Graphic Designer Kaise bane । कॉलेज, कोर्स, सैलरी

Join Us On Telegram

graphic designer kaise bane(ग्राफ़िक डिज़ाइनर कैसे बने): आजकल हर जन अपने काम को online लेके जा रहा है। ताकि और ज्यादा पैसे कमा सके लेकिन online किसी व्यापार को बढ़ाने के लिए प्रचार(Promote) करना पढता है। जिसके लिए पोस्टर या बैनर बनवाने पढ़ते है इस काम के लिए हर बढ़ी कंपनी को graphic designer की जरुरत पढ़ती है। आज इस आर्टिकल में हम इसी बारे में बात करने जा रहे है की कैसे आप भी अपना career ग्राफ़िक डिजाइनिंग (Graphic designing) में बना सकते है। 

Graphic Designing क्या है? (Graphic Designing Kya Hai) 

Graphic Designing एक बहुत ही creative फील्ड होती है जहां पर आप अलग अलग सॉफ्टवेयर का उपयोग करके creative designs और images बनाते है। जो लोग Graphic Designing करने में परफेक्ट होते है उन्हें graphic designer बोला जाता है।

आप ये भी बोल सकते है की जो Graphic Designer होता है वो अपनी बात को एक design या फिर इमेज के रूप में कहता है उनके द्वारा बनाया गया हर design उनकी creativity के बारे में बताता है। कुछ graphic designs ऐसे होते है जिन्हें कोई भी छू सकता है, जैसे पोस्टर, बैनर आदि।  लेकिन आजकल लोग इनके अलावा कुछ virtual designs भी create करवाते है। आप इन virtual designs को फ़ोन में ही देख सकते है। या आप किसी को कुछ wish करने के लिए भेज सकते है। जैसे दिवाली वाले दिन आप सब लोग एक दूसरे को “हैप्पी दिवाली” की इमेज शेयर करके एक दूसरे को हैप्पी दिवाली wish करते है। 

Graphic Designer बनने के लिए योग्यता(Eligibility)

graphic designer बनने के लिए कोई स्पेशल योग्यता की जरुरत नहीं होती एक 10th passed स्टूडेंट भी certificate कोर्स करके graphic designer बन सकता है। 

लेकिन अगर आप professional qualification चाहते है तो आप graphic डिजाइनिंग में बैचलर डिग्री(bachelor degree) जैसे कोर्स भी कर सकते है।

आगे नीचे इस लेख में हमने सभी courses और कॉलेज के बारे में भी बताया है।

Graphic डिजाइनिंग में उपयोग होने वाले Software 

जब आप किसी इंस्टीट्यूट से graphic designing का कोर्स करते है।  तो वो इंस्टीट्यूट(institute) आपको graphic designing किसी graphic software की help से समझाते है। आप इन software की मदद से किसी भी तरह का design जैसे किसी कंपनी का logo design, पोस्टर, वीडियो thumbnail डिज़ाइन या किसी इमेज के size को adjust भी कर सकते है। 

  • CorelDraw 
  • Corel Photoshop 
  • Adobe Photoshop
  • Canva 
  • Adobe Illustrator 
  • GIMP 
  • Affinity designer
  • Blender 

और भी बहुत से ग्राफ़िक डिजाइनिंग से जुड़े सॉफ्टवेयर होते है लेकिन ये कुछ सबसे बेहतरीन graphic designing सॉफ्टवेयर होते है। जिन्हे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है।    

Graphic Designer Kaise Bane

एक अच्छा graphic designing बनने के लिए आपको graphic designing में कोर्स करना पढ़ेगा। यहाँ हम courses और कॉलेज के बारे में बता रहे है, जहा से आप graphic designing में कोर्स करके graphic designer बनकर अपना करियर सवार सकते है।

graphic designing से जुड़े courses

  1. डिप्लोमा इन ग्राफ़िक डिज़ाइन (Diploma In Graphic Design)

           योग्यता –  10वी, 12वी

  1. बैचलर इन फाइन आर्ट (Bachelor In Fine Arts) 

           योग्यता – 12वी

  1. बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन इन ग्राफ़िक डिज़ाइन (Bachelor Of Design In Graphic Design) 

           योग्यता – 12वी

  1. बैचलर ऑफ़ आर्ट इन ग्राफ़िक डिज़ाइन (Bachelor Of Arts In Graphic Design) 

           योग्यता – 12वी

  1. बैचलर ऑफ़ साइंस इन ग्राफ़िक डिज़ाइन(Bachelor of Science in graphic design)

           योग्यता – 12वी 

  1. मास्टर ऑफ़ आर्ट इन ग्राफ़िक डिज़ाइन (Master Of Arts In Graphic Design)

           योग्यता – ग्रेजुएट 

  1. मास्टर ऑफ़ डिज़ाइन इन ग्राफ़िक डिज़ाइन (Master Of Design In Graphic Design)

           योग्यता – ग्रेजुएट

ये सारे ऊपर दिए graphic designing कोर्स आप किसी भी कॉलेज से कर सकते है जहाँ graphic designing सिखाई जाती हो।

graphic designing सीखाने वाले colleges 

  1. सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन (Symbiosis Institute Of Design)

            स्थान(Place) – पुणे (Pune) 

  1. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन (National institute of design)

           स्थान(Place) – अहमदाबाद, गुजरात (Ahmedabad, Gujarat)

  1. इंडियन स्कूल ऑफ़ इनोवेशन और डिज़ाइन (Indian school of innovation & design)

           Place – Mumbai

  1. Industrial design centre

           स्थान(Place) – बॉम्बे (Bombay)

  1. अकादमी ऑफ़ एनीमेशन आर्ट एंड टेक्नोलॉजी (Academy of animation arts and technology)

           स्थान(Place) – हैदराबाद (Hyderabad)

  1. दिल्ली कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स (Delhi college of arts)

           स्थान(Place) – दिल्ली (Delhi)

  1. डिपार्टमेंट ऑफ़ डिज़ाइन (Department of design)

           स्थान(Place) – गुवाहाटी (Guwahati)

  1. इमेज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मल्टीमीडिया आर्ट्स एंड ग्राफ़िक इफेक्ट्स (Image institute of multimedia arts and graphic effects)

           Place – तमिलनाडु

  1. Sir J. J इंस्टिट्यूट ऑफ़ एप्लाइड आर्ट्स (Sir J. J institue of applied arts)

           स्थान(Place) – मुंबई (Mumbai)

  1. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर आर्ट्स (National institute of computer arts)

           स्थान(Place) – महाराष्ट्र (Maharashtra)

अगर आपके घर के पास कोई कंप्यूटर इंस्टिट्यूट है। तो आप चाहे तो वहां से भी graphic designing सीख सकते है। जरुरी नहीं की इसके लिए आपको कोई full time कोर्स करना पढ़े आप इसे part time दो से तीन महीनो का शार्ट टर्म कोर्स करके भी सीख सकते है।

ये भी पढ़े :-Online Courses By IIT 

graphic designer का भारत में scope और salary 

  • graphic designer kaise bane: आपने देखा ही होगा की धीरे धीरे हमारे देश काफी कंपनी आती जा रही है। और नए नए startups भी शुरू हो रहे है ऐसे में ऐसी companies को staff की जरुरत होती है जहां अलग अलग post निकलती है जैसे graphic designer की आदि।
  • मल्टीमीडिया(Multimedia) कंपनी जैसे – Publishing house, Newspaper agencies, Broadcasting agencies या फिर और सॉफ्टवेयर industries आदि अक्सर graphic designer की post निकलती रहती है jaha freshers और अनुभवशाली(experienced) अभ्यर्थी apply कर sakte है। अगर aap अभी freshers है तो आपकी salary शुरू में thodi कम होगी। पर कुछ समय पश्चात जब आपको अनुभव हो जायेगा तब आपकी सैलरी में भी वृद्धि होती जाएगी। 
  • starting में मासिक सैलरी करीब-करीब Rs. 22611 दी जाएगी। और experienced candidates को 25 से 30 हज़ार रूपए महीना दी जाती है। 
  • अगर आप जॉब न करके अपना खुद का काम शुरू करना चाहते है तो भी आप कर सकते है। क्योकि ये एक ऐसी field है जहा आपको बस computer setup और एक ऑफिस(office) या दूकान की जरुरत पढ़ती है। खुद का काम खोलने के लिए अंत आप कम पेसो में भी अपना ग्राफ़िक डिज़ाइनर का काम शुरू करके 30 से 40 हज़ार रूपए महीना कमा सकते है।  
  • graphic designer बनकर आप freelance काम करके भी घंटे के हिसाब से पैसे कमा सकते है। काफी सारी ऐसी freelancing websites है जहा लोग ग्राफ़िक से जुड़ा काम पोस्ट करते रहते है। आप उन काम को करके पैसे कमा सकते है। 


graphic designing कैसे करते है?

graphic designing करने के लिए आपके अंदर creativity का होना बेहद आवश्यक है। और साथ ही आपको सभी तरह के graphic designing सॉफ्टवेयर की अच्छी समझ होनी चाहिए।

graphic designing करने के लिए कौन से सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है?

आप Coreldraw, Adobe Photoshop, GIMP, Affinity Designer, Canva,ya Blender जैसे सॉफ्टवेयर का उपयोग करके graphic designing कर सकते है।

graphic designer की salary कितनी होती है?

graphic designer की starting में मासिक सैलरी (monthly salary) करीब-करीब Rs. 22611 दी जाएगी। और experienced candidates को 25 से 30 हज़ार रूपए महीना दी जाती है। 

ग्राफ़िक डिज़ाइनर कैसे बने (graphic designer kaise bane)?

अगर आप graphic designer बनना चाहते है। तो आप किसी इंस्टीट्यूट(Institute) में जाके graphic designing certificate कोर्स या डिग्री course करके graphic designer बन सकते है।   

Leave a Comment