Skip to content

Skill Info:कौशल जानकारी

School Of Education

  • Home
  • स्किल्स
    • Blogging
  • करिअर
  • क्या है ?
    • योजनाएं
  • Certificate
  • Toggle search form
Tata neu app

Tata neu app क्या है और कैसे use करे की पूरी जानकारी ?

Posted on April 27, 2022May 23, 2022 By Sanjeev Kardwal No Comments on Tata neu app क्या है और कैसे use करे की पूरी जानकारी ?

टाटा कंपनी ने अभी कुछ दिन में अपना एक Tata neu app लांच किया है जी हाँ आपने सही सोचा कार बनाने वाली हमारे भारतीय रतन टाटा जी का यह app है इसमें upi shopping bil payment और बहुत सी चीजे देखने को मिलती है और इसमें भारी मात्रा में छुट मिल रहा है। इस app के जरिये आप भी लाभ उठा सकतें हैं तो आईये आपको बताते हैं ।

Table of Contents

  • Tata neu rewarding app upi पेमेंट क्या है ? 
  • Tata neu app में अपना अकाउंट कैसे बनाएँ ?
  • Tata neu app में क्या क्या शॉपिंग कर सकतें हैं।
  • Tata neu app से कमाई कैसे करें ?
  • Tata neu app से लोन कैसे लें ? 

Tata neu rewarding app upi पेमेंट क्या है ? 

जैसा की आप bhim upi, payment paytm, phone pay ,google pay इत्यादि यूज़ करतें हैं तो आप भी समझ गये होंगे ठीक इसी प्रकार यह भी काम करता है।

लेकिन इस app में खास बात यह है की इसमें पेमेंट आप्शन के साथ  शॉपिंग भी कर सकतें हैं। 
UPI का पूरा नाम unified payments interface है 

Tata neu app में अपना अकाउंट कैसे बनाएँ ?

इस app को आप play store से डाउनलोड कर सकतें हैं।यदि आप android यूजर है तो और apple यूजर हैं तो apple store से कर सकतें हैं  तो चलिए स्टेप बाई स्टेप इस प्रोसेस को समझते हैं

स्टेप 1 –  Tata neu app को डाउनलोड करने के बाद app को ओपन करना है। ओपन होने के बाद lets start पर क्लिक करना है। 

स्टेप 2-  फिर मोबाइल नंबर डालकर get otp पर क्लिक करना है। और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर otp सेंड किया जायेगा फिर प्रोसेस आगे बढ़ेगा 

स्टेप 3-  उसके बाद आप अपना first name Last name डालने के बाद आपको Lets go पर क्लिक करना है फिर आपके मोबाइल पर एक यूजर इंटरफ़ेस ओपन हो जायेगा  इसमें आप कही भी पैसे भेज सकतें हैं और शॉपिंग भी कर सकतें हैं। 

स्टेप 4-  upi set करने के लिए सबसे निचे वाले Tata pay  upi option पर क्लिक करना है।

स्टेप 5-  ये सब काम करने के बाद रजिस्टर now पर क्लिक करना है। और जिस बैंक अकाउंट आपके नंबर पर linked है उस पर आपको क्लिक करना है Sim 1 & Sim2 पर क्लिक करना है। 

स्टेप-6 सेंड sms पर क्लिक करना है। फिर वेरिफिकेशन मैसेज भेजेगा आपको फिर आपको इस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ जो बैंक अकाउंट जुड़ा है वह शो होने लगेगा फिर आपको उस पर क्लिक करना है। 

जैसे फ़ोन पे में upi id  @ybl होता है। वैसा ही इसका upi id  Tapicici होता है।  तो ये सभी स्टेप्स फ़ॉलो करने के बाद आपका Tata neu upi app में अकाउंट बन जायेगा ।

Tata neu app में क्या क्या शॉपिंग कर सकतें हैं।

इस app में आप बहुत सारी चीजे खरीद सकतें हैं। इसका लिस्ट कुछ इस प्रकार है 
ग्रोसरी, इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल्स, फैशन, ब्यूटी, luxery, होटल बुकिंग, फ्लाइट्स बुकिंग, eat & drinks और इत्यादि चीजें इसमें add होने वाली हैं।

Tata neu app से कमाई कैसे करें ?

जैसा की फ़ोन पे को refferal करने पर आपको पैसे मिलते है। तो इस app में आपको coin मिलता है। यदि आपके  शेयर किये गए लिंक पर कोई इस app को डाउनलोड करता है। और refral code डालकर अकाउंट बनाते है तो आप दोनों को 250 coin मिलेंगे  इससे आप सामान भी खरीद सकतें हैं। 

Tata neu app से लोन कैसे लें ? 

इस application से लोन लेने के लिए आपको यह स्टेप्स फॉलो करना होगा 

स्टेप 1 सबसे पहले appliction को ओपन करके finance वाली option पर जाना है।

स्टेप 2  फिर इस app के  यूजर इंटरफ़ेस पर आपको  credit score, digital gold, तरह- तरह की options देखने को मिलेगा तो
आपको लोन पाने के लिए चेक eligibility पर क्लिक करना है जिसमे आपके सभी पर्सनल डिटेल्स की जरुरत होगी 

स्टेप 3  आपके डाक्यूमेंट्स पूरी तरह से सही पाये जाने पर आपको तुरंत approval मिलेगा 

स्टेप 4  इस प्रोसेस में आपको KYC करना है। आपका डिटेल्स माँगा जायेगा इसके भरने के बाद आपका काम पूरा हो जायेगा 
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की मेरा यह पोस्ट Tata neu upi payment app kya hai kaise use karte hain यह समझ में आ गया होगा। धन्यवाद

ये भी पढे :-Memory Improve कैसे करे? 

क्या है ? Tags:tata neu app details, tata neu app in hindi, tata neu app information, tata neu upi payment app

Post navigation

Previous Post: (19Amazing Tips) Successful Blogger Kaise Bane कम समय में
Next Post: दसवी के बाद क्या करें ।10th के बाद कौन सा सब्जेक्ट चुनें ?

Related Posts

Dogecoin Cryptocurrency Dogecoin Cryptocurrency क्या है और यह कैसे काम करती है ? क्या है ?
nft token kya hai NFT Token क्या है और यह Token कैसे काम करता है ? क्या है ?
Social Entrepreneurship सामाजिक उद्यमिता क्या है? | What is Social Entrepreneurship? क्या है ?
computer shortcut keys Computer shortcut keys in Hindi (2022) – कंप्युटर के एक्सपर्ट कैसे बने क्या है ?
CDPO Full Form In Hindi  CDPO Full Form In Hindi | सीडीपीओ क्या है ? क्या है ?
brain fingerprinting technology Brain fingerprinting technology क्या हैं और यह कैसे काम करती हैं? क्या है ?

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Suncity Solar Business प्लान कैसे काम करता है? इसके फायदे और नुकसान
  • Asclepius Wellness की पूरी जानकारी-AWPL Login, Product, Plan
  • Vestige business क्या है और यह कैसे काम करता है ?
  • TSS Business क्या है यह असली है या घोटाला ?
  • Dewsoft Overseas: पूरी जानकारी | History, Plan, Products

Copyright © 2022 Skill Info:कौशल जानकारी.

Powered by PressBook Grid Blogs theme