Skip to content

Skill Info:कौशल जानकारी

School Of Education

  • Home
  • स्किल्स
    • Blogging
  • करिअर
  • क्या है ?
    • योजनाएं
  • Certificate
  • Toggle search form
osmose technology details review

Osmose Technology: Login Process, Profile, Plan

Posted on May 19, 2022May 19, 2022 By Sanjeev Kardwal 1 Comment on Osmose Technology: Login Process, Profile, Plan

Osmose Technology login Page क्या है| क्या osmose technology fake or real in Hindi है। Osmose Technology Review in Hindi । Osmose Technology Login Process

Osmose technology एक गैर सरकारी कंपनी है। आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की Osmose technology क्या है? क्या ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी रियल है या फेक है आज के इस आर्टिकल में हम यह अभी जाने में पूरे विस्तार से। अभी हाल ही के दिनों में ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी काफी चर्चा का विषय बनी हुई है, क्या Osmose technology real or fake है। यदि यह फेक नहीं है तो लोग इससे काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं, यदि आपको भी इससे पैसा कमाना है तो, इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। 

Table of Contents

  • What is Osmose technology? | ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी क्या है?
  • Is Osmose technology fake? | क्या ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी फेक है ? 
  • How to  earn money from Osmose technology | ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी से पैसे कैसे कमाए?
  • Working Process of Osmose technology | ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी की कार्य प्रणाली 
  • Osmose technology में अकाउंट खोलना चाहिए या नहीं ?
  • Osmose technology Benefits | ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी के लाभ  
  • Conclusion:-
    • osmose technology fake or real
    • क्या ऑस्मोस टेक्नोलॉजी सुरक्षित है?
    • वह व्यक्ति कौन है जिसने ऑस्मोस टेक्नोलॉजी की स्थापना की?
    • Osmose Technology Login Process

What is Osmose technology? | ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी क्या है?

ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी एक गैर सरकारी  यानी एक प्राइवेट कंपनी है, Osmose technology private limited की शुरुआत 24 दिसंबर 2019 को हुई थी। उस समय किसी नई टेक्नोलॉजी और किसी नई कंपनी का मार्केट में आना लोगों के लिए अनजान था, लोग इसके बारे में नहीं जानते थे, लेकिन 2020 के शुरुआत के महीने  से यह कंपनी लोगों की नजर में आने लगी और एक चर्चा का विषय बन गई। 

अगर बात करें मालिकाना हक की तो शुभांगी वैभव पटासकर यह ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी की मालकिन है, बात करें अगर डायरेक्टर की तो इस कंपनी मैं डायरेक्टर पोस्ट पर प्रशांत रामचंद्र राउंडले  को नियुक्त किया है, और साथ ही में विजय बहुराव का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है। 

जब जनवरी 2020 में लोगों की नजर ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी वेबसाइट पर  पड़ी तो यह वेबसाइट भी कई ई-कॉमर्स कंपनी जैसे Amazon, Flipkart, eBay, और अन्य,  इनकी तरह अलग अलग वस्तुएं और सामान बेचा करती थी। इस  प्लेटफार्म पर ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी यह बेचा करती थी  उसे उन्होंने Osmart  नाम दिया।  लेकिन यह वेबसाइट नहीं होने के कारण इस पर वस्तुएं काफी कम मात्रा में उपलब्ध होती थी, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने इसे ग्रो करने का सोचा और काफी हद तक इसे आगे भी बढ़ाया। 

आम लोगों तक जुड़ने के लिए ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी कंपनी ने नेटवर्क मार्केटिंग का सहारा लिया, ताकि वह कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सके।  और अपना  हर एक प्रोडक्ट आम नागरिकों तक पहुंचे। 

Company NameOsmose Technology 
Osmose Technology CIN No.U72900PN2019PTC188640 
Osmose Technology Open Date24 दिसंबर 2019 
Osmose Technology Login URLhttps://cp5.osmosetech.com/default 
Last Reported Agreement Date31 Dec 2022 
Authorized Capital5,00,000 INR 
Osmose Technology Office AddressOffice No. 4D/E, S.NO. 17/1B P.NO. 14, Devgiri Area, Kothrud Pune Pune Maharashtra – 411038India 
Osmose Technology Official Websitehttp://osmosetech.com/ 

Is Osmose technology fake? | क्या ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी फेक है ? 

आखिरकार हम उस सवाल पर आ ही गए जिसका आप सबको इंतजार था, क्या ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी फेक है,  चलिए आपको बताते हैं कि क्या ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी रियल है या फेक है।  वैसे तो ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी कंपनी का ऐसा कोई मामला तो सामने नहीं आया जिसके  बिनाह  पर हम इसे एक फेक कंपनी घोषित करें। 

यह कंपनी पेपर वर्क में भी काफी स्ट्रांग नजर आ रही है, और इस कंपनी का लीगल रजिस्ट्रेशन भी किया गया है, इस कंपनी से जुड़े  सभी बैंक अकाउंट रियल है। अभी तक तो इस कंपनी के खिलाफ कोई कंप्लेंट दर्ज नहीं हुई, और ना ही कोई मामले में यह कंपनी दोषी साबित हुई।  बात करें अगर कस्टमर की तो ना ही किसी कस्टमर ने उसके खिलाफ नेगेटिव रिव्यू दिया है ना ही कोई कंप्लेंट दर्ज की है। 

आपका इस कंपनी के खिलाफ क्या कहना है, नीचे हमें कमेंट करके जरूर बताइए, और अगर आपको भी  यह कंपनी फेक लगती है,  तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताइए कि किस बिनाह पर आपको यह कंपनी फेक लगती है। 

How to  earn money from Osmose technology | ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी से पैसे कैसे कमाए?

Osmose technology private limited से पैसे कमाने के लिए आपको इस कंपनी से जुड़ना होगा,  यदि आपका पहले से ही इस कंपनी में अकाउंट है तो आप उससे लॉगिन कर सकते हैं, लेकिन अगर आप एक नए यूजर है तो आपको रजिस्टर पर क्लिक कर कर अपना अकाउंट बना लेना होगा।  जिसमें आपको अपनी पर्सनल डिटेल जैसे कि अपना नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी वगैरा वगैरा देना होगा। 

लेकिन अगर आप Osmose technology private limited से जुड़कर उनकी सुविधाओं का लाभ जैसे कि नेटवर्क मार्केटिंग से पैसे कमाना वह भी घर बैठकर, तो रजिस्ट्रेशन के बाद आपको 1180 रुपए का भुगतान करना होगा।  घबराइए नहीं यह पैसे आपको फिर से रिटर्न मिल जाएंगे। इन 1180 रुपयों का भुगतान करने के लिए आपको  केवल ऑनलाइन  मोड का सहारा लेना होगा, आप किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे पेटीएम,  फोन पे,  गूगल पे जैसे अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा ले सकते हैं। 

अगर आप इन 11 सो 80 रुपयों का भुगतान किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म  से करते हो तो आपको कंपनी द्वारा 12 सो रुपयो  का शॉपिंग वाउचर दिया जाएगा,  जिसकी मदद से आप 12 सो रुपए तक की शॉपिंग मुफ्त में कर सकते हैं, और यही आपकी 1180 रुपए निकल जाएंगे। इस कंपनी में अपने 1180 रुपए लगाने से पहले इसके बारे में पूरा रिसर्च कर ले  और पूरी जानकारी के बाद ही इस में निवेश करें। 

Working Process of Osmose technology | ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी की कार्य प्रणाली 

ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी से पैसे कमाने की पूरी कार्य प्रणाली निचे दी है इसमें निवेश करने से पहले इसे जरूर से पढ़ लें। 

  • ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी में लॉगिन करने के बाद और 1180 का भुगतान करने के बाद  आपको एक स्पॉन्सर आईडी मिलेगी, जिसे आप को अच्छी तरह से नोट कर लेना है।  क्योंकि इसी से ही आपकी कमाई शुरू होंगी। 
  • इसके बाद आपको अपने करीबियों और मित्रों को इसमें 1180 रुपए लगाकर  उनको खाता खोलने के लिए समझाना है। 
  •  इसमें जब वह खाता खोल रहे होंगे तो ध्यान से उधर आपको अपना स्पोंसर आईडी जरूर डालना है, जिससे आपको कमीशन मिलेगा। 
  • अकाउंट  खोलने के बाद आपको 20 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से दिए जाएंगे। 
  • इसका एक उदाहरण  लेकर समझते हैं, मान लो आपने 100 लोगों को इसमें अकाउंट खोलने के लिए कहा लेकिन उसमें से केवल 50 लोगों ने ही अकाउंट खोला। 
  • मतलब 20 रुपये जो कंपनी की तरफ से आपको मिलेंगे और 50 रुपये जो उन ५० लोगो ने अकाउंट खोला है। 
  • और अगर उन 50  लोगों ने और अकाउंट  खुलवाए तो आपको 100  प्रति दिन के हिसाब से यानि २ रुपये प्रति अकाउंट 2×50=100Rs, मिलने शुरू हो जाएंगे। 
  • इसका पूरा निष्कर्ष यह निकलता आता है कि जितना बड़ा आप अपना नेटवर्क खड़ा करेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी रोजाना की कमाई होगी, इसका सीधा सरल फार्मूला है कि जितने अकाउंट उसने ज्यादा पैसे। 

अगर आपने अपना 5000 लोगों का समूह बना लिया तो आपको 500000 से लेकर 1000000 रुपए  महीने तक कमाने  से कोई नहीं रोक सकता, लेकिन अगर आप यह  सुनकर अभी अपना अकाउंट खोलने जा रहे हो तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हो आगे हम बताने वाले हैं क्या आपको क्या इसमें अकाउंट होना चाहिए या नहीं तो अंत तक बने रहिये। 

Osmose technology में अकाउंट खोलना चाहिए या नहीं ?

अगर आप भी केवल नंबर देखकर ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी में ज्वाइन होना चाहते हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हो, आपको सबसे पहले पूरी जानकारी इकट्ठा करनी होगी की आप इससे ज्यादा से ज्यादा पैसे कैसे कमाए।  हमारे रिसर्च के हिसाब से  हमें तो कोई दिक्कत नजर नहीं आ रही है, ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी कंपनी में।  लेकिन नीचे हमने फायदे और नुकसान दोनों बताएं हैं ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी के जिस बिनाह पर आपको तय करना है, की क्या यह कंपनी रियल है या फेक है। 

Osmose technology Benefits | ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी के लाभ  

वैसे तो इस कंपनी के बहुत सारे लाभ है, लेकिन हमने कुछ ही लाभ  निकाले हैं जो आपके काम के हैं:-

  •  रजिस्ट्रेशन के बाद आपको इस वेबसाइट में 1200 रुपये का शॉपिंग वाउचर दिया जाएंगे, जिससे आप की लागत राशि 1180 रुपये  वापस मिल जाएंगे। 
  • इस वेबसाइट में आपको सभी तरह के घरेलू सामान, तथा रोजमर्रा की लगने वाली वस्तुएं तथा कपड़े इत्यादि सभी तरह की वस्तु आपको इस वेबसाइट में मिल जाएंगे।

 अलग-अलग लोगों के अलग-अलग मत होते हैं, लेकिन हमें कभी भी किसी और की बातों में न आकर खुद  तहकीकात कर कर अपना निर्णय लेना चाहिए और फिर भी निवेश करना चाहिए।  जानते हैं हमने आज के इस  लेख से क्या सीखा। 

Conclusion:-

आज हमने ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी के बारे में सीखा, ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी क्या है इसके मालिक कौन है, और  जाना की क्या यह कंपनी fake है या real है। आखिर में हमने सीखा इस कंपनी से जुड़कर हम पैसे कैसे कमा सकते हैं,  और अंत में इस वेबसाइट के फायदे।  ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी एक बेहतरीन कंपनी है

अगर आपके पास अच्छा नेटवर्क है किसी भी सोशल मीडिया वेबसाइट पर जैसे फेसबुक हो गया व्हाट्सएप हो गया इंस्टाग्राम हो गया तो आप इससे काफी अच्छा पैसा बना सकते हैं।  क्योंकि आपके पास पहले से ही एक अच्छा नेटवर्क है।   जिसकी मदद से आप बिना कुछ मेहनत की है महीने का ५०-६० हजार रुपये कमा सकते है। 

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे अपने रिश्तेदार हो और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उनको भी इस आर्टिकल से अच्छी नॉलेज मिले, और अगर वह भी पैसा कमाना चाहते हैं ऑस्मोसिस कंपनी से जुड़कर तो वह भी कमा सकते हैं।

Read Also:-RCM Business की पूरी जानकारी । Business Plan, Company details, product

IMC Business की पूरी जानकारी । Business Plan,Company details, Product

osmose technology fake or real

इसकी शुरुआत के बाद से कंपनी को अपने सीआईएन नंबर के कारण एक विश्वसनीय फर्म के रूप में जाना जाता था जो कि भारत सरकार के माध्यम से जारी किया गया था। कंपनी को हर महीने इनकम टैक्स भी देना होता था।

क्या ऑस्मोस टेक्नोलॉजी सुरक्षित है?

बिल्कुल नहीं, Osmose Technology पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है, इस कंपनी के साथ निवेश करना आपके पैसे को पानी में निवेश करने के समान है।

वह व्यक्ति कौन है जिसने ऑस्मोस टेक्नोलॉजी की स्थापना की?

ऑस्मोस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक शुभांगी वैभव पाटस्कर, विजय बाबूराव महाजन और प्रशांत रामचंद्र राउंडेल हैं। कंपनी की स्थापना 24 दिसंबर, 24 दिसंबर, 2019 को पुणे, मुंबई में हुई थी।

Osmose Technology Login Process

पहला कदम ऑस्मोस टेक्नोलॉजी लॉग इन पेज पर जाना है, फिर ऑस्मोस टेक्नोलॉजी लॉगइन विकल्प चुनें। उसके बाद आपके सामने https://cp5.osmosetech.com/default खुल जाएगा जो कि Osmose Technology Login cPanel है। अगले पृष्ठ में, आपको हमारे साथ पंजीकृत अपनी सदस्यता आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। फिर, ऑस्मोस टेक्नोलॉजी लॉगिन पर क्लिक करें। अब आपको Osmose Technology Pvt द्वारा साइन अप किया गया है। लिमिटेड ऑस्मोस टेक्नोलॉजी वेबसाइट पर रजिस्टर करें।

स्किल्स Tags:osmose technology fake or real, Osmose Technology login Page, Osmose Technology Login Process, osmose technology plan, Osmose Technology Review in Hindi

Post navigation

Previous Post: Learn new skills सीखना क्यू जरूरी है और कैसे सीखे ?
Next Post: Pearlvine International की पूरी जानकारी-Login,Profile,Plan

Related Posts

oriflame products Oriflame Business की पूरी जानकारी-Plan, Product, Profile स्किल्स
Learn new skills in hindi Learn new skills सीखना क्यू जरूरी है और कैसे सीखे ? स्किल्स
Top Social Skills In Hindi Top Social Skills In Hindi और इस skill को बेहतर कैसे करे ? स्किल्स
marketing in hindi मार्केटिंग क्या होती है और अच्छी मार्केटिंग कैसे करे ? स्किल्स
Possession Certificate hindi Possession Certificate क्या है और यह कैसे बनता है ? स्किल्स
data analytics skills in hindi Data analytics skills क्या होती है ? स्किल्स

Comment (1) on “Osmose Technology: Login Process, Profile, Plan”

  1. महेश says:
    June 8, 2022 at 7:14 am

    ओसमोस मेरे लिऐ तो फेक ही है,,,, मेरे 1180/- डुँब गऐ

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Personnel Management क्या होता है और इसे कैसे करते है ?
  • Financial statement क्या होती है इसे कैसे पढ़ते है ?
  • Business proposal क्या होता है और इसे कैसे लिखते है ?
  • Adaptability Skills क्या है और यह जीवन मे कैसे काम आती है ?
  • सामाजिक उद्यमिता क्या है? | What is Social Entrepreneurship?

Copyright © 2022 Skill Info:कौशल जानकारी.

Powered by PressBook Grid Blogs theme