12 वी आर्ट्स के बाद प्रोफेशनल कोर्स । After 12th arts courses

Join Us On Telegram

आपके मन ये सवाल अक्शर उठता होगा कि 12th तो मैंने पूरा कर ली पर अब मै आगे क्या करू ? Exactly, ऐसा सवाल मन में आना आम बात है क्योंकि आप आक्रामक है अपने future को लेकर, आप कुछ करना चाहते है या कुछ बनना चाहते है ।

इसीलिए तो आपके मन ऐसे Question उत्पन्न हो रहे है की after 12th arts courses कौन सा किया जाए  लेकिन आप तो जानते ही है हर problem का समाधान होता है ।

आपने 12th पास तो कर ली पर आपके मन में अभी भी ये सवाल जरूर पनप रहा होगा की आखिर कोनसा कोर्स करू जो मेरे लिए आगे जाकर सही साबित हो ,इसके लिए आपको परेशान होने की बिलकुल ही जरुरत नहीं है क्युकी हम आपको हर कोर्स के बारे में पुरे विवरण के साथ हर कोर्स के बारे में बताएँगे जिनका आपके करियर में बहुत ही योगदान होने वाला है ।

सामान्यत आपने ये देखा होगा कि 12th में Science और Commerce हो तो Future में बेहतर विकल्प मिल सकते हैं लेकिन यह सही बात नहीं है। after 12th arts courses कौन-कौन से है उनके बारे में विस्तार से पढ़ते है आप 12th के बाद कई आकर्षक course कर सकते हैं। आइए आज आपको उन courses के बारे में बताते हैं जो आप 12वीं में arts के बाद कर सकते हैं । 

 

Table of Contents

Bachelor of Arts कोर्स क्या है और कैसे करे | After 12th arts courses B.A in hindi

B.A जिसे Bachelor of Arts के नाम से भी जाना जाता है यह 3 years का Undergraduate degree course है जिसको 6 Semester में विभाजित किया गया है और इसका exam साल में एक बार होता है। 

आप इसे part time या full time दोनों तरह से  ही कर सकते है, आप इसमें 1-2 Compulsory subject चुन सकते है जो Bachelor of Arts का सबसे बड़ा Benefits है.

इस अंडर Graduate degree का फ़ीस संस्थाओ में अलग-अलग होता है, कुछ सरकारी कॉलेजों और University में इसका फ़ीस लगभग 5,000 से 20,000 के आसपास होता है तथा Private colleges में इसका व्यक्तिगत शुल्क सरकारी मान्यता प्राप्त कॉलेजो से बहुत ज्यादा है। 

सबसे खास बात की रेजिस्टर कॉलेज, Bachelor of arts degree course के लिए सुरक्षित होते है. इसलिए हमेशा मान्यता University से ही डिग्री कोर्स पूरा करे.

BSTC kya hai | What is BSTC in Hindi

BSTC दो साल में पूरा होने वाला एक course है। इसे 12th करने के बाद किया जाता है। इस course में छात्रों को प्राइमरी कक्षाओं को पढ़ाने के लिए Training दी जाती है यानि यह Primary teacher (अध्यापक) बनने के लिए योग्यता course है।

BSTC का फूल फॉर्म होता है -Basic School Teaching Certificate (बुनियादी विद्यालय शिक्षण प्रमाणपत्र)

इस course के लिए science , arts, वाणिज्य या किसी भी वर्ग का विद्यार्थी apply कर सकता है। इसकी समय अवधि दो वर्ष की होती है। इसे कई subject में किया जा सकता है जैसे हिंदी या फिर अंग्रेजी में।

आर्ट्स में 10 टॉप courses | after 12th Arts courses in Hindi

इस artical के अंदर हम पढ़ने वाले है की after 12th arts courses  कौन सा करे जिससे की अपना एक अच्छा लाइफ सेट कर सके . और साथ ही ये हम उन सभी कोर्स के बारे में आपको डिटेल में बताएँगे की वो आपके लिए कहा तक सही साबित होने  वाले है और उनका कोर्स का टाइमिंग कितना रहने वाला है वो किस क्षेत्र से सम्बंधित है .

इन सभी के बारे में हम पूरा विवरण सहित पढ़ेंगे इसलिए आपसे निवेदन है की आप पूरा ध्यान लगाकर इस आर्टिकल को पढ़े …..

Bachelor in Media Management

media  समाज का चौथा स्तम्भ है। media के माध्यम से ही हमे हर तरह की जानकारी मिल पाती है। आज media बहुत बड़ा बिजनेस बन चुकी है। इस Business के द्वारा लोग अपना नाम तो कमाते ही है साथ ही पैसे भी बहुत कमा रहे है । News channel, न्यूज़ पेपर की वर्तमान समय मे बाढ़ सी आ गई है। इनको अपने Business को Proper चलाने के लिए एक Management department  की जरूरत होती है। जिसमे Media manager की अहम भूमिका होती है।

 

Bachelor in Advertising

आज advertisement का ही जमाना है। जो दिखता है, वही बिकता है। वर्तमान समय मे सभी कंपनी अपने product की लोकप्रियता बनाने के लिए प्रयास करती हैं। advertisement की वजह से ही कोई product या कंपनी फेमस होती है। इसी कारण इस Sector में आज सबसे उज्ज्वल career बनाया जा सकता है। 

 

Bachelor in Public Relations

वर्तमान समय मे हर company या संस्था जनता की नजरों में अपनी पहचान बनाना चाहती हैं। इसके लिए सभी company और संस्थान Public relations officer की नियुक्ति करती हैं, जोकी उनकी पहचान को जनता की नजरों में बेहतर बनाती है

 

Bachelor of Hotel Management

अगर आपके अंदर मेहमान नवाजी की भावना है, तो आप इस Sector में कदम रख सकते हैं। इस फील्ड में भी career के भरपूर चांस हैं। इस कोर्स के माध्यम से आप Hotel Manager, डायरेक्टर ऑफ होटल मैनेजर आपरेशन, Hotel Floor Supervisor आदि के तौर पर काम करने का मौका पा सकते हैं। इस Industry में बहुत आकर्षक सैलेरी मिलती है।

 

Bachelor in Fine Arts

arts stream के स्टूडेंट के लिए फाइन आर्ट काफी अच्छा course है। फाइन आर्ट्स course के माध्यम से आपको कई सेक्टर में job के अवसर मिलते हैं। इस कोर्स के माध्यम से आप Animation, इलस्ट्रेटर, फ़िल्म सेट डिज़ाइनर, Art professional, आर्ट डायरेक्टर आदि के तौर पर career बना सकते हैं।

 

Bachelor in Anterior Designing

Anterior designing उन स्टूडेंट के लिए अच्छा कोर्स है, जिन लोगो का Creative mind और डिज़ाइनिंग स्किल बेहतर है। Anterior designer का काम घर, आफिस, आदि को आकर्षिक लुक देना होता है। एंटीरियर डिज़ाइनिंग course के बाद आप फ़िल्म और टीवी सीरियल में set Designer के तौर पर भी काम कर सकते हैं। फिलहाल इस Field में रोजगार के भरपूर अवसर हैं। 

 

Bachelor of computer application

जिन student की 12वीं के बाद computer science में रुचि है, तो ऐसे स्टूडेंट के लिए BCA यानी कि बैचलर ऑफ Computer application course काफी अच्छा विकल्प है। ये 3 साल course होता है। इस course के बाद आप कंप्यूटर science में महारत हासिल कर सॉफ्टवेयर इंजिनीरिंग, Software developer, गेम डिज़ाइनर, Software programmer आदि के रुप में काम कर सकते हैं। computer science  में देश के अलावा विदेशों में भी रोज़गार के भरपूर मौके हैं।

 

Bachelor in Travel and Tourism Management

वर्ष 2020 तक Indian Travel मार्किट 48 Billion dollars तक पहुचने की उम्मीद है। इसलिए आने वाले दिनों में इस Sector में जॉब की और भी ज्यादा संभावनाएं हैं। फिलहाल ट्रैवल एंड टूरिज़्म में career के अनेक विकल्प हैं। इस फील्ड में आप Travel agency, एयरलाइंस, ट्रांसलेटर, Tourism promotion, होटल इंडस्ट्री, टूरिस्ट गाइड सरकारी पर्यटन विभाग इस तरह के अनेक सेक्टर में jobs के अवसर मिलते हैं।

 

Bachelor in Event Management

आज के समय मे Event Management बहुत पॉपुलर career का विकल्प है। इस course के माध्यम से आप किसी भी बड़े फंक्शन को Organize कर सकते हैं। एक Event Management के तौर पर कॉरपोरेट सेमिनार, फ़िल्म अवार्ड, शाही शादी समारोह, टीवी शो फंक्शन,  फैशन शो, म्यूजिक लांच आदि बड़े- बड़े फंक्शन को Organize करने की ज़िम्मेदारी होती है। पिछले कुछ सालों से इसमे career के कुछ ज्यादा ही अवसर बढ़े हैं 

 

I.T.I (Industrial Training Institute)

इसे 10th या 12th के बाद आप कर सकते है, इसका अवधि, course के साथ अलग-अलग होता है.

यह course , युवाओं के बिच बहुत लोकप्रिय है क्योंकि इसे करने के बाद आसानी से किसी सरकारी या गैर सरकारी agency में job लग जाती है इसमें बहुत तरह के course उपस्थित होते है, जैसे;  computer operators, mechanic,Electrician, plumber etc.

इनकी डिमांड हर दिन बढ़ती जा रही है और अगर आप इन कोर्स में अपनी दिलचस्पी रखते है और ये कोर्स आपके लिए बहुत ही फ़ायदेमंद होने वाला है 

.

Certificate course after 12th arts in hindi

कुछ students 12वीं या 10वीं के बाद short term course करना चाहते हैं इनकी अवधि 3 से 6 माह तक होती है। अक्सर student इन कोर्स को exam के बाद समर वैकेशन में join करते हैं क्योंकि exam के बाद लगभग 3 month की छुट्टी मिल जाती है और इस बीच उनको कुछ नया सीखने को भी मिल जाता है। आप इन course के माध्यम से भी 8 से 10 हजार की या इससे ज्यादा की job पा सकते हैं।

  • Certificate Course in Voice over Artist
  • Certificate Course in Digital Film Making
  • Certificate Course in Hardware and Networking
  • Certificate Course in Catering Technology
  • Certificate course in dancing
  • Certificate Course in Script Writing
  • Certificate Course in Cinematography
  • Certificate Course in Sound Engineering
  • Certificate Course in Graphic Design
  • Certificate Course in Video Editing
  • Certificate Course in Disc Jockey
  • Certificate Course in Digital Marketing
  • Certificate Course in Content Writing
  • Certificate course in beautician
  • Certificate course in acting
  • Certificate Course in Plant Production
  • Certificate course in animation
  • Certificate Course in Computer Application
  • Certificate Course in Photoshop
  • Certificate Course in DTP
  • Certificate Course in Camera and Lighting
  • Certificate Course in Mobile Repairing
  • Certificate Course in Makeup Artist
  • Certificate Course in Creative Writing

आज के इस  (after 12th arts courses in hindi )आर्टिकल में हमने हर कोर्स के बारे में पूरा विस्तृत करके बताया की वह कोर्स कहा तक सही है और उसका फ़्यूचर में स्कोप कितना है .

साथ ही हमने आपकी रूचि को मध्य नजर रखते हुए आपके लिए हर कोर्स को बड़ी ही रोजकतापूर्ण तरीके से लिखा है जो आपको बहुत ही पसंद आएँगे 

आशा करते है की आपको ये आर्टिकल में सारी जानकारी मिली होगी और आप अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे जिन्होंने 12th आर्ट्स वर्ग से पास किया है . 

आपका आभार !

Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on linkedin
LinkedIn
Share on pinterest
Pinterest
Share on whatsapp
WhatsApp
Share on telegram
Telegram
Share on email
Email
Share on google
Google+

1 thought on “12 वी आर्ट्स के बाद प्रोफेशनल कोर्स । After 12th arts courses”

Leave a Comment