Strategic Planning क्या है ? | What Is Strategic Planning Hindi

Concept of Strategy in Hindi । Strategic planning process। Benefits of strategic planning । Strategic planning and management

सही प्रकार से बनाई गई strategic planning सभी छेत्रो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 

इससे कंपनी के कर्मचारियों को पता चलता है की किसी कार्य को किस प्रकार किया जाए। प्लानिंग करते दौरान एक लक्ष्य तैयार किया जाता है जिसे बनाई गई प्लानिंग के अनुसार चलकर उसे हासिल किया जा सके और कंपनी की अच्छी वृद्धि हो सके। 

अगर आपको strategic planning क्या है? और इसे किस प्रकार बनाया जाता है जिसका उपयोग आप अपने लक्ष्य का हासिल करने के लिए कर सकते है। इसके लिए आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े, जिसमें मैने strategic planning के बारे में सभी जरूरी जानकारी दी है जिसे पढ़कर आपको काफी कुछ नया सीखने मिलेगा और आपको अच्छी प्लानिंग बनाने में भी बहुत सहायता मिलेगी। 

Strategic Planning क्या है? – (Strategic Planning In Hindi)

Strategic planning का उपयोग सभी कंपनी में चाहे वे बड़ी हो या छोटी सभी भी इसकी आवश्यकता पड़ती है, ताकि कंपनी बेहतर तरीके से आगे बढ़ सके। इसका उपयोग कंपनी अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए करती है। कंपनी इसे अपनी परफॉर्मेंस को अच्छा करने के लिए करती है। Strategic Planning में कंपनी का roadmap तैयार करना होता है। 

सही प्रकार से बनाई गई strategic planning सिर्फ कंपनी या organization को ही बेहतर करने में मदद नही करती है बल्कि यह भी बताती है कि कंपनी में क्या क्या बदलाव और कहां सुधार करने की जरूरत है ताकि कंपनी अच्छी चल सके। Strategic Planning एक प्रकार का time management और organization की प्रक्रिया है जहां आप कंपनी के साधन, एनर्जी और कर्मचारियों का उपयोग कर एक लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी प्लानिंग करते है। ऐसा करने से हम जल्दी कंपनी को बड़ा कर सकते है और इससे हमे सही दिशा में आगे बढ़ने में सहायता मिलती है।

एक बेहतर परिणाम लाने के लिए और अपने कंपनी को सही दिशा निर्देश के लिए इसका उपयोग सभी कंपनी में होता है। इसमें सभी एक्शन और कार्य के बारे में बताया जाता है जो लक्ष्य को हासिल करने में अनिवार्य है। 

Strategic Planning इतना अनिवार्य क्यों है? 

अगर कोई कंपनी लंबे समय तक और सही प्रकार से बिजनेस करना चाहती है तो उन्हे strategic planning की प्रक्रिया को नही भूलना चाहिए क्योंकि इसके बिना कंपनी को बहुत सारी परेशानी का समाना करना पड़ता है। Strategic planning में हमे ये पता चलता है कंपनी भविष्य में कैसा प्रदर्शन करने वाली है। प्लानिंग करते दौरान आप पहले लक्ष्य निर्धारित करते है और उसे कितने समय में पूरा करना है ये भी लिखते है।

किसी भी कंपनी का असफल होने का सबसे बड़ा कारण सही प्रकार से प्लानिंग न होना। बिजनेस को बढ़ा करने के लिए हमे लक्ष्य के बारे में पता होना अनिवार्य है तभी सही दिशा में आगे बढ़कर कंपनी सफल हो सकेगी। प्लानिंग करने से पता लगता है की आपको किन चीजों पर अधिक ध्यान देना है किन पर नहीं। 

यह बहुत ही अनिवार्य प्रक्रिया है। इससे पता चलता है कि आपसे कहां गलतियां हो रही है और उन्हे कैसे सुधारकर बेहतर कैसे किया जाए। इससे आपको परफॉर्मेंस बेहतर करने में मदद मिलती है। इसके साथ में प्लानिंग करने से कंपनी में आने वाली मुश्किलों को दूर करने में मदद मिलती है।

What are the Steps of  Strategic Planning and Management? 

Strategic planning करते के लिए कुछ जरूरी चरणों से होकर गुजरना पड़ता है, जिसको फॉलो करके प्लानिंग किया जाता है। 

Identify 

अगर आप एक बेहतर प्लानिंग बनाना चाहते है तो उससे पहले आपको पता होना चाहिए कि बिजनेस की अभी हाल है यानी कंपनी कैसी चल रही है? ये जानने के बाद ही आपकी बनाई प्लानिंग सही होगी। 

Goal 

किसी भी कंपनी में प्लानिंग बनाने का मुख्य उद्देश्य कंपनी को बेहतर करना होता है। प्लानिंग करते दौरान आप लक्ष्य बनाते है, जिसमें उस लक्ष्य को कितने समय में पूरा करना है ये भी शामिल किया जाता है। प्लानिंग में छोटे छोटे लक्ष्य रखने से आपको उसे पूरा करने में आसानी होती है लेकिन अगर वो बड़ा होता है तो आपके अंदर आलस आने लगता है। 

Prioritize

उसके बाद बारी आती है, आपको अपने लक्ष्य को उसके महत्व के अनुसार रखे ताकि जो लक्ष्य सबसे अनिवार्य है उसको पहले करे और दूसरों को बाद में। ऐसा करने से आपका काफी समय बचता है और प्लानिंग भी सही से कार्य करता है। 

Evaluation and Revision 

जब आप कोई प्लानिंग बनाकर उसके अनुसार कार्य करते है लेकिन अगर उससे कोई परिणाम नहीं दिखता है तो उसमें बदलाव करते रहे ताकि आप आगे बढ़ते रहे। यह बहुत जरूरी है क्योंकि कई बार कोई प्लानिंग काम नहीं करती है उस वक्त हमे दूसरे प्लानिंग की आवश्यकता होती है। 

Strategic Planning के प्रकार- (Types of Strategic Planning)

Strategic planning क्या है? ये जानने के बाद अब हम इसके कुछ प्रकार भी देख लेते है। इसके मुख्य तीन प्रकार होते है : business, corporate और functional 

Business

किसी बिजनेस में strategic प्लानिंग का महत्व सबसे अधिक होता है। इसमें आप अपने बिजनेस को आगे ले जाने के लिए प्लानिंग करते है जिससे कंपनी बाजारों में बेहतर प्रदर्शन कर सके। 

Corporate

इस प्लानिंग में कंपनी के कार्यो देखा जाता है की वह किस प्रकार कार्य कर रही है ताकि कंपनी बिज़नेस सही से मार्किट में करते रहे और सामान बिकता रहे।  

Functional

यह प्लानिंग corporate level पर सही उपयोगी साबित होती है। इसमें कंपनी तामान सभी बड़े अधिकारी जैसे  marketing, HR, financer शामिल होते है और अपनी कार्य करने की छमता को और बहेतर करने की कोशिश करते है।  

Benefits Of Strategic Planning

Strategic planning क्या हैं? ये तो आपने जान लिया उसके बाद बात आती है की आखिर प्लानिंग करने के क्या क्या फायदे हो सकते है। Strategic planning के वो कौन कौन से फायदे है सभी हम जानेंगे – 

1। सही दिशा दिखाता है

सही और अच्छी प्लैनिंग करने से हमे आगे बढ़ने की सही दिशा मालूम होती है की हमे कंपनी के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कौन कौन से कार्य करने पड़ेंगे और इन कार्यों को किस प्रकार किया जाए इसकी भी जानकारी पता चलती है। 

2। Grow your Company shares and Profitability 

बेहतर तरीके से बनाई गई प्लैनिंग के जरिए कंपनी को पता चलता है की बाजार में उनका प्रदर्शन कैसा है और लोगो को वह प्रोडक्ट या सर्विस कैसी लग रही है? ये सभी चीजों को ध्यानपूर्वक समझ कर जब आप एक strategies प्लैनिंग करते हो तो कंपनी का बहुत फायदा होता है और साथ ही कंपनी भी आगे बढ़ती रहती है। इससे कंपनी की सेल तो बढ़ती ही है साथ में उनके प्रोडक्ट और सर्विस भी और बेहतरीन होता है। 

3। Enhanced communication

Strategic planning में लोगो के बीच बेहतरीन communication अनिवार्य है, इसके बिना बनाई गई प्लानिंग हमे अच्छा परिणाम नहीं देती है।

इससे प्लानिंग बनाते दौरान आपको अधिक मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है और आपकी कंपनी को सफ़लता हासिल होती है।  

आज आपने क्या सीखा ?

आज के इस आर्टिकल strategic planning क्या है? इसके द्वारा हमने बहुत सारी जरूरी जानकारी के बारे में जाना। इसके साथ ही strategic प्लानिंग के प्रकार और इसके फायदे क्या होते है? ये भी पढ़ा।

उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह आर्टिकल पढ़ने में अच्छा लगा होगा और इससे आपको कुछ नई चीज़ें सीखने मिली होगी।

अगर आपको ये पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी प्लानिंग बनाने में आसानी हो सके। इसके अलावा अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके हमे जरूर बताए।

2 thoughts on “Strategic Planning क्या है ? | What Is Strategic Planning Hindi”

Leave a Comment