RCM Business Hindi, RCM के बारे में, बिज़नेस (Business), कमाई (Income Plan), Join कैसे करे, RCM के सभी प्रोडक्ट (Products)
हेलो दोस्तों, इस लेख में हम एक बहुत ही famous डायरेक्ट सेलिंग कंपनी, RCM की बात करने वाले है कोरोना के इस काल में जहा हर तरफ कोरोना के कारण lockdown या रोजगार काम हो रहे है। वही दूसरी तरफ ज्यादातर कंपनी अपना business ऑनलाइन करने लगी है आप भी RCM company के साथ निशुल्क जुड़ कर अपना काम शुरू कर सकते है।
Table of Contents
RCM क्या है ? (RCM Business Hindi)
RCM की फुल फॉर्म Right Concept Marketing है जो की लोगों को जोड़ने का कार्य करती है जो व्यक्ति काम करना चाहता है घर बैठ कर उन्हें online दुनिया के माध्यम से एक दूसरे के साथ व्यापार करने का एक रास्ता देती है। RCM में काम करने वालो लोगों की संख्या आजकल बढ़ने लग गयी है लोग इसमें interest लेने लगे है देखा जाए तो सामान्य तोर पर आज के दौर में जो बेरोजगारी (unemployment) एक अभिशाप बनी हुई है
उसमे यह कमाने का सबसे सस्ता और आसान तरीका है। इसमें किसी भी प्रकार का investment करने की जरुरत नहीं होती है यानी की आप free में इस कंपनी से जुड़ सकते है और अपना काम शुरू कर सकते है।
कंपनी(Organization) | RCM |
टाइप (Type) | डायरेक्ट सेलिंग कंपनी (Direct Selling Company) |
Founded | 1988 |
जगह(Place) | राजस्थान(Rajasthan, India) |
प्रोडक्ट्स(Products) | healthcare,personal care,travels,accessories,stationary and textile |
वेबसाइट (website) | www.rcmbusiness.com |
RCM कंपनी की शुरुआत
RCM Business Hindi: RCM कंपनी राजस्थान (Rajasthan) के jaipur जिले से सम्बंदित है। जो1988 में अस्तित्व में आयी भूतकाल में इस कंपनी में बहुत से घोटाले हो गए थे। जिसकी वजह से RCM की कुछ कंपनी को बंद कर दिया गया था और कंपनी की प्रोसेस में भी कमी आ गयी थी परन्तु 2012 में ये company दोबारा अस्तित्व में आयी।
rcm अब इस कंपनी का कार्य बहुत अच्छी तरीके से चल रहा है और सबसे अच्छी बात है की इस कोरोना काल में ये कंपनी रोजगार का स्त्रोत बना हुआ है और लोगों को घर से बाहर ना जाकर अपने products की प्राप्ति हो रही है। और लोग संतुष्ट हैं और एक दूसरे से जुड़ रहे है जिससे company को बहुत अधिक profit हो रहा है।
RCM Business Plan
इस section में हम RCM Business Plan Hindi में जानेंगे RCM एक ऐसा business है जिसमे आप तीन तरीको से व्यापार कर सकते हो –
- खुद से प्रोडक्ट का उपयोग करके
- RCM से product काम दाम पर खरीदना और उस प्रोडक्ट को MRP पर बेचना
- अपना एक बढ़ा सा network बनाना ताकि आपका नेटवर्क आपको प्रोडक्ट बेचने में सहायता दे
इस तरह की company का associate बनने से पहले आपको यहाँ 1000 रूपए के products खरीदने होंगे तब जाके इस कंपनी के एक विश्वसनीय associate बन सके और आपको अपने साथ में अपने लोगों को भी जोड़ना होता है। याद रहे आपको व्यक्तियों को सिर्फ जोड़ने से मतलब नहीं है फायदा कंपनी को जब होगा जब RCM से जुड़े लोग उसके products को sell करेंगे एक दूसरे से जुड़े रहेंगे और उनका प्रोडक्ट लेना बहुत जरुरी है।
अगर customer प्रोडक्ट्स लेता है तभी कंपनी को फायदा होगा यहाँ पर पूरी कंपनी customer के ऊपर निर्भर (depend) होती है इसलिए RCM में काम करने वाले लोगों में सबसे important इस बात पर ध्यान देना होगा की ज्यादा से ज्यादा लोग सामान ख़रीदे क्योकि प्रोडक्ट ख़रीदा जाएगा तो कंपनी को फायदा होगा और इससे आपकी earning भी बढ़ेगी।
RCM से कैसे जुड़े?
RCM से जुड़ने के 2 विकल्प है पहले विकल्प में आप online घर बैठे ही RCM से जुड़ सकते है और दूसरे विकल्प में आपको offline यानी मिलके join करना होगा
ऑफलाइन में तो आप मिल के अपना Registration करवा सकते है जब की दूसरा तरीका ऑनलाइन माध्यम से है जिसमे आप अपनी email id का उपयोग करके ऑनलाइन पंजीकरण (registration) कर सकते है। इसमें कुछ डॉक्यूमेंट भी upload या भेजने पढ़ते है जैसे आपको KYC भी पूरी करनी होती है , पैन कार्ड (PAN card ) से जोड़ना होता है आधार कार्ड (Aadhar card) से जोड़ना होता है ये document अनिवार्य होते है जो की एक व्यक्ति की KYC पूरी करने में महतवपूर्ण भूमिका निभाते है।
RCM का इनकम प्लान
RCM Businessमें इनकम करने के तीन तरीके होते है।
परफॉरमेंस बोनस (Performance Bonus)
रॉयल्टी बोनस (Royalty Bonus)
टेक्निकल बोनस (Technical Bonus)
Performance Bonus
इसके अंतर्गत प्रोडक्ट पर BV प्राप्त होता है BV का अर्थ होता है बेनिफिट वैल्यू (Benefit value) जो एक प्रोडक्ट सेलर (product seller) को कुछ कंडीशन में मिलती है। जैसे 5000 पर 10 % या 10000 पर 12 % ऐसे करके जितना अधिक selling की जायेगी उतने % का प्रॉफिट प्रोडक्ट सेलर को होगा मान लिया जाए आप किस संस्था से जुड़े हुए है और आपने किसी डॉक्टर को कुछ सामान (products) 5000 में बेचा है। और आपके पास BV का 10 % आपको मिला है इसका ये हुआ की आपको 600 रूपए का profit हुआ और ये आप के account में transfer कर दिया जायेगा।
Royalty Bonus
Royalty बोनस के अंतर्गत प्रोडक्ट से लाखो इनकम में से तीन से 8 % तक इनकम के रूप में दिया जाता है इसमें भी कुछ conditions होती है। जैसे की एक लेग में तीन लाख का तो दूसरे लेग में 150000 का प्रोडक्ट sell करना होता है यह percentage के रूप में इनकम दे जाते है आपको बता दे लेग का मतलब क्या होता है लेग केटेगरी को कहा जाता है की किस category में कितना सामान को बेचा गया है।
इस प्रकार संख्या बढ़ने के साथ साथ इनकम बढ़ने की सम्भावना अधिक हो जाती है। ये परसेंटेज के रूप में होती है 8 % और ये इनकम पाने के लिए कम से कम main लेग में 3.5 लाख और दूसरे लेग में भी 3.5 लाख का प्रोडक्ट sell करना होता है।
Technical Bonus
इस bonus के अंतर्गत कंपनी अपने डायरेक्टर सेलर (director seller) को BV के कुल turnover से एक से पांच प्रतिशत तक बाटती है।
ये भी पढ़े :-IMC Business की पूरी जानकारी
RCM के Products
- RCM लगभग सभी 300-400 तरह के products बेचती है। जैसे हेल्थ केयर (Healthcare), हाउसहोल्ड (Household), FMCG, स्टेशनरी प्रोडक्ट्स (Stationary), पर्सनल केयर (Personal care) जैसे ब्यूटी से जुड़े, इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स (Electrical products) आदि बेचती है इसके बहुत से प्रोडक्ट्स मशहूर भी है। उदाहरण के तोर पे जैसे nutricharge ही ले लो, ये product इतना ज्यादा बिकता है की कंपनी इससे और promote करने के लिए amitabh bachhan से बोलती है।
- इसके अलावा और भी products है जो इसी तरह से famous है।
- RCM अपने प्रोडक्ट्स को बनाने के लिए सभी मानदंडों का पालन करती है।
- RCM के products सबसे अच्छी क्वालिटी (high quality) के होते है जो आप RCM से सस्ते दामों खरीद सकते है।
बाकी के products को जानने के लिए आपको इनकी वेबसाइट या RCM के App पर जाना होगा।
RCM के फायदे (RCM Benefits)
- इसमें किसी भी प्रकार के इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत नहीं होती है। यानी zero investment
- आप अपने नीचे network दूसरे ओर व्यक्तियों को भी रोज़गार दे सकते है।
- RCM आपको online प्रोडक्ट बेचने की भी सुविधा देता है यानी आप चाहे तो products को online भी बेच सकते है।
- इसमें जोड़ने वाले व्यक्ति पहले वस्तु को MRP से कम कीमत पर खरीदते है और फिर उन्हें बेचते है जिससे की यहाँ पर दोनों को फायदा होता है। customer को कम कीमत पर भी वस्तु उपलब्ध करवा सकते है जिससे की वह हमसे जोड़ने का कार्य करेगा।
- कितने विभिन प्रकार के वस्तु (products) है जैसे की household से जुड़े, business से जुड़े और बच्चो के कपड़ो (child garments) से जुड़े, healthcare products, personal care से जुड़े products और हर वो प्रोडक्ट जो रोज़ के जीवन में उपयोग किये जा सके ये सब चीज़े आप RCM से काम दाम में मिल जाती है।
- जो लोग अपाहिज है या जिनके पास जॉब नहीं या लेडीज भी इस करए को बढे आराम से कर सकते है हर तरह के वर्ग के लोग RCM Business में काम करके रूपए कमा सकते है।
- ध्यान रहे यहाँ पर customer की ख़ुशी अधिक महत्व रखती है क्योकि कस्टमर के द्वारा ही कंपनी का कार्य चलता है और कंपनी को profit मिलता है इसलिए कस्टमर को प्राथमिकता देना अनिवार्य है।
- इस कंपनी का उद्देश्य लोगो को एकजुट करना है। जो की जितनी अधिक लोगों का संगठन होगा प्रोडक्शन की गति भी उतनी ही तेज होगी और उतना ही प्रोडक्ट बेचने में योगदान मिलेगा जिससे company को भी ज्यादा profit मिलेगा और कंपनी को फायदा होने से काम करने वालो को भी profit मिलेगा।
RCM क्या है?
RCM एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी (direct selling company) है जिसकी फुल फॉर्म Right Concept Marketing है।
RCM कंपनी को किसने ढूंढा ?
RCM के मालिक का नाम है त्रिलोक चंद छाबरा (Trilok Chand Chhabra)।
RCM company के साथ काम करके पैसे कैसे कमाए?
RCM कंपनी रूपए कमाने के कई तरीके देती है। जैसे की आप खुद product को खरीदकर भी पैसे कमा सकते है या products को बेच कर भी कमा सकते है। या फिर अपना network बनाकर भी पैसे कमा सकते है।
क्या RCM कंपनी से जुड़ने के लिए कोई फीस देनी पढ़ती है?
जी नहीं, RCM कंपनी से आप free में जुड़ सकते है बाकी की जानकारी के लिए ऊपर दिया लेख पढ़े।
क्या RCM एक भारतीय कंपनी है?
हाँ, RCM एक स्वदेशी घरेलु कंपनी है जो India की है। जिसकी शुरुआत 1988 में हुई थी।
RCM का ऑफिस कहाँ है?
RCM कंपनी का मुख्य ऑफिस राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में है।
Super exciting case studies. As I am working on 3 separate medical SEO case studies, all these will help tremendously.
कर सकते हैं।
रिपोर्ट कार्ड निर्माता स्वचालित रूप से आपके रिपोर्ट कार्ड पर टिप्पणी बॉक्स में टेक्स्ट को सिकोड़ कर फिट कर देगा। यदि आप फिट होने से अधिक टेक्स्ट दर्ज करते हैं, तो आरसीएम टेक्स्ट को तब तक छोटा कर देगा जब तक कि वह फिट न हो जाए। RCM टेक्स्ट को कम से कम 4 पॉइंट के फ़ॉन्ट आकार में छोटा कर देगा। यदि 4 बिंदु पर टेक्स्ट आपकी रिपोर्ट पर टिप्पणी बॉक्स में फिट नहीं होता है, तो टिप्पणी लाल रंग में प्रदर्शित होगी और शेष टेक्स्ट स्क्रीन पर नहीं दिखाया जाएगा (या मुद्रित)।
आपके रिपोर्ट कार्ड में उन टिप्पणियों को प्रदर्शित करने की क्षमता हो सकती है जो टिप्पणी क्षेत्र में एक अतिरिक्त टिप्पणी पृष्ठ में फिट नहीं होती हैं। यदि आपके साथ ऐसा है, तो जो पाठ फिट नहीं होगा वह अतिरिक्त टिप्पणी पृष्ठ पर प्रदर्शित किया जाएगा।