कक्षा (class) 10th 12th की मार्कशीट पर लोन कैसें लें?

मार्कशीट पर लोन कितना मिलता है । मार्कशीट पर लोन कैसे मिलता है । 10वीं मार्कशीट पर लोन । 12वीं की मार्कशीट पर कितना लोन मिलता है

आज के समय में पैसा सभी लोगों के लिए जरुरी है।चाहे वह घर चलाने के लिए हो या पढ़ने के लिए हो कुछ समय पहले सरकार ने यह स्किम निकली थी की कोई भी विधार्थी जो अपने आगे की पढाई करने में सक्षम नहीं है। और वह बैंक से लोन लेकर अपनी पढाई पूरी कर सकता है। यह पहल सरकार द्वारा शूरू किया गया था।

हम आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे की कक्षा 10th और 12th की मार्कशीट पर लोन कैसे लेते हैं।

लोन कितने प्रकार के होते हैं?

लोन के कई प्रकार के होते हैं जिसको जरुरत के हिसाब से अलग अलग भागो में बाटा गया है।

पर्सनल लोन
होम लोन
कार लोन
गोल्ड लोन
प्रोर्पर्टी लोन
एजुकेशन लोन
कॉर्पोरेट लोन
बिज़नेस लोन

पर्सनल लोन

इस लोन को व्यक्ति अपने पर्सनल काम के लिए लेता है। जैसे कुछ घरेलु सामान खरीदना है। या अपने बच्चों के लिए कुछ लेना है या कही घूमने जाना है। ऐसे कई तरह के कारण होते हैँ जिन्हें निजी कामो के लिए लिया जाता है वह पर्सनल लोन कहलाता है।

यह सरकारी जॉब वालों को जल्दी मिलती है यदि मेरे एक्सपीरियंस के मैं कहूँ तो वैसे तो कोई सा भी लोन जल्दी मिल ही जाता है सरकारी जॉब वालों को यह लोन लगभग सभी बैंक देते हैं SBI BANK 12.50% से 11.50%या 16.50% तक देता है। और HDFC BANK 10.99% से 15.50 % तक देता है।

होम लोन

होम लोन अपने घर बनवाने के लिए लिया जाता है जिससे आपके सारे खर्चे मिला करके आपको पैसा दिया जाता है। आपको बैंक 75% से 80% तक का लोन देता है। बाकी के खर्चे आपको खुद उठाना पड़ता है।

इसमें लोन चुकाने का समय 5 साल से 20 साल तक का होता है। अलग अलग बैंक अलग अलग ब्याज दर लेती हैं अपने हिसाब से

कार लोन

कार लोन आपको दो रेट पर दिया जाता है फिक्स्ड रेट मतलब आपको एक फिक्स रेट पर पैसा देना है जैसे आपने 15% दर पर ब्याज लिया है तो आपको पूरा लोन चुकाते तक इतना ही % पर ब्याज देना होगा

फ्लोरिंग रेट पर ब्याज की कीमत बढ़ती या घटती रहती है। तो आपको इसके हिसाब से पैसे चुकाने होते हैं और जब तक आप अपने कार का पूरा पैसा नहीं चुकाते तब तक मालिकाना हक बैंक के पास होता है।

गोल्ड लोन

गोल्ड लोन बैंक लाकर में जमा करके आप बैंक से पैसा ले सकतें हैं जिससे आपको आपके सोने की कीमत का 80% तक का पैसा आपको दिया जाता है। यह लोन आपको जल्दी ही मिल जाता है।

और कई ऐसे बैंक हैं जो सिर्फ गोल्ड लोन देते हैं जैसे मन्नापुरम बैंक

प्रॉपर्टी लोन

इस लोन को लेने के लिए आपको अपने प्रॉपर्टी बैंक के पास गिरवी रखनी होती है। जिससे आपके प्रॉपर्टी को देखकर लोन दिया जाता है। बैंक आपके प्रॉपर्टी के 40% से 50% कीमत तक का लोन देता है।

एजुकेशन लोन

जैसा की आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताया गया गया पूरा प्रोसेस की 10th की मार्कशीट पर लोन कैसे लें वह एजुकेशन लोन कहलाता है।

कॉर्पोरेट लोन

यह लोन बड़े बड़े उद्योगपति को दिया जाता है। जैसे मुकेश अम्बानी, अडानी, रतन टाटा इन सभी बड़ी हस्तियों के लिए बनाया गया है जो सरकार द्वारा लागू है।

बिजनेस लोन

कोई व्यक्ति बिजनेस करना चाहता है तो यह लोन ले सकता है। जैसे कई बार सरकार ऐसे स्किम निकलती है जिससे लोग मुर्गी पालन मछली पालन गाय पालन जैविक खेती इत्यादि के लिए भी सरकार द्वारा लोन का प्रावधान रखा जाता है। और व्यक्ति यदि चाहे तो निजी तौर पर भी खुद बैंक से लोन ले सकता है।

और समय के हिसाब से भी लोन दिया जाता है जिसे अवधि लोन कहतें हैं।

Short Term Loan
स लोन को चुकाने में 1 साल से कम समय दिया जाता है।

Medium Term Loan
इसमें 1 साल या 3 साल का समय दिया जाता है

Long Term Loan
यह 5 साल से अधिक का होता है।

लोन लेने से पहले क्या बातें आपको जानना जरुरी है।

आज के समय में लोन लेना बहुत मुश्किल काम है। ऐसा नहीं है की आपको लोन नहीं मिलेगा पर यहाँ पर आपको लोन के नाम पर होने वाले ठगी के बारें में बताने वालें हैं कई सारे अखबारों में विज्ञापन के नाम पर छापा जाता है। की आप एजुकेशन लोन पाएं अपने घर पर टावर लगवायें और महीने के 50000 कमाएं यह सभी लोग पैसों की ठगी करतें हैं।

और आपके सारे डाक्यूमेंट्स बैंक डिटेल्स भी मांग लेते हैं वेरिफिकेशन के नाम पर फिर आपसे वेरिफिकेशन फीस माँगा जाता है। फीस देने के बाद आपके पास न तो कॉल आता है और न ही कोई पैसा। आपको ठग दिया जाता है। इससे आप सावधान रहें ।

10 वीं 12 वीं मार्क शीट पर लोन कहाँ से लें ?

मार्कशीट पर लोन लेने से पहले आपको अपने आस पास के बैंक पर खुद जाकर पता लगाना होगा की लोन लेने का क्या प्रोसेस है। कितने दिनों में लोन पास होगा और कितने परसेंट ब्याज पर लोन दिया जा रहा है। सरकारी बैंक एजुकेशन लोन बहुत कम % पर ब्याज देती है। और यह बहुत देर भी करती है। लोन देने में ।

फिर आपके सारे डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जायेगा उसके बाद यदि आपका कागजात लोन के योग्य है। तब आपको लोन दिया जाता है

सरकारी बैंक के आलावा और भी कई सारे प्राइवेट finence बैंक है जो लोन जल्दी दे देता है। लेकिन वह ब्याज दर अधिक लेता है। इसीलिए मेरा मानना है की आप जहाँ भी लोन लें अच्छी तरीके से सोच समझ कर लें उसके बारे में सारी जानकारियां आपको होनी चाहिए।

कौन कौन बैंक एजुकेशन लोन देता है?

लगभग सभी बैंक लोन देते हैं। हर बैंक का ब्याज दर अलग अलग होता है किसी का कम तो किसी का अधिक होता है। बैंक का लिस्ट कुछ इस प्रकार है।

SBI BANK
BAJAJ FINANCE
PUNJAB NATIONAL
HDFC
AXIS
KOTAK MAHINDRA
AXIS BANK
UNITED BANK
Aditya Finance Group
Canara Bank
Union Bank
Dena bank
Uco Bank
PNB
ICICI Bank
Reliance Marksheet Loans
Mahindra Finance
Muthoot Finance

एजुकेशन लोन लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

बैंक पास बुक स्टेटमेंट
10 th 12th मार्कशीट
Transfer certificate
C.C.
आधार कार्ड
पैन कार्ड
राशन कार्ड

नोट- इसके आलावा और भी डॉक्यूमेंट की जरुरत पड सकती है आपको यह आपके बैंक पर निर्भर करता है। की उनको वेरिफिकेशन के लिए और क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए।

मार्क शीट पर कितना लोन मिल सकता है?

आपको कितना लोन दिया जायेगा यह आपको डाक्यूमेंट्स देख कर बैंक के कर्मचारी लोग यह निर्णय लेते हैं यह उनके हाथ में होता है। वैसे एजुकेशन लोन आपके पढाई के ऊपर भी निर्भर करता है। आप कौन सा कोर्स कर रहें है। कहाँ से कर रहे है उसका फीस कितना है।

यह सभी डिटेल्स आपसे माँगा जाता है। और लगभग 50000 से लेकर 1.50 या 3 लाख तक का लोन दिया जाता है।

तो दोस्तों आप लोगों को पता चल गया होगा की कक्षा (class) 10th 12th की मार्कशीट पर लोन कैसे लें? और लोन कितने प्रकार के होते हैं ? उम्मीद करता हूँ की आप लोगों को यह जरूर समझ आया होगा। धन्यवाद।।

1 thought on “कक्षा (class) 10th 12th की मार्कशीट पर लोन कैसें लें?”

Leave a Comment