Skip to content

Skill Info:कौशल जानकारी

School Of Education

  • Home
  • स्किल्स
    • Blogging
  • करिअर
  • क्या है ?
    • योजनाएं
  • Certificate
  • Toggle search form
Learn new skills in hindi

Learn new skills सीखना क्यू जरूरी है और कैसे सीखे ?

Posted on May 12, 2022May 12, 2022 By nitesh prajapati 1 Comment on Learn new skills सीखना क्यू जरूरी है और कैसे सीखे ?

Learn new skills :-अगर आपको कोई भी नई skills सीखनी है तो इसके लिए अपने मन में धैर्य होना चाहिए, क्योकि नई चीज़ें सीखने में समय लगता है। लगातार नई skills सीखते रहने से आपको अपने करियर में आगे बढ़ने केअधिक अवसर प्राप्त होते है। बहुत सारे लोगों को यही मालूम नहीं होता है की किसी भी नयी skills को कैसे सीखा जाता है?

इसलिए आज मैंने सोचा कि क्यों न आपको इसके बारे में एक आर्टिकल के जरिए लिखकर बता दूँ ताकि आपको कोई परेशानी न आ सके। इस आर्टिकल में उन सभी जरूरी बातें बताई गई है जो आपको नए तरह के skills  सीखने में काफी मदद करेगी और आप कम समय में अच्छे से उस स्किल को सीख पाएंगे। 

इन सभी जानकारी को जानने के लिए लिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसमें मैंने Learn new skills की महत्वपूर्ण जानकारी आपको बताई है जिसे पढ़कर आपको काफी कुछ सीखने मिलेगा।

Table of Contents

  • नई Skills सीखते रहना जरुरी क्यों है? 
  • नई Skills सिखने के तरीके – (How To Learn New Skills In Hindi) 
    • Set Your Learning Goal
    • Break down your skills Set into Smaller 
    • 80/20 Rule का उपयोग करे 
    • एक समय में एक ही skill सीखे 
    • Record Yourself 
    • Groups के साथ जुड़े 
    • सभी Distraction से दूर रहे
    • सीखने के दौरान ब्रेक भी ले 
  • आज आपने आपने क्या सीखा ? 

नई Skills सीखते रहना जरुरी क्यों है? 

अपने करियर में बेहतर अवसर पाने और अधिक सफलता हासिल करने के लिए नए नए तरह के skills लगातार सीखते रहने से आपको काफी फ़ायदा मिलता है और नई तरह कि जानकारी भी जानने मिलती है। यह आदत जिनके अंदर मौजूद पाई जाती है वो हर क्षेत्र में आगे बढ़ता है। आजकल के समय में नई skills सीखते रहना बहुत जरुरी है जिसे हमें कभी भी बंद नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप उन लोगों से हमेशा आगे रहेंगे जो एक समय के बाद नयी चीज़े सीखना बंद कर देते हैं।

नई Skills सिखने के तरीके – (How To Learn New Skills In Hindi) 

नयी स्किल सीखना इतना जरूरी क्यों है? ये तो आपने जान ही लिया। अब सबसे जरूरी बात आती है, कि आखिर इन skills को चाहे वह soft  skills हो hard  skills कोई भी, उसे सीखने का बेहतर तरीका क्या होता है? ताकि आप कम समय में उन skills को अच्छे प्रकार से सीख सके।

तो चलिए देखते हैं उन तरीकों को

Set Your Learning Goal

किसी भी new skill को सीखने का पहला कदम है, उसमें लक्ष्य तय करना। आपको पता होना चाहिए कि जिस skill को आप सीख रहे हैं उसमें आपको क्या हासिल करना है तभी आप अच्छे से सीख पाएंगे।

उदाहरण के लिए – अगर आप communication skill और public speaking skill सीख रहे है तो आपको पहले सभी छोटे-छोटे जितनी भी जरूरी चीजें हैं उन्हें मास्टर करना है, जैसे अपने बातों को लोगों के सामने कैसे रखा जाता है, सही voice tone, body languages इत्यादि सीखना पड़ेगा। इसके बाद धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहे और सीखते रहिए। फिर जब सफलतापूर्वक उस स्किल में मास्टर हो जाए तब दूसरे स्किल की ओर सीखने मे ध्यान दे।

Break down your skills Set into Smaller 

जिस भी नई स्किल को आप सीखना चाहते हैं उसे छोटे-छोटे भागों में बांट दें, ताकि आपको सीखने में आसानी हो सके। ऐसा करने से आपका दिमाग बिल्कुल clear रहता है और आपको अच्छे से मालूम होता है कि आपको skill को सीखने के लिए क्या करना है? इस प्रकार आपका पूरा ध्यान स्किल को सीखने में लगा रहता है और आपकी समय की भी काफी बचत होती है।  

उदाहरण के लिए – आप कोई technical skill सीख रहे हैं उसके पहले एक सूची बना ले जिसमें उन सभी basic चीज़ों को मास्टर करना है। जैसे  typing, document creation, और भी अन्य छोटी छोटी चीजें होती है जिसको सीखने से आप बेहतर तरीके से उन skills को सीखते है।

80/20 Rule का उपयोग करे 

80/20 rule जो  कि बहुत प्रसिद्ध और उपयोगी नियम माना जाता है। इसके अनुसार किसी भी skills में आपकी 20% learning हमे 80% रिजल्ट प्रदान करती है। जैसे अगर आप communication skill सीखते हैं उस दौरान आपको उन 20% जरूरी बातों को जानना होगा जिसको सीखकर आपको उस skills मे 80% ज्ञान हो जाता है। जिसमें सही voice tone, body languge, इत्यादि जैसे जरूरी बातें शामिल है जिन्हे सीखने के बाद आपको communication skill कि 80 % जानकारी हो जाती है।

एक समय में एक ही skill सीखे 

कई लोगों को अनेक तरह की स्किल सीखने की जल्दी होती है और वे एक ही समय में अनेक skills सीखने कि कोशिश करते हैं। जिसके परिणाम स्वरूप वह कोई भी skill सही से सीख नहीं पाते है। नई skill सीखने के दौरान ऐसी ग़लती करने पर आप स्किल नहीं सीख पाएंगे।

आपको हमेशा एक समय में सिर्फ़ एक ही skill को सीखने में पूरा ध्यान देना चाहिए। इससे आप अच्छी तरह से और कम समय में उस स्किल को सीख सकेंगे और जब उस स्किल को सीख ले उसके बाद ही नए skill को सीखना शुरू करें। यही सबसे बेहतरीन तरीके है जिससे आप किसी स्किल को सीखते है। 

Record Yourself 

किसी भी skill को आप कितनी अच्छी तरह से सीख रहे हैं और उसे सीखने की आपकी performance कैसी है? ये जानने के लिए आपको खुद को देखना पड़ेगा और analyisc करना होगा कि आप सीखने के दौरान कहां कहां गलतियां कर रहे हैं। इसके साथ कि कहां सुधार करने की जरूरत है। ऐसा करके आप कम समय में बहुत अच्छी तरह से किसी skill को सीख सकते हैं।

Groups के साथ जुड़े 

जो भी स्किल आप सीख रहे हैं उससे संबंधित groups join कर ले। इसके फायदे तो होते ही हैं साथ में आपको बहुत लोगों के साथ जुड़ने का अच्छा मौका भी मिलता है। इसके अलावा अगर आपको skill सीखने के दौरान कोई समस्या आती है या फिर कहीं कुछ समझ आता तो आप इन groups की सहायता ले सकते हैं।

सभी Distraction से दूर रहे

किसी skill को सीखने के लिए आपको अपने आस पास के वातावरण को उसके अनुकूल रखना पड़ता है। उसके लिए पहले सभी तरह के डिस्ट्रक्शन को दूर रखे जो आपको सीखने के दौरान बार-बार परेशान करती हो। आपको ऐसे स्थान में सीखना चाहिए जहां आपको कोई परेशानी न हो और आप बिना किसी रूकावट के skill सीखते रहे।   

सीखने के दौरान ब्रेक भी ले 

लगातार लंबे समय तक एक ही स्थान पर बैठे-बैठे skills पर कार्य करना बिल्कुल भी सही तरीका नहीं होता। ऐसा करने से दिमाग में अधिक प्रेशर बढ़ता है जिसके कारण skill को सीखने में थोड़ी परेशानी होती हैं। 

इसीलिए अगर आप कोई कार्य कर रहे है या skills सीख रहे है, उस दौरान आपको 20 से 30 मिनट कार्य करके ब्रेक्स भी लेना है। ब्रेक के दौरान आप शरीर को stretch या walking भी कर सकते हैं, ताकि आपका दिमाग फ्रेश हो सके और कार्य मे आपका प्रदर्शन अच्छा रहे।

बहुत एक्सपर्ट मानते है कि वह लोग जो काम के बीच लगातार ब्रेक लेते रहते हैं उनका कार्य मे प्रदर्शन उन लोगों से काफी बेहतरीन देखने मिलता है, जो लगातार एक ही स्थान पर लंबे समय तक बैठे रहते हैं।

आज आपने आपने क्या सीखा ? 

उम्मीद करता हूँ, आपको ये आर्टिकल जिसमें मैंने best way to learn new skills की उन सभी उपयोगी जानकारी के बारे में बताया है, जिसकी सहायता से आप कोई भी नई skills  बेहतर तरीके से सिख सकते है। यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के ऊपर भी जरुर शेयर करे ताकि बाकी लोगो को इसके बारे में पता चल सके। 

अगर आपको इस Learn new skills आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल मन में है तो आप कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते है।  हमे आपके सभी सवालो के जवाब देनी की पूरी कोशिश करेगे।   

स्किल्स

Post navigation

Previous Post: Best Online Learning Platform 2022

Related Posts

online courses by iit Online Courses By IIT | Certificate Courses सीखे free में स्किल्स
entrepreneurs skills hindi Problem Solving Skills क्या है और किसी भी समस्या को कैसे सुलझाएं ? स्किल्स
creativity skills hindi creativity skills:परिभाषा ,उदाहरण, टिप्स स्किल्स
managerial skills प्रबंधकीय कौशल(Managerial Skills)क्या है और कैसे इम्प्रूव करे ? स्किल्स
Networking skill क्या है? | Networking Skill in Hindi स्किल्स
management conceptual skills hindi Conceptual Skills-परिभाषा,प्रकार,उदाहरण स्किल्स

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Learn new skills सीखना क्यू जरूरी है और कैसे सीखे ?
  • Best Online Learning Platform 2022
  • Strategic Planning क्या है ? | What Is Strategic Planning In Hindi
  • कक्षा (class) 10th 12th की मार्कशीट पर लोन कैसें लें?
  • What is Emergency Fund। Meaning & Importance?

Copyright © 2022 Skill Info:कौशल जानकारी.

Powered by PressBook Grid Blogs theme