(19Amazing Tips) Successful Blogger Kaise Bane कम समय में

Join Us On Telegram

ब्लॉगर कैसे बने। मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये। वेबसाइट कैसे बनाया जाता है। ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये। ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी

आज के टाइम में ऑनलाइन घर बैठे पैसे कौन नहीं कमाना चाहता ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए लोग YouTube, और blog, वेबसाइट से  और mobile application से और बहुत से ऐसी ऑनलाइन काम है जिससे लोग काफी बड़ी रकम कमा रहे हैं

भविष्य में इन सभी चीज़ो की वैल्यू बहुत  ज्यादा होने वाली है आज का युग बदल रहा है लगभग सभी काम ऑनलाइन हो रही है। तो मैं आपको successful blogger kaise bane बनने के लिए किन किन चीजो का ध्यान रखना चाहिए उसके बारे में पूरी जानकरी आपके साथ शेयर करूँगा एक बार कृपया करके  इसे ठीक से पढ़े इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा । 

अपना ब्लॉग कैसे शुरु करें ?    

1. सही ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म चुनें

ब्लॉग बनाने के लिए बहुत से ऐसे प्लेटफॉर्म है जिसमे आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं। मगर जो पॉपुलर है वह है WordPress इसमें आप अपने  ब्लॉग को काफी प्रोफेशनल बना सकते हैं इसमें बहुत सारे  plugins होती है जो आपके काम को आसान बना देती है। बस आपको एक डोमेन नेम और बढ़िया  होस्टिंग की जरुरत होती है जब भी आप अपना ब्लॉग क्रिएट करें तो wordpress.org पर करें wordpress.com न करें। 

बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास पैसा नहीं है ब्लॉगिंग करने के लिए वे blogger.com पर फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हैं जो की यह एक गूगल का प्रोडक्ट है ।और एक डोमेन नेम आपको जरूर खरीद लेना है।500 रुपये में .com या .in डोमेन  मिल जायेगा इसे  जरुर खरीदें यदि आप अपने ब्लॉग को एक बड़े लेवल पर ले जाना चाहते हैं।

2.अपना टॉपिक(niche) चयन करें 

ब्लॉग बनाने के लिए आपको सबसे पहले और important चीज select करना है तो वह है आपका niche (topic) आप दुसरों की देखा देखि न करें इससे आपको सफलता नहीं मिलेगी इसलिए  अपने स्किल को पहचानें और अपने अनुसार उस टॉपिक पे ब्लॉग क्रिएट करें जिसकी आपको नोलेज हो।और हो सके तो micro niche पर काम करें इसमें success होने के चांस अधिक होता है multi niche के compare में 

3. Keywords research

  कीवर्ड 3 प्रकार के होते हैं  

  1. short-tail keyword, 2. medium tail keyword,

3. long tail keyword  

यह चीज सबसे important टॉपिक है जो आपके ब्लॉग के रैंकिंग सिस्टम पर बहुत प्रभाव डालती है। आपको सही तरीके से कीवर्ड रीसर्च करना सीखना होगा यदि आप हाई कॉम्पिटिसन कीवर्ड पर पोस्ट लिखेंगे तो आप कभी ग्रो नहीं करेंगे इसलिए आप low competition कीवर्ड और  long tail keyword पर काम करें जिससे आपकी साईट जल्दी रैंक होगी ऐसे बहुत सारे free keyword research टूल internet पर उपलब्ध है। जिससे आप काफी हद तक keywords के competitionका पता लगा सकते हैं।और यहीआपकी सफलता की चाबी है।

4. Good content writing अच्छा पोस्ट लिखें

आपके ब्लॉग का content या (post) यूजर फ्रेंडली होना चाहिए  उससे related  होना चाहिए seo friendly content और content की लम्बाई कम से कम 600 word का होना चाहिए और लिखते समय H1 (Heading ) पैराग्राफ को ठीक तरीके से define करना चाहिए और आपका पोस्ट copywrite free होना चाहिए कही से कॉपी किया हुआ नहीं होना चाहिए post को बेहतर और समझने में आसान बनाने के लिए आपको table of content भी add करना चाहिए और आपका पोस्ट किसी एक भाषा में होना चाहिए ।

5. मोबाइल फ्रेंडली टेम्पलेट का उपयोग करें 

नये ब्लॉगर को यह पता नहीं होता की उसके लिए कौन  सा थीम सही है जो mobile friendly हो और light weight हो ऐसे थीम अपने ब्लॉग पर लगाना है जिसका  loading टाइम स्पीड कम हो ओपन होने में ज्यादा टाइम न लगे  यदि आप ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाये हैँ तो आपके लिए कुछ फ्री बेस्ट टेम्प्लेट suggest करना चाहूँगा जैसे- Newspeed, Droid, Minifast, और आप इन वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते है

जैसे-gooyaabitemplates.comtemplateify.com, इन सभी पर आपको बेहतरीन और फ्री Template मिल जायेगी और आप उसको अपने हिसाब से customize कर सकते हैं। यदि आपका blog wordpress पर है तो आप generatepress,newspaper theme, जैसी पॉपुलर themes इंस्टॉल कर सकते है।

 6.कॉपीराईट के नियम समझें

इसको समझना आपके लिए बहौत ही जरुरी है क्योंकि इसी के नियम  अनुसार आपके वेबसाइट या ब्लॉग को चलना होगा आपको यह गलती नहीं करना है इससे आपका वेबसाइट भी जा सक़ता है गूगल पेनालिटी से आपको बचना है।इसलिए गूगल के terms and conditions के बारे में सही तरीके से जानकारी होनी चाहिए। आपको दुसरे ब्लॉगर के गलतियों से भी सीखना चाहिए |

7. गूगल सर्च कंसोल और गूगल एनालिटिक्स को अपने वेबसाइट में जोड़े 

 यह एक ऐसा टूल है जिससे आपकी साईट में आने वाली ट्रैफिक, विजिटर्स  और साईट की errors, problems को आसानी से पता लगा सकते हैं और अपनी xml sitemap को add कर सकतें हैं । जिससे आपके ब्लॉग में होने वाली कमियां का पता लगा के उसे और बेहतर बना सकते हैं। 

ठीक वैसे ही आप google analytics पर भी यूजर के activities को देख सकते हैं कौन सी उम्र के लोग आपके ब्लॉग पढ़ रहे हैं। कहाँ से visitor आ रहे हैं । कौन सी डिवाइस में देख रहें है और बहौत सारी फीचर देखने को मिलेगा आपको इन दोनों को अपने ब्लॉग में जरूर add करना है 

8.Patience and continue work- धैर्य के साथ लगातार काम करें  

एक सफल ब्लॉगर बंनने के लिए आपको धैर्य रखना होगा और आप को रोज सही तरीके से वर्क करना होगा क्योंकि एक दिन में कोई सक्सेस फुल ब्लॉगर नहीं बन जाता लेकिन मेरा मानना है की सही तरीके से सीख़ कर काम करने से जल्दी सफलता मिलती है। मुख्य प्रॉब्लम यह है की कोई भी नया ब्लॉगर बिना कुछ  सीखे ही लिखना शूरू कर देता है और थोड़ी समय बाद वह डिमोटीवेट होकर ब्लॉग्गिंग छोड़ देता है। यह तभी होता है जब अधूरी नॉलेज लेके लोग ब्लॉगिंग करने लग जाते हैं। तो ऐसा बिलकुल भी न करें धैर्य रखें आपको एक दिन सफलता जरूर मिलेगी।

9. SEO सीखें  

SEO का पूरा नाम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन  होता है । इसके 2 प्रकार होते हैँ 

1. Onpage seo 2.Offpage seo

यह आपको सीखना बहुत जरुरी है  क्योंकि यह आपके ब्लॉग को रैंक करने में मदद करता है। इसमें Title, Description, Meta Description, Meta Tag,H1 tag इत्यादि कई सारें फैक्टर होती है जिसकी सहायता से आपकी साईट आसानी से रैंक करती है। यह बहुत ही जरुरी है यह एक लम्बा टॉपिक है इसे ब्लॉगर को अच्छी तरह सीखना चाहिए|  

10. बैकलिंक बनाएं 

बैकलिंक के 2 प्रकार होते हैं 

1.dofollow 2.Nofollow 

बैकलिंक बनाने से पहले आपको यह ध्यान देना है की आप कही भी कोई भी साईट से ऐसे ही बैकलिंक न क्रिएट करें बल्कि उस साईट से बैकलिंक बनाए जो आपके टॉपिक से रिलेटेड का हो और उसका DA,PA, Spam score जरूर जाँच लें। और हमेशा क्वालिटी बैकलिंक पे ध्यान दें न की  क्वांटिटी पे गूगल क्वालिटी बैकलिंक को अधिक महत्व देता है।

11.गेस्ट पोस्ट करें 

गेस्ट पोस्ट एक ऐसी तकनीक है जिसकी हेल्प से आप एक ब्लॉगर से दूसरे ब्लॉगर को आपस में बैकलिंक दे सकते हैं। आप जिस भी ब्लॉगर से बैकलिंक बनाना चाहते है आप उससे संपर्क करके बैकलिंग बना सकते हैं। इससे आपके साईट की अथॉरिटी भी बढ़ेगी और आपके साईट में ट्रैफिक भी आयेगा और ध्यान रहे की जो आपके ब्लॉग का नीच है। आपको उसी ब्लॉगर के ब्लॉग  से बैकलिंक लेना है। दूसरे ब्लॉग से नहीं लेना है। अगर ऐसा करोगे तो यह काम नहीं करेगा ।

ये भी पढे :-Best Blogging book

12. बेहतर image quality रखें  

इमेज की क्वालिटी बेहतर बनाने के लिए आपकी इमेज हाई क्वालिटी का होना चाहिये जो दिखने में आकर्षक लगे। और आपका इमेज jpg. png. नहीं होनी चाहिए बल्कि webp होना चाहिए  इससे इमेज ऑप्टिमाइज़ होता हैऔर यह क्वालिटी का इमेज साइज़ कम होता है। अपने ब्लॉग के इमेज को edit करने के लिए आप canva.com का उपयोग कर सकते हैं।  और आप copyright free इमेज  pexels.compixabay.com, जैसी वेबसाइट पर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। 

13. अपने ब्लॉग पोस्ट को अपडेट करें

 समय के साथ साथ आपके पोस्ट को मोडिफाई करना बहुत जरुरी है उस कंटेंट पर नयी जानकारी डालना  जरुरी है  इससे गूगल आपकी पोस्ट को Re index करता है। जिससे आपके  ब्लॉग की जानकारी अपडेटेड रहती है जो आपके वेबसाइट और यूजर के लिए लाभदायक है। और आपके लिए भी 

14. Trending टॉपिक के बारे में पोस्ट लिखें 

ट्रैन्डिंग टॉपिक यह method कई सारे ब्लॉगर्स द्वारा अपनाया गया सफल तरीका है  यह  method आपके ब्लॉग पोस्ट को तुरंत रैंक करता है क्यों की उस टाइम उस कीवर्ड का सर्च हाई होता है। और गूगल को दिखाने के लिए उसके पास कुछ नहीं होता है। तो उस केस में आप जितनी जल्दी एक बढ़िया पोस्ट लिखते हैं उतनी ही जल्दी आपको रिजल्ट दिखना शूरू हो जाता है। यह बहुत ही बढ़िया ट्रिक है।आप इसे एक बार जरूर करके देखना।

15. सीखना कभी न छोड़े

 ब्लॉगिंग एक ऐसा फील्ड है जो व्यक्ति समय के साथ साथ अपडेट नहीं रहेगा कुछ नया नहीं सीखेगा तब वह आगे नहीं बढ़ सकता हर रोज कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए। नया -नया एक्सपेरिमेंट करते रहना चाहिए  

16. सफल ब्लॉगर को फॉलो करें

कहा जाता है जैसा संग वैसा रंग सफल ब्लागर्स  को देख कर सीखने की कोशिश करें उनको फॉलो करें और उनके फेसबुक ग्रुप टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें इससे आपकी आधी प्रॉब्लम सॉल्व हो जायेगी वहाँ छोटे बड़े सभी ब्लॉगर होते हैं जो एक दूसरे की मदद करते हैं।  वहाँ आपको आसानी से आपके सवालों का जवाब मिल जायेगा  

17. SMO करें 

  इसका पूरा नाम Social media optimization है। अपने ब्लॉग को  Facebook group, Instagram group, Pinterest, Quora, LinkedIn ,Tumbler, twitter इन सभी पर पब्लिश करें और अपना खुद का टेलीग्राम चैनल बनाएँ और लोगो को जोड़ें ब्रांडिंग बनाये  जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ेगा और पोस्ट आसानी से रैंक होगी।

18.  कमेंट का जवाब दें

रीडर्स की कई सारे छोटे बड़े कमेंट्स  होते हैं जिसका जवाब आपको  कमेंट सेक्शन में जरूर रिप्लाई देना चाहिए  जिससे आप उन लोगों से हमेशा जुड़े रहें । और उनका प्रॉब्लम सॉल्व हो जाये। और आपस में बढ़िया ताल मेल बनी रहेगी  

19. जरुरी पेज बनाएँ 

 अपने ब्लॉग के लिए आपको Terms and conditions, Privacy policy, About us, Contact us इन सभी पेजों को जरूर बनाना चाहिए। जिससे आपके वेबसाइट को गूगल एडसेन्स का अप्रूवल  मिलने में आसानी होती है। और बहुत से ऐसे वेबसाइट है जिससे आप फ्री में यह सभी पेज बना सकते हैं आपको गूगल में फ्री privacy policy generater लिख कर सर्च करना है। और आप बड़ी ही आसानी से यह पेज बना पाएंगे

अब आपके मन में यह सवाल आया होगा की हम ब्लॉग से किन किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। तो यह पोस्ट पढ़ें 

20.  ब्लॉग से किन किन तरीकों से पैसे कमाया जा सकता है 

1.गूगल ऐडसेंस

 आपने कही न कही वेबसाइट पर  विज्ञापन जरूर देखें होंगें वह ज्यादातर गूगल का ही होता है गूगल एक फेमस ads कंपनी है। जिससे लाखों ब्लॉगर्स  लोग आज अधिक से अधिक  पैसे कमा रहें है। यदि आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिल पा रहा है तो इन ऐड नेटवर्क को ट्राई कर सकते हैं मीडिया डॉट नेट, Adsterra, इन ऐड नेटवर्क को भी ट्राय कर सकते हैं ।

2. Sponsorship

आपने कभी न कभी youtube पर ऐसी वीडियो जरूर देखा होगा जिसमे youtuber अपने वीडियो में  किसी दूसरे एप या कुछ प्रोडक्ट को प्रोमोट करता है। उसके बारे में  बताता है। ठीक आप भी वैसी अपने वेबसाइट से यह विज्ञापन दिखा सकते हैं। और पैसे कमा सकते हैं। आपको sponsorship लेनी है तो आप डायरेक्ट कंपनी से बात करके ले सकतें हैं 

3.Aaffiliate marketing

ये सबसे बेस्ट तरीका है पैसे कमाने का आप amazone, flipkart और clickbank जैसी और अन्य  वेबसाइट पर अपना खुद का affiliate  अकाउंट बना कर प्रोडक्ट बिकवा सकते हैं । जिससे आपको  बढ़िया कमीशन मिलता है। और भी कई तरीके हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं जैसे- Ahrefs Seo tool , semrush, hosting companies है जिनसे महीने के 500$ से भी ज्यादा कमा सकते हैं।affiliate करके  

4. गेस्ट पोस्ट से पैसे लेकर 

कोई ब्लॉगर आपके वेबसाइट पे बैकलिंक बनाना चाहता है तो आप उससे क्वालिटी बैकलिंक बनाने के पैसे भी ले सकते हो। आप ऐसा तब करें जब आपका वेबसाइट की DA, PA high हो और आपके ब्लॉग में अच्छी खासी ट्रैफिक आ रहा हो।

5.अपना ब्लॉग्गिंग कोर्स बनाकर

लगभग सभी सफल ब्लॉगर्स अपना एक कोर्स बनाकर बेंच रहे हैंऔर उससे भी बढ़िया पैसा कमा रहें हैं। जिसमें उनका सालों का experience aur personal method  tips and trick’s  बताये जातें हैं। यह भी एक बढ़िया तरीका है

आज आपने सीखा की एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए  आपको क्या क्या करना पड़ता है मै उम्मीद करता हूँ की आपको मेरे यह पोस्ट(19Amazing -Tips) कम समय में Successful Blogger Kaise Bane इस पोस्ट के माध्यम से कुछ सीखने को जरुर मिला होगा धन्यवाद ||

Leave a Comment