Voice Over क्या होता है -Voice Over Artist कैसे बनते है ?

voice over kya hai, voice over artist kaise bane: किसी भी क्षेत्र में career बनाने के लिए उस क्षेत्र के बारे में सम्पूर्ण ज्ञान होना बेहद जरूरी होता है। ऐसे ही voice over artist बनने के लिए इस क्षेत्र की बारीकियों का पता होना बहुत important है। तो आज हम वॉइस over artist के बारे में बात करने जा रहे है की आखिर इस job में होता क्या है और इसमें किस तरह के हुनर की जरुरत होती है।

Voice Over क्या होता है?

Voice Over एक ऐसा काम होता है जिसमे आपको अपनी आवाज़ देनी पढ़ती है जैसे किसी वीडियो के पीछे या अगर कही कुछ ऐलान(announcement) करना हो या podcast करनी हो आदि। ऐसा कोई भी काम जहा सिर्फ आपको अपनी स्वर या आवाज़ देनी है को Voice Over बोला जाता है और जो व्यक्ति अपनी आवाज़ देता है, उसे voice artist बोला जाता है। 

यह बेहद ही flexible काम होता है जहा आप सिर्फ अपनी आवाज़ के दम पर ही अच्छे पैसे कमा लेते है। बहुत सी बढ़ी बढ़ी कम्पनिया अपने product को पॉडकास्ट(podcast) करके marketing के लिए या TV या फिल्म dubbing के लिए Voice over को hire करती है।

वैसे तो youtube channels और podcast agencies में इस तरह की काफी जॉब्स निकलती रहती है। लेकिन अगर इससे full time करना चाहते है तो आपको किसी sound agency या किसी studio के कार्यालय (office) में संपर्क करना होगा नहीं तो आप freelancing भी कर सकते है। इससे आप कम समय में ही अच्छे पैसे कमा सकते है। और साथ ही वहा आप अपनी मर्ज़ी के मालिक भी होंगे। 

Voice Over Artist कभी कैमरा के सामने नहीं आते वह सिर्फ Off Camera या Offstage ही अपना काम करते है। 

Voice Over artist बनने के लिए योग्यता (voice artist kaise bane)

Voice Over artist बनने के लिए कोई special पढाई करने की जरुरत नहीं होती। बस 12th पास और आपकी वॉइस tone अच्छी होनी चाहिए, आपकी pronunciation अच्छी होनी चाहिए – आप केसा बोलते है या कैसे हर बात पर react करके बात करते है, इस तरह की चीज़े भी जरुरी होती है। 

और अगर आपको एक से ज्यादा भाषाएँ आती है तब तो और progress के chances होते है। उसके बाद आप जिस भी संस्था में Voice Over artist के लिए apply करते है। वह संस्था कुछ समय की training देती है ताकि आप बोलने की tone को समझ सके और आपको Voice Over करते समय कोई दिक़्क़त ना आये।

Voice artist की कमाई 

अभी  ऊपर हमने voice artist की योग्यता जानी voice artist kaise bane के बारे में अब हम उसकी income के  बात करेंगे। अगर हम Voice Over आर्टिस्ट की कमाई की बात करे, तो हर country में voice artist की अलग-अलग कमाई होती है जैसे इंडिया में जो बिना experience वाले Voice Over आर्टिस्ट है उन्हें शुरुआत सिर्फ Rs.12000 ही मिलते है। 

जबकि जो टॉप के experienced Voice Over आर्टिस्ट है उन्हें हर महीने Rs.50000 या उससे भी ज्यादा तक की कमाई हो जाती है। 

और बाहर के देशों में Voice Over आर्टिस्ट को घंटे के हिसाब से कमाई होती है जैसे एक घंटे के 20 से 100 dollar तक। और कुछ यूरोप के देशों में 100 से 200 Euros पूरे दिन के कमा सकते है।

Voice artist का कोर्स करने के लिए top institute 

अगर आपको voice artist kaise bane का बिल्कुल भी ज्ञान नहीं है तो आप नीचे दिए किसी भी इंस्टीट्यूट से voice over कोर्स के बारे में पता कर सकते है ये सब के सब India के सर्वश्रेष्ठ संस्थान (top institutes) है –

Ronkel Media Education & Research Institute

स्थान – मुंबई (Mumbai)

वेबसाइट – www.ronkel.org

RK Films & Media Academy 

स्थान – दिल्ली (Delhi)

वेबसाइट – www.rkfma.com

Filmit Academy 

स्थान – मुंबई (Mumbai) 

वेबसाइट – www.filmitacademy.com

Voice Bazaar 

स्थान – मुंबई (Mumbai)

वेबसाइट – www.voicebazaar.webs.com

Voice Over Training 

स्थान – Delhi NCR

वेबसाइट – www.voiceovertraining.in

Gulshan Kumar Television & film Institute of India

स्थान – UP

वेबसाइट – www.gkftii.com

यह भी पढ़ें :-video content creator कैसे बने ?

Voice Over करने के उपकरण (Equipments)

voice artist kaise bane: Voice Over ऐसे ही नहीं की जाती इसे करने के लिए उपकरण की जरुरत पढ़ती है। या अगर आप एक freelance voice over artist बनना चाहते है और घर से ही Voice Over करके पैसे कमाना चाहते है तो आपके पास कुछ उपकरण का होना बेहद आवशयक है। क्योंकि जब आप Voice Over जॉब के लिए apply करेंगे। तो आपको अपनी आवाज़ में कुछ रिकॉर्ड करके भेजना होगा वो एकदम clear voice के साथ ताकि आप reject भी हो सकते है। इसलिए आपके पास Voice Over करने के सही उपकरण का होना अति आवश्यक है।

नीचे हमने ऐसे ही कुछ उपकरण के बारे बताया है –

  • एक microphone 
  • headphones 
  • Sound Editing Software 
  • mic रखने का stand 
  • Computer या laptop 

एक जरूरी बात – आप अपने घर में जहां भी Voice Over करना चाहते है वहा एक दम शांत वातावरण का होना आवश्यक है। 

क्योंकि अगर आस पास शोर होगा तो इससे Voice Over ठीक से नहीं हो पाएगा इसलिए इस बात को सुनिश्चित कर ले की उस कमरे में किसी प्रकार का शोर(noise) न हो। 

Voice Over जॉब के लिए कैसे अप्लाई करे?

voice artist kaise bane जॉब में अप्लाई करने के लिए आपको नीचे दिए गए step को follow करना होगा –

  • सबसे पहले उस कंपनी की प्रोफाइल अच्छे से देख ले जहां आप अप्लाई करने जा रहे है। ताकि आपको यह पता चल जाये की वो कंपनी किस तरह की Voice Over करवाती है।
  • आपको साथ ही अब कुछ रिकॉर्ड करना होगा ताकि आप उसे sample के रूप में दिखा सके लेकिन आपकी आवाज़ एक दम साफ़ साफ़ सुनाई देनी चाहिए बिलकुल भी शोर न हो। और उसे अपने resume/ CV के साथ भेज दे अगर आप experienced है तो अपनी पहले वाली recording भेजे लेकिन अगर आप fresher है तो new recording भेजे। 

Voice Over जॉब कैसे ढूंढे 

Voice Over जॉब आप किसी sound agency में जाके पता कर सकते है या फिर किसी freelancing website पर जाकर apply कर सकते है।

नीचे हमने ऐसी ही कुछ reputed freelancing वेबसाइट के बारे में बताया है। जहा आप अपना account create करके easily किसी भी freelancing work के लिए आवेदन दे सकते है –

  • Voice123
  • Fiverr 
  • Mandy Voices
  • Upwork 
  • Bunny Studio Voice
  • Film Less 
  • Snap Recordings
  • Toptal 
  • Voices.com
  • Freelancer
  • Voice Crafters      

अगर आप फ्रेशर है तो इन सभी freelancing वेबसाइट पर apply करने से पहले एक बात हमेशा याद रखना की शुरू में कभी भी ज्यादा रुपये मत मांगना।

हो सके तो काम में ही काम करने का प्रयास करना और जैसे जैसे आपको experience होता जाए वैसे वैसे अपने रूपए बढ़ाते जाना क्योकि ऐसी वेबसाइट  पर आपके competitor भी होते है। 

इसलिए अगर आप ज्यादा रुपए मांगेंगे तो वो काम किसी और को मिल जायेगा। इसलिए जितना हो सके शुरुआत में ज्यादा से ज्यादा काम करने का प्रयास करें। ताकि आपको अनुभव(experience) हो क्योंकि वह experience ही आपको आगे मोटी कमाई कराएगा। 

Voice Over Artist कौन होता है?

Voice Over Artist, उस व्यक्ति को बोला जाता है जो किसी वीडियो के पीछे या अगर कुछ ऐलान करना हो या podcast करनी हो आदि किसी भी काम के पीछे अपनी आवाज़ देता है।

voice artist kaise bane?

Voice Over artist बनने के लिए कोई special पढाई करने की जरुरत नहीं होती बस 12th पास और आपकी Voice tone अच्छी होनी चाहिए। और expressions को voice के साथ कैसे express करते है ये अच्छे से पता होना चाहिए। कुछ ऐसे इंस्टिट्यूट है जो voice over artist का course भी करवाते है आप चाहे तो उन्हें भी join कर सकते हो।

Voice artist कितना कमा लेता है?

एक voice artist शुरू में Rs.12000 तक कमा सकता है। लेकिन अगर अच्छा खासा अनुभव है तो Rs.50000 से ऊपर भी कमा सकता है।


Voice Over करने के किन उपकरण की जरुरत पढ़ती है?

Voice Over करने के लिए – microphone, Sound Editing Software, mic रखने का stand, headphones और  Computer या laptop आदि की आवशयकता पढ़ती है। पर याद rahe की ये सब अच्छी quality के होने चाहिए क्योंकि तभी आप अच्छा sound record करके apply कर सकते है। 

3 thoughts on “Voice Over क्या होता है -Voice Over Artist कैसे बनते है ?”

  1. Very useful and very simple and easy explanation.Thankyou so much ❤,but please make a deep information about voice overvartist and types of voice over artist for those peoples who want make carrer in tis field.

    Reply

Leave a Comment