Skip to content

Skill Info:कौशल जानकारी

School Of Education

  • Home
  • स्किल्स
    • Blogging
  • करिअर
  • क्या है ?
    • योजनाएं
  • Certificate
  • Toggle search form
CDPO Full Form In Hindi 

CDPO Full Form In Hindi | सीडीपीओ क्या है ?

Posted on February 20, 2022March 21, 2022 By Sanjeev Kardwal No Comments on CDPO Full Form In Hindi | सीडीपीओ क्या है ?

स्वागत है आपका हमारे एक और नए जानकारी से बारे पोस्ट में जिसमें आपको cdpo से संबंधित जरूरी जानकारिया जैसे cdpo full form in hindi, cdpo क्या है, cdpo कैसे बने ?और भी कई सारी जानकारियां दी है। 

आजकल सभी लोग एक बेहतर भविष्य के लिए अपने लिए सरकारी नौकरी की तलाश में रहते हैं, लेकिन ये इतना भी आसान नहीं है। कई सारे और भी लोग है जो इसकी तैयारी में लगे हुवे है।

तो बिना किसी भी देरी के शुरू करते है.. 

Table of Contents

  • CDPO फुलफॉर्म क्या होता है? – CDPO Full Form In Hindi
  • CDPO officer किसे कहते है ? (CDPO Officer In Hindi)
  • CDPO के लिए क्या योग्यता जरुरी है ? 
  • CDPO की परीक्षा किस प्रकार से लिया जाता है? (CDPO Exam Pattern in Hindi)
    • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) 
    • मुख्य चरण (Main Exam)
    • Interview 
  • इसकी तैयारी कैसे करे? (CDPO Exam Syllabus in Hindi)
  • CDPO के इन्टरव्यू में कैसे सवाल पूछे जाते है? (CDPO Exam Interview Questions In Hindi)
  • Cdpo की सैलरी कितनी होती है? (CDPO Officer Salary)
  • आज आपने क्या सीखा?
  • FAQS : CDPO Full Form In Hindi
      • CDPO अधिकारी का वेतन कितना है ? 
      • CDPO Officer का कार्य क्या होता है? 
      • CDPO की परीक्षा कैसे होती है?
      • CDPO ऑफिसर के लिए कब आवेदन दे सकते है?

CDPO फुलफॉर्म क्या होता है? – CDPO Full Form In Hindi

सबसे पहले CDPO का फुल फॉर्म जान लेते है जिसे Child Development Project Office कहा जाता है। जिसका हिंदी में अर्थ बाल विकास परियोजना अधिकारी होता है।

CDPO officer किसे कहते है ? (CDPO Officer In Hindi)

CDPO एक सरकारी नौकरी है। देश के सभी राज्य सरकारों द्वारा इनकी नियुक्ति की जाती है। इसमें CDPO अधिकारी का कार्य अपने छेत्र में मौजूद सभी गर्भवती महिलाएं और 6 साल से कम आयु के बच्चों की सेहत का ख्याल रखना होता है। उनके सेहत से जुड़ी सभी प्रकार की सुख सुविधाएं का ध्यान रखना है और उन्हे कोई परेशानी न हो इसका भी ख्याल रखना होता है।

महिलाओं और छोटे बच्चो की सेहत के साथ साथ उनके पोषण पदार्थ से जुड़ी सभी गतिविधियों पर नजर रखा जाता है, ताकि कोई भी कुपोषण का शिकार न हो। ये सीडीपीओ ऑफिसर अपने अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र से बच्चो और महिलाओं के रिपोर्ट की जानकारी के जरिए कार्य करते है। 

CDPO के लिए क्या योग्यता जरुरी है ? 

CDPO अधिकारी के लिए आवेदन देने से पहले जरूरी चीजों की जानकारी का होना अनिवार्य है जो निम्न लिखा हुआ है – 

सबसे पहले शिक्षा की जानकारी जानते है, जिसके अनुसार आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से स्नातक यानी की Graduation की डिग्री किसी भी विषय में होना अनिवार्य है। 

CDPO पद के लिए आय सीमा निर्धारित की गई है, जिसके आधार पर आप आवेदन दे सकते है।

सामान्य वर्ग (general category) के 18 से 37 वर्ष की आयु तक के ही छात्र आवेदन दे सकते हैं। 

लेकिन ST/SC वर्ग की आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाती है और OBC से आने वाले छात्रों के लिए 3 साल की छूट प्रदान की जाती है। 

CDPO की परीक्षा किस प्रकार से लिया जाता है? (CDPO Exam Pattern in Hindi)

आपकी जानकारी के लिए बता दे की CDPO ऑफिसर बनाने के लिए आपको कुल तीन परीक्षा के चरण से होकर गुजरना पड़ता है, जिसमें से दो परीक्षा को लिखित रूप में देना होता है, दोनो को पूरा करने के बाद आपका इन्टरव्यू लेने के लिए बुलाया जाता है, जो आखिरी में लिया जाता है। 

तो चलिए देखते है, सभी परीक्षा चरणों से जुड़ी जानकारी ताकि आपको बेहतर तरीके से समझ आ सके। 

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) 

CDPO ऑफिसर बनने के लिए आपको सबसे पहले Preliminary exam देना होता है, ये सबसे पहला चरण होता है। इसमें आपको लिखित रूप से परीक्षा देनी होती है, जिसमें सामान्य ज्ञान से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियों का होना अनिवार्य है, जिससे कुल 150 प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी सवालों के जवाब देने के लिए 3 घंटे दिए जाते है। 

Preliminary exam में अच्छे अंकों से पास होने के बाद आपको दूसरे चरण के लिए भेज दिया जाता है। 

मुख्य चरण (Main Exam)

मुख्य चरण जिसे प्रारंभिक परीक्षा भी कहा जाता है। इसमें भी आपको लिखते रूप से ही परीक्षा देना होता है। इस परीक्षा को केवल वे विद्यार्थी ही दे सकते है, जिन्होंने preliminary exam में सफल हुआ हो। 

इसमें आपको सामान्य हिंदी विषय से 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाते है, जिसे पूरा करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है। इसके साथ 2 प्रश्न पत्र सामान्य अधियन्न से संबंधित सवाल होते है, जिसमें प्रत्येक 300 अंकों का होता है।

Interview 

दोनो परिक्षाओ के चरण सफलापूर्वक करने के बाद आपको सिर्फ आखिरी चरण की परीक्षा देनी होती है जिसे interview कहते है।

इसमें आपसे इंटरव्यू लेने के लिए बुलाया जाता है। यह इंटरव्यू बड़े अधिकारी द्वारा लिया जाता है। जिसमें पूछे गए सभी सवालों के जवाब देने के बाद आपका चयन CDPO ऑफिसर के तौर पर कर लिया जाता है। 

इस इंटरव्यू में कई प्रकार के सवाल जैसे सामान्य ज्ञान, ग्रह विज्ञान, श्रम समाज कल्याण और इतिहास से जुड़े पूछे जाते है, जिनका सही से जवाब देना अनिवार्य होता हैं अगर 

इसकी तैयारी कैसे करे? (CDPO Exam Syllabus in Hindi)

चाहे आप CDPO officer कैसे बने? इसकी तैयारी कर रहे हो या फिर अन्य किसी सरकारी नौकरी को पाने के लिए तैयारी कर रहे हो, सभी में कड़ी मेहनत लगती है, और मन लगाकर अच्छे प्रकार से सभी विषयों में पढ़ाई करना होता है ताकि उससे संबंधित सभी प्रकार के सवालों के जवाब आप आसानी से दे सके। जिसके जरिए आपको सफलता मिलती है। 

  • आपको अपने समय का सही उपयोग करने आना चाहिए जिसके लिए आपको एक समय सारणी बना लेनी चाहिए जिसमें किस विषय को कितना समय और कब देना है सभी चीज लिखी होनी चाहिए । इसके अनुसार आप अपनी तैयारी बेहतर तरीके से कर सकते है। 
  • इसके साथ ही मुख्य परीक्षा में हिंदी व्याकरण के सावला होते है जिससे जुड़ी जानकारियों का होना जरूरी है। 
  • Cdpo की बेहतर तैयारी के लिए आप पिछले साल के सवाल देख सकते हो। इससे आपको ये पता लग जायेगा की परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है और उन सवालों को हल करके आपकी तैयारी काफी अच्छी हो जाती है। 

CDPO के इन्टरव्यू में कैसे सवाल पूछे जाते है? (CDPO Exam Interview Questions In Hindi)

Cdpo बनाने के लिए आपको परीक्षा के आखिरी चरण में इन्टरव्यू देना है, जिसमें पास होकर आप भी एक cdpo ऑफिसर बना सकते हो। लेकिन ये तभी हो पाएगा जब आपने इसकी तैयारी अच्छे से किया है, बिना इसके आप इन्टरव्यू में सफल नही हो सकते हो।

इसलिए आपके लिए बेहतर तैयारी का होना अनिवार्य है ताकि आप सफल हो पाए। इसमें आपको इनसे जुड़ी विषयों के बारे में पूछा जायेगा – 

मनोविज्ञान 

सामान्य ज्ञान 

ग्रह विज्ञान 

श्रम समाज कल्याण 

इतिहास 

भारतीय संस्कृति 

हिंदी व्याकरण 

हाल-फिलाह में हुई घटनाएं 

इससे से संबंधित आपको इंटरव्यू में सवाल पूछे जाते है, जिसमें सही जवाब देने पर ही आपको cdpo अधिकारी के लिए चयन किया जाता है।

ये भी पढे :-आपने Resume Strength को कैसे बढ़ाए?

जानिए Finance Management क्या है और कैसे करे ?

Cdpo की सैलरी कितनी होती है? (CDPO Officer Salary)

Cdpo full form in hindi और cdpo से जुड़ी सभी जानकारी जानने के बाद आपके मन ये सवाल जरूर उठ रहा होगा की Cspo की सैलरी कितनी होती है? तो आपको बता दे, एक cdpo officer का वेतन लगभग 9000 से 35000 के बीच हो सकता है। जैसा की मैंने आपको बताया की इन अधिकारियों को राज्य सरकार के द्वारा चयन करके नियुक्ति कराया जाता है, जिसके कारण इनके वेतन में कुछ अंतर हो सकता है। 

इसके अलावा आपको सरकार द्वारा अन्य सुविधाएं दी जाती है जैसे आपके रहने के लिए एक सरकारी निवास, आने जाने के लिए वाहन, टेलीफोन और बिजली की फ्री सुविधा भी प्रदान की जाती है।

आज आपने क्या सीखा?

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया ये लेख जिसमें आपको cdpo full in hindi, cdpo कैसे बने और cdpo की तैयारी कैसे करे, ये सभी जानकारी बताई गई है, जिसको पढ़कर आप cdpo से संबंधित सभी जरूरी ज्ञान मिलता है।

अगर आपको हमारा ये CDPO full form in hindi पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अपने दोस्तो को भी शेयर करे ताकि उन्हे भी cdpo क्या है और अनेक जानकारी मिलेगी। 

FAQS : CDPO Full Form In Hindi

CDPO अधिकारी का वेतन कितना है ? 

लगभग 9000 से लेकर 45,000 के बीच जो राज्य सरकारों के अनुसार बदल भी सकता है। 

CDPO Officer का कार्य क्या होता है? 

Cdpo अधिकारी का मुख्य काम छोटे बच्चे और गर्ववती महिलाओं से जुड़ी सभी पोषण पदार्थो पर नजर रखकर उनकी सेहत का ख्याल रखने का होता है।

CDPO की परीक्षा कैसे होती है?

CDPO परीक्षा तीन चरणों में होती है, जिसमें से दो परीक्षाएं लिखित और आखिरी में इन्टरव्यू लिया जाता है।

CDPO ऑफिसर के लिए कब आवेदन दे सकते है?

आपको किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री पूरी करनी होता है और आपका न्यूनतम आयु 21 की होनी चाहिए।

क्या है ? Tags:c d p o ka full form in hindi, cdpo full form in anganwadi, cdpo full form salary, cdpo syllabus in hindi, डीपीओ फुल फॉर्म इन हिंदी

Post navigation

Previous Post: आपने Resume Strength को कैसे बढ़ाए और इसे कैसे लिखे ?
Next Post: Verbal Communication Skill क्या है और इसे कैसे बेहतर करे ?

Related Posts

nft token kya hai NFT Token क्या है और यह Token कैसे काम करता है ? क्या है ?
Finance Management kya hai जानिए Finance Management क्या है और कैसे करे ? क्या है ?
resume-strength-in-hindi आपने Resume Strength को कैसे बढ़ाए और इसे कैसे लिखे ? क्या है ?
top 10 cleanest city of india स्वच्छ सर्वेक्षण 2022: Top 10 cleanest city of India क्या है ?
tata neu app Tata neu app क्या है और कैसे use करे की पूरी जानकारी ? क्या है ?
good parenting skills in hindi 6 स्किल्स जो अच्छे माता-पिता में होती हैं ! | Good Parenting skills in hindi क्या है ?

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Learn new skills सीखना क्यू जरूरी है और कैसे सीखे ?
  • Best Online Learning Platform 2022
  • Strategic Planning क्या है ? | What Is Strategic Planning In Hindi
  • कक्षा (class) 10th 12th की मार्कशीट पर लोन कैसें लें?
  • What is Emergency Fund। Meaning & Importance?

Copyright © 2022 Skill Info:कौशल जानकारी.

Powered by PressBook Grid Blogs theme