नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका हमारे एक और नए शानदार आर्टिकल में, जिसमें मैने top Entrepreneur skills in hindi की जानकारी दी है साथ में इन skills को बेहतर कैसे करे? ये भी बताया अच्छे से बताया है।
एक कामयाब entrepreneur बनाने के लिए जरूरी skills का होने अनिवार्य होता है, जिससे आप अपने बिजनेस को सही से चला कर उसे आगे बढ़ा सकते है। इनमें hard skills और soft skills दोनो तरह से skills शामिल है।
इस आर्टिकल में entrepreneur skill क्या है और सबसे जरूरी entrepreneur skills कौन कौन सी है? ये सभी skills कि जानकारी मैने आपको इस आर्टिकल में बताया है। इसे आप ध्यानपूर्वक पढ़े ताकि आपको अच्छे से समझ आ सके।
Entrepreneur Skill क्या है? –
जब Entrepreneurship कि बात आती है तो इसके लिए कुछ जरूरी entrepreneur skills होती है। जिसमें Problem Solving, critical thinking, business management जैसे skills शामिल है।
इन सभी entrepreneur skills में आप समय के साथ लगातार अभ्यास से बेहतर बन सकते है। एक entrepreneur बनाने में ये सभी skills का मौजूद होना अनिवार्य है तभी आप उन skills के जरिए बिजनेस में सफ़लता हासिल कर सकते है।
अधिकतर entrepreneur के असफल होने का मुख्य कारण सही entrepreneur skills का न होना हो सकता है।
Entrepreneur Skills के उदहारण
Entrepreneur skill क्या है? इसके बारे में जानने के बाद यह भी जरूरी है की हमे कुछ entrepreneur skills examples की जानकारी भी अनिवार्य है। इसके साथ मैंने सभी इन सभी skills के बारे में बताया है जिससे आपको अच्छी तरह से समझा आ सके।
Communication Skill
सभी entrepreneur में बातचीत करने की कला सबसे बेहतर होती है। Communication skill के जरिए वे अपनी बातें लोगो को अच्छी प्रकार से लोगो को समझा सकते है। इसका सबसे अधिक उपयोग presentation skill, public speaking आदि जगहों में होता है।
Problem Solving Skill
Entrepreneur skills में से problem solving skill भी सबसे जरूरी होती है। जिसके अंदर ये skills पाई जाती है वो अपने सभी मुश्किलों का सामना करके उसका समाधान निकाल सकते है। इसके साथ आपके अंदर किसी भी तरह की परिस्थिति को संभाल कर उससे बाहर निकलना आता है।
इस skill के बिना आप अपने बिजनेस goal को हासिल करना काफी कठीन हो जाता है। ये सभी परेशानियों को समझदारी से हल करके लगातार आगे बढ़ सकते है और सफलता हासिल कर सकते है।
Leadership Skill
किसी भी कंपनी को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने के लिए सही leadership ship की सबसे अधिक आवश्यकता होती है। इसमें आप अपने team management और आपके साथ कार्य कर रहे लोगो को सही जानकारी देकर आगे बढ़ने में मदद करते हो।
Time Management
समय का सही उपयोग करके अपने कार्यों को पूरा करना एक entrepreneur को अच्छे से आता है। उन्हे अपने समय कि कीमत पता होती है, इसलिए वह कभी भी इसे बर्बाद नहीं करते है। Time Management के जरिए वे अपने सभी कामों को समय के अनुसार करते है और किस कार्य में कितना समय देना है? इसकी जानकारी उन्हे सही से पता होती है, ताकि ऐसा करके उनका काफी समय बचे और बार बार कामों को टालने की आदत भी छूट सके।
इसके लिए सबसे पहले अपने कार्य की सूची बनाए और साथ में उन कार्यों को कितने समय में पूरा करना है ये भी लिखे, जिससे आपके सभी कार्य हो सके।
Technical Skill
आजकल के टेक्नोलॉजी के दौर में Technical skills भी entrepreneur skills कि सबसे महत्वपूर्ण skills में से एक है। जिसकी जरूरत काफी देखी जाती है, जैसे ऑनलाइन मार्केटिंग में, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में, और अन्य क्षेत्रों में इसकी मांग अधिक होती है।
Critical Thinking
Critical thinking की मदद से आप किसी भी समस्या को बेहतर तरीके से समझने की कोशिश करते है और उसके समाधान के बारे में सोचते है। इसके लिए आप उस समस्या से जुड़ी सभी तरह कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करते है, ताकि उसे जल्द दूर किया जा सके। चाहे मुश्किल कितनी ही बड़ी क्यों न हो इस skills के सही उपयोग से दूर किया जा सकता है।
Creative Thinking Skills
यह सबसे उपयोगी entrepreneur skills होता है। इसके जरिए किसी समस्या को एक अलग नजरिए से देखना होता है और दूसरे लोग जिस प्रकार उसका समाधान निकालने की कोशिश कर रहे है, उससे आप अलग तरीके से उपाय निकालते है। Creative thinking में आपको out of the box सोचना होता है, तभी आपके अंदर से नए नए तरह के विचार आयेंगे।
कई बार हमारे सामने ऐसी समस्या आ जाती है, जिसके समाधान के लिए हमे नई तरीके की जरूरत होती है जिसका इस्तेमाल किसी ने नहीं किया हो। सभी skills कि तरह इसे भी लगातार अभ्यास से बेहतर किया जा सकता है।
Active Listening
Communication skill में जितना लोगो को अपनी बात समझाना है, उतना ही अनिवार्य उनकी बातों को सुनना भी है। अगर आप सामने वाले कि बात बिना सुने बोलते है तो आपकी बातों को ज्यादा महत्व नहीं मिलता है। इसलिए active listening skill का होना आवश्यक है जो सभी स्थानों में काम आता है।
Networking Skills
यह एक महत्वपूर्ण entrepreneur skills में से एक है, जिसका होना हमे फायदा पहुंचता है। इसके जरिए आप लोगो के साथ जुड़े रहते है ताकि अगर आपको करियर में आगे बढ़ते दौरान कोई परेशानी आए तो आप अपने network में जुड़े लोगो से सहायता ले सकते है। Networking skills में बेहतर बनने के लिए आप नए नए लोगो से मिले और उनसे बातचीत करने कि कोशिश करे जिससे धीरे धीरे आपका नेटवर्क भी साथ में बढ़ता जाएगा। इसके अलावा नेटवर्किंग स्किल के जरिए आपका आत्म विश्वास (self confidence) में बेहतर होता है।
Ability To Learn
इस skill की जरूरत सिर्फ entrepreneurs को ही नहीं बल्कि सभी लोगो को अपनी जिंदगी में सफलता पाने के लिए होती है। यह skill का होना आवश्यक है क्योंकि यदि आप लगातार कुछ नई चीजें सीखकर अपने बिजनेस में apply करते जाते है, तो आप सफलता की ओर आगे बढ़ते रहते है। आपके अंदर नई नई चीजों के बारे में जानने का जज्बा अनिवार्य है।
Sales
यह एक soft skill है। Sales skills कि जानकारी सभी entrepreneur को होना अनिवार्य है, इसके बिना आप अपने किसी भी product या service ग्राहकों को कभी नहीं बेच सकते है। Sales के दौरान कुछ चीजों का ध्यान रखना अनिवार्य है जिसमें communication skills, verbal communication skill और presentation skill इसमें से सबसे अधिक जरूरी skills है। इससे आप अपने बिजनेस आइडिया और product के बारे में लोगो को बेहतर तरीके से समझा सकते है।
Entrepreneurial skills को बेहतर कैसे करे ?
Entrepreneur Skills के सभी आवश्यक उदहारण जानने के बाद उसे बेहतर कैसे करे? ताकि आप एक कामयाब entrepreneur बनकर अपने बिजनेस को अच्छी तरह चला सके।
Read Books
किताबे पढ़ना सबसे अच्छी आदत होती है और यह आदत सभी कामयाब लोगो में पाई जाती है, वो हमेशा अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए किताबे पढ़ते रहते है। इसी प्रकार entrepreneur skills को बेहतर करने का सबसे अच्छा उपयोग है बिजनेस के किताबे पढ़ना। बिजनेस से संबंधित किताबो को पढ़ने से आप बहुत चीजें सीखते है और जो भी अपने सीखा उसे बिजनेस में इस्तेमाल करते जाए। इससे धीरे धीरे आपको अपने बिजनेस में सफलता मिलेगी।
अनेकों business books मौजूद है, जहां से आप जितनी चाहे उतनी ज्ञान ले सकते है, जिनमें से कुछ नाम मैने आपको नीचे बताया है –
- Good To Great by Jim Collins
- Zero to One by Peter Thiel
- Marketing Management by Philip Kotler
- Think and Grow rich by Napoleon Hill
Enrol On Courses
आजकल आप ऑनलाइन कोर्स के जरिए भी entrepreneur skills को अच्छा करने के बारे में सीख सकते हो जिनमें आपको मार्केटिंग, sales, self management skills और भी कई तरह से course मिल जाते है, जिससे आप बिजनेस का ज्ञान बढ़ा सकते है।
Attend Workshop / Events
Entrepreneur skills बेहतर करने के लिए आपको लगातार entrepreneur workshop या events में हिस्सा लेना चाहिए। इससे नई चीजें तो सीखोगे ही साथ में आपको दूसरे entrepreneur से मिलकर नेटवर्किंग बनाने में भी मदद मिलती है।
Listen Podcast
जिस प्रकार किताबे और कोर्स के entrepreneur skill अच्छा होता है उसी प्रकार podcast भी अच्छा माध्यम है, जहां से आप काफी चीज़े सीख सकते है। आप बिजनेस के podcast सुनकर आपको marketing, sales, team management, और कई तरह के skills की जानकारी दी जाती है। इन podcast में guest भी आते है, जो अपना अनुभव लोगो को बताते है। इन सभी से आपको बिजनेस में बहुत चीज़े सीखने मिलती है
- Business Wars
- The Garyvee Audio Experience
- Entrepreneur on Fire
- Master of Scale
- Start Up
Find A Mentor
बिजनेस में सही दिशा और बढ़ने के लिए हमें बिजनेस mentor की आवश्यकता बहुत होती है, क्योंकि इनसे आपको जरूरी और नई चीज की जानकारी जानने का मौका मिलता है। इसके साथ ही एक Mentor आपको बताते है कि आप कहां गलतियां कर रहे है और उसे कैसे सुधरा जाए। मेंटर आपको सही रास्ता दिखाता है और आगे बढ़ने में आपकी मदद काफी मदद करता है।
अगर आपके पास experienced mentor होता है तो आप उन लोगो से अधिक तेजी से आगे बढ़ोगे जिनके पास कोई mentor नहीं है।
आज आपने क्या सीखा?
आपको इनमें से कौन से entrepreneur skill सबसे अच्छा लगे? Comment करके जरूर बताए।
आशा करता हूं, आपको ये आर्टिकल जिसमें मैने top Entrepreneur skills के बारे में बताया है।अगर यह आर्टिकल पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे। इसके साथ ही अपने सुझावों और सवालों को आप comment box के जरिए बता सकते है।
इसमें हमने सभी जरूरी entrepreneur skills के बारे में और इसको कैसे बेहतर करे? ये बताया है।