Data entry jobs क्या है और कैसे करे ?

Join Us On Telegram

Data Entry Jobs आज के समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार्यो में से एक है। इसके लिए आपको ज्यादा कुशलता या किसी तरह की स्पेसिफिक डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है। आप घर बैठे Data Entry Job कर सकते है। आज कई तरह के प्लेटफार्म इंटरनेट पर उपलब्ध है, जहा से आप Data entry कार्य को कर सकते है। 

हम आपको आज Data entry के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे इसके साथ आप इसे कैसे कर सकते है। इसकी भी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में देने जा रहे है।  

अगर आप Data Entry Jobs करना चाहते है और आपकी  कंप्यूटर पर टाइपिंग स्‍पीड अच्छी है, और आपको हिंदी या इंग्लिश भाषा का ज्ञान है।  तो आप इस तरह की किसी भी जॉब को आसानी से कर सकते है। आप इसके लिए से डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) के पद पर आवेदन कर सकते हैं। इस तरह के कार्यों को करने के लिए आप अपने क्षेत्र में या ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।  

आज के समय में दुनियाभर में कई लोग इस तरह के कार्य को कर रहे है और अच्छा पैसा कमा रहे है।  डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में मिल जायेगे आप अपनी रूचि के अनुसार कार्यक्षेत्र को ढूंढ सकते है।  

डाटा एंट्री ऑपरेटर क्या है – Data Entry Operator in Hindi 

डाटा एंट्री ऑपरेटर उसे कहते है जो कंप्यूटर के माध्यम से डाटा इनपुट करने का काम करते हैं, इसके अंदर सभी तरह का डाटा शामिल होता है।  इसके लिए प्रकार की इनपुट डिवाइस का प्रयोग कर सकते है।  इसमें मुख्यता कीबोर्ड, स्कैनर, बारकोड रीडर, कंप्यूटर ओएमआर स्‍कैनर आदि आते है। इसके साथ ही इसमें किसी कंपनी के कार्यों की फाइल का डाटा भी हो सकता है, जिसे ऑनलाइन या ऑफलाइन कंप्यूटर पर डाला जाता है।

  Data Entry Operator को ट्रांसलेट भी करना पड़ सकता है, इसके साथ ही कुछ अपने अनुभव से भी डाटा को डालना होता है। इस तरह के कार्य को करने वाले को हम Data Entry  Operator कहते है।  और इस कार्य को Data Entry जॉब कहा जाता है।  

Data Entry Jobs (डाटा एंट्री जॉब) करने के लिए योग्यता

Data Entry Job करने के लिए किसी विशेष शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा ज्ञान ओर पढाई होना जरूर होता है। इसमें आपको निम्न चीजे आवश्यक होती है।  

शैक्षिक योग्‍यता – 

डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर कार्य करने के लिए सरकारी नौकरी में न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट होती है, लेकिन कुछ जगह पर स्‍नातक भी अनिवार्य किया गया है। यदि आप कोई प्राइवेट जॉब करना चाहते है, तो आपको सिर्फ स्किल की जरूरत होती है। इसके अलावा आपको किसी और चीज की जरूरत नहीं है।  

बेहतर टाइपिंग स्‍पीड

अगर आप डाटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में जॉब करना चाहते है, तो आपकी कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड अच्छी होना चाहिए। किसी भी Data Entry Operator के लिए स्पीड बहुत महत्वपूर्ण होती है। इसके बाद ही आप Data entry Job के कार्य को कर सकते है। आपकी हिंदी या अंग्रेजी किसी में भी टाइपिंग स्‍पीड बहुत अच्छी होनी चाहिए, दोनों की आप अच्छी टाइपिंग कर लेते हैं तो आपको वरीयता भी मिल सकती है। अधिकर कंपनी में टाइपिंग मे न्यूनतम 35 से 40 शब्द प्रति मिनट से ऊपर की टाइपिंग स्पीड मांगी जाती है।  

भाषा का ज्ञान

हमें आपको ऊपर भी बताया है, यदि आप यह जॉब करना चाहते है, तो आपको अंग्रेजी या हिंदी या फिर दोनों का ज्ञान होना जरूरी है। सभी कंपनी इन दोनों का उपयोग ज्यादातर करती है। कही पर आपको सुनकर भी टाइप करना होता है, और कहीं पर ट्रांसलेट भी करना होता है। यदि हिंदी में बोला गया इंग्लिश में टाइप करना हो तो आपको दोनों भाषा की जरूरत होगी।  

कंप्‍यूटर का ज्ञान होना जरुरी 

Data Entry Job करने के लिए आपको कंप्यूटर का ज्ञान जरूरी है, तभी आप Data Entry Operator के पद पर कार्य कर सकते है। सभी डाटा एंट्री कार्य कंप्यूटर के माध्यम से ही किये जाते है। इसके माध्यम से ही आप टाइपिंग, स्कैन, ईमेल, ट्रांसलेट करते है। और जिस सॉफ्टवेयर में इस कार्य को किया जा रहा है, उसका भी ज्ञान होना जरूरी है जैसे एमएस वर्ड और एक्सेल, नोटपैड आदि

Data entry ऑपरेटर की जिम्मेदारी 

Data entry Job करने के दौरान आपको कई तरह की जिम्मेदारियां दी जाती है। जिसके लिए आपको तयार रहना होता है, क्युकी इस कार्य को करने में कई तरह की चीजे आती है। जिससे Data Entry ऑपरेटर की जिम्मेदारी बढ़ जाती है, इसमें मुख्यता आपको निम्न जिम्मेदारिया दी जा सकती है। जैसे –

  • अकाउंट का डाटा इनपुट करना 
  • पेपर वर्क को कंप्यूटर में टाइप करना 
  • किसी तरह के रजिस्ट्रेशन फॉर्म फील करना 
  • न्यूज़ चैनल या अन्य साइट के लिए ब्लॉग लिखना 
  • वर्डप्रेस में डॉक्यूमेंट का निर्माण करना 
  • एक्सेल पर कम्पनी का डाटा डालना 

इस तरह के कई कार्य आपको Data Entry ऑपरेटर के पद पर रहते हुए करना होते है।  

ये भी पढ़े :-mera naam kya hai ?
                  article writing कैसे करे ?

Data Entry Jobs कैसे पाएं? (Data Entry Jobs In India)

इस तरह के कार्य को करने से पहले हमारे मन में कई तरह के सवाल आते है | जैसे Data entry job करने के लिए हमें क्या करना चाहिए? Data Entry Job कैसे मिलती है? Data Entry Job के लिए क्या करे? हम आपको बताना चाहते है की आप ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब कैसे प्राप्त कर सकते है। आज इंटरनेट के माध्यम से आपको कई तरह की online Data Entry Job मिलती है, इसके लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएंगे।

आपको विश्वसनीय वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले अपना प्रोफाइल बनाना होता है। इसमें आपको skill  के बारे में बताना है और आप कौन से कार्य कर सकते है इसकी जानकारी आपको डालना होती है।  जिससे कि आप डाटा एंट्री के जॉब को बहुत अच्छे से कर सकते हैं। इसके अंदर अपनी typing speed, computer ज्ञान आदि को दर्शाता है।  प्रोफाइल बनाने के बाद आपको वेबसाइट में डाटा एंट्री के जॉब के लिए अप्लाई करना होता है। आप इसके लिए 

जैसी साइट पर आवेदन कर सकते है, यह अजा के समय में सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली वेबसाइट है। यह विश्वसनीय भी है इस पर आपको कई यूजर मिलते है जो आपको इस तरह के कार्य के लिए आपका चुनाव कर सकते है और आपको अच्छा पैसा भी देते है। यदि आप किसी अन्य वेबसाइट में डाटा एंट्री की जॉब अप्लाई कर रहे है तो पहले अच्छी तरह से उसके बारे में जांच कर ले। हो सकता है कोई वेबसाइट कार्य करने के बाद आपका भुगतान ना करे।

मोबाइल से डाटा एंट्री कैसे करें?

आज सभी के पास स्मार्टफोन होता है। जो स्मार्टफोन का उपयोग करते है, वह डाटा एंट्री की जॉब मोबाइल से भी कर सकते है। 
हम आपको मोबाइल पर कुछ एप्लीकेशन के नाम बताएँगे जिनसे आप Data Entry कर सकते है। यह काफी सरल और आसान होता है, इन मोबाइल एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होता है।  मोबाइल में डाटा एंट्री करने के लिए कई सॉफ्टवेयर आते है, जो आपको डाटा एंट्री के काम करने में आपकी मदद करते है।  जैसे – 
WPS
Microsoft Word
google docs
MS  Excel 
Google Input Tool
यह सभी आपके मोबाइल में आसानी से कार्य करते है। इनमें से कुछ ऑनलाइन कार्य करते है और कुछ ऑफलाइन करते है आप अपनी जरूरत के अनुसार इनका उपयोग कर सकते है।

डाटा एंट्री ऑपरेटर सेलेरी ?

हम सभी के मन में सवाल आता है की डाटा एंट्री जॉब की salary कितनी होती है।  हम आपको बताना चाहते है की इसके लिए किसी तरह की fixed सेलेरी नहीं होती है।  इसमें आप अपने कार्य और कुशलता के आधार पर सेलेरी लेते है। आपको इस कार्य में निपुणता प्राप्त है तो, आप औसतन part time data entry job करके 20000 से 30000 रूपए तक कमा सकते है।  अगर आप इसे full time करते हैं, तो आप इसके माध्यम से अच्छे पैसे कमा सकते है। यदि आप किसी अच्छी कम्पनी या वेबसाइट से जुड़े है तो आपको इस कार्य में अच्छा पैसा मिलने की संभावना है। 

डाटा एंट्री कोर्स ?

डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए किसी विशेष प्रकार का कोर्स उपलब्ध नहीं है। इसके लिए आप कंप्यूटर के कोर्स कर सकते है, जिसमे आप Data Entry में कार्य आने वाले सॉफ्टवेयर को सिख कर डाटा एंट्री Operator बन सकते है। आपको कोई विशेष कोर्स करने की आवश्यकता नहीं है। आपको बस कंप्यूटर, इंटरनेट और हिंदी टाइपिंग से संबंधित कार्य आना जरूरी है।  

Conclusion –

हमें उम्मीद है, आपको हमारा आज का यह आर्टिकल डाटा एंट्री जॉब पसंद आया है। हमें आपको इस कार्य से संबंधित सभी जानकारी आपको प्रदान की है। इस आर्टिकल को पढ़कर Data Entry Jobs को कर सकते है और अपने पैसे कमा सकते है। यह कार्य आप घर से भी आसानी से कर सकते है। यह ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का सबसे बेहतर तरीका है।  

धन्यवाद

1 thought on “Data entry jobs क्या है और कैसे करे ?”

Leave a Comment