12th साइंस के बाद प्रोफेशनल कोर्स। after 12th science courses

अपने करियर को लेकर हर विद्यार्धी चिंतित रहता है की उसे आगे क्या करना है।  कौन कौन से वे कोर्स है जो स्टूडेंट के लिए आगे बेहतर करियर के लिए सही साबित हो।  हालांकि ऐसा उलझन होना normal है जब स्टूडेंट  को अपने करियर के बारे में सही ज्ञान नहीं होता है तब इस प्रकार की बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है।  जिस फिल्ड में बच्चे की रूचि है उस फिल्ड के बारे में अगर उसे सही ज्ञान नहीं हो तो कुछ लोग उसे भ्रमित जरूर करते है।  ऐसे में बच्चे के लिए ये चुनाव करना मुश्किल हो जाता है की कोनसा विकल्प बेहतर होने वाला है। 

after 12th science courses आपके ज्यादातर रिस्तेदार या फिर दोस्त या घर वाले आपको ये सलाह जरूर देते होंगे की आप science subject ले , क्योकि उनका मानना  है की science के अंदर आपका एक अच्छा करियर बन सकता है।   आपको उनकी बातो को हमेशा नजरअंदाज करना चाहिए ऐसा इसलिए क्योकि जिस फिल्ड में आपका इंटरेस्ट ही नहीं है तो फिर आप उस सब्जेक्ट को चुन कर करोगे  ही क्या ? इसलिए आप सबसे पहले खुद से  पूछिए की आपको कोनसा सब्जेक्ट में रूचि है और फिर उस सब्जेक्ट से जुड़े कोर्स के बारे मे पढ़े। 

साइंस आपके लिए बहुत ही बेहतर हो सकता है। साइंस के अंदर आपको बहुत सारे विकल्प देखने को मिल सकते है। और ये आपके करियर में बहुत ही ज्यादा सहायता करने वाली है।  आज के इस आर्टिकल में after 12th science courses  के बारे में पढने वाले है।  तो इस  आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़े !

 

12th साइंस की उपयोगिता (after 12th science courses utility)

साइंस में करियर की कोई कमी नहीं है।  ये बहुत सरे कोर्सेज से भरा पड़ा है।  साइंस में आप अच्छा करियर बनाने के साथ साथ आप अच्छी आमदनी भी हासिल कर सकते है। ये कोर्स उन्ही लोगो को ज्यादा पसंद आता है जिनका डॉक्टर , डिफेंस , या फिर कोई बड़ा पद हासिल करना हो तो ये कोर्स आपके लिए बहुत ही बेहतर साबित हो सकता है। 

आपने अक्शर देखा होगा की जब हम 11th में साइंस में होते है तो फिर हम 12th में अपना सब्जेक्ट को चेंज भी कर सकते है । 11th के बाद में आर्ट्स और कॉमर्स को चयनित कर सकते है । पर जब हमारे 11th के बाद में अगर आर्ट्स स्ट्रीम से किसी दूसरे स्ट्रीम में जाना चाहे तो वो संभव नहीं हो पता . इस वजह से भी साइंस की उपयोगिता बढ़ जाती है .

science stream की प्रमुख तीन category होती है.

  1.  PCM (Physics+Chemistry+Mathematics)
  2.  PCMB (Physics+Chemistry+Mathematics+Biology).
  3.  PCB (Physics+Chemistry+Biology)

12th के बाद साइंस कोर्स (12th Science ke baad kya kare in hindi)

PCM se science course 

✒BCA

✒B.Com

✒Travel & Tourism Courses

✒Environmental Science

✒Designing Courses

✒Media/ Journalism Courses

✒Film/ Television Courses

✒Fashion Technology

✒Hotel Management

✒B.Sc. Degree

✒B.Ds 

✒BA

✒Engineering (B.E/ B.Tech)

✒B.Arch

✒Integrated M.Sc

✒LLB (Bachelor of Law)

✒Defense (Navy, Army, Air force)

✒Education/ Teaching

MBBS { Bachelor Of Medicine & Bachelor Of Surgery}

यह एक बहुत ही प्रचलित कोर्सेज में से एक है , ये कोर्स वे विद्यार्धी चयनित करते है जिनको आगे जाकर डॉक्टर बनकर अपना नाम रोसन करना होता है।  अगर आप चाहते है की आप MBBS सरकारी कॉलेज से करे तो आपको neet के exam में अच्छे अंको से पास होना होगा तभी आप इसे सरकारी कॉलेज से कर पाते है। नहीं तो फिर आपके लिए प्राइवेट कॉलेज खुले है।  

B.Sc. (Bachelor of Science)

बीएससी यानि बैचलर ऑफ़ साइंस जो की 3 साल के कार्यकाल में पूरा होता है। इसमें आपको कई तरह की ब्रांच देखने को मिल जाती है , आप अपनी मनपसंद ब्रांच का चयन कर उसमे कोर्स कर सकते है।  आप B.Sc के तुरंत बाद M.Sc  भी कर सकते है BSC के अंतर्गत B.Sc. Chemistry, B.Sc. Zoology, B.Sc. Botany ये सब शामिल किये गए है। आप अपनी सुविधा अनुसार  कोई भी एक ब्रांच का चयन कर सकते है।   

 

BHMS (Bachelor Of Homeopathic Medicine And Surgery)

BHMS के अंदर आपको Homoeopathic Medicine के बारे में बहुत ही विस्तार से सिखाया जाता है BHMS का कोर्स करने के बाद में आपको एक डॉक्टर की उपाधि दी जाती है।  फिर आप अपना खुद का क्लिनिक खोल सकते है और छोटी मोटी बीमारियों जैसे शर्दी खासी , बुखार आदि सम्बंधित बीमारियों के रोगियों को चिकित्सा लाभ दे सकते है। 

इसमें भी आपको अगर सरकारी कॉलेज से इसे उत्तीर्ण करना है तो फिर आपको neet exam को अच्छे अंको से पास करना होगा तभी आप Admission के लायक हो पाएंगे 

 

Diploma Course after 12th science

अगर आपके पास टाइम की कमी है और आप जल्दी से कोई रोजगार की तलाश  रहे है तो फिर आपको ये शार्ट टाइम वाले कोर्स मे से कोई एक जरूर करना चाहिए जो आपको कम समय में रोजगार के अवशर दे  सकता है। 

इस तरह के कोर्स को हम डिप्लोम  कोर्स भी कह सकते है क्योकि ये आपको एक डिग्री देता है जिसमे आपको कम समय में ज्यादा प्रेक्टिकल करवाकर पूरा ज्ञान दिया जाता है इसमें आपको कोर्स को डिटेल में नहीं पठाया जाता है  ये एक प्रकार के प्रैक्टिकल कोर्सेज है जो आपको अच्छे नौकरी के अवशर दिलाने में जरूर सहायता करेंगे। 

इस लेख के माध्यम से हम 12th के बाद में होने वाले कुछ महत्वपूर्ण डिप्लोमा कोर्स के बारे में बात करने जा रहे है। ..

ड्रेस डिजाइनिंग में डिंप्लोमा ।। Diploma in Dress Designing

फैशन की मांग दिन ब दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में आप ड्रेस डिजाइनिंग में डिप्लोमा करके अच्छी जॉब पा सकते है। आप किसी भी फैशन इनस्ट्री या फिर कंपनी के लिए  करके बहुत अच्छी कमाई कर पाएंगे। 

आप ये कोर्स करने के उपरान्त में आप खुद का एक कम्पनी भी खोल पाएंगे जिसके माध्यम से  आप लोगो को ड्रेस डिजाइनिंग के बारे में सीखा भी सकते है। 

ब्यूटी और हेयर ड्रेस में डिंप्लोमा ।। Diploma in Beauty culture and Hair Dress

ब्यूटी & हेयर ड्रेस में डिप्लोमा करने के बाद आप किसी भी शॉप पे काम कर सकते है जो की ब्यूटी & हेयर से सम्बंधित हो।  साथ ही आप चाहे तो खुद क हेयर सेलून भी ओपन करके अच्छी कमाई कर पाएंगे 

कंप्यूटर कोर्स से सम्बंधित डिंप्लोमा ।। Diploma in Computer Course

कम्प्यूटर की मांग रोजना बढ़ती जा रही है  हर जगह कंप्यूटर ने अपना स्थान बना लिया है ऐसे में आप कंप्यूटर से सम्बंधित कोई भी कोर्स करके एक अच्छी नौकरी भी पा सकते है। आप चाहे तो खुद का कंप्यूटर कोर्स का इंस्टिट्यूट भी खोल सकते है। जिसके माध्यम से आप बच्चो को पढ़ा पाएंगे। 

फैशन डिजाइनिंग ।। Fashion Designing

फैशन डिजाइनिंग बहुत ही पॉपुलर कोर्स है जो आपके करियर में बहुत ही सहायता करने वाला है।  आप को फैशन  डिजाइनिंग का कोर्स जरूर करना चाहिए अगर आपको फैशन डिजाइनिंग में इंटरेस्टेड है . ये कोर्स करने के लिए पहले आपको फैशन डिजाइनिंग से जुड़े सब्जेक्ट में अपनी रूचि दिखनी पड़ेगी 

जर्नलिज्म & कम्युनिकेशन ।। Journalism and Communication

अगर आपको रिपोर्टिंग करने में मजा आता है , और आप जर्नलिज्म से जुड़ना चाहते है तो आपको ये कोर्स जरूर करना चाहिए  . ये कोर्स करने के बाद आप किसी भी समाचार पत्र में रिपोर्टिंग की नौकरी आसानी से पा सकते है। 

हवाई कर्मी ।। Diploma in Air Crew

air crew उनके लिए बहुत  ख़ास होने वाला है जो हवाई जहाज उड़ाना या किसी अन्य एयर क्रू से जुड़े पदों के लिए रूचि रखते है तो ये कोर्स आपके करियर के लिए बहुत ही फायदेमद साबित हो सकता है। 

ह्यूमन रिसोर्सेज ।। HR Training

आपको अगर HR ट्रेनिंग में रूचि है और आप अपना करियर इसके अंदर बनाना चाहते है तो आप इस कोर्स के लिए जरूर try करे।  कंपनी के लिए कैंडिटेड को hire करना इसका मैन काम है।  अगर आप इसमें रूचि रखते है तो आपको ये कोर्स जरूर करना चाहिए। 

मास मीडिया और क्रिएटिव राइटिंग  Mass Media and Creative Writing

अगर आप क्रिएटिव राइटिंग और mass media में इंटरेस्टेड है तो ये कोर्स  आपके लिए ही है।  आप खुद को ऑनलाइन भी ट्रांसफर करके अच्छी एअर्निंग कर पाएंगे जिसमे आप ब्लॉग या एक यूट्यूब चैनल बनाकर लोगो तक अपना ज्ञान पंहुचा सकते है। 

कंप्यूटर हार्डवेयर  Computer Hardware

जिसके पास कंप्यूटर हार्डवेयर की जानकारी होती है वो बहुत ही आसानी के साथ कोई ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन मार्किट में अपना नाम कमा सकता है।  अगर आपको दुसरो के लिए काम करना पसंद है तो आप किसी भी हार्डवेयर या फिर नेटवर्किंग कम्पनी के लिए काम करके अच्छी कमाई कर पाएंगे। 

ग्राफ़िक डिजाइनिंग  Graphic Designing

ग्राफिक्स डिजाइनिंग बहुत ही पॉपुलर कोर्स है जिसमे आप ग्राफिक्स डिजाइनिंग करके बहुत सारे पैसे कमा सकता है।  आज के समय में ग्राफिक्स डिजाइनिंग की डिमांड बढ़ती जा रही है।  ऐसे में आप खुद का शॉप भी खोल सकते है।  आप चाहे तो किसी कंपनी के लिए काम भी कर सकते है। 

वेब डिजाइनिंग  Web Designing

वेब डिजाइनिंग आज बहुत ही पॉपुलर है।  कुछ नए लोगो को अपनी ब्लॉग में एक डिज़ाइनर की जरुरत होती है। ऐसे में वेब डिजाइनिंग की डिमांड बहुत अधिक बढ़ जाती है। 

आप वेब डिजाइनिंग का कोर्स करके बहुत ही अच्छे  से ब्लॉग को डिजाइनिंग करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। 

कटिंग और टेलरिंग में डिप्लोमा(Diploma in Cutting & Tailoring)

अगर आपको लोगो के कपडे सिलना अच्छा लगता है पर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आप ये कोर्स कर सकते है जिसके बाद आप बहुत ही  आसानी से किसी भी क्लोथिंग इंडस्ट्री में जॉब कर सकते है।  साथ ही आप खुद का शॉप भी खोल सकते है। 

जनसंचार में डिप्लोमा  Diploma in Mass communication

अगर आप खुद की अलग से पहचान बनाना चाहते है तो ये कोर्स आपके लिए बहुत ही बेहतर साबित होने वाला है। इस कोर्स में आपके mass communication से रेलेटेड लर्निंग दी जाती है।  ये लर्निंग आपके करियर  के लिए बहुत ही अच्छी साबित हो सकती है। 

डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा  Diploma in Digital Marketing

अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग में इंटरेस्ट है।  और आप एक मार्केटर बनाना चाहते है तो  आप ये कोर्स कर सकते है।  इसके अंदर पैसे की कोई कमी नहीं है।  ये कोर्स आपके करियर के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। 

प्राथमिक शिक्षा  Elementary Education

अगर आप छोटे बच्चो को पढ़ाना पसंद करते हो तो आपको elementary educational कोर्स जरूर करना चाहिए। इसमें आप प्राथमिक लेवल के बच्चो को पढ़ा सकते है। और अपने शिक्षण तरीके में सुधर करके आप बहुत ही अच्छा मुकाम हासिल कर सकते है। 

चित्रांकन और रंगाई  Drawing and Painting

अगर आपको पेंटिंग करना पसंद है तो आपको ये कोर्स जरूर करना चाहिए।  इसमें आपको बहुत सारे पेंटिंग से सम्बंधित गाइड दिए जाते है। 

साथ ही आप अपना एक यूट्यूब चैनल या ब्लॉग create कर सकते है जिससे आप लोगो को painting और ड्राइंग सीखा कर भी पैसे कमा सकते है जिसमें आपको दुसरे लोगों को इस art के विषय के बारे में अच्छे से समझाना होगा ,और पेटिंग बनाने के तरीको और नए नए पेटिंग idea के बारे में भी आप उन्हें समझा सकते है इससे अधिक से अधिक लोग आपसे जुड़ेंगे और आप अपनी एक अलग identity बना सकते हैं.

एनिमेशन फिल्म मार्केटिंग  Animation Film Marketing

अगर आप एनीमेशन & फिल्मस में रूचि रखते है औरअच्छी खासी एअर्निंग भी करना चाहते है तो आपके लिए ये कोर्स बेहतर साबित हो सकता है। और  ये कोर्स करने के बाद में आपको एनीमेशन & फिल्म्स का ज्ञान हो जाता है।  उसके बाद आप चाहे तो फिल्म इंडस्ट्री में एडिटिंग का काम करके अच्छी अर्निंग कर पाएंगे 

हमने इस( after 12th science courses )आर्टिकल के माध्यम से 12th साइंस के बाद के सभी कोर्स को डिटेल में बताने का प्रयास किया है , आशा करते है की आप इस जानकारी से संतुस्ट होंगे साथ ही आप अपने मित्रो के साथ शेयर भी करेंगे जिन्होंने विज्ञानं क्षेत्र से 12th उन्तीर्ण कर रखी है।  आप हमारी वेबसाइट पर और भी study से रेलेटेड आर्टिकल पड़ सकते है जिनमे हमने बहुत ही विस्तार से हर चीज को समझाने का प्रयास किया है 

धन्यवाद् 

Leave a Comment