Skip to content

Skill Info:कौशल जानकारी

School Of Education

  • Home
  • स्किल्स
    • Blogging
  • करिअर
  • क्या है ?
    • योजनाएं
  • Certificate
  • Toggle search form

Best Online Learning Platform 2022

Posted on May 10, 2022May 10, 2022 By nitesh prajapati No Comments on Best Online Learning Platform 2022

अगर आप कोई skills online माध्यम द्वारा सीखना चाहते है, तो online learning platform आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है। इनके जरिए आप लगभग सभी प्रकार के skills से संबंधित कोर्स मिल जाते है। इनमें से कुछ प्लेटफार्म कोर्स पूरा होने पर certificate भी प्रदान करती है। 

आजकल अनेक online learning platform हो गए है जिनमें से अपने लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इसी परेशानी को दूर करने के लिए मैंने इस आर्टिकल में best online learning platform 2022 के बारे में बताया है जिसको पढ़कर आपको पता लग सके कि कौन से प्लेटफार्म सबसे उपयोगी है और कौन सा नहीं। 

Table of Contents

  • Online Learning Platform किसे कहते है?  
  • Best Online learning platform 2022
    • Coursera 
    • SkillShare 
    • Lynda 
    • Udemy
    • Udacity
    • Creative live 
    • Code.org
    • Duolingo 
    • Khan Academy 
    • Drawspace 
    • Treehouse
    • eDX
    • Pluralsight
  • FAQs 
  • आज आपने क्या सीखा? 

Online Learning Platform किसे कहते है?  

एक online learning platform कोई app या वेबसाइट हो सकता है जिसमें सभी तरह के skills को सीखने के लिए कोर्स मौजूद होते है। चाहे आपको soft skill सीखना हो या hard skill सभी के लिए कोर्स मिल जाते है। इनको पूरा करने के बाद आपको इन प्लेटफार्म से certificate भी दिया जाता है।

Best Online learning platform 2022

best-online-learning-platform-2022

इसमें हम सबसे बेहतरीन ऑनलाइन प्लेटफार्म के बारे में जानेंगे जो आपको तरह तरह से कोर्स प्रदान करता है और नई skills सीखने में मददगार साबित होता है, तो चलिए जानते है उन प्लेटफार्म के बारे में पूरी जानकारी ताकि पता लगे कि कौन सा प्लेटफार्म आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है।

Coursera 

Coursera platform मे आपको अनेकों ऑनलाइन कोर्स देखने मिल जाता है जिसमें बिजनेस, सोशल साइंस, math और भी कई सारे कोर्स है जहां से काफी कुछ नई चीजें सीखने मिलती है। इस प्लेटफॉर्म मे 150 से अधिक दुनिया भर के संस्थानों से मिलकर लोगो को कोर्स प्रदान करते है।

इसमें कुछ कोर्स फ्री और कुछ के लिए आपको पैसे देने होते है। कोर्स में पूरा करने के बाद आपको ऑफिशियल सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।

SkillShare 

यह भी एक प्रसिद्ध online learning platform है जिसके जरिए बहुत सारे लोग तरह तरह के skills सीखते है। इसमें लगभग 30,000 से अधिक course मौजूद है जिसे इंडस्ट्री एक्सपर्ट ने बनाया है।

इसमें वीडियो एडिटिंग, मार्केटिग, ग्राफिक डिजाइनर इत्यादि जैसे कोर्स शामिल है। इस प्लेटफार्म में आपको कुछ कोर्स फ़्री में और कुछ के लिए पैसे देने होते है। 

Lynda 

Lynda जो कि लगभग 20 सालो से लोगो को ऑनलाइन कोर्स प्रदान कर उनकी स्किल बहेतर कर रहा है।

इसमें मौजूद ऑनलाइन कोर्स से आप technical skill, photography, coding skill और भी अन्य तरह से skills सीख सकते है। इस प्लेटफार्म में अपना अकाउंट बनाने के बाद आपको 10 days free trial दिया जाता है जिसके बाद $25 देकर आप सभी कोर्स को देखकर ज्ञान प्राप्त कर सकते है।

Udemy

जब भी online learning platform की बात आती है तब Udemy  का नाम कैसे भुलाया जा सकता है। 

इस प्लेटफार्म का उपयोग दुनिया के बहुत सारे लोग अपनी स्किल को बेहतर करने और नई चीज सीखने के लिए करते है। लगभग 35,000 से अधिक कोर्स देखने मिल जाते है जिसमें से आप अपने अनुसार किसी भी कोर्स से skill सीख सकते है। अगर आप udemy में new user है तो इसमें काफी फ्री कोर्स मिल जाते है जिसके बाद अगर आपको और भी कोर्स चाहिए तो इसके लिए आप paid course में पैसे लगाकर सिख सकते है।  

Udacity

Udacity को दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी गूगल, फेसबुक और cloudera द्वारा develop किया गया है। इसमें आपको web development, data analytics, programming जैसे विभिन्न स्किल सिखाई जाती है। इसके साथ ही इसमें quizzes भी दिए जाते है ताकि आप जल्दी और बेहतर तरीके से जानकारी मिल सके। 

Creative live 

Creative live में अधिकतर कोर्स कंटेंट आपको live दिखाया जाता है। इस प्लेटफार्म के जरिए आप म्यूजिक, फोटोग्राफी, डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसी कई सारी skill सीख सकते है। अन्य प्लेटफार्म कि तरह इसमें कुछ फ़्री और कुछ paid कोर्स होते है, जिसकी कीमत लगभग $100 से $200 के बीच हो सकता है। हालांकि, अगर आप इस प्लेटफार्म में होने वाले live broadcast को देखते है तो इसके लिए आपको पैसे नहीं देने होते है।

Code.org

आजकल जिस प्रकार टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है उसके साथ ही कंप्यूटर skills की भी मांग देखने मिल रही है जिनमें से coding और web development भी महत्वपूर्ण skill में से एक है। ऑनलाइन कोडिंग सीखने के लिए यह प्लेटफार्म एक बेहतरीन विकल्प है।

ऐसे में अगर आप भी इन skills को सीखना चाहते है तो यह प्लेटफार्म आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है। अगर आप coding में बिल्कुल नई हो और आपको इसकी कुछ भी जानकारी नहीं है तो आप इसमें मौजूद beginner class के द्वारा फ्री में सीख सकते हो। इस प्लेटफार्म के ज़रिए लगभग सभी programming languages जैसे python, javascript, में अपनी जानकारी बढ़ा सकते है। 

Duolingo 

अगर आपको नई नई भाषाएं सीखनी है तो Duolingo आपके लिए सबसे अच्छा ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसके द्वारा आप सीख सकते है। इस प्लेटफार्म के जरिए आप लगभग 14 भाषाओं को सिख सकते है। इसमें लोगो को सीखने के तरीका बहुत शानदार है जिससे लोग जल्दी भाषा सीख पाते है। Duolingo में प्रतिदिन लगभग 10 से 20 मिनट का daily quiz दिया जाता है ताकि आप उनको पूरा करके अच्छी प्रकार से भाषा सीख सके।

यह प्लेटफार्म पूरी तरह से फ्री है, लेकिन अगर आपको certificate चाहिए तो इसके लिए आपको $20 देने पड़ेंगे।

Khan Academy 

Udemy और coursera की तरह यह भी बेहतरीन online learning platform है जिसका उपयोग लोग तरह तरह के skills सीखने के लिए करते है। अगर आप एक student है तो इसमें मौजूद history, maths, science जैसे कोर्स आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं की Khan academy फ़्री है।

इसमें दिया गया एक शानदार फीचर्स जिसके जरिए आप अपनी progress report देख सकते है ताकि आपके पता लग सके की आपने अभी तक क्या क्या सीखा है।

Drawspace 

अगर आप एक artist या डिजाइनर है तो यह प्लेटफार्म आपके लिए बिल्कुल सही है। Drawspace के जरिए आप बहुत तरह की designing skill जिनमें drawing shading, animation creation, इत्यादि शामिल है जो आप आसानी से सिख सकते है। सभी प्लेटफार्म की तरह इसमें भी कुछ कोर्स फ्री और कुछ paid कोर्स मिलते है।

Treehouse

अगर आपको भी coding या software development जैसी स्किल सीखनी है तो आप इस प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते है। इसके लिए आपको $25 प्रति माह देना पड़ता है जिसमें आपको सभी प्रकार के programming languages के कोर्स मिल जाते है। इसमें लगभग 1,000 से अधिक वीडियो कोर्स मौजूद है जिससे आप कोडिंग सीख सकते है।

eDX

इस प्लेटफार्म को दुनिया के प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी Harvard, MIT ने बनाया है जो सभी लोग को बेहतरीन कोर्स प्रदान करता है। सभी कोर्स सही तरह से पूरा करने के बाद अगर आपको इसका certificate चाहिए तो आप $50 देकर हासिल कर सकते है। इसमें 15,000 से भी अधिक instruction मौजूद है जो आपको ये skills सिखाते है।

Pluralsight

इस प्लेटफार्म में मौजूद 3,000 से अधिक बेहतरीन कोर्स जो आपको बहुत skills से संबंधित कोर्स प्रदान करता है। इसमें अधिकतर कोर्स data science, software development, cyber security जैसे कोर्स दिखते है जो working professional के लिए बनाया गया है। इसमें केवल intermediate और advanced level के कोर्स ही मौजूद है। कोर्स पूरा करने के बाद आप certificate भी हासिल कर सकते है। Pluralsight का उपयोग करने के लिए आप $29 प्रति माह का personal plan ले सकते है या फिर $499 प्रति वर्ष देकर premium plan खरीद सकते है। 

FAQs 

Online learning platforms में कितने पैसे लगते है?

यह पूरी तरह से उस प्लेटफार्म पर निर्भर करता है कुछ प्लेटफार्म में फ़्री कोर्स होते है तो कुछ के आपको पैसे देने होते है। यह कीमत कोर्स के कंटेंट के अनुसार तय होता है।

Best online learning platform कैसे चुने?

आजकल कई सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म मौजूद  है जो आपको तरह तरह के कोर्स प्रदान करती है। अब आपको देखना है की आपको किस प्रकार का कोर्स चाहिए अगर वह कोर्स उस प्लेटफार्म में है तो आपके लिए वह सही है।

आज आपने क्या सीखा? 

इस आर्टिकल में हमने सभी प्रकार की online learning platform के बारे में जाना और उसके सभी जरूरी फीचर्स को भी देखा। 

उम्मीद करता हूं, आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और इससे आपको आज कुछ नया सीखने मिला है तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हे भी ये जानकारी मिल सके। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो comment box के जरिए आप हमे पूछ सकते है।

आप इनमें से किस प्लेटफार्म का उपयोग करते है? कमेंट करके हमे जरूर बताए। 

ये भी पढ़े :-

Strategic Planning क्या है ?

Top Freelance Websites Platform

स्किल्स

Post navigation

Previous Post: Strategic Planning क्या है ? | What Is Strategic Planning In Hindi
Next Post: Learn new skills सीखना क्यू जरूरी है और कैसे सीखे ?

Related Posts

21st century skills in hindi 21st Century Skills क्या है और यह क्यों जरूरी है? स्किल्स
negotiation in hindi What is Negotiation in Hindi – मोलभाव क्या होता हैं? इसका महत्व और इसके प्रकार स्किल्स
what is email writng skills Email Writing Skills क्या और कौन सी होती है ? स्किल्स
organizing skills hindi organizing skills क्या है और इसको कैसे इम्प्रूव करे । स्किल्स
after 12th science courses 12th साइंस के बाद प्रोफेशनल कोर्स। after 12th science courses स्किल्स
Career in bajaj finance Career in bajaj finance : बजाज फाइनेंस में जॉब कैसे पाए स्किल्स

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Learn new skills सीखना क्यू जरूरी है और कैसे सीखे ?
  • Best Online Learning Platform 2022
  • Strategic Planning क्या है ? | What Is Strategic Planning In Hindi
  • कक्षा (class) 10th 12th की मार्कशीट पर लोन कैसें लें?
  • What is Emergency Fund। Meaning & Importance?

Copyright © 2022 Skill Info:कौशल जानकारी.

Powered by PressBook Grid Blogs theme