Skip to content

Skill Info:कौशल जानकारी

School Of Education

  • Home
  • स्किल्स
    • Blogging
  • करिअर
  • क्या है ?
    • योजनाएं
  • Certificate
  • Toggle search form
Commerce Career Options

Commerce Career Options Hindi :12th के बाद कॉमर्स मे करिअर कैसे बनाए ?

Posted on October 22, 2021October 22, 2021 By Sanjeev Kardwal No Comments on Commerce Career Options Hindi :12th के बाद कॉमर्स मे करिअर कैसे बनाए ?

commerce career options : अगर आपने अभी हाल ही में 12th class (बारवी कक्षा) कॉमर्स side से पास करी है। तो आप इस क्षेत्र में करियर option क्या-क्या है इस बारे में तलाश कर रहे होंगे। आपने देखा ही होगा की आजकल बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा jobs निकल रही है इससे हर student का झुकाव कॉमर्स की तरफ बढ़ रहा है।

कोई chartered accountant (CA) बनना चाहता है तो कोई बैंकिंग के क्षेत्र में अफसर बनकर अपना करियर सवारना चाहता है। आप 12th को commerce से पास करके आगे higher study मे professional course भी कर सकते आप भी चाहे तो इस field में करियर बना सकते है आज के इस लेख में हम इसी बारे में बात करेंगे की कॉमर्स में कौन-कौन से करियर के option होते है और इसमें कैसे करियर बना सकते है।

Table of Contents

  • कॉमर्स में करियर के options (commerce career options)
    • चार्टर्ड अकाउंटेंट (chartered accountant) 
    • Banking officer  
    • commerce teacher
    • Investment banker 
    • Finance manager 
    • Insurance Job 
  • भारत में कॉमर्स का scope 
    • कॉमर्स में करियर बनाने के लिए 12th कक्षा में कितने प्रतिशत नंबर होने चाहिए?
    • कॉमर्स में करियर के क्या-क्या विकल्प होते है? 
    • CA बनने के लिए क्या qualification होनी चाहिए?
    • दिल्ली में B.Com के लिए सबसे बढ़िया कॉलेज कौन सा है?

कॉमर्स में करियर के options (commerce career options)

S.No. Career options 
चार्टर्ड अकाउंटेंट (chartered accountant)
बैंक में अफसर (Banking officer)
commerce teacher
Investment banker 
Finance manager
Insurance Job

चार्टर्ड अकाउंटेंट (chartered accountant) 

ज्यादातर commerce के  students की पहली पसंद chartered accountant बनना होती है।  chartered accountant एक  बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन अगर दृढ़ निश्चय के साथ मेहनत की जाए तो जरूर बन सकते है इस काम में scope भी बहुत होता है। जैसे की बहुत सी कम्पनीज(companies) को हमेशा CA की आवश्यकता होती है अपने finance, tax आदि को संभालने  के लिए।

CA बनने के लिए आपको कुछ एग्जाम पास  करना पडता  है अगर आप एग्जाम पास कर लेते है तब आपको Institute chartered accountants of india (ICAI) की तरफ से CA घोषित किया जाता है। शुरू में CA साल भर के 6 से 7 लाख तक रुपये कमा लेते है और जैसे जैसे अनुभव होता जाता है वैसे वैसे कमाई भी बढ़ती जाती है।

Banking officer  

कॉमर्स से पढाई करके आप चाहे तो बैंकिंग में भी करियर बना सकते है। बैंकिंग के क्षेत्र में काफी सारी jobs निकलती रहती है जहां कॉमर्स के students को आसानी से जॉब मिल जाती है। वैसे तो कोई किसी भी sided से ग्रेजुएट  हो वो भी बैंकिंग जॉब्स के लिए apply कर सकता है लेकिन जो कॉमर्स के स्टूडेंट्स को फाइनेंस का ज्ञान होता है उस वजह से उनके लिए बैंक के interview पास करना आसान हो जाता है। banking jobs में salary भी अच्छी मिल जाती हैं। जैसे अगर आप एकक probationary officer(PO) है तो आपको Rs.40000 प्रतिमाह मिलते है।

commerce teacher

commerce career options: अगर आपको पढ़ाना पसंद है तो आप कॉमर्स का अध्यापक भी बन सकते है वह  भी एक अच्छा career scope है। आपको इसके लिए 12th कक्षा में अच्छे नम्बरो से पास होना आवशयक है उसके बाद B.Com और B.ed की डिग्री होना जरुरी है। यदि आप किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाना चाहते है तो आपका NET एग्जाम या P.hd होना बेहद जरुरी है। एक टीचर बनकर आप अच्छा कमा सकते है लगभग 70 हज़ार प्रतिमाह तक तो आराम से कमा सकते है। आजकल बहुत से online platform भी है जहा आप घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाकर भी पैसे कमा सकते है।

Investment banker 

Investment banker भी एक बहुत ही सर्वश्रेष्ठ और बहुत ही responsible job होती है। एक Investment banker आपको ये बताता है की आपको अपना पैसा कहाँ लगाना (invest) करना चाहिए और कहा नहीं। कॉमर्स के स्टूडेंट्स ने फाइनेंस अच्छे से पढ़ा होता है जिसकी knowledge का वह उपयोग कर एक अच्छा Investment banker बन सकते है और अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। बढ़ी-बढ़ी organizations or companies को Investment banker की जरुरत होती है जो उन्हें ये बता सके की उन्हें किस बिज़नेस पर पैसा invest करने से सबसे ज्यादा फायदा होगा इसके अनुसार वह कंपनी अपना बिज़नेस प्लान या strategy तैयार करती है।

शुरू में कोई भी कंपनी investment banker को ज्यादा से ज्यादा 30 से 40 हज़ार रूपए प्रतिमाह तक देती है और जब आपको experience हो जाता है तब आप इस कार्य में 20 से 30 लाख रूपए सालाना (annually) भी कमा सकते है। 

Finance manager 

Finance manager किसी भी organization या कंपनी के accounts  से जुड़ी चीज़ो की देख रेख (Manage) करता है। जैसे कंपनी की पूरी कमाई, कंपनी को शेयर मार्केट से कितना फायदा हुआ या नुक्सान आदि साथ ही कंपनी का पूरा खर्चा कितना हुआ ये सब चीज़े भी financemanger ही मैनेज करता है। इस तरह की जॉब के लिए आपको फाइनेंस (finance & accounts) का काफी अच्छा ज्ञान होना बेहद आवश्यक होता है और candidate को financial decision लेना भी आना चाहिए  जिसके लिए ज्यादातर companies ya organizations कॉमर्स के स्टूडेंट्स की डिमांड करती है।

Finance manager बनने के लिए आपके पास कॉमर्स में डिग्री का होना आवश्यक होता है। इससे ये सुनिश्चित होता है की आपको इस field का ज्ञान है कुछ organizations एक entrance exam और interview के जरिये candidate का चुनाव करती है। तो कुछ companies डायरेक्ट interview के जरिये सिलेक्शन करती है ये कंपनी के अपने हितों पर निर्भर (depend) करता है। 

Insurance Job 

कॉमर्स के स्टूडेंट्स को ज्यादा ज्ञान बिज़नेस, फाइनेंस, एकाउंटिंग और मार्केटिंग का होता है। ऐसे में अगर इन क्षेत्र में कोशिश की जाए तो अच्छा करियर बनाया जा सकता है। यहाँ हम इन्शुरन्स में commerce career options की बात कर रहे है की कैसे कॉमर्स का स्टूडेंट अपने मार्केटिंग स्किल का उपयोग करके किसी भी इन्शुरन्स कंपनी को जीरो से हीरो बना सकता है। जो insurance agent होता है kisi bhi company और उसके customers के बीच एक bridge का काम करता है।

Example – मान लो आपने एक insurance agent के रूप में आपने किसी ग्राहक को कोई policy बेचीं ऐसे में वो ग्राहक कंपनी से ज्यादा आपके संपर्क में होगा। इस दौरान मान लो उस customer को किसी तरह की कमी नज़र आती है। उस policy में तो वो आपसे बात करेगा क्योकि आप से ही उसने insurance policy खरीदी है। और आप आगे उस कंपनी को जिससे वह कंपनी उन शिकायत को दूर करेगी जिससे लोगो का उस insurance company पर भरोसा बढ़ेगा और फिर इससे वह कंपनी ज्यादा पोलिसेस बेच पायेगी।

भारत में कॉमर्स का scope 

  • नए-नए बनते startup businesses ने कॉमर्स में जॉब्स का इज़ाफ़ा किया है। हर startup company को फाइनेंस, accounts आदि को सँभालने के लिए ऐसे कैंडिडेट की जरुरत होती है। जो इन सब कामो को बखूबी संभाल सके ताकि कंपनी को कोई नुकसान न हो।
  • कोरोना में जिस तरह लोगो ने अपनी जॉब खोयी या व्यापार ठप हुए यही वजह है की अब लगभग सभी कंपनी अपने व्यापार को online लेके आने लगी है। इसके लिए उन्हें ऐसे candidates की जरुरत पढ़ती है जो मार्केटिंग और manage करने में अच्छे होते है जिसके लिए वो कॉमर्स के स्टूडेंट्स को ज्यादा importance देती है

commerce career options से जुड़े कुछ जरुरी सवाल जवाब (FAQ)

कॉमर्स में करियर बनाने के लिए 12th कक्षा में कितने प्रतिशत नंबर होने चाहिए?

कॉमर्स में एक अच्छा करियर बनाने के लिए आपके 12th कम से कम 75% या उससे ज्यादा होने चाहिए। तब आपके पास काफी options होंगे और तब आप अपनी पसंद के करियर को चुन सकेंगे। 

कॉमर्स में करियर के क्या-क्या विकल्प होते है? 

अनेक विकल्प होते है जैसे आप – finance manager, टीचर, chartered accountant (CA), insurance job   या किसी बैंक में अफसर और investment banker आदि जैसी जॉब करके अपने करियर को निखार सकते है।

CA बनने के लिए क्या qualification होनी चाहिए?

अगर आपने बारहवीं कक्षा कॉमर्स के साथ पास करी है। तो आप CA बनने के लिए पूरी तरीके से योग्य है बस आपको ICAI से कुछ exams को पास करना पडता है।


दिल्ली में B.Com के लिए सबसे बढ़िया कॉलेज कौन सा है?

Shri Ram College of Commerce को B.Com में सबसे नंबर वन कॉलेज माना जाता है। और पूरी दिल्ली यूनिवर्सिटी में इसी कॉलेज की कटऑफ सबसे ज्यादा जाती है।

स्किल्स Tags:12th commerce ke baad best course, commerce career options after 10th, commerce career options after 12th, commerce career options after graduation, commerce career options in india, commerce career options with salary, commerce career options without maths, commerce me career options in hindi

Post navigation

Previous Post: Voice Over क्या होता है -Voice Over Artist कैसे बनते है ?
Next Post: स्टॉक्स ऑप्शन क्या है :Stocks Options से लाखों पैसे कैसे कमाये ?

Related Posts

21st century skills in hindi 21st Century Skills क्या है और यह क्यों जरूरी है? स्किल्स
Top 10 engineering colleges in Hyderabad Top 10 engineering colleges in Hyderabad( हैदराबाद के 10 सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज) स्किल्स
relationship skills in hindi Relationship skills कैसे बेहतर करे ? स्किल्स
email productivity tips Email productivity tips जो आपकी कार्य की उत्पादकता को बढ़ा देगी । स्किल्स
Administrative skills hindi Administrative skills क्या है और कैसे इम्प्रूव करे ? स्किल्स
Customer Service Skills Customer Service Skills क्या है और कैसे इम्प्रूव करे ? स्किल्स

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Oriflame Business की पूरी जानकारी-Plan, Product, Profile
  • Tron Thunder Token क्या है और कैसे काम करता है?
  • Pearlvine International की पूरी जानकारी-Login,Profile,Plan
  • Osmose Technology: Login Process, Profile, Plan
  • Learn new skills सीखना क्यू जरूरी है और कैसे सीखे ?

Copyright © 2022 Skill Info:कौशल जानकारी.

Powered by PressBook Grid Blogs theme