Top High Income Skills in 2023

Join Us On Telegram

High income skills :- आज के समय मे हर व्यक्ति का Skills से लेस होना आवश्यक हैं। इस बात से मूहँ नही फेरा जा सकता कि जनसंख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है और इस वजह से कॉम्पटीशन भी बढ़ता जा रहा हैं। सामान्य शिक्षा और डिग्री तो सभी ले रहे हैं लेकिन अब आगे केवल वही निकलता है जो Skills से भरपूर होता हैं। अगर आपके पास BA-B.com या कोई भी अन्य डिग्री हो उससे फर्क नही पडता।

वह आपको सामान्य जॉब तो दिला सकती हैं लेकिन कुछ अलग करने के लिए और अधिक बेहतर कमाने के लिए Skills का होना जरूरी हैं। इस लेख में हम भारत मे सबसे ज्यादा इनकम वाली स्किल्स (Top High Income Skills in 2023) की बात करने वाले हैं।

High income Skills क्यों जरूरी होती हैं?

सबसे पहले तो जानते हैं Skills किसे कहते हैं? अगर आपको किसी चीज में महारथ हासिल है या फिर आप किसी चीज में अच्छे हो तो उसे आपकी Skill कहा जाता हैं। Skills कई प्रकार की होती है जैसे कि क्रिकेट खेलना, फुटबॉल खेलना, वेबसाइट बनाना, खाना बनाना, मैनेजमेंट आदि।

लेकिन कुछ ऐसी Skills होती है जो आपको कमाकर देती हैं, जिन्हें आप कमाने के लिए उपयोग में ले सकते हो। इन्हें Paying Skills कहा जाता हैं। Economic Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में भारत मे 7.78 प्रतिशत से भी ज्यादा बेरोजगारी हैं। ऐसे में इन मुश्किल समयों में केवल अपनी High income Skills का माध्यम से ही पैसे कमाए जा सकते हैं।

Top High Income Skills in 2023-सबसे ज्यादा कमाई वाले स्किल्स 2023 मे

ऐसे काफी सारे skills जो आपको अच्छा कमाकर दे सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप वेबसाइट बनाना जानते हो तो आप Web Devlopment का काम करके पैसे कमा सकते हो।

अगर आप पढ़ाना जानते हो तो आप ट्यूशन खोलकर कमा सकते हो। इन आपको पता हो कि Top High Income Skills in 2022 कौन से है तो आप उन्हें सीखकर उनसे काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इस लेख में हम आपको ऐसी स्किल्स के बारे में बताएंगे जो आपको काफी अच्छा रोजगार दिला सकती हैं।

  1. Software Devlopment :

अगर आप Software Devlopment के बारे में नहीं जानता बता दे कि कंप्यूटर में कई प्रकार के एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर से होते हैं और उन्हें बनाने का काम ही सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कहलाता है। आज के समय में Software Devlopment उन क्षेत्रों में से एक है जहां पर सबसे ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं।

Software Devlopment केवल IT Industry और टेक्नोलॉजी उद्योग का काम नही हैं बल्कि अन्य इंडस्ट्रीज को भी इसकी जरूरत होती हैं। भारत मे सॉफ्टवेयर डेवलपर को काफी अच्छी सैलरी दी जाती हैं। अगर आकड़ो को देख जाए तो भारत मे मध्यम स्तरीय software developer को एवरेज सालाना 9 लाख से अधिक सैलरी मिलती हैं।

Software Devlopment एक ऐसी Skill है जिसे सीखना आसान नही है लेकिन अगर कम्प्यूटर की दुनिया मे रुचि हो तो यह इतना मुश्किल भी नही हैं। सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने के लिए आपको सबसे पहले बेसिक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सीखना होगा। उसके बाद Ruby, Python, JAVA, C++ और C+ जैसी भाषाएं सीखनी होगी।

इसके बाद आपको कोई कोर्स कर्म होगा जो आपकी Skills को तेज कर सके। इसके बाद अप्य इंटर्नशिप करके जॉब ढूंढना शुरू कर सकते हो। सॉफ्टवेयर डेवलपर्स को जॉब मिलने में कोई दिक्कत नही होती।

  1. Web Devlopment

वेब डेवलपमेन्ट का काम भी काफी हद तक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट से मिलता जुलता हैं। यह एक ऐसा काम हैं जो आपको आता हो तो आप इससे बिना किसी जॉब के Freelancing या फिर खुद का बिज़नेस शुरू करके भी पैसे कमा सके हो।

अगर आप Web Devlopment के बारे में नही जानते तो बता दे कि Web Devlopment के काम को सरल भाषा मे Website बनाना कहा जाता हैं। एक Website को बनाने के पीछे कई तरह के टेक्निकल काम होते है और जो उन्हें करता है उसे Web Devloper कहते हैं।

Web Devlopment के काम मे HTML, SQL, PHP, JAVASCRIPT और CSS जैसी कई कम्प्यूटरी भाषाए उपयोग की जाती हैं। जो इन भाषाओं में और डिजाइनिंग में एक्सपर्ट होता है वह आसानी से किसी भी तरह की कोई भी वेबसाइट बना सकता हैं। वेब डेवलपमेंट एक ऐसा काम है जिसे आप घर बैठे हुए करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हो।

एक नया वेब डेवलपर (Begginer Web Devloper) आसानी से भारत मे सालाना 40 हजार तक सैलरी प्राप्त कर सकता है और साथ मे फ्रीलांसिंग से एक्स्ट्रा भी कमा सकता हैं।

  1. Writing

अगर आप लिखने में अच्छे हो तो आप इसमे भी अपना करियर बना सकते हो। लिखने के लिए शिक्षा नही बल्कि दिमाग में क्रिएटिविटी का होना जरूरी हैं। एक क्रिएटिव व्यक्ति किसी विषय की खोज करके अपने दिमाग मे विषय पर चल रहे विचारों को कॉपी पर उतारता है या फिर आज के जमाने से कहा जाए तो कीबोर्ड पर टाइप करता है और पाठक उसे पसन्द करते हैं।

Writing Skills को बेहतेर करने के लिए आप जिस विषय पर लिखना पसन्द करते हो उस क्षेत्र के महान लेखकों को पढ़ना शुरू कर सकते हो। इज़के अलावा Best Selling Books को पढ़ सकते हो जिससे आपको पता लगेगा कि लोग किस तरह का Content पढ़ना पसन्द करते हैं।

अगर आप समझ रहे हैं कि Writing में आप केवल किताबे लिखकर और उन्हें बेचकर की पैसे कमा पाओगे तो शायद आपको नए जमाने के नए क्षेत्रो से थोड़ा रूबरू कराने होगा। अपनी Writing Skills की मदद से आप Article Writing, Copywriting, Ads Writing, Ghost Writing, Content Writing जैसे क्षेत्रो से पैसे कमा सकते हो।

एक Writer के तौर पर आपको कई जॉब्स मिल जाएगी लेकिन मजा Freelancing काम करने में है जिसमे आपको अच्छी इनकम ही नही बल्कि स्वतंत्रता भी मिलती हैं। अगर आप लिखने में अच्छे हो तो आप स्वयं का ब्लॉग बनाकर उससे भी पैसा कमाना शुरू कर सकते हो।

  1. Graphic Designing

ग्राफिक डिजाइनिंग तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है। आज के समय मे Graphic Desiginer को भारत मे काफी अच्छी सैलरी वाली जॉब बड़े आसानी से मिल जाती हैं। Graphic Designer होने की सबसे खास बात यह भी हैं कि आप देश या फी विदेश के क्लाइंट्स के लिए काम कर सकते हो और अच्छा पैसा कमा सकते हो। एक ग्राफ़िक डिजाइनर फोटोज, इमेजेस और वीडियोज को बनाने और उन्हें डिजाइन करने का काम करता हैं। यह काम डिजिटली होता हैं। यह क्रिएटिविटी से भरा एक काम होता है जिसके लिए डिजाइनर को काफी अच्छे पैसे भी मिलते हैं।

  1. Digital Marketing

डिजिटल मार्केटिंग आज के समय में तेजी से उभरते हुए क्षेत्रो में से एक है। अगर डिजिटल मार्केटिंग का मतलब नहीं जानते तो बता दे कि एक डिजिटल मार्केटर डिजिटल तरीकों से कंपनियों का प्रमोशन करता है और प्रोडक्ट सेल करवाता हैं।

डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे कि फेसबुक ट्विटर आदि और वेबसाइट आदि के माध्यम से Paid और फ्री तरीके से कंपनियों का प्रमोशन और उनके प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाया जाता है। डिजिटल मार्केटिंग की वैल्यूएशन 40 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है।

आज के समय में लगभग सभी कंपनियां सोशल मीडिया आदि के माध्यम से अपना प्रमोशन करवाती है और इस वजह से भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में डिजिटल मार्केटर्स की मांग हैं। भारत मे एक नए डिजिटल मार्केटर की सालाना सैलरी एवरेज सैलरी 5 से 6 लाख रुपये होती हैं।

इसके अलावा कोई डिजिटल मार्केटर डिजिटल मार्केटिंग फर्म खोलकर freelancer तौर पर भी कंपनियों के लिए काम करके अच्छी रेवेन्यू जनरेट कर सकता है। इज़के अलावा एक Digital Marketer अपने कोर्स तैयार करके उन्हें बेचकर भी पैसे कमा सकता हैं।

  1. Public Speaking

क्या आप सैकड़ो या फिर हजारो लोगो के सामने खड़े होकर बिना झिझके बोल सकते हो तो आपके अंदर Public Speaking की स्किल्स हैं। अगर कोई व्यक्ति हजारो लोगो के सामने खड़ा होकर उन्हें प्रभावित कर सकता हैं, उन्हें कुछ सीखा सकता है तो उसके लिए कभी भी रोजगार की कमी नही होती।

बेहतरीन communication skils  पब्लिक स्पीकिंग स्किल्स वाले लोगों के लिए जॉब्स की कोई कमी नही होती। इस स्किल के माध्यम से आप एक टीचर बनके, कीनोट स्पीकिंग, पब्लिक सेमिनार और ट्रेनिंग जैसे तरीको के माध्यम से कमा सकते हो। इसके अलावा एक Public Speaker यूट्यूब आदि के माध्यम से अपना एक Brand Create कर सकता हैं जिसके बाद कमाई के अवसर कई गुना बढ़ जाते हैं।

  1. Social Media Expert

अगर आपको Social Media का अच्छा ज्ञान है तो वह भी आपकी एक Skill ही हैं। सोशल मीडिया का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या अरबों में है और ऐसे में एडवरटाइजिंग के लिए सोशल मीडिया सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म्स में से एक है जिस वजह से इस पर लाखो रोजगार के अवसर मौजूद हैं। अगर आप एक सोशल मीडिया एक्सपर्ट हो और जानते हो कि सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं जाते है और प्रमोशन कैसे किया जाता है तो आप इससे भी काफी पैसा कमा सकते हो। सोशल मीडिया के माध्यम से आप एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बनकर, एडवरटाइजिंग, एफलिएट मार्केटिंग, eBook सेलिंग जैसे तरीको से पैसे कमा सकते हो।

  1. Financial Skills

financial skills वह Skills होती है जिनके माध्यम से हम आर्थिक समस्याओं को सॉल्व करके उन्हें अपॉर्च्युनिटी में बदलते हैं। फाइनेंशियल Skills आपको न केवल आपकी आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद करती हैं बल्कि आपको एक अच्छी इनकम भी प्राप्त करवा सकती हैं।

Financial skills में बजटिंग, बारगेनिंग, ड्राइविंग डाउन इंटरेस्ट रेट जैसी चीजें शामिल होती हैं। सभी कम्पनियो को एक फाइनेंस मैनेजर की जरूरत होती हैं ताकि उनके बजट के अनुसार काम किया जा सके और उससे ज्यादा प्रॉफिट निकाला जा सके। ऐसे में बेहतरीन फाइनेंसियल स्किल्स वाले व्यक्ति के लिए रोजगार के अवसरों की कमी नही रहती।

  1. Sales

Sales का मतलब होता है बेचना! यह कोई नए जमाने की स्किल नहीं है बल्कि सालों से चली हुई आ रही है। जिस व्यक्ति को प्रोडक्ट Sale करना आता है या फिर कहा जाए तो जिस व्यक्ति के पास प्रोडक्ट सेल करने की स्कूल से उसके पास दुनिया के किसी भी कोने में रोजगार की कमी नहीं होगी।

अगर आप लोगों को अपने प्रोडक्ट के लिए प्रभावित कर सकते हो और उन्हें अपना प्रोडक्ट भेज सकते हो तो आप कई जगहों से पैसा कमा सकते हैं। सेल्स के क्षेत्र में सेल्स मैनेजर, सेल्समैन जैसी कई नौकरियां है और साथ मे अगर आप अपना व्यवसाय भी शुरू करते हो तो उसमे भी यह Skill प्रॉफिटेबल रहती है।

  1. Search Engine Optimization

आज का समय इंटरनेट का समय हैं। इंटरनेट का एक मुख्य भाग हैं Search Engines! सर्च इंजन्स पर रोजाना अरबो Searches होती है और इन Searches का ट्रैफिक लाखो वेबसाइट्स पर जाता हैं। अगर आप Search Engines जैसे कि Google, Yahoo आदि में Website रैंक कराना जानते हो तो उसे Search Engine Opmitization कहते हैं।

Search Engine Optimization के माध्यम से काफी सेल्स प्राप्त की जा सकती है। यह डिजिटल मार्केटिंग के सबसे महत्वपूर्ण भागी में से एक हैं। SEO जे अंदर वेबसाइट को Search Engines के अनुसार Optimize किया जाता हैं जिससे कि वह अच्छा ट्रैफिक प्राप्त कर सके।

अगर आप Search Engine Opmization Expert बन जाते हो तो कम्पनियो से उनकी वेबसाइट्स को रैंक कराने के लाखों रुपये ले सकते हो। भारत मे किसी बेहतर कम्पनी में इस जॉब के लिए आपको सालाना 12 लाख तक भी आसानी से मिल जाएंगे। खास बात यह हैं कि अगर आपकी SEO Skills काफी अच्छी हैं तो आपको Job करने की जरूरत ही नही होगी। आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक प्राप्त करके उससे ही Ads और Affliate Marketing जैसे तरीको से लाखों कमा सकते हो।

अंत मे (conclusion):

इस लेख में हमने ‘भारत मे सबसे ज्यादा कमाई देने वाली स्किल्स (Top High Income Skills in 2022 ) के बारे में बात की हैं। अगर आपको इस लेख से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। अगर आपको यह लेख पसन्द आया तो उसे Social Media पर शेयर जरूर करे। अगर आप ऐसे अन्य रोचक लेख प्राप्त करते रहना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे क्योंकि हम रोजाना आपके लिए इसी प्रकार के Informative Post लाते रहते है

5 thoughts on “Top High Income Skills in 2023”

Leave a Comment