दसवी के बाद क्या करें ।10th के बाद कौन सा सब्जेक्ट चुनें ?

Join Us On Telegram

10th के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले। 10th के बाद कौन सा कोर्स करें। दसवीं के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं। मैट्रिक के बाद क्या करना चाहिए। डिप्लोमा कोर्स 10 वीं के बाद।

10वीं कक्षा पास हो जाने के बाद पढ़ने वाले छात्र छात्राएं अपने करियर को लेकर कन्फ्यूज रहतें हैं की अब मैं आगे की पढाई कौन से सब्जेक्ट लेकर करूँ और वे यह निर्णय नहीं ले पाते की मुझे अपने करियर में क्या करना है। तो वे अपने दोस्तों को देखकर कोई सा भी सब्जेक्ट का चुनाव

कर लेते हैं। और आगे की पढाई कर लेने के बाद उनको यह गलती महसूस होने लगता है की मैंने गलत सब्जेक्ट लिया है। तो इन्ही सभी प्रॉब्लम्स को देखते हुए हमने आपके लिए यह ब्लॉग पोस्ट लिखा है। ताकि आपको भविष्य में सब्जेक्ट को लेकर कोई परेशानी न हो । और यह सोचने की जरुरत न पड़े 10वीं के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

दसवी के बाद कौन सा सब्जेक्ट लें

10th के बाद हम अपने लिए बहुत से ऐसे कोर्सेस हैं जिन्हें हम चुनाव कर सकतें है और एक बढ़िया सा जॉब भी पा सकतें है। यदि आप सोच रहे होंगे की मैथ्स, साइंस, आर्ट, कॉमर्स, एग्रिकल्चर, यही 4 या 5 ही सब्जेक्ट्स हैं। तो आप गलत हैं और भी बहुत सारे सब्जेक्ट्स है। जिसके सहारे एक अच्छा करियर बनाया जा सकता है।

यदि आप सोच रहे है इसके आलावा और भी सब्जेक्ट्स हैं तो हमारे स्कूल में तो यह सब्जेक्ट नहीं पढ़ाते तो आपको जादा सोचने की जरुरत नहीं है। और यह आपकी गलती नहीं है। क्योंकि ग्रामिण एरिया में यह कोर्स नहीं होता बल्कि शहरी क्षेत्र में होता है।

तो हम हर सब्जेक्ट्स के हिसाब से क्या क्या कोर्स किया जा सकता है उसको जानेंगे

कोर्स 5 प्रकार के होते हैं

1.General course

जो 11th के बाद होते हैं उन्हें जनरल कोर्स के कैटीगिरी में रखा गया है जैसे साइंस आर्ट्स कामर्स एग्रीकल्चर

  1. Professional course

    जो कोर्स 10th के बाद होते हैं डिप्लोमा उन्हें प्रोफेशनल कोर्स कहतें हैं। जो आपको नीचे विस्तार पुर्वक बताया गया है।
  2. Short Term course
    यह कोर्स सबसे अलग प्रकार का होता है। जैसा की नाम से ही आपको पता चल रहा होगा इसका विस्तार नीचे बताया गया है। आप जरूर पढ़ें
  3. Professional course
    जो कोर्स 10th के बाद होते हैं डिप्लोमा उन्हें प्रोफेशनल कोर्स कहतें हैं। जो आपको नीचे विस्तार पुर्वक बताया गया है।
  4. Short Term course
    यह कोर्स सबसे अलग प्रकार का होता है। जैसा की नाम से ही आपको पता चल रहा होगा इसका विस्तार नीचे बताया गया है। आप जरूर पढ़ें

subjects 4 प्रकार के होते हैं मुख्य रूप से

  1. Art
  2. Science
  3. Commerce
  4. Agriculture

इन चारों सब्जेक्ट्स के अंदर और अलग अलग ब्रांच होता है। जो हम विस्तारपूर्वक जानने वाले हैं।

  1. Art आर्ट एक ऐसा सब्जेक्ट है। जिसे लोग हलके में लेते हैं ऐसे समझते है की यह कम मार्क्स वाले लोग ही लेते है तो आप यह गलती मत करना कोई भी सब्जेक्ट बुरा नहीं है सभी का अपनी अपनी जगह मान्यता है।

यह सब्जेक्ट को पढ़कर आप वकील, राजनीति , सिविल सेर्विसेस, समाज सेवा, प्रोफेसर, ऐसे बहुत सारे फिल्ड है जिनपे आप अपना कैरियर बना सकतें हैं।

आर्ट में क्या क्या सब्जेक्ट पढ़तें हैं।

1 History
2 English
3 Geography
4 psychology
5 politics science
6 Economics
7 sanskrit
8 sociology
9 philosophy

  1. Science

Science एक बहुत ही बढ़िया सब्जेक्ट्स माना जाता है
इसमें आपके लिए बहुत सारे रास्ते खुले रहतें हैं यह PCM PCB वालों के लिए होता है। इसे दो भागों में बाटा गया है

Medical = Biology
Non Medical = Mathematics

इसमें आप डॉक्टर, इनजीनियर, सॉफ्टवेयर इनजीनियर, केमिकल इनजीनियर, सिविल इनजीनियर, और मेडिकल फील्ड में भी बहुत सारे अवसर है।

Science में क्या क्या सब्जेट्स होते हैं?

Physics
Chemistry
Biology
Mathematics
Computer Science
Biotechnology

  1. Commerce

यदि आपको बैंकिंग और बिज़नेस के क्षेत्र में रूचि है। तो आपको इस सब्जेक्ट को पढ़ना चाहिए इसको पढ़कर आप CA, Bank manager, Accountant , PO इन सबका जॉब आप पा सकतें हैं इसमें सैलरी भी अच्छी मिलती है

Commerce में क्या क्या सब्जेक्ट्स होते हैं?

Accountancy
Economics
Business studies
Mathematics
English

4.Agriculture

यह एक ऐसा विषय है जिस पर लोग बहुत कम ध्यान देते हैं और यह सब्जेक्ट कोई बुरा नहीं हैं बल्कि हर सब्जेक्ट अपनी जगह ठीक है। यदि आपको फार्मिंग से जुडी चीजें अच्छी लगती है तो आपके कैरियर के लिए एक बेहतर ऑप्शन है। इस कोर्स को करके आप खुद का बिज़नेस भी खोल सकतें हैं।

इस कोर्स को करके आप मछली पालन ,मुर्गी पालन, दुग्ध उत्पादन, जैविक खाद, और तरह तरह के उन्नत फसलों के बारें में जानेंगे। और आपको goverment जॉब भी मिलती है

Agriculture में क्या क्या subject होते हैं ?

Agronomy

Agricultural extension

Plant biochemistry

Applied mathematics

Principles of environmental sciences

Educational psychology

Sericulture

Principle of plant biochemistry

agricultural marketing trade and prices

Basic science and humanities

gricultural economic

Agricultural engineering

agricultural entomology

breeding of field and horticulture crops

तो आप जान गए होंगे की 10th के बाद आपके पास कितने विकल्प हैं कोर्स से सम्बंधित यदि आप 10th के बाद 11th नहीं पढ़ना चाहते हैं तो इसके बाद आप डिप्लोमा भी कर सकतें हैं जिससे आपको जॉब भी जल्दी मिलेगा तो आइये जानते हैं ।

10th के बाद कौन सा डिप्लोमा कोर्स करें ? डिप्लोमा कोर्स 10वीं के बाद

इसके बाद भी 3 प्रकार का कोर्स होता है
1 Medical
2 Non Medical
3 Technical

1.Medical Course
इस कोर्स में आपको 10वीं के बाद मेडिकल कोर्स ? से जुडी चीजें पढ़ने सीखने को मिलेगी जिससे आपको हॉस्पिटल स्वास्थ विभाग में आपको आराम से नौकरी मिल जायेगी। यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है इनकी अवधि 6 महीने या 1से 2 साल तक की होती है।

इसको पैरा मेडिकल कहतें हैं इसमें आपको Lab technician, Nm,gnm, xray, emergency duty, D pharmacy, इत्यादि बहुत से ऐसे कोर्स हैं। जिससे करके आप जल्दी जॉब पा सकतें हैं।

  1. Non medical

इसमें आप junior engineering के क्षेत्र में जाकर अपना भविष्य बना सकतें हैं इसमें भी अच्छी खासी सैलरी आपको मिलती है। इससे आप goverment job भी आराम से पा सकतें हैं।

और चाहें तो सीधे आप लेटरल एंट्री के माध्यम से आप BE में सीधे 2nd ईयर पर प्रवेश ले सकतें हैं। जिससे आप बैचलर डिग्री प्राप्त कर सकतें हैं

इसमें कोर्स कुछ इस प्रकार हैं।

Polytechnic –

Electrical
Civil
Mechnical
Electronics
Automobile
Computer hardware etc.

  1. Technical course

यह कोर्स टेक्निकल के अंदर आता है इसमें भी बहुत सारे आप्शन खुले होते हैं। जिसके सहायता से आप मनचाहा ट्रेड में प्रवेश ले सकतें हैं। और उद्योग केंद्र में जॉब पा सकतें हैँ।तो जानतें हैं इसमें क्या क्या ट्रेड होतें हैं

Electrician
Diesel machinic
Welder
Fitter
Copa
Stenographer Hindi/English
Carpentar

इन सभी के आलावा और भी बहुत सारे कोर्स होते हैं

10th के बाद एक शार्ट टर्म कोर्स ?

शार्ट टर्म कोर्स को आप 10th के बाद कर सकतें हैं यदि आपको इन सब में intrest है और आपको कुछ अलग करना है तो यह करें क्योंकि यह जरा हट के कोर्स है इसमें भी जॉब के कई सारे अवसर हैं अभी के समय में यह कोर्स 6 महीने से लेकर 1 या 2 साल तक का होता है।

Course –

Diploma in cyber security
Diploma in Hotel Management
Diploma in Architectural
Catering management
Diploma in Data entry
Diploma in photography
Diploma in event management
Diploma in Dental mechanis
Diploma in poultry farming etc.

दसवी के बाद कोर्स का चुनाव कैसे करें?

मैं यही कहना चाहूँगा आप लोगों को आप अपने रूचि के अनुसार आप अपने लिए कोर्स चुनिए क्योंकि आप जिस चीज में अच्छा कर सकतें हैं । उसी चीज को ही करें आप अपने दोस्तों के देखा देखि न करें क्योंकि कोई भी इंसान हर समय आपके साथ नहीं रहता आपको अकेले ही चलना पड़ता है।

हम दसवीं के बाद डिप्लोमा करके जॉब पा सकतें हैं?

जी हाँ आप जरूर जॉब पा सकतें हैं प्राइवेट और गवर्मेंट दोनों।

क्या डिप्लोमा करने के बाद हम आगे की पढाई कर सकतें हैं?

उत्तर- हाँ आप अपनी आगे की पढाई जारी रख सकतें है। 11th 12th की यदि आप जॉब कर रहें हैं तो आप प्राइवेट भी परीक्षा दिला सकतें हैं।

ITI करने के बाद हमें कहाँ जॉब मिलेगी ?

उत्तर- ITI करने के बाद आपको अपने आस पास के प्लांट एरिया में जॉब कर सकतें हैं और आपको प्लेसमेंट भी मिलता है। रेलवे के क्षेत्र में भी आप जॉब पा सकतें है

तो दोस्तों आप लोग समझ गए होंगे की दसवी के बाद क्या करें ।10 वीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट चुनें? इन सभी का जवाब आपको मिल गया होगा। आपका कोई सुझाव या सवाल है। तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। आपको सफलता जरूर मिलेगी। बस आपको सही दिशा की जरुरत है। धन्यवाद

Leave a Comment