Top key Skill for Resume In Hindi- नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे एक और शानदार आर्टिकल में जिसमें मैने how to skill to put on resume in hindi के बारे में बताया है।
क्या आपको पता है, कई सारे लोगो को उनके अनुसार की नौकरी नहीं मिलती है, जबकि उनके पास सभी skills भी मौजूद होते है। इसका सबसे बड़ा कारण ये हो सकता है की अपने resume में सही प्रकार से skills की जानकारी न देना, जिसे देखकर कंपनी को बिल्कुल भी समझ नहीं आ रहा हो।
तो चलिए देखते है, इस लेख को जिसमें Key skills for resume in hindi के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इसे अच्छी तरह से समझने के लिए आप ध्यान से और अंत तक जरूर पढ़े तभी आपको top resume skill से संबंधित जानकारी मिलेगी।
Resume मे अपनी Skills जोड़ना जरूरी क्यू है -Key skills for resume
किसी भी नौकरी की तलाश में जाते वक्त आपको बिना resume कोई नौकरी नहीं मिलती है, क्योकि यह अनिवार्य है चाहे आप किसी भी के लिए आवेदन दे रहे हो सभी में रिज्यूमे की जरूरत होती है।
आजकल बहुत सारी कंपनी है जो एप्लीकेशन ट्रैकिंग सिस्टम का उपयोग कर चयन करती है। इस टेक्नोलॉजी के जरिए सिर्फ उन्हीं रिज्यूमे का चयन होता है जिसके resume में कंपनी से संबंधित सभी skills मौजूद है। यह पूरी प्रक्रिया कंप्यूटर द्वारा होता है।
उदाहरण के लिए – अगर आप किसी सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन दे रहे हो तो आपके रिज्यूमे के अंदर उस नौकरी से संबंधित skills लिखी होनी चाहिए जैसे coding languages और technical skills आपके रिज्यूमे में जरूर मौजूद होना चाहिए ताकि आपका resume reject न हो।
Hard Skill v/s Soft Skill– इनमें क्या अंतर है ?
जब भी skill की बात आती है तो यह दो प्रकार की होती है Hard Skill और Soft skill इसकी नौकरी के अनुसार इन सभी स्कूल का राशि उन्हें में होना अति अनिवार्य है, ताकि कंपनी जिसे देख कर आपको नौकरी दे सके।
Hard Skill क्या है?
इस skill में आपके पास टेक्नोलॉजी की जानकारी होना अनिवार्य है, इन skills आप किसी भी ट्रेनिंग या फिर एजुकेशन के माध्यम से सीख सकते हो। Hard skill की भी मांग काफी कंपनी में होती है जहाँ पर सभी कार्य टेक्नोलॉजी पर निर्भर होता है।
Hard Skill Example In Hindi –
- Programming Languages
- Google Search Console
- SEM
- Software Development
Soft Skill क्या है?
Soft skill एक ऐसी skill है, जिसकी मांग लगभग सभी कंपनी उसमें देखी जाती है इस skill में आपकी communication skill यानि बातचीत करने की शैली देखी जाती है।
Soft Skill Example In Hindi –
- Communication Skill
- Creative Thinking
- Problem Solving
- Presentation Skill
Resume में Skills कैसे लिखे? | Key Skills For Resume In Hindi
Resume में skill के प्रकार तथा इसे लिखना इतना जरूरी क्यों है? इन सभी की जानकारी जानने के बाद अब बात आती है कि आखिर इन skills को अपने resume में किस प्रकार लिखा जाए ताकि देखने में अच्छा लगे और समझ भी आ सके।
अपने skill के बारे में विस्तार से बताये
किसी भी नौकरी से संबंधित अगर आपके पास कोई स्कूल है तो आप उसके बारे में विस्तार से resume के जरिए बता सकते हैं।
इसमें आप ये लिख सकते हो की आप अपने skill में कितने अनुभवी है? इसकी भी जानकारी देना न भूले, ताकि कंपनी को अच्छी तरीके से पता चल सके आपके लिए कौन सी नौकरी सबसे उचित है।
Beginner – यह वे लोग होते हैं जिनके पास काम का कोई अनुभव नहीं होता है, यह सिर्फ अपनी शिक्षा पूरी कर के जॉब के लिए कंपनी में आवेदन देते हैं। इनको आप fresher भी कह सकते हैं।
Advanced – ऐसे लोगों के पास अपने काम का कुछ सालों का अनुभव होता है, इनकी skill भी काफी अच्छी होती है। इसके अलावा ये अन्य लोगों को भी काम से संबंधित जानकारी बताने की क्षमता रखते है।
Expert – किसी भी नौकरी या क्षेत्र में जिनके पास बॉथ सालो का अनुभव होता है उन्हें ही एक्सपर्ट कहा जाता है। इसके साथ ही लोग ऐसे लोगो को उनके काम से जानते है। ऐसे लोगों के पास अपने field में काम करने का सालो का अनुभव होता है। इनकी skill सबसे बेहतर और साथ ही काम करने की कला बाकी लोगों से शानदार होती है।
Expert को अपने काम से संबंधित जितनी जरूरी जानकारियां होती है, सभी के बारे में पूरी तरह अच्छे से मालूम होता है। इसके साथ ये दूसरे लोगों को भी सिखाते हैं और उनके पूछे गए सभी सवालों के जवाब भी देते हैं।
यह मुख्य 3 लेवल है। आप जिस भी level में आते हैं उसे अपने resume में जरूर से लिखें ताकि आपके चयन के दौरान कोई परेशानी न आए और आपको आपके अपने skill के आधार पर नौकरी प्राप्त हो सके।
मुख्य Universal Skills जरूर लिखे
नौकरी से संबंधित skills की जानकारी resume में देना अनिवार्य है ही लेकिन साथ ही कुछ universal Skills भी है, जो काफी आवश्यक होता है। जैसे लोगों से बातचीत की कला और लोगो के साथ अपना व्यवहार, problem solving, यह सभी soft skills की श्रेणी में आते हैं।
इस तरह की skill resume में होने से आपके चयन का अवसर बाकी लोगों से काफी बढ़ जाता है, क्योंकि कंपनी को काम से संबंधित skills की मांग होती है लेकिन इसके अलावा अगर आपके अंदर यह skill भी है तो यह बेहतर होता है।
लेकिन इस दौरान एक बात का जरूर ध्यान रखें कि ज्यादा मात्रा में skill को अपने resume में लिखने से बचें, क्योंकि ऐसा करने से आपका resume दिखने में खराब लगता है। अगर इस तरह का resume होगा तो कंपनी तुरंत resume reject भी कर देती है तो बेहतर यही होगा कि अगर आपके resume में इस तरह का स्थान मौजूद हो तभी इन skills को लिखें।
Top Resume Skills जिसका होना महत्वपूर्ण है –
कुछ ऐसे skill होते हैं जिसको अपने resume में लिखना बहुत जरूरी होता है, चाहे आप किसी भी नौकरी के लिए आवेदन दे रहे हैं।
Soft Skills
अधिकतर कंपनी में hard skill से ज्यादा soft skill जानने वाले लोगों को अधिक अवसर देती है। इस skill की मांग काफी देखने को मिलती है।
- Time management
- Problem-solving
- Teamwork
- Critical Thinking
- Creativity Skills
Marketing Skill
यह एक ऐसी skill है, जिसके बिना कोई कंपनी आगे नहीं बढ़ सकती है, क्योंकि marketing skills कंपनी के लिए सबसे महत्वपूर्ण skills होता है। चाहे आपकी कंपनी का product या service कितना ही अच्छा क्यों ना हो, बिना उसकी अच्छी marketing strategies के आप बिक्री नही कर सकते है।अगर आपने अंदर ये skill है, तो इसे resume strength के रूप में जरूर लिखे।
- Email Marketing
- SEO/ SEM
- Sales Fundamental
- Storytelling
- Campaign Management
- Data analytics
अधिक जानकारी के लिए इसे भी पढ़े – मार्केटिंग क्या होती है?
Management Skill
कोई भी कंपनी market में तभी अच्छा कर रही होती है जब उनके कंपनी में काम करने वाले लोगों में management skill की समझ होती है, क्योंकि जब तक आप अपने कार्य को सही तरह से manage करना नहीं सीखते हो, तब तक आप कंपनी के productivity को नहीं बढ़ा सकते है।
इस skill का इस्तेमाल कार्यों को समय पर तथा बेहतर तरीके से करना होता है।
- Planning
- Problem Solving
- Motivation
- Team Management
- Finance Management
Sales Skill
किसी भी वस्तु को बेचने की कला कंपनी के लिए सबसे जरूरी skill होती है, जो सीधा कंपनी की कमाई पर असर डालती है। अगर कंपनी की sale अधिक होती है तो कमाई अच्छी और sales कम होने पर कमाई भी कम हो जाती है। इसलिए यह महत्वपूर्ण skill की जानकारी resume में डालने से आपके लिए अधिक अवसर खुल जाते है साथ ही नौकरी पाने कि संभावना भी काफी बढ़ जाती है।
- Negotiation
- Public Speaking
- Team Work
- Buyer Engagement
- Lead Generation
- Sales Funnels
Designing Skills
कुछ ऐसी भी नौकरी होती है जिसमें आपके लिए डिजाइनिंग स्कूल का होना बहुत अनिवार्य होता है। जैसे Animation designer, poster designer, photo editor और भी कई सारे क्षेत्र हैं जहां इनका इस्तेमाल होता है।
- Photoshop
- Ads Campaigns Design
- Social Media Post Creation
- Infographic Designing
- Logo Design
- Graphic Designing
Technical Skills
हमारे चारों technology तेजी से बढ़ती जा रही है। जिसके साथ office में भी technical skills की मांग काफ़ी हो गई है। कंपनी चाहती हैं की उनके office में काम कर रहे सभी लोगो के पास computer skill की जानकारी जरूर होनी चाहिए। इससे technical संबंधित कार्यों को करने में कोई परेशानी नहीं होता है।
- Microsoft Excel
- Email Writing
- Data Entry
- Microsoft Powerpoint
- File Sharing
इसे भी जरूर पढे – Top Demand Technical Skills 2022
आज आपने क्या सीखा?
आशा करता हूं, आज के इस बेहतरीन पोस्ट (Key skills for resume in hindi) को पढ़कर आपको कुछ नई चीजों की जानकारी मिली होगी, जिसका उपयोग आप अपने resume में skill को लिखने के दौरान करेगे।
इसमें हमनें soft skill और hard skill के बीच अंतर को समझा और Top Key skills for resume in hindi और साथ ही सबके उदाहरण भी देखा, जिससे आपको काफी मदद मिली होगी।
अगर आपको हमारा आर्टिकल Key skills for resume in hindi अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले और इसके अलावा अगर आपको इससे संबंधित कोई सवाल है, तो comment के जरिए आप हमे बता सकते है।
Very Helpful tips for making best Resume
Mera aap resume bna dijiye
History or drawing ke liye skills batao please. ( Sir / madam)
Resume banane me aap meri madat kre😔
WhatsApp no. 9761733825
Sir security guard ka aur security supervisor ka skil banana hai please help me