Skip to content

Skill Info:कौशल जानकारी

School Of Education

  • Home
  • स्किल्स
    • Blogging
  • करिअर
  • क्या है ?
    • योजनाएं
  • Certificate
  • Toggle search form

Networking skill क्या है? | Networking Skill in Hindi

Posted on March 11, 2022March 12, 2022 By Sanjeev Kardwal No Comments on Networking skill क्या है? | Networking Skill in Hindi

क्या आप जानते है की एक बेहतर networking skill से आपको ज्यादा अवसर मिलता है। इस skill का इस्तेमाल आप personal और professional life दोनो जगहों में कर सकते है।

इस आर्टिकल के जरिए मैंने आपको Networking skill क्या है? और इस skill की इतनी अधिक आवश्यकता क्यों होती है? इसी के साथ networking skill में बेहतर बनने के तरीके भी बताए है, जिसे पढ़कर आपको काफी कुछ नई जानकारी सीखने को मिलेगा, तो इस पोस्ट को ध्यान से पूरा जरूर पढ़े ताकि आपको अच्छे से सभी जानकारी समझ आ सके।

तो चलिए जानते है, networking skill in hindi से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी के बारे में..   

networking skill in hindi

Table of Contents

  • Networking skill क्या है – Networking Skill in Hindi
  • Networking Skill जरुरी क्यों है? (Why is Networking is Important)
    • आत्म विश्वास बढ़ता है
    • Mentor ढूंढने में काफी मदद मिलती है
    • अधिक अवसर मिलते है  
  • Networking में उपयोग होने वाले Skills के नाम
    • Communication 
    • Active Listening
    • Public Speaking
    • Social Skill
    • सकारात्मक सोच (Positivity) 
    • E-mailing skill 
    • Non-verbal Communication skill
  • Networking skill को बेहतर कैसे करे – (How To Improve Networking skills)
    • अपने लिए पहले लक्ष्य चुने
    • Communication Skill पर ध्यान दे  
    • Networking Event में जरुरु जाए
    • Body Language
  • निष्कर्ष  

Networking skill क्या है – Networking Skill in Hindi

Networking skill ऐसा skill है, जिससे आपको अपने personal और professional life से लोगो के साथ जुड़ने यानी network बनाने में मदद मिलती है, को आपके जैसा ही या आपसे बेहतर कार्य कर रहे है।

इस skill का उपयोग लगभग सभी स्थानो जैसे बैंकिंग, मार्केटिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और भी कई सारी अन्य जगह है जहां इसकी जरूर देखने मिलती है।

Networking skill से आपको अपने career में आगे बढ़ने के लिए जो जानकारी की जरूरत होती है, उसे आप अपने network के लोगो से मदद ले सकते हो साथ ही आपको काफी अवसर भी मिलता है।

Networking Skill जरुरी क्यों है? (Why is Networking is Important)

Networking skill क्या है? यह जानकारी जानने के बाद अब हम ये देखते हैं कि आखिर Network skill हमारे लिए इतना अनिवार्य क्यों है?

आत्म विश्वास बढ़ता है

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया कि इस skill के जरिए आपको अलग-अलग लोगों से बातचीत करने का मौका मिलता है जिससे आपका self confidence भी काफी बढ़ जाता है।

Mentor ढूंढने में काफी मदद मिलती है

चाहे आप कोई नौकरी करते हो या फिर अपना कोई business इन दोनों ही स्थिति में आप कितने ही अनुभवी क्यों न हो लेकिन आपसे भी कामयाब लोग उस क्षेत्र में काम कर रहे होते हैं। तो उनसे आप अपने carrer में आगे बढ़ने के कुछ जरूरी सलाह ले सकते है। इसके साथ ही आपको ऐसे लोगों से भी मिलने का मौका मिलता है जो आपके क्षेत्र में काफी अच्छा कार्य कर रहे होते हैं। ऐसे लोगो के संपर्क में रहने से आपको काफी मदद मिलती है।

अधिक अवसर मिलते है  

काफी लोगों को लगता है कि networking skill का इस्तेमाल केवल नौकरी पाने के दौरान ही होता है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इसका उपयोग अन्य क्षेत्रों में भी काफी ज्यादा होता है।

Networking skill के इस्तेमाल से आप अपने करियर में भी अच्छा कार्य करके आगे बढ़ सकते हैं, क्योंकि इसमें आपके पास professional लोगो का नेटवर्क मौजूद होता है, जो आपको आपके कैरियर में आगे बढ़ना के लिए जरूरी सलाह देते है। जिससे आपको और भी ज्यादा आगे बढ़ने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।

Networking में उपयोग होने वाले Skills के नाम

Networking skill किसे कहते हैं? और इसकी उपयोगिता क्या है? और यह कहां कहां इस्तेमाल होता है? यह सभी जानकारी जाने के बाद सबसे महत्वपूर्ण बात आती है कि नेटवर्किंग मुश्किल को बेहतर बनाने के लिए कौन कौन से महत्वपूर्ण स्केल की आवश्यकता होती है।।

Communication 

Networking में communication skill की सबसे ज्यादा जरूरत होती है साथ ही इसकी मांग सभी क्षेत्रों में बढ़ती ही जा रही है। इसके जरिए आप लोगों से किसी भी विषय में आसानी से बातचीत करके उन्हें अपनी बात बेहतर तरीके से समझा सकते है।

किसी से Communication करने के दौरान काफी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है, जैसे अच्छी voice tone, body language, presentation skill और भी कई सारे ऐसे चीजें हैं जो आपके कम्युनिकेशन स्किल को बेहतर बनाने में मददगार साबित होती है।

जब आप अपने नेटवर्क में लोगों से बात करते है। उस दौरान अच्छी communication के जरिए आप बेहतर तरीके से अपनी बातों को लोगों तक पहुंचा सकते है। और उनके सभी सवालों का जवाब देकर चर्चा भी किया जा सकता है।

Active Listening

Networking skill में जितना बोलना अनिवार्य है उतना ही अच्छे से लोगों की बातें सुनना भी है। जब आप अपने नेटवर्क में उपस्थित लोगों की बातों को सुनते है तो उन्हें ऐसा लगता है कि आप उनकी बातों को सुनकर सम्मान कर रहे हैं और वह जो भी बोल रहे हैं उसको आप ध्यान पूर्वक सुन रहे हैं। Active listening के दौरान eye contact बनाए रखना ताकि उन्हें लोगो को लगे कि आप उनकी बाते बेहतर से समझ रहे हैं। 

Public Speaking

इस skill आप बहुत ज्यादा मात्रा में लोगों के बीच में जाकर अपनी बातों को रखते हो जिनसे आप अपने नेटवर्किंग के लिए ज्यादा से ज्यादा कनेक्शन बनाने में मदद मिलती है। Public speaking में आपका कम्युनिकेशन बेहतर होना चाहिए साथ ही non verbal communication skill की भी अच्छी जानकारी जरूरी है।

Social Skill

Social skill में verbal communication के साथ visual communication का भी उपयोग होता है जिसके जरिए आपको अपने दोस्तो और संबंधियों के साथ एक अच्छा रिलेशन (relationship) बनाए रखने में मदद मिलती है। 

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप कौन सी नौकरी में हैं। सभी में social skill का उपयोग है। इस skill में आपका communication skill शानदार होना जरूरी है, ताकि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ जुड़कर एक अच्छा नेटवर्क बना सके। अगर आप किसी team का हिस्सा है, तो उस दौरान team management skill भी काफी उपयोगी साबित होती है।

सकारात्मक सोच (Positivity) 

Positivity यानी सकारात्मक सोच जो networking skill में सबसे महत्वपूर्ण skills में से एक है। अगर आपके अंदर सकारात्मक विचार नहीं होता हैं तो आपसे जुड़े हुए लोग आपकी बातों को सुनना पसंद नहीं करते है। 

कोई भी व्यक्ति एक positive mindset के जरिए बड़े से बड़े चुनौतियों का सामना आसानी से कर सकता है। लेकिन अगर कोई व्यक्ति हमेशा नेगेटिव सोच रखता है तो वह छोटी-छोटी मुश्किलों में ही उलझ रहता है और वह हार भी जल्दी मान जाता है। इसलिए network में आपके लिए एक positive mindset रखना जरूरी है। 

E-mailing skill 

Network बनाने के लिए आपको technical skill का इस्तेमाल अच्छे से आना चाहिए इसमें से email writing skill भी बहुत महत्वपूर्ण है जिसकी मांग कंपनी में काफी देखने मिलती है।

Email लिखते वक्त आपको यह ध्यान रखना होता है की आप जिस भी विषय में ईमेल लिख रहे है, उसे पढ़कर लोग आसानी से समझ सके ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग आपके email open करे। 

Non-verbal Communication skill

Non-verbal communication skill में आप बिना शब्दों का उपयोग करें अपनी बात लोगों को बताते हो, जिसमें facial expression, body language, eye-contact भी शामिल है। इसका इस्तेमाल बातचीत के दौरान किया जाता है ताकि आप लोगों को अपनी बात बेहतर तरीके से समझा सके।

Networking skill को बेहतर कैसे करे – (How To Improve Networking skills)

यह तो जान लिया आपने यह तो जान लिया कि नेटवर्किंग इसके के लिए कौन-कौन से महत्वपूर्ण स्किल का होना अनिवार्य है लेकिन नेटवर्किंग स्किल में बेहतर कैसे बने यह भी जानना बहुत जरूरी है जिसके लिए हम कुछ उपयोगी तरीकों के बारे में जानेंगे इनको पढ़कर आपको काफी मदद मिलेगी।

अपने लिए पहले लक्ष्य चुने

कोई भी नेटवर्किंग बनाने से पहले आपको या जाना बहुत जरूरी है कि आपका लक्ष्य क्या है जिसके अनुसार ही आप लोगों का एक नेटवर्क बनाते हो ताकि आपको अधिक जानकारी मिल सके ताकि आपको अधिक अवसर मिल सके।

Communication Skill पर ध्यान दे  

आपकी बातचीत करने की शैली और public speaking skill का बेहतर होना अनिवार्य है। communication skill में बेहतर बनने के लिए अनेक तरीके हैं जिनमें से अपनी वॉइस टोन को सही रखना बॉडी लैंग्वेज और चेहरे में हल्की सी मुस्कान इन सभी का उपयोग कर सकते हो। जितना बेहतर आप public speaking इसके लो और कमीशन स्केल में होते हो उतने ही अधिक लोग आपके साथ नेटवर्क में जुड़ना पसंद करते हैं। 

Networking Event में जरुरु जाए

Network बनाने के लिए सबसे अच्छा उपाय है कि आप networking event में भी जा सकते है, जहां बहुत सारे लोग होते हैं जो आपसे काफी अच्छा कार्य कर रहे हैं। उस दौरान हमारे पास उनसे मिलने और network बनाने का मौका भी मिल जाता है।

Body Language

लोगों से बातचीत करने के दौरान जितनी अच्छी बोलने की शैली होनी चाहिए, उतना ही बेहतरीन body language का भी होना आवश्यक है, क्योंकि अगर आपका body language बातचीत करते समय सही नहीं रहता है, तो लोग आपको confidence नहीं समझते हैं। 

जिससे आपकी बातों को भी ध्यान पूर्वक नहीं सुनेगे। इसलिए आपने भी कई बार देखा होगा कि communication skill एक्सपर्ट होते हैं, वो हमेशा इन सभी बातों का ध्यान रखते है। वो बातचीत करने के दौरान body language का उपयोग करते हैं, और लोगों को बेहतर तरीके से अपनी बात समझाने की कोशिश करते हैं जिससे लोग उनकी बातों को ध्यान से सुनते भी हैं।

निष्कर्ष  

मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल networking skill क्या है? और Networking skill में बेहतर कैसे बने? ये सभी जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी जिससे आपको पता चल गया होगा की networking skill का होना आखिर इतना अनिवार्य क्यों है? 

इस जानकारी से भरे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ताकि उन्हें भी networking skill के इस बेहतरीन जानकारी मिल सके और उन्हें भी कुछ नया सीखने को मिले। 

अगर आपको इस पोस्ट को लेकर कोई भी सवाल है, तो comment box के जरिए आप आसानी से पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों के जवाब पूरी अच्छी तरह से देने की कोशिश करेंगे। 

स्किल्स Tags:network skill kya hai, networking skill in hindi, networking skill kitne hote hai

Post navigation

Previous Post: Time Management Skill क्या है? और इसमें बेहतर कैसे बने ?
Next Post: Top Social Skills In Hindi और इस skill को बेहतर कैसे करे ?

Related Posts

Career in bajaj finance Career in bajaj finance : बजाज फाइनेंस में जॉब कैसे पाए स्किल्स
Top 10 engineering colleges in Hyderabad Top 10 engineering colleges in Hyderabad( हैदराबाद के 10 सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज) स्किल्स
Best Online Learning Platform 2022 स्किल्स
key skills for job hindi Key Skills क्या होती है और क्यू जरूरी होती है ? स्किल्स
elon musk biography in hindi Elon Musk Biography in Hindi – एलन मस्क केस स्टडी 2022 स्किल्स
relationship skills in hindi Relationship skills कैसे बेहतर करे ? स्किल्स

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Learn new skills सीखना क्यू जरूरी है और कैसे सीखे ?
  • Best Online Learning Platform 2022
  • Strategic Planning क्या है ? | What Is Strategic Planning In Hindi
  • कक्षा (class) 10th 12th की मार्कशीट पर लोन कैसें लें?
  • What is Emergency Fund। Meaning & Importance?

Copyright © 2022 Skill Info:कौशल जानकारी.

Powered by PressBook Grid Blogs theme