Presentation Skills क्या हैं और इन्हे इम्प्रूव कैसे करे?

Join Us On Telegram

 

जैसे जैसे देश और दुनिया में जनसँख्या बढ़ती जा रही हैं वैसे वैसे ही कॉम्पटीशन भी तेजी से बढ़ता जा रहा हैं। आज के समय में बाजार में इतने प्रोडक्ट्स है और उन्हें इतनी बेचने वाले हैं की ग्राहक हमेशा कन्फ्यूज हो जाता हैं की किस प्रोडक्ट को और किस सेलर को चुना जाये। अगर आप कोई सामान बेच रहे हो और कोई अन्य व्यक्ति उसी सामान को आपकी जितनी कीमत में ही बेच रहा हैं तो फिर ग्राहक वह सामान खरीदने आपके पास ही क्यों आएगा?

 यहाँ आपकी Presentation Skills आपके काम आ सकती हैं। बेहतरीन प्रेजेंटेशन स्किल्स के माध्यम से आप आसानी से किसी भी चीज को बेच सकती हो और प्रोड्यसत को ग्राहकों के सामने बेहतरीन तरीको से पेश कर सकते हो। अगर आप सोच रहे हो की इस प्रकार की स्किल्स का काम तो व्यवसाय में हैं तो फिर जॉब करने वाले लोगो के लिए तो यह स्किल्स कोई काम की नहीं तो बता दे की Presentation Skills किसी बेहतरीन कम्पनी में जॉब करने के लिए भी एक प्रकार की आवश्यकता होती हैं। 

Presentation Skills क्या होती हैं? (What is Presentation Skills in Hindi)

आज के कॉम्पटीशन भरे जमाने मे काफी सारी Skills ऐसी हैं जो अगर हमारे पास हो तो हमारी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों आसान हो जाती है। प्रेजेंटेशन स्किल्स लगभग हर क्षेत्र में आज के समय में अनिवार्य मानी जाती है क्योंकि यह वह स्किल है जो हर व्यक्ति के पास होनी चाहिए। किसी प्रकार की इंफॉर्मेशन या फिर सूचना को दूसरों के सामने बेहतरीन और इफेक्टिव तरीके से प्रजेंट करना ही प्रेजेंटेशन स्किल्स कहलाता है।

प्रेजेंटेशन स्किल्स को कई बार communication skills  के साथ भी कंफ्यूज किया जाता है लेकिन असलियत में presentation skills और communication skills  काफी अलग होती है। काफी सारे लोग बेहतरीन कम्युनिकेट करते हैं लेकिन किसी चीज या information  को persent करने के मामले में वह इतने अच्छे नहीं रहते।

 

अगर सरल भाषा में प्रेजेंटेशन स्किल्स को समझा जाए तो यह स्किल्स होती है जिनके माध्यम से व्यक्ति अपने आपको निश्चित कर पाता है कि वह बेहतरीन प्रेजेंटेशन दे सकेगा और लोगों को किसी भी सूचना या इंफॉर्मेशन को आसानी से समझा पाता है। अगर आपको बेहतरीन प्रेजेंटेशन किस चीज को देखना है तो आप किसी भी अच्छे motivational speaker  की कोई स्पीच या फिर अपने फील्ड के सफल लोगों के द्वारा दिए गए इंटरव्यू देख सकते हैं। 

प्रेजेंटेशन स्किल्स किस किसको कहते हैं उन के माध्यम से व्यक्ति बेहतरीन प्रेजेंटेशन दे पाता है और किसी भी इंफॉर्मेशन या सूचना को अच्छे से सामने वाले लोगों को समझा पाता है। व्यवसाय और नौकरी दोनो ही क्षेत्रो में बेहतरीन प्रेजेंटेशन स्किल्स जरूरी होती है।

प्रेजेंटेशन के प्रकार क्या होते है – Types of Presentation Skills in Hindi

हमारे सामने कभी भी ऐसा अवसर आ सकता हैं जब हमे कई लोगो के सामने बोलना पड़े और उन लोगों के सामने किसी product information  को प्रजेंट करना पड़े तो ऐसे में हमारी प्रेजेंटेशन स्किल्स सबसे अधिक काम आती है। Presentation कई तरह की हो सकती हैं या फिर कहा जाए तो Presentation के कई प्रकार हो सकते हैं, जो इस प्रकार हैं:

 

  • किसी सम्मेलन या आयोजन में भाषण देना या तैयार करना एक प्रकार का प्रेजेंटेशन हैं।
  • एक कौंसिल की बैठक में एक योजना के प्रस्ताव पर आपत्ति भी एक प्रकार की प्रेजेंटेशन हैं।
  • शादी में कोई भाषण देना भी एक प्रकार की प्रेजेंटेशन हैं।
  • किसी क्लब या सोसाइटी में किसी को धन्यवाद प्रस्ताव देना भी एक तरह का प्रेजेंटेशन हैं।
  • ऑफिस से जा रहे किसी सहयोगी (कलीग) के लिए एक स्पीच देना भी प्रेजेंटेशन ही हैं।
  • नए बिजनेस को सेटअप करने के लिए इन्वेस्टमेंट प्राप्त करने के लिए इन्वेस्टमेंट को अपने बिजनेस के बारे में समझाना भी एक प्रकार की प्रेजेंटेशन हैं।
  • ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट और सेवाओं के बारे में बताकर उन्हें अपनी और आकर्षित करना भी एक प्रकार की प्रेजेंटेशन हैं।

प्रेजेंटेशन स्किलस क्यों जरूरी हैं? (Importance of Presentation Skills in Hindi)

आप किसी भी फील्ड में हो presentation हर जगह पर जरूरी होती है। अगर आप कोई वी काम जो आप लाइक करते हो चाहे व्यवसाय में बेहतरीन प्रॉफिट कमाना चाहते हो तो इसके लिए भी आपको अपने ग्राहकों को इंप्रेस करना जरूरी होगा। अगर आपके ग्राहक आपके प्रोडक्ट और आपके सेवाओं से इंप्रेस होंगे तो वह आपके पास दोबारा आएंगे और इससे आपका अधिक प्रॉफिट होगा। लेकिन शुरुआत में अपने प्रोडक्ट को भेजने के लिए तो ग्राहक को उनके बारे में समझाने के लिए एक अच्छी प्रेजेंटेशन की जरूरत होती है। 

अगर आप अच्छी जॉब करना चाहते हो और जॉब के लिए आपने किसी बेहतरीन कंपनी का चुनाव किया है तो वहां पर भी प्रेजेंटेशन स्किल्स रिक्वायर होगी। इंटरव्यू के टाइम पर ही आपकी प्रेजेंटेशन स्किल्स को आक लिया जाएगा। ऐसा भी हो सकता हैं कि आपकी प्रेजेंटेशन स्किल्स चुनाव के लिए आपकी डिग्रियों से अधिक काम कर जाए।

बेहतरीन प्रेजेंटेशन के लिए कुछ शानदार टिप्स (Few Great Tips for Better Presentation)

अगर आप अगले कुछ समय या फिर कुछ दिनों में कोई प्रेजेंटेशन देने वाले हैं और आप चाहते हैं कि प्रेजेंटेशन के दौरान आप से कोई गलती ना हो तो शायद हमारे लिए आपके पास कुछ टिप्स हैं जिन्हें फॉलो करके आप बेहतरीन Presentation दे सकते हैं:

 

  • तैयारी के साथ प्रेज़न्टैशन दे : कभी सारे लोग प्रेजेंटेशन के मामले में इतना एक्सपर्ट होते हैं कि वह बिना किसी तैयारी के स्टेज पर जाते हैं और कई अन्य लोगों से जो तैयारी कर कर आए थे बेहतरीन परफॉर्म करते हैं लेकिन अगर आप अभी इस क्षेत्र में नए और कभी-कभार ही प्रेजेंटेशन देते हो तो शायद आपको तैयारी की जरूरत है। एक बेहतरीन प्रेजेंटेशन या फिर कहां जाए तो स्पीच तैयार करने के लिए आपको अच्छे रिसोर्सेज के साथ अच्छी इंफॉर्मेशन लानी होगी और फिर उस इंफॉर्मेशन को अपनी ऑडियंस के अनुसार ढालना होगा और बाद में उसकी प्रैक्टिस करनी होगी। अगर आप कॉन्फिडेंस के साथ यह अपनी ऑडियंस को बता पाएंगे तो आप वाकई में एक बेहतरीन प्रेजेंटेशन देने के लिए तैयार है।
  • अपनी ऑडियंस और अपने मैसेज के बारे में क्लियर रहे : अगर आप किसी भी जगह पर कोई प्रेजेंटेशन देना चाहते हैं भले ही वह आपका शिक्षण संस्थान हो या फिर आपका कॉरपोरेट आफिस, आपको हमेशा आपके विषय और आपके ऑडियंस दोनों के बारे में क्लियर रहना होगा अन्यथा आप एक बेहतरीन प्रेजेंटेशन नहीं दे सकोगे। प्रेजेंटेशन देते समय आपको पता होना चाहिए कि आपका प्रेजेंटेशन देने का मुख्य उद्देश्य क्या है यानी कि आप अपने ऑडियंस को क्या समझाना चाहते हो और इसके अलावा आपको यह भी ज्ञात होना चाहिए कि आप किन लोगों को बताना चाहते हो यानी कि आपके सामने जो लोग और जिस तरह के लोग हो आप को उनके अनुसार ही प्रेजेंटेशन देनी होगी यानी कि वह आसानी से सूचना या संदेश समझ सके।
  • समय से अधिक ना बोले : कभी सभी लोग अपनी प्रेजेंटेशन में एक बड़ी गलती है करते हैं कि वह समय का ध्यान नहीं रखते और अगर समय 10 मिनट या फिर 5 मिनट का है तो वह कई बार लंबे समय तक चल जाते हैं जो सामने वाले व्यक्ति के दिमाग में आपकी प्रेजेंटेशन की इफेक्टिवेनेस को कम करता है। अगर आप दिए गए समय पर कम समय में अधिक से अधिक कवर करोगे तो सामने वाले व्यक्ति आपसे प्रभावित होगा क्योंकि सुनने वाले व्यक्ति या फिर कहा जाए तो ऑडियंस भी एक निश्चित समय तक ही किसी चीज में रुचि रख सकती है तो ऐसे मे  आपको कम समय में अधिक इंफॉर्मेशन कवर करनी होगी जिससे कि आपका प्रेजेंटेशन प्रभावी बनेगा।
  • ऑडियंस को अपना समझकर बिना घबराहट के बात करे : अगर आप बेहतरीन प्रेजेंटेशन देना चाहते हो तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी घबराहट को दूर करना पड़ेगा क्योंकि घबराहट के साथ प्रेजेंटेशन देने से मामला बिगड़ सकता है और ऑडियंस के सामने आप का महत्व कम हो सकता है। शुरुआत में हर व्यक्ति स्टेज पर जाने या फिर कई लोगों के सामने प्रेजेंटेशन देने से घबराता है लेकिन अगर आपको ऑडियंस को अपना मान कर अपनी प्रेजेंटेशन दोगे और अपने आप को लेकर थोड़े से कॉन्फिडेंस रहोगे तो शायद आप काफी बेहतरीन प्रेजेंटेशन दे सकोगे। इसलिए बिना घबराहट के ऑडियंस को अपना माने और प्रेजेंटेशन दे। 

             ये भी पढ़े :- Artical writing कैसे करे ?
                             Top high income Skills 2021

प्रेजेंटेशन स्किल्स को कैसे इम्प्रूव करे? (How to Improve Presentation Skills in Hindi)

चाहे आप किसी अन्य व्यक्ति के लिए जॉब करो या फिर अपना खुद का व्यवसाय शुरू करो, आप आगे तब ही बढ़ पाओगे जब आपके पास बेहतरीन प्रेजेंटेशन स्किल्स होगी। भजन टेशन स्किल्स का मतलब उन स्किल्स से है जो आपको सामने वाले व्यक्ति को अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को लेकर इंप्रेस करने या फिर किसी व्यक्ति को कोई सूचना है या इंफॉर्मेशन समझाने में मदद करती है। बेहतरीन प्रेजेंटेशन स्किल्स आपको अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में काफी मदद कर सकते हैं लेकिन इन प्रेजेंटेशन स्किल्स को इंप्रूव करना इतना आसान नहीं है। अपनी प्रेजेंटेशन स्किल्स को इंप्रूव करने के लिए आप निम्न टिप्स फॉलो कर सकते हैं:

 

  • अपने Goals को सेट करे : अगर आप बेहतरीन प्रेजेंटेशन देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Goals को सेट करने होगा। उधर अगर आप अपने ऑफिस में कोई प्रेजेंटेशन देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले यह तय करना होगा कि अपने presentation इन के दौरान आप कौन कौन से टॉपिक कवर करेंगे और प्रेजेंटेशन देने का आपका उद्देश्य क्या है। आपका गोल पहले से सेट रहेंगे तो आप बेहतरीन प्रेजेंटेशन कम समय में इफेक्टिवली दे सकेंगे।
  • विषय को लेकर पैशनेट रहे : अगर आप ही बेहतरीन प्रेजेंटेशन देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक और चीज का ध्यान रखना होगा और वह है आपका Passion! आप जिस विषय पर प्रेजेंटेशन दे रहे हैं अगर आप कुछ विषयों को लेकर पैशनेट रहेंगे तो आपका यह स्पेशल आपके ऑडियंस अच्छे तरीके से देख पाएंगे और आप एक बेहतरीन प्रेजेंटेशन दे सकेंगे जो ऑडियंस के लिए भी इफेक्टिव होगी। जिस भी विषय पर आप प्रेजेंटेशन देने जा रहे हैं आप उसके बारे में थोड़ी रिसर्च कर सकते हैं और कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट उसके बारे में पता कर सकते हैं जिससे कि आप विषय के लिए पैशनेट हो सकेंगे और ऑडियंस के सामने एक बेहतरीन स्पीच या फिर कहा जाए तो प्रेजेंटेशन डिलीवर कर सकेंगे।
  • पर्सनल कहानियों का उपयोग करे : आपकी पर्सनल कहानियां या फिर कहा जाए तो पर्सनल स्टोरी किसी भी विषय पर दिए जा रहे प्रेजेंटेशन को काफी इफेक्टिव बना सकती है। साइंटिफिक तौर पर यह प्रूव किया जा चुका है की कहानियां फैक्ट से ज्यादा ऑडियंस को पसंद आती है और अगर एक स्पीकर के तौर पर आप इस चीज का फायदा उठाएंगे तो शायद आप एक बेहतरीन प्रेजेंटेशन डिलीवर कर सकेंगे। एक रोचक बात और यह है कि ऑडियंस को नहीं पता कि आपके द्वारा बताई जा रही कहानी काल्पनिक है या फिर वास्तविक है तो ऐसे में आपके पास काफी सारा पोटेंशियल है अपने ऑडियंस को अपने प्रेजेंटेशन की तरफ आकर्षित करने का! तो इसका उपयोग करे और लाभ में रहे।
  • प्रेजेंटेशन के साथ थोड़ा ह्यूमर जोड़े : अगर आप यूट्यूब पर अक्सर स्पीच देखते रहते हैं तो शायद आपने यह बात नोटिस की होगी कि जो बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर है जिन्हें आप सुनना पसंद करते हो वह अपनी प्रजेंटेशन या फिर कहा जाए तो इस बीच में थोड़ा ही ह्यूमर जोड़कर चलते हैं। सीरियस स्पीच/ प्रेजेंटेशन किसको पसन्द होती हैं? आज की जनरेशन को तो नहीं। तो ऐसे में आप अपनी स्पीच या फिर प्रेजेंटेशन में थोड़ा ही ह्यूमर अर्थात हंसी मजाक जोड़ सकते हैं जिससे कि आपकी ऑडियंस की स्पीच और प्रेजेंटेशन में बनी रहे।
  • सवाल पूछे : अगर आप एक ग्रुप या फिर काफी सारे लोगों के बीच में कोई प्रेजेंटेशन दे रहे हैं या फिर लंबी चौड़ी स्पीच कह रहे हैं तो एक तरह से उन लोगों ने आपको अपना लीडर चुना है। एक लीडर को हमेशा यह हक होता है कि वह अपने ग्रुप या फिर जिन लोगों को वह लीड कर रहा है उनसे सवाल जवाब पूछ सकता है तो ऐसे में आप ही अपने प्रेजेंटेशन को बेहतरीन बनाने के लिए ऑडियंस से सवाल पूछ सकते हैं। इसका एक फायदा यह होगा कि वह लोग आपके सवालों के जवाब के लिए आपकी प्रेजेंटेशन के साथ जुड़े रहेंगे और आपकी प्रेजेंटेशन अधिक इफेक्टिव बनेगी।

           हमेशा तैयार रहे और कॉंफिडेंट रहे : एक बेहतरीन प्रेजेंटेशन देने के लिए मैं जो सबसे महत्वपूर्ण तथ्य मानता हूं वह आपका हमेशा तैयार रहना और कॉंफिडेंट रहना हैं। अगर आप अपने आप को लेकर और अपनी प्रेजेंटेशन को लेकर कॉन्फिडेंट रहोगे तो शायद आप कम इनफार्मेशन के साथ ऐसी प्रजेंटेशन दे पाओगे जो वह व्यक्ति भी नहीं दे पाएगा जिसके पास काफी सारी इनफार्मेशन मौजूद है। ऐसे में एक स्पीकर या फिर कहा जाए तो लीडर होने के नाते आपको खुद पर कॉन्फिडेंस रखना होगा और अपनी प्रेजेंटेशन को लेकर कॉन्फिडेंट रहना होगा।

 

उम्मीद है हमारा यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख में हमने प्रेजेंटेशन स्किल्स के बारे में बात की और जाना की प्रेजेंटेशन स्किल्स क्या होती है (What is Presentation Skills in Hindi) और प्रेजेंटेशन स्किल्स को कैसे इंप्रूव किया जाता हैं (How to Improve Presentation Skills in Hindi)! तो अगर आपको इस लेख को लेकर कोई सवाल हैं तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं।

1 thought on “Presentation Skills क्या हैं और इन्हे इम्प्रूव कैसे करे?”

Leave a Comment