Best freelance websites for beginners। Freelancing websites list। Best freelance websites in India। Top freelancing websites
जब कोई freelancing की शुरूआत करता है तो उसके मन में बहुत सवाल उठ रहे होते है, जिनको जानने के लिए वे इंटरनेट में अनेक पोस्ट और वीडियो देखता है, ताकि उसकी समस्या दूर हो सके, लेकिन आजकल इतने सारे freelance websites हो गए है कि किसी को समझ नही आता है की कौन सा सही websites है।
आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए आज मैंने आपके लिए top freelance websites के बारे में बताया है, जिसे पढ़कर आपको सभी प्लेटफार्म के बारे में बहुत कुछ नाय सीखने मिलेगा और कौन सा सबसे बेहतर है। ये भी पता चल जायेगा।
Best Freelance Websites कौन सी है ?
अगर आप भी best freelancing website के बारे में जानना चाहते है, तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। इसमें मैंने आपको 12 best freelancer platform की जानकारी दी है। तो चलिए देखते है सभी प्लेटफार्म के बारे में।
Fiverr
हमारी best freelance websites platform की सूची में सबसे पहला नाम Fiverr का आता है। यह बहुत प्रसिद्ध प्लेटफार्म सभी freelancers के बीच में, जो अपनी skills के जरिए पैसे कमाते है। इसमें आपको अनेक प्रकार की freelancing jobs मिल जाती है। जैसे web developer, writer, copywriter, data analytics, और भी कई सारे।
Fiverr में सभी freelancing skills की शुरूआत न्यूनतम 5$ से होती है, लेकिन अगर आप अधिक कामना चाहते तो उसके लिए आपको अपनी skills पर कार्य करके बेहतर होगा तभी आप अपने अनुभव के आधार पर लोगो से पैसे चार्ज कर सकते है। जिन freelancer की skills शानदार होती है, वो इससे लाखो तक की कमाई कर लेते है।
PeoplePerHour
इसमें भी अन्य फ्रीलांस प्लेटफार्म की तरह अनेक प्रकार के jobs देखने मिल जाते है। PeoplePerHour अपने प्लेटफार्म को बेहतर करने के लिए AI (Artificial Intelligence) Scan का उपयोग clients के project को सही लोगो तक पहुंचाने का कार्य करता है।
जैसे ही कोई jobs के लिए इस प्लेटफार्म से डालता है, तो अगर किसी का skills उस job के लिए match हो जाता है तो आपको कार्य मिलने में अधिक परेशानी नहीं होती है। इसमें freelancers को payment की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। यहां आपको कार्य पूरा करते ही अकाउंट में पैसा आ जाते है।
Guru
यह प्लेटफार्म भी freelancers के बीच काफी लोकप्रिय है जिसमें अनेक प्रकार के freelance skill jobs मिल जाता है। चाहे आपको मार्केटिंग, graphic designing या video creation कोई भी skills आती हो, इसके जरिए आप पैसे कमा सकते है। इसमें लाखो freelancer मौजूद है, जो अपना कार्य करते रहते है। Guru बहुत सालो से freelancing industries में लोगो को skill के बदले पैसे दे रहा है और काफी लोग इसका उपयोग पैसे कमाने के लिए करते है। अगर बात करे इसकी payment method की तो इसमें आपको PayPal और wire transfer का विकल्प मिलता है, जिसके जरिए आप अपने पैसे अकाउंट में प्राप्त कर सकते है।
Freelancer
जब बात आती है best freelance website platform कि तो freelancer को कैसे भुलाया जा सकता है। इसमें सभी skills से संबंधित जॉब मिल जाती है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है की आपके पास soft skill या hard skills की जानकारी हो। सभी freelancer skills की मांग देखी जाती है। इसके जरिए आप अपने skills का उपयोग कर अच्छे पैसे कमा सकते है। यहाँ SEO, Marketing, Game developer, email writing सभी तरह के freelancing job देखने मिलता है। इसके साथ ही जिन लोगो को freelancers को ढूंढना हो तो इसमें मौजूद filter option की मदद से skills, price और languages को अपने अनुसार चुन कर अपने लिए freelancer की खोज आसानी से कर सकते है।
Dribbble
यह वेबसाइट उन लोगो के लिए सबसे बेहतरीन है, जिनके अंदर designing से संबंधित कोई skills मौजूद है। अगर आपको graphic designing, product designing या अन्य कोई भी skills आती है, तो इस प्लेटफार्म का उपयोग करना बहुत अच्छा हो सकता है। Dribbble में अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ जरूरी जानकारी देती होती है, जिसके बाद आप अपने profile को बेहतर customize कर सकते है ताकि आपको freelance jobs मिलनी की संभावना अधिक हो सके। लगभग सभी डिजाइनर इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसे कमा रहे है।
Behance
इस वेबसाइट में अधिकतर animation, illustration से संबंधित freelancing jobs देखने मिलता है। अगर आपके पास graphic design, web development जैसी skills है तो आपके लिए ये प्लेटफार्म बहुत उपयोग साबित हो सकता है। Behance में freelancing की शुरूआत करने के लिए आपको पहले अपनी जानकारी देकर अकाउंट बनाकर profile को अच्छी तरह से set up करके पब्लिश कर देना है, जिसके बाद आपका Behance Account बन जाता है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है की इसमें दी गई jobs list से आप अपने skill के अनुसार freelancing job की तलाश करना आसान हो जाता है, जो समय की भी बचत करता है।
99Design
99 Design को अधिकतर logo designer, graphic designer, UI designer skills से संबंधित लोग पसंद करते है, क्योंकि इनको यहां काफी अच्छे अच्छे freelance project मिलते है। इसमें project design, logo design, merchandise design, books cover designs जैसे कई सारी job skills देखने मिलती है। जब भी आप कोई कार्य पूरा करते है, उसमें से 5 से 15% platform fee देना होता है। अपने freelance के कमाए पैसों को प्राप्त करने के लिए Paypal और Payoneer का विकल्प दिया जाता है।
Design Hill
Design Hill बहुत ही प्रसिद्ध professional designer के लिए creative marketplace है। Designing से संबंधित सभी skills जिनमें logo design, website design, product design, product design, जैसी skills शामिल है। यह प्लेटफार्म सिर्फ आपके client से ही service fee लेता है। इसमें आप अपने पैसों को Paypal या Payoneer के माध्यम से निकाल सकते है।
ServiceScape
अगर आपकी लिखने की कला शानदार है, तो इस प्लेटफार्म का उपयोग कर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। ServiceScape खासकर freelance writer, document translation, script writers के लिए है। इसमें अधिकतर लिखने वाले जॉब्स ही आपको मिलते है। सिर्फ आपको अपने profile को सही से सेट कर देना है ताकि लोग आपको कार्य दे।
आप इसमें अपने skills के अनुभव के अनुसार लोगो से charge कर सकते है। एक बात मैं आपको और बता दूं कि यह प्लेटफार्म आपसे लगभग 50% commission fee लेता है। अपने freelancing की कमाई निकालने के लिए आप PayPal, check या Gusto का इस्तेमाल कर सकते है।
Linkedin भी काफी लोकप्रिय प्लेटफार्म है जहां लोग विभिन्न प्रकार की नौकरी जैसे copywriting, translation, graphic designing,की तालाश में आते है। इसमें सबसे अच्छी बात यह है की सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म होने की वजह आप लोगो के साथ अपना network बनाकर उनसे बातचीत कर सकते है।
इस वेबसाइट में अपनी प्रोफाइल बनाए और जो भी skills आपको आती है, उसके बारे में लोगो को बताएं और उसके साथ अपना work portfolio भी अपलोड करे ताकि लोगो को आपके अनुभव के बारे में पता चले। इसके बाद, जैसे ही किसी को उस skills की जरूरत होगी वह आपसे संपर्क करेगा।
Upwork
Upwork भी काफी सालो से freelancers को उनके skills के अनुसार पैसे दे रही है। इसमें आपको लगभग सभी तरह के freelancer मिल जाएंगे, जैसे video editor, social media manager, content writer, और भी कई तरह के freelancing job मिल जाता है। इसमें अगर किसी को आपसे काम से संबंधित बात करनी हो तो text messaging के जरिए वह बात कर सकता है। सभी freelance website platform की तरह इसमें भी अपना अकाउंट बनाना बिल्कुल फ्री है।
Flexjob
Flexjob भी freelancer के लिए काफी अच्छी प्लेटफार्म है, जिसमें लगभग 50 categories में 30,000 से अधिक freelance jobs देखने मिलता है। सही तरह की job search करने के लिए इसमें advanced features tools दिए गए है, जिससे समय की बचत होती है। इसके साथ ही अगर आपको इस प्लेटफार्म में कोई परेशानी आती है तो आप इसके कस्टमर केयर से बात करके अपनी समस्या दूर सकते है।
Freelancing से कितना कमाया जा सकता है?
Freelancing की सबसे अच्छी बात यह है की इसकी कमाने की कोई सीमा नहीं है। आप जितनी मेहनत से काम करोगे उतनी ही आपकी कमाई भी होगी। बहुत सारे लोग तो घर बैठे freelance website से लाखो रुपए कमा लेते है। लेकिन इतना अधिक कमाने के लिए आपको अपनी skills को बेहतर करने में ध्यान देना होगा ताकि आपका काम लोगो को पसंद आ सके।
Freelancing में पैसे कैसे मिलते है?
Freelancing से अपने कमाए पैसों को निकालने के लिए आप Paypal, payoneer या wire transfer का इस्तेमाल कर सकते है।
आज आपने क्या सीखा?
आज इस आर्टिकल में हमने Best freelancing websites in 2023 के सभी वेबसाइट की जानकारी जाना। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले ताकि उन्हें भी freelance websites platforms के बारे में पता चल सके।
इनमें से कौन सा freelancing website platform आपको सबसे अच्छा लगा? Comment में जरूर बताए। अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट बॉक्स के जरिए हमें बता सकते है।
I’m data entry operator and I need to jobs website and I work data entry in freelance website