IMC Business की पूरी जानकारी ।Plan,Company details, Product

IMC Business या IMC एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है IMC full form, International Marketing Corporation है। ये कंपनी अपना बिज़नेस खुद करती है यानी IMC ने अपनी कंपनी के प्रोडक्ट्स बेचने के लिए अपने associates का एक बढ़ा सा नेटवर्क बना रखा है और उसी नेटवर्क का use करके IMC Business मे अपने प्रोडक्ट्स बेचकर अपना व्यापार करती है।

CompanyInternational Marketing Corporation (IMC) Pvt. Ltd 
TypeDirect Selling Company
OfficeLudhiyana
Owner/ FounderDr. Ashok Bhatia & Satyan Bhatia
Founded 2007 
Websitewww.imcbusiness.com 

IMC एक बहुत ही प्रतिष्ठित कंपनी है ये Indian Direct Selling Association की भी सदस्य है जो बहुत सालो  डायरेक्ट सेलिंग व्यापार में अच्छा काम कर रही है।

IMC की शुरुआत कब और किसने की?

IMC कंपनी की शुरुआत डॉक्टर अशोक भाटिया और सत्यन भाटिया ने साल 2007 में की वे एक ऐसी कंपनी बनाना चाहते थे जो कंपनी हेल्थ, पैसो का और अच्छी ज़िंदगी का भी ख्याल रखे इसी लक्ष्ये  को पूरा करने हेतु उन्होंने ये कंपनी बनायीं।

ये कंपनी आर्गेनिक प्रोडक्ट्स (organic products) जैसे आयुर्वेदा,हर्बल,एंड, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स को बेचती है जो पूरी तरह से सुरक्षित है।

IMC के प्रोडक्ट्स

IMC अलग अलग प्रोडक्ट्स का बिज़नेस करती है जैसे स्किनकेयर, पर्सनल केयर, होम केयर, बेबी केयर, हेल्थ और नुट्रिशन प्रोडक्ट्स, फ़ूड प्रोडक्ट्स, एग्रीकल्चर और वेटरनरी (veterinary) , कपड़ो से जुड़ा व्यापर, बुक्स और लिटरेचर, पूरिफिएर्स (purifiets) और एक्सेसरीज से प्रोडक्ट्स में व्यापार करती है। 

IMC धीरे धीरे अपने व्यापार को और बढ़ा रहा है जैसे पहले ये सिर्फ कुछ ही तरह के प्रोडक्ट्स बेचते थे लेकिन अब ये लगभग सभी तरह के प्रोडक्ट्स में व्यापार करते है।

IMC को ज्वाइन कैसे करे?

इस कंपनी के साथ काम करने के लिए आपकी आपकी आयु 18 या उससे अधिक होना जरुरी है अगर आपकी आयु 18 से ऊपर है।

तो आप इस कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट (official website) पर जाके ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है।

जिसके बाद आपको आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसको डाल कर आप वेरिफिकेशन पूरा कर लेंगे।

अब अपना अकाउंट एक्टिवटे करने के लिए आपको कुछ मह्त्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने होंगे जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, PAN कार्ड, id कार्ड, एड्रेस प्रूफ ताकि आपका  अकाउंट पूरी तरीके से क्रिएट हो सके। 

IMC Business को ज्वाइन करने के फायदे?

IMC के साथ काम करने के बहुत फायदे होते है-

आप इस कंपनी को फ्री में ज्वाइन कर सकते है यानी जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ आप इस कंपनी के साथ काम कर सकते है। 

आपको IMC में product sell करना होता है और अपने साथ कुछ अन्य लोगों से जोड़ना होगा और उन्हें आगे इसी जंजीर को जोड़ने को बोलना होगा जिससे जुड़े लोग अगर product sell करते हैं तो आपको भी

उस product के selling का कुछ % benefit आपके account में add  होगा l और ये process एक जंजीर बनाती है जिससे IMC कंपनी को फायदा होता हैं l

जब आप IMC Business में एक डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ते है तब आपको अच्छी इनकम के साथ साथ IMC के सभी प्रोडक्ट्स सस्ते दामों में  भी दिए जाते है यानी इस  कंपनी को ज्वाइन करने के बाद आप जब भी इस कंपनी से कोई भी प्रोडक्ट खरीदेंगे उसमे आपको 30 % की छूट मिलेगी। 

जैसा की आपने देखा ही होगा की इस कोरोना महामारी के कारण आजकल सभी लोग अपना व्यापर ऑनलाइन ही कर रहे है इसी को ध्यान में रखते हुए IMC भी अपने सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स को एक फ्री में वेब पेज बना के देगा ताकि आप भी घर बैठे ही प्रोडक्ट्स को बेच सके। 

यहाँ आपको आपके लेवल के हिसाब से associate level दिया जाता है जैसे की इसमें 16 लेवल हैं आपको आपके कार्य के हिसाब से पॉइंट किया जाता है l वही दूसरी तरफ से आपको लेवल के हिसाब से income भी मिलती हैं income में 17 fund शामिल किए गए हैं यानी आपके पास सफलता के अनेक मौके होते है। 

IMC Business plan

IMC का बिज़नेस प्लान डायरेक्ट सेलिंग पर निर्भर करता है यानी की जो डिस्ट्रीब्यूटर या एसोसिएट होते है उनको कुछ प्रोडक्ट्स खरीदने होते है और साथ ही उन प्रोडक्ट्स को आगे बेचना होता है। जब वह प्रोडक्ट को आगे जिसको भी बेचेंगे तब उस उन लोगो का नाम उस डिस्ट्रीब्यूटर की टीम में जुड़ जायेगा इसी तरीके से हर डिस्ट्रीब्यूटर या एसोसिएट अपनी एक चैन बनता है और उसी चैन के द्वारा कंपनी के प्रोडक्ट्स का व्यापर करता है।

BV PBV GBV PGBV को जानिये

BV – हर प्रोडक्ट को एक नंबर दिया जाता है और उसे ही BV यानी Business Volume बोला जाता है और इसी नंबर के base पर कमीशन मिलता है और जितने भी levels और profits होते है वो इसी नंबर के द्वारा कैलकुलेट होते है मतलब की किस associate को कितना प्रॉफिट हुआ और उसे कौन सा लेवल देना है ये इसी नंबर के base पर decide होता है ।

PBV – जब कोई एसोसिएट किसी भी प्रोडक्ट को अपनी associate id के द्वारा खरीदता है तो वो उसका Personal Business Volume (PBV) होता है।

GBV – किसी भी एसोसिएट ने जो BV कमाया है वो उस एसोसिएट का Group Business Volume (GBV) होगा। 

PGBV – BV जो उसने दूसरी downline में कमाया है और जो उसका personal BV है वो आपका Personal Group Business Volume (PGBV) होगा।

IMC Business में उपलब्धि के अवसर

यहाँ काम करने के बहुत सारे अवसर होते है अगर आप एक associate के रूप में अपना काम पूरी मेहनत से करते  है और ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपने साथ जोड़ते है तो आप आगे के level पर पहुँच जायेंगे जहाँ आपको और ज्यादा कमाने के अवसर मिलेंगे। 

  1. स्टार 1 एसोसिएट (Star1 Associate)
  2. स्टार 2 एसोसिएट (Star2 Associate)
  3. स्टार 3 एसोसिएट (Star3 Associate)
  4. स्टार 4 एसोसिएट (Star4 Associate)
  5. सुपर स्टार एसोसिएट (Super Star Associate)
  6. सिल्वर स्टार एसोसिएट (Silver Star Associate)
  7. गोल्ड स्टार एसोसिएट (Gold Star Associate)
  8. रूबी स्टार एसोसिएट (Ruby Star Associate)
  9. डायमंड स्टार एसोसिएट (Diamond Star Associate)
  10. चेयरमैन स्टार एसोसिएट (Chairman Star Associate)
  11. एम्बेसडर स्टार एसोसिएट (Ambassador Star Associate)
  12. क्राउन एम्बेसडर स्टार एसोसिएट (Crown Ambassador Star Associate)
  13. प्रेजिडेंट स्टार एसोसिएट (President Star Associate)
  14. क्राउन प्रेजिडेंट स्टार एसोसिएट (Crown President Star Associate)
  15. सीनियर क्राउन एम्बेसडर स्टार एसोसिएट (Senior Crown Ambassador Star Associate)
  16. डायरेक्टर क्राउन एम्बेसडर स्टार एसोसिएट (Director Crown Ambassador Star Associate)
  17. कोहिनूर क्राउन एम्बेसडर स्टार एसोसिएट (Kohinoor Crown Ambassador Star Associate)

IMC Income plan

IMC Business में इनकम करने के अलग अलग स्त्रोत है जिसके बारे में नीचे विस्तार से बताया है।

IMC में आप बोनस और फंड्स और इन्सेन्टिव्स के जरिये काफी अच्छे पैसे कमा सकते है। 

Funds 

IMC Business आपको different लेवल पर विभिन प्रकार के Funds भी देता है जैसे –

Travelling funds

Bike funds

Car funds 

House funds 

Chairman star fund 

Ambassador star fund 

Crown ambassador star fund

President star fund 

Crown President star fund

Senior Crown President star fund

Director Crown President star fund

Kohinoor Crown President star fund

Special meeting funds

IMC Business Bonus के रूप में –

लीडरशिप बोनस (Leadership Bonus)

रॉयल एनुअल बोनस (Royal Annual Bonus)

लीडरशिप बोनस (Leadership Bonus)

लीडरशिप बोनस के लिए एसोसिएट को 20000 PGBV को maintain करना जरुरी है अगर वो maintain नहीं करते तो ये लीडरशिप बोनस ऊपर के क्वालिफाइड एसोसिएट को मिल जाता है।

रॉयल एनुअल बोनस (Royal Annual Bonus)

अगर कोई एसोसिएट  आपकी downline में same लेवल हासिल कर लेता है तब आपको 0.25 पॉइंट्स मिलेंगे उसी तरह अगर आप की हर downline में क्वालीफ़ायर बढ़ेंगे तब आपको उन सब की तरफ से भी 0.25 पॉइंट्स मिलेंगे जितने ज्यादा आपको पॉइंट्स मिलेंगे उतना ही ज्यादा आपको बोनस होगा।

 Royal Annual Bonus से जुड़ी कुछ महतवपूर्ण बातें –

  • आपका रॉयल एनुअल बोनस हर महीने के अंत में कैलकुलेट होता है मान लो आप ने जिस महीने पूरा काम किया तो आपका रॉयल एनुअल बोनस उस महीने के आखिरी में जोड़ा जाएगा। 
  • उस साल कमाया हुआ पूरा रॉयल एनुअल बोनस आपको अगले साल के जून महीने में मिलेगा।

ऊपर दिए सभी फंड्स, इंसेंटिव, बोनस को पाने की जो शर्ते है वो सभी associate level पर अलग होती है आप जैसे जैसे आगे लेवल पर जाएंगे वहाँ  आपको acheivement अवार्ड मिलेंगे और साथ ही funds, bonus और incentive कमाने का मौका।

नीचे हमने हर लेवल के बारे में बताया है की कैसे आप कितना funds और bonus कमा सकते है –

सिल्वर स्टार एसोसिएट अवार्ड (Silver Star Associate Award)

ये अवार्ड पाने के लिए एसोसिएट के नीचे  एक क्वालिफाइड सुपर स्टार एसोसिएट का होना जरुरी है और कम से कम उसने उसी महीने 20000 PGBV कमाए होने चाहिए। 

इस अवार्ड के फायदे – 

आपको 33 % प्रॉफिट मिलता है 

5 % का लीडरशिप बोनस मिलता है 

अगर कोई एसोसिएट अपने नीचे एक क्वालिफाइड सुपर स्टार अस्सोसिट तथा  20000 PGBV लगातार तीन महीने तक  मेन्टेन रखता  है तो वह एसोसिएट चौथे महीने ट्रैवेलिंग फण्ड  के काबिल हो जाता है 

लीडरशिप बोनस 

गोल्ड़  स्टार एसोसिएट अवार्ड (Gold Star Associate Award)

ये अवार्ड पाने के लिए एसोसिएट के नीचे उसी महीने दो अलग लेग में दो क्वालिफाइड सुपर स्टार एसोसिएट होने चाहिए।

इस अवार्ड के फायदे – 

आपको 36% प्रॉफिट मिलता है। 

अगर गोल्ड स्टार एसोसिएट अपने नीचे 2 क्वालिफाइड सुपर स्टार एसोसिएट और 20000 PGBV रखता है तो उससे पहली और दूसरी जनरेशन से 5 % और 3 % का लीडरशिप बोनस मिलता है।

अगर कोई एसोसिएट अपने नीचे एक क्वालिफाइड सुपर स्टार अस्सोसिट तथा  20000 PGBV लगातार तीन महीने तक  मेन्टेन रखता  है तो वह एसोसिएट चौथे महीने ट्रैवेलिंग फण्ड और बाइक फण्ड के काबिल हो जाता है। 

रूबी स्टार एसोसिएट अवार्ड (Ruby Star Associate Award)

ये अवार्ड पाने के लिए एसोसिएट के नीचे उसी महीने 3 अलग लेग में 3 क्वालिफाइड सुपर स्टार एसोसिएट होने चाहिए

इस अवार्ड के फायदे – 

आपको 39% प्रॉफिट मिलता है। 

अगर Ruby Star Associate अपने नीचे 3 क्वालिफाइड सुपर स्टार एसोसिएट और 20000 PGBV रखता है तो उससे पहली, दूसरी और तीसरी जनरेशन से 5%, 3% और 2% का लीडरशिप बोनस मिलता है। 

अगर कोई एसोसिएट अपने नीचे 3 क्वालिफाइड सुपर स्टार अस्सोसिट लगातार तीन महीने तक  मेन्टेन रखता  है तो वह एसोसिएट चौथे महीने ट्रैवेलिंग फण्ड, बाइक फण्ड, कार फण्ड और मीटिंग फण्ड के काबिल हो जाता है।

डायमंड स्टार एसोसिएट अवार्ड (Diamond Star Associate Award)

ये अवार्ड पाने के लिए एसोसिएट के नीचे उसी महीने 4 अलग लेग में 4 क्वालिफाइड सुपर स्टार एसोसिएट होने चाहिए

इस अवार्ड के फायदे – 

आपको 42% प्रॉफिट मिलता है। 

अगर Diamond Star Associate अपने नीचे 4  क्वालिफाइड सुपर स्टार एसोसिएट तो उसे पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी जनरेशन से 5%, 3%, 2% और 2% का लीडरशिप बोनस मिलता है 

अगर कोई एसोसिएट अपने नीचे 4 क्वालिफाइड सुपर स्टार अस्सोसिट लगातार तीन महीने तक  मेन्टेन रखता  है तो वह एसोसिएट चौथे महीने ट्रैवेलिंग फण्ड, बाइक फण्ड, कार फण्ड, हाउस फण्ड और मीटिंग फण्ड के काबिल हो जाता है। 

चेयरमैन स्टार एसोसिएट अवार्ड (Chairman Star Associate Award)

ये अवार्ड पाने के लिए एसोसिएट के नीचे उसी महीने 5 अलग लेग में 5 क्वालिफाइड सुपर स्टार एसोसिएट होने चाहिए।

इस अवार्ड के फायदे – 

आपको 45% प्रॉफिट मिलता है।

अगर Chairman Star Associate अपने नीचे 5 क्वालिफाइड सुपर स्टार एसोसिएट तो उसे पहली, दूसरी, तीसरी , चौथी और पाचवी जनरेशन से 5%, 3%, 2%, 2% और 1% का लीडरशिप बोनस मिलता है।

अगर कोई एसोसिएट अपने नीचे 5 क्वालिफाइड सुपर स्टार अस्सोसिट लगातार तीन महीने तक मेन्टेन रखता  है तो वह एसोसिएट चौथे महीने ट्रैवेलिंग फण्ड, बाइक फण्ड, कार फण्ड, हाउस फण्ड, चेयरमैन स्टार फण्ड और मीटिंग फण्ड के काबिल हो जाता है।

एम्बेसडर स्टार एसोसिएट अवार्ड (Ambassador Star Associate Award)

ये अवार्ड पाने के लिए एसोसिएट के नीचे उसी महीने 6 अलग लेग में 6 क्वालिफाइड सुपर स्टार एसोसिएट होने चाहिए साथ ही महीने 40000 GBV और 10 लाख GBV लगातार तीन महीने तक होने चाहिए। 

इस अवार्ड के फायदे – 

आपको 45.5 % प्रॉफिट मिलता है। 

अगर Ambassador Star Associate अपने नीचे 6 क्वालिफाइड सुपर स्टार एसोसिएट और 10 लाख GBV होना चाहिए तो उसे पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी, पाचवी और छठी जनरेशन से 5%, 3%, 2%, 2%, 1% और 0.5   का लीडरशिप बोनस मिलता है।

अगर कोई एसोसिएट अपने नीचे 6 क्वालिफाइड सुपर स्टार अस्सोसिट  और साथ ही 40000 GBV और 10 लाख GBV लगातार तीन महीने तक तक मेन्टेन रखता  है तो उसे चौथे महीने से ट्रैवेलिंग फण्ड, बाइक फण्ड, कार फण्ड, हाउस फण्ड, चेयरमैन स्टार, एम्बेसडर स्टार फण्ड और मीटिंग फण्ड के मिलता है।

क्राउन एम्बेसडर स्टार एसोसिएट अवार्ड (Crown Ambassador Star Associate Award)

ये अवार्ड पाने के लिए एसोसिएट के नीचे उसी महीने 7 अलग लेग में 7 क्वालिफाइड सुपर स्टार एसोसिएट होने चाहिए साथ ही महीने 75000 GBV और 20 लाख GBV लगातार तीन महीने तक होने चाहिए तो उसे चौथे महीने से प्रॉफिट मिलता है। 

इस अवार्ड के फायदे – 

आपको 46% प्रॉफिट मिलता है। 

अगर Crown Ambassador Star Associate अपने नीचे 7 क्वालिफाइड सुपर स्टार एसोसिएट और 20 लाख GBV maintain रखता है  तो उसे पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी, पाचवी, छठी और सातवी जनरेशन से 5%, 3%, 2%, 2%, 1%, 0.5 और 0.5 का लीडरशिप बोनस मिलता है।

अगर कोई एसोसिएट अपने नीचे 7 क्वालिफाइड सुपर स्टार अस्सोसिट  और साथ ही 75000 GBV और 20 लाख GBV लगातार तीन महीने तक तक मेन्टेन रखता  है तो उसे चौथे महीने से ट्रैवेलिंग फण्ड, बाइक फण्ड, कार फण्ड, हाउस फण्ड, चेयरमैन स्टार, एम्बेसडर स्टार फण्ड और क्राउन एम्बेसडर स्टार फण्ड मिलता है।

प्रेजिडेंट स्टार एसोसिएट अवार्ड (President Star Associate Award)

ये अवार्ड पाने के लिए एसोसिएट के नीचे उसी महीने 8 अलग लेग में 8 क्वालिफाइड सुपर स्टार एसोसिएट होने चाहिए साथ ही महीने 125000 GBV और 35 लाख GBV लगातार तीन महीने तक होने चाहिए तो उसे चौथे महीने से प्रॉफिट मिलता है। 

इस अवार्ड के फायदे – 

आपको 46.5 % प्रॉफिट मिलता है।

अगर President Star Associate अपने नीचे 8 क्वालिफाइड सुपर स्टार एसोसिएट और 35 लाख GBV maintain रखता है  तो उसे पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी, पाचवी, छठी, सातवी और आठवी जनरेशन से 5%, 3%, 2%, 2%, 1%, 0.5, 0.5 और 0.5 का लीडरशिप बोनस मिलता है। 

अगर कोई एसोसिएट अपने नीचे 8 क्वालिफाइड सुपर स्टार अस्सोसिट  और साथ ही 125000 GBV और 35 लाख GBV लगातार तीन महीने तक तक मेन्टेन रखता  है तो उसे चौथे महीने से ट्रैवेलिंग फण्ड, बाइक फण्ड, कार फण्ड, हाउस फण्ड, चेयरमैन स्टार, एम्बेसडर स्टार फण्ड, क्राउन एम्बेसडर स्टार और प्रेजिडेंट फण्ड मिलता है।

क्राउन प्रेजिडेंट स्टार एसोसिएट अवार्ड (Crown President Star Associate Award)

ये अवार्ड पाने के लिए एसोसिएट के नीचे उसी महीने 9 अलग लेग में 9  क्वालिफाइड सुपर स्टार एसोसिएट होने चाहिए साथ ही महीने 200000 GBV और 50 लाख GBV लगातार तीन महीने तक होने चाहिए तो उसे चौथे महीने से प्रॉफिट मिलता है। 

इस अवार्ड के फायदे – 

आपको 47% प्रॉफिट मिलता है।

अगर Crown President Star Associate अपने नीचे 9 क्वालिफाइड सुपर स्टार एसोसिएट और 50 लाख GBV maintain रखता है  तो उसे पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी, पाचवी, छठी, सातवी, आठवी और नौवी जनरेशन से 5%, 3%, 2%, 2%, 1%, 0.5, 0.5, 0.5 और 0.5 का लीडरशिप बोनस मिलता है। 

अगर कोई एसोसिएट अपने नीचे 9 क्वालिफाइड सुपर स्टार अस्सोसिट  और साथ ही 200000 GBV और 50 लाख GBV लगातार तीन महीने तक तक मेन्टेन रखता  है तो उसे चौथे महीने से ट्रैवेलिंग फण्ड, बाइक फण्ड, कार फण्ड, हाउस फण्ड, चेयरमैन स्टार, एम्बेसडर स्टार फण्ड, क्राउन एम्बेसडर स्टार, क्राउन फण्ड और प्रेजिडेंट फण्ड मिलता है।

सीनियर क्राउन प्रेजिडेंट स्टार एसोसिएट अवार्ड (Senior Crown President Star Associate Award)

ये अवार्ड पाने के लिए एसोसिएट के नीचे उसी महीने 11 अलग लेग में 11 क्वालिफाइड सुपर स्टार एसोसिएट होने चाहिए साथ ही महीने 200000 GBV और 1 Cr. GBV लगातार तीन महीने तक होने चाहिए तो उसे चौथे महीने से प्रॉफिट मिलता है। 

इस अवार्ड के फायदे – 

आपको 47% प्रॉफिट मिलता है।

इसकी लीडरशिप बोनस की शर्ते Crown President Star Associate जैसी same है। 

अगर कोई एसोसिएट अपने नीचे 11 क्वालिफाइड सुपर स्टार अस्सोसिट  और साथ ही 200000 GBV और 1 Cr. GBV लगातार तीन महीने तक तक मेन्टेन रखता  है तो उसे चौथे महीने से Travelling fund, bike fund, Car fund, House fund, Chairman star fund, Ambassador Star And, Crown Ambassador Star Fund, President Star Fund, Crown President Star Fund, Senior Crown President Star Fund  मिलता है।

डायरेक्टर क्राउन प्रेजिडेंट स्टार एसोसिएट अवार्ड (Director Crown President Star Associate Award)

ये अवार्ड पाने के लिए एसोसिएट के नीचे उसी महीने 13 अलग लेग में 13 क्वालिफाइड सुपर स्टार एसोसिएट होने चाहिए साथ ही महीने 200000 GBV और 1.5  Cr. GBV लगातार तीन महीने तक होने चाहिए तो उसे चौथे महीने से प्रॉफिट मिलता है।

इस अवार्ड के फायदे – 

आपको 47% प्रॉफिट मिलता है।

इसकी लीडरशिप बोनस की शर्ते Crown President Star Associate जैसी same है। 

अगर कोई एसोसिएट अपने नीचे 13 क्वालिफाइड सुपर स्टार अस्सोसिट  और साथ ही 200000 GBV और 1.5  Cr. GBV लगातार तीन महीने तक तक मेन्टेन रखता  है तो उसे चौथे महीने से Travelling fund, bike fund, Car fund, House fund, Chairman star fund, Ambassador Star And, Crown Ambassador Star Fund, President Star Fund, Crown President Star Fund, Senior Crown President Star Fund, Director Crown President Star Fund मिलता है।

कोहिनूर क्राउन प्रेजिडेंट स्टार एसोसिएट अवार्ड (Kohinoor Crown President Star Associate Award)

ये अवार्ड पाने के लिए एसोसिएट के नीचे उसी महीने 16 अलग लेग में 16 क्वालिफाइड सुपर स्टार एसोसिएट होने चाहिए साथ ही महीने 200000 GBV और 2 Cr. GBV लगातार तीन महीने तक होने चाहिए तो उसे चौथे महीने से प्रॉफिट मिलता है। 

इस अवार्ड के फायदे –

आपको 47% प्रॉफिट मिलता है। 

इसकी लीडरशिप बोनस की शर्ते Crown President Star Associate जैसी same है।

अगर कोई एसोसिएट अपने नीचे 16 क्वालिफाइड सुपर स्टार अस्सोसिट  और साथ ही 200000 GBV और 2 Cr. GBV लगातार तीन महीने तक तक मेन्टेन रखता  है तो उसे चौथे महीने से Travelling fund, bike fund, Car fund, House fund, Chairman star fund, Ambassador Star And, Crown Ambassador Star Fund, President Star Fund, Crown President Star Fund, Senior Crown President Star Fund, Director Crown President Star Fund, Kohinoor Crown President Star मिलता है।

IMC Business Incentive के रूप में –

Retail Profit और Accumulative Performance Incentive कमाने का भी मौका मिलता है –  

रिटेल प्रॉफिट (Retail Profit)

जब कोई IMC को एक एसोसिएट के पद पर ज्वाइन करेगा तब IMC उसे 30% का रिटेल प्रॉफिट देगी मतलब वो कोई भी सामान IMC Business 1 से खरीदेगा उसे उसपे 30% का डिस्काउंट मिलेगा।

वो चाहे तो उस सामान को आगे एमआरपी रेट पर बेच कर वो 30% प्रॉफिट भी कमा सकता है।

Accumulative Performance Incentive

जब आपकी नीचे की downline में जुड़ा हुआ associate कोई लेवल क्वालीफाई करता है तो उसका और उसके एसोसिएट का  percentage difference का अमाउंट भी आपको incentive के रूप में मिलता है

IMC क्या है?

IMC एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो डॉक्टर अशोक भाटिया और सत्यन भाटिया ने वर्ष 2007 में शुरू की थी।


IMC क्या करती है ?

IMC कंपनी अपने खुद के प्रोडक्ट्स बनती है और अपने एसोसिएट के द्वारा उनको sell करती है। 

क्या IMC से जुड़ने के लिए कोई शुल्क देना पढता है ?

नहीं, IMC किसी भी प्रकार का  शुल्क नहीं लेती आप इससे free में जुड़ सकते है और एक एसोसिएट के रूप में काम करके पैसे कमा सकते है। 


क्या IMC भारत की कंपनी है?

हाँ, IMC शत प्रतिशत भारत की स्वदेशी कंपनी है जो अपने खुद के  organic आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स का व्यापार करती है।

IMC कंपनी में associate का क्या काम होता है?

Associate इस कंपनी के प्रोडक्ट्स को बेचता है और साथ ही अपने नीचे और लोगो को जोड़ता है ताकि वो भी प्रोडक्ट्स बेचने में सहायता करे इससे सभी associates को commission या bonus मिलता है। 


IMC कंपनी से कैसे जुड़े ?

इस कंपनी से जुड़ने के लिए आपको इसकी official website पर जाके रजिस्ट्रेशन करना पढता है registration करने का link हमने ऊपर के article में दिया है आप उसपे click करके बढ़ी आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते है और इस कंपनी से जुड़ सकते है।


IMC में काम करके कितना कमा सकते है ?

ऐसी कोई fixed limit नहीं होती कमाने की क्योकि आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट्स बेचोगे और ज्यादा लोगो को  अपने downline में जोड़ोगे उससे आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा बढ़ेगी और साथ ही आपको कंपनी की तरफ से बोनस और फंड्स भी दिए जायेंगे।

5 thoughts on “IMC Business की पूरी जानकारी ।Plan,Company details, Product”

  1. मैं अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदलना चाहती हूँ क्योंकि पुराना नंबर अभी उपयोग में नहीं है. क्या करना चाहिए.?

    Reply

Leave a Comment