किसी भी नौकरी को पाने के लिए कुछ जरूरी चीजें होती है जिसका ध्यान देना अनिवार्य होता है जिसमें से resume उनमें से एक हैं। एक अच्छा resume तैयार करने के लिए और उसे बेहतर बनाने के लिए resume strength list की जरूरत होती है ताकि हमारे पास जो skill है उसे ठीक प्रकार से लिखकर job हासिल कर सके।
लेकिन काफी सारे लोगो को पता नहीं होता है, की वे किस प्रकार से resume strength को लिखे, तो इसीलिए मैंने आपके लिए यह पोस्ट लिखा है जिसमे आपको best strength for resume in Hindi के बारे में जानकारी मिलेगी जिसका इस्तेमाल आप अपने resume में करके बेहतर बना सकते है।
तो चलिए जानते की उन सभी resume strengths list के बारे में जिनका resume में होना अनिवार्य हैं। इसके अलावा ये भी जानेंगे की ये इतना जरूरी क्यों है? और इसको किस प्रकार से लिखा जाता है? सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा तो इसे पूरा जरूर पढ़े।
Resume Strength क्या है? (What is Resume Strength In Hindi)
Resume strength का मतलब होता है की आप जिस काम को करने में बेहतर हो उसकी जानकारी आप अपने resume में strength के रूप में लिखते हो। जिसका उपयोग हमे उस वक्त आता है जब हम किसी नौकरी की तलाश में होते है तब हमे कंपनी को ये सभी resume strength list दिखाना होता है जिसके आधार पर हमे नौकरी मिलती हैं।
Resume में strength list लिखने की जरूरत क्यों होती है ?
क्या आपको पता है की अपने resume में ठीक प्रकार से strength की जानकारी न देने पर आपका resume तुरंत रिजेक्ट हो जाता है इसलिए ये इतना जरूरी हो जाता है।
अपने resume में strength के बारे में जानकारी देना अनिवार्य होता है, जिसके आधार पर कंपनी को समझने में आसानी हो सके की आप उनके नौकरी योग्य हो या नहीं।
इसके साथ ही आपको बताना होगा कि आप किस प्रकार से कंपनी के काम आ सकते है और आपके अंदर क्या skill है।
इसे एक अच्छे उदहारण के जरिए समझने की कोशिश करते है जैसे अगर आप computer programming languages की जानकारी रखते है तो इसे resume strength list में लिखकर आप कंपनी को बता सकते है की आपका इसकी जानकारी है।
ठीक इसी प्रकार से अगर आपको कोई अन्य skill जानते हो इसे resume में strength के रूप लिखना जरूरी हो जाता है।
Resume Strength को सही से कैसे लिखे?
आपको अपने skill और strength की तो जानकारी मिल गई लेकिन इसके बारे में सही प्रकार से नही लिखा होने के कारण आपका resume select नही हो पता है, तो इस परेशानी को दूर करने के लिए हमे पता होने की जरूरत है की आखिर किस प्रकार से अपने resume में strength को लिख जो देखने में काफ़ी अच्छा भी लगे।
इसके लिए आपको सिर्फ ऐसे ही strength लिखना है जो सही हो और ज्यादा बढ़ा चढ़ा कर बताने की जरूरत नही है।
आपके द्वारा बताई गई strength चाहे जिस भी प्रकार की हो, उसे अच्छे से विस्तार में ही लिखे और साथ में कुछ proof भी दिखाना होगा जिस strength के बारे में आप बात कर रहे हैं जिससे कंपनी को यकीन हो सके की आपकी सभी बातें सही है।
अब हम जानते है उन सभी resume strength list in Hindi के बारे में ताकि आपको अपना resume तैयार करने में कोई परेशानी न हो सके।
विश्लेषण की कला (Analytics Skills)
Analytics skills यानी की आपको कंपनी से जुडी जरूरी जानकारी इकट्ठा करके उसके आधार पर विश्लेषण करना होता है और इसके बाद प्राप्त हुई सभी जानकारी की मदद से मुश्किलों को दूर करके कंपनी की product sales की मात्रा बढ़ाया जाता है।
सभी कंपनी इस प्रकार की जरूरी skill ढूंढती है, क्योंकि इससे कंपनी को काफी फायदा होने के साथ साथ सभी परेशानी का समाधान भी निकल जाता है। इसलिए अगर ये आपकी इस skill की जानकारी है, तो अपने resume में लिखना न भूले।
Communication Skill
Communication skill या public speaking एक प्रकार का soft skill होता है। जिसको समय के साथ लगातार अच्छे प्रयास के जरिए इसमें बेहतर बना जा सकता है।
किसी भी job या क्षेत्र में अपनी पहचान बनाकर सफलता हासिल करने के लिए Communication skill एक ऐसी कला है जिसका होना अनिवार्य है।
इस skill का कार्य कंपनी के अनेक कार्यों में आता है, जिसमें से किसी विषय पर presentation देकर सभी लोगो के बीच अपनी बात को अच्छे से रखना और अगर आप कंपनी के client या customer से बात कर रहे हो तो उस दौरान आपको अपने बेहतरीन communication skill के जरिए उन्हे सभी जरूरी बातों को बताना होता है।
Dependability Skill
सभी कंपनी को किसी ऐसे लोगो की तालाश रहती है, जो अपने कामों को अच्छे प्रकार से कम समय पर ही पूरा कर दे।
Dependability का मतलब की कंपनी आपके द्वारा किए गए सभी कार्यों को देखकर आपके ऊपर कुछ कार्य सौपती है, क्योंकि आपके अंदर उस प्रकार की काबिलियत मौजूद होता है।
Teamwork and Leadership
Teamwork और leadership skill ये दोनो ऐसी resume strength है जो काफी उपयोगी होती है जब आप किसी job के लिए अपने resume को तैयार कर रहे है, तो इस skill को लिखने पर थोड़ा बहुत chance बढ़ जाता है, की आप select हो सके।
कंपनी भी इसी प्रकार के लोगो को रखती है, जिनके अंदर लोगो के साथ मिलकर काम करने और उन्हें बताना की वो लोग कहां पर गलती कर रहे है, जिसको सुधार करके एक साथ चलने की क्षमता मौजूद हो। इसके साथ ही team management के जरिये उनसे बेहतर से काम करना ताकि कंपनी को आगे बढ़ने में मदद हो सके।
Technical Skill
आजकल जिस प्रकार से चारों तरफ टेक्नोलॉजी का उपयोग बढ़ता जा रहा है, किसको देखकर काफी सारी कंपनी ऐसी है जिन्होने काम करने वाले लोगो को Tech Skill सीखना जरूरी कर दिया है।
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है की किस प्रकार की नौकरी करना चाहते है, सभी कंपनी में काम से काम technology के संबंध में थोड़ी जानकारी का होना अनिवार्य हो गया है।
लगभग सभी कंपनी इस skill को आपके resume strength list में देखती है, ताकि ये पता लग सके की आप किस तरह की technical skills और computer skill में जानकारी रखते है। कुछ basic skill है, उदहारण के लिए Powerpoint, Spreadsheet, Ms office, Google sheet, और अन्य चीजें जिसकी जानकारी सभी को होनी ही चाहिए।
हालाकि, कुछ jobs ऐसी होती है जिसको करने के लिए advanced technology skill जैसे Coding, software developer इस तरह के और भी अनेक jobs है जिसमें technical skill का होने अनिवार्य हो जाता है इसके बिना आप इस तरह के कार्य नही कर सकते है।
Creative Thinking Skill
Creative Thinking एक तरह का soft skill है जो हर मुश्किलों को एक अलग ही तरीके से देखने में मदद करती है और उसको दूर करने का उपाय भी प्रदान मिल जाता है।
इसके जरिए कोई भी “out of the box” सोचने में सक्षम हो जाता है, और काफी सारे नए ideas की भी खोज करता है।
अपने काम में creativity लाना सबसे अच्छी skill है, जिसकी मांग कंपनी में काफी होती हैं ताकि कंपनी सभी समस्या को दूर कर सके।
इस skill के जरिए आपके सामने आने वाली किसी भी तरह की कठिन मुश्किल को आसानी से अपने creative thinking skill का इस्तेमाल करके solve यानी हल किया जा सकता है।
कई बारे हमारे सामने ऐसी परेशानी आ जाती है, जिसका हल आसानी से नहीं मिल पता है और उस दौरान हमे इस skill की जरूरत होती है, ताकि ऐसा उपाय निकल सके जो पहले कभी भी नहीं मिला हो।
इस skill को सीखने के लिए इसके लगातार अभ्यास से आप इसमें और बेहतर होने लगते है, जिसके लिए आपको उस तरह की जानकारी की जरूरत होती है, जिसके जरिए आप इसे जल्दी से सिख सके।
Active Listening
एक अच्छे communicator या स्पीकर का काम बोलने के साथ साथ सामने वाले की बातों को भी ठीक से सुनना जरूरी होता हैं ताकि आप लोगो की बातों को समझकर इसके अनुसार जवाब दे सके।
ये skill सबसे ज्यादा उपयोगी तब होती है जब आप अपने किसी clients या customer से बात कर रहे रहे हो, उस समय ये जरूरी है की आपका ध्यान इस बात पर होना चाहिए की सामने वाला आपसे क्या कहना चाह रहा है? ताकि आप उन्हे सही तरीके से जवाब से सके जिसको सुनकर customer या clients आपके बातों से संतुष्ट हो सके।
Detailed Oriented
Detailed Oriented मतलब की आप हर कार्य को पूरी लगन के साथ मन लगा कर रहे है। और काम में हो रही किसी भी प्रकार की छोटी बड़ी गलतियों को देकर उसे दूर करने की कोशिश करते हो।
अब सवाल आता है की इस skill के लिए आपको किस प्रकार की चीजों की जानकारी होनी चाहिए जिससे आप इसे सीख पाओ।
इस skill में आपको अपने सभी कामों को ठीक प्रकार से manage करना और उसको करने में लगे समय को रिकॉर्ड करना ताकि टीम के साथ बेहतर तरीके से काम कर सके।
इसके साथ ही इसमें आप आपने काम के संबंध में हर जरूरी जानकारी लिखते है, चाहे वो बड़ी जानकारी हो या छोटी । ये skill जिन लोगो के अंदर होती है उनका communication skill भी काफ़ी अच्छा होता है जिसके जरिए वे कस्टमर की सभी बातें समझकर ही अपना कार्य करते है। यह एक best resume strength है, जो हर कंपनी की मांग होती है।
इसे भी पढ़े – Verbal Communication Skill क्या है ?
Resume में skill को कैसे लिखे?
Conclusion
इस पोस्ट में बताई गई सभी strength for resume in Hindi की जानकारी आपको जरूर अच्छी लगी होगी। तो कृपया इसे अपने सभी दोस्तों और अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर करना ना भूले ताकि इससे और लोगो को इसके बारे में पता लग सके।
Thank…you.. very much sir…itna acche se samjhane ke liye…. Kisi bhi BAAT ko proper trha se samjhne ke liye yahi sub se best page hai …..🤍