13+ Best Blogging Books For Blogger In Hindi 2023

आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने के अनेक रास्ते मौजूद है, जिसमें से blogging भी काफी अच्छा विकल्फ है, जिसे बहुत सारे लोग करके पैसे भी कमा रहे है।

लेकिन लोगो को समझ नही आता है, की वो ब्लॉगिंग कहां से और कैसे शुरू करे? तो उनके लिए सबसे अच्छा उपाय है की वे blogging book के जरिए सभी चीजें सीखे। साथ ही जो कुछ भी सीखा हो उसे अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल करे। इन सभी book की सबसे अच्छी बात ये की इसमें सारे experts ने अपने अनुभव के साथ साथ काफी useful tips भी बताए है, जिनकी मदद से आप ब्लॉगिंग में सफलता हासिल कर सकते हो।

तो चलिए देखते है, सभी best blogging books in hindi को और जानते है, और जानते है की इन सभी book में क्या क्या जानकारी बताई गई है।

The Habits Of Highly Successful Blogger 

हमारे best Blogging Book के लिस्ट में पहला book नाम है, The Habits Of highly Successful Blogger इस book के लेखक का नाम Ryan Robinson है जो एक successful blogger और online marketer है। इस book में आपको blogger के उन आदतों के बारे में बताया जाता है, जिसको follow करके आप भी blogging में success पा सकते हो।

WordPress for Beginners by Dr. Andy Williams

अगर आप ब्लॉगिंग में अपना करियर बनाना चाहते हो, आपके लिए WordPress सबसे अच्छा ब्लॉगिंग platform है, जिसमें आपको अपने ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ाने के लिए बेहतर तरीके से SEO कर सकते हो और साथ ही जैसे चाहो वैसे अपने ब्लॉग के design और customize कर सकते हो, ताकि ब्लॉग देखने ज्यादा अच्छा लगे।  

आजकल सभी successful Blogger wordpress पर ही अपना ब्लॉग run करते है क्योंकि उन्हें पता है कि इसमें बहुत useful feature होते है जो ब्लॉग को बेहतर बनाने में मदद करते है। 

इस book के Author है, Andy Williams जिन्होंने अनेक चीज़ों के बारे में बात की है, जिससे आपको SEO और Website के बारे में जरूरी जानकारी मिल जायेगी। इसके साथ ही इसमें step by step process बताया गया है की अपने wordpress blog पर domain name और Hosting कैसे connect करे और wordpress Blog को कैसे manage किया जाता है, सभी जरूरी जानकारी के बारे में आपको इस book में मिल जाता है। 

HTML & CSS By Jon Duckett 

सभी ब्लॉग को programming language के जरिए बनाया गया है जिसमें HTML & CSS का भी इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपको ब्लॉग के किसी code को modify या अपने अनुसार कोई feature add करना है तो coding की जानकारी का होना अनिवार्य है।

Jon Duckett ने अपने इस book में HTML & CSS language के बारे में काफी अच्छी जानकारी दी है, ताकि कोई भी beginner बड़ी आसानी से सिख सकता है। इस book में coding के basic fundamental बताए गए है, जिसको जानकर आप wordpress Blog को customize करते समय बेहतर तरीके से coding को समझकर कुछ changes कर सकते हो। 

Faster, Smarter, Louder: Master Attention In Noisy Digital Market 

इस book को दो expert ने मिलकर लिखा है Aaron Agis और Gain Clancy जो ब्लॉगिंग और डिजिटल मार्केटिंग की अच्छी जानकारी रखते है।

इस book में आपको customer के mindset के बारे में बताया जाता है, की आखिर customer को अपने ओर किस प्रकार आकर्षित करे? जिसको समझकर आप ज्यादा से ज्यादा customer तक पहुंच सकते है। 

इसके साथ ही कुछ marketing strategies के बारे में भी बताई गई है, जो आपके online business को और बढ़ा देगा। 

Storytelling By Daniel Anderson 

Daniel Anderson के द्वारा लिखी गई ये blogging book जिसका नाम Storytelling है। इस किताब में आपको सिखाया जाता है की आप किस प्रकार से  Storytelling के जरिए audience के बीच अपनी बात रखकर उन्हें अपनी ओर engage करके लंबे समय तक अपने साथ जुड़े रख सकते है।  

इसके साथ storytelling की सबसे उपयोगी techniques भी बताई गई है, जिससे आप अपने storytelling skill को और बेहतर कर सको।

कोई भी Audience आपके साथ तभी अच्छी तरह से जुड़ पाएगी जब उनको आपके storytelling को सुनकर audience अपने साथ connected feel कर सके और उनका पूरा ध्यान आपकी बातों पर ही हो।

One Millions Followers: How I Built A Massive Social Media Following In 30 Days By Brendan Kan

इस book के Author Brendan Kan जिनको बड़ी बड़ी कंपनी के साथ Digital Strategist के रूप में काम करने का काफी सालों का अनुभव है। उन्होंने IKEA, MTV, Taylor Swift, और भी कई सारे brand के साथ काम किया है। 

इस book में Brendoman Kan ने जो कुछ भी अपने अनुभव से सीखा है उसको इस book में लिखा है और साथ ही marketing experts और famous Influencer का इंटरव्यू भी लिया, जिसमें ये बताया गया की सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगो तक कैसे पहुंच जाए और फॉलोअर कैसे बढ़ाया जाए। जिसकी सभी जानकारियों इस खिताब में बताई गई है। 

इस Book के पहले ही chapter में इसके author ने बताया है कि उन्होंने इस प्रकार से million followers प्राप्त किए, जिसको पढ़कर आपको अच्छी जानकारी मिलेगी। इसमें आपको ये भी बताया गया है की आप भी कैसे इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने फॉलोअर पा सकते हो। हालाकि, इसमें सबसे प्रसिद्ध प्लेटफार्म जैसे Instagram, YouTube, Facebook, Snapchat और Linkedin के marketing Techniques के बारे में ही बताया है।

इस सभी जानकारी की मदद से आप भी इन प्लेटफार्म पर अच्छी growth और सफ़लता पा सकते हो।

Talk Trigger By Jay Baer And Daniel Lemin 

क्या आपको मार्केटिंग का सबसे powerful technique के बारे में पता हैक जिसमें आपको पैसे भी खर्च नहीं करने होते है, वो है Word of Mouth marketing इसमें लोग आपके blog या service के बारे में दूसरों से बात करते है, जिससे आपका फ्री में प्रचार भी होता है। 

अगर ये word of mouth अच्छा होता है तो अधिक लोगो को आपके blog content के बारे में पता चलता है और आप बड़ी ही आसानी से अपने competitors को पीछे करके टॉप पर जा सकते हो। 

SEO Like I’m 5 By Mattew Capala

आप चाहे कितना भी अच्छा से content लिख लो, लेकिन अगर उसका सही तरीके से SEO नही होता है तो वह कंटेंट कभी भी Google में रैंक नही हो पाएगा जिसके कारण ब्लॉग में ट्रैफिक भी नही आता है।

इसलिए blogging में सफ़ल होने के लिए SEO की जानकारी का होना अनिवार्य है, ताकि इसे अपने ब्लॉग पर apply करके google में ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ा सको ।

Matthew Capala के द्वारा लिखी गई इस book में SEO और Blogging के महत्वपूर्ण चीजों की जानकारी दी गई है। इसमें आपको अच्छी तरह से समझाने के लिए step by step SEO के बारे में बताया गया है, और साथ ही screenshot के जरिए बहेतर तरीके से समझाने की कोशिश की गई है। 

Best For Dreaming Up Ideas: The Badass Blog Planner 

Blogging में सफलता पाने के लिए आपको अच्छे planning की जरूरत होती है ताकि आप अपनी मंजिल तक जल्दी पहुंचे और वहां तक जाने का रास्ता भी ठीक तरह से मालूम हो सके। इसके साथ ही, इस किताब में social media और marketing के उपयोगी technique के बारे में बात करी है।  

एक अच्छे blogging planning या blueprint की सहायता से आप अपने ब्लॉग के लिए goal setting करके काम समय में अच्छी growth देख सकते हो।

Everybody Writer 

इस book को Ann Handley ने लिखा है, जो काफी प्रसिद्ध blogging books में से एक हैं। इसमें content writing से संबंधित जानकारी दी गई है और साथ ही ये भी बताया गया है की एक high quality blog post कैसे लिखा जाता है जिसको लोग पढ़ना पसंद करे।

अगर आप एक content writer हो और अपने skill को बेहतर करके अच्छे अच्छे content लिखना चाहते हो तो आपके लिए ये book काफी मदद कर सकती है। इसमें बताए गए tips & technique को समझकर आप भी highly engaging content आसानी से लिख सकते हो। 

On Writing: A Memoir Of The Craft By Stephen King

एक बेहतरीन ब्लॉगर या कंटेंट राइटर की पहचान होती है उसके writing skill से की वह किस प्रकार अपने कंटेंट को लिखता है।

अगर आपका content writing अच्छा नही है तो आपको ये book जरूर पढ़नी चाहिए, ताकि अपने writing skill को शानदार बनाकर एक अच्छा कंटेंट राइटर बन सके। जिससे जो audience ब्लॉग में आती है उन्हे आपके द्वारा लिखी गई जानकारी अच्छे से समझ आ सके। 

इस book को Stephen King ने लिखा है, जो एक प्रसिद्ध लेखक है जिन्होंने काफी सारी अन्य किताबे लिखी है। इन्होंने लगभग 60 से अधिक किताबे और सैकड़ों short stories की भी रचना की है।

On Writing book में इन्होंने बहेतरीन Writing tips के बारे में बात की है, जिससे writing को improve किया जा सकता है। 

Bird By Bird By Anna Lamott 

Anna Lamott को इस famous book Bird By Bird की author है। हालाकि, इस book को launch हुए 25 साल हो गए, लेकिन इसमें बताई गई writing techniques की जानकारी आज भी उपयोगी है। 

इस book में ये बताया गया है कि किस प्रकार बड़े से बड़े writing assignment को छोटे part में divide करके किस तरह से किया जा सकता हैं। इसके साथ ही उसकी quality भी high हो।  

Virtual Freedom By Chris Ducker 

बहुत लोग ब्लॉगिंग या ऑनलाइन मार्केटिंग में सफलता तो मिल जाती है, लेकिन वो एक ही जगह पर रुख जाते है। इसका सबसे बड़ा कारण होता है, काम का बढ़ जाना। 

जैसे जैसे आपको किसी field में सफलता मिलती है, उसके साथ ही काम भी बढ़ने लगता है जिसे आप अकेले नही कर सकते है। इसके लिए आपको लोगो की जरूरत होती है को आपके कामों में मदद कर सके।

लेकिन लोगो को पता नही होता है, को किसी दूसरे को hire यानी काम पर कैसे रखे , ताकि वे लोग काम काम कर सके। इस book में इन्हें के बारे में जानकारी दी गई है की आप किस प्रकार लोगो की मदद लेकर और ऊपर जा सकते है। 

How To Make Money By Blogging By Bob Lotich 

अगर आपका एक ब्लॉग है जिसमें आप काफी दिनो से काम कर रहे हो, लेकिन फिर भी आपकी earning नही हो रही है। तो इस book को जरूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि इसमें इस book के author Bob Lotich ने अपने सभी experiences बताए है, जिसमें उन्होंने ब्लॉग से अच्छे पैसे कमाने के लिए बेहतरीन tips बताए है जिसको पढ़कर आप भी ब्लॉग से अच्छी कमाई हो सके। 

आज आपने क्या सीखा?

उम्मीद करता हूं, कि हमारे द्वारा बताया गए top blogging books in hindi आपको पसंद आई होगी। 

इस लिस्ट में बताए गए सभी blogging books में सभी तरह की जानकारी दी गई है, जिसको पढ़कर आपको काफी कुछ सीखने मिलता है जो आपकी ब्लॉगिंग करियर में आगे बढ़ने के लिए मदद करती है। 

हालाकि, सिर्फ blogging के किताब पढ़ लेने से ही कोई सफल नही बन जाता हैं, उसके लिए उस book में बताए गए जानकारी को अच्छी तरह से समझकर action भी लेने होते है, तभी वह सफल होता है। 

अगर आपको ये post अच्छा लगा हो तो इसे आप अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हे भी इन सभी best blogging books in Hindi के बारे में पता चल सके। 

2 thoughts on “13+ Best Blogging Books For Blogger In Hindi 2023”

  1. बहुत सुंदर और इम्पोर्टेन्ट बुक्स। thanks आपने लेख को पूरा सम्पूर्ण किया है जैसे कि मैंने भी आपके तरह एक पोस्ट “sandesh lekhan class 10
    लिखा है।

    Reply

Leave a Comment