Top 10 Direct Selling Company in India | भारत में टॉप 10 डायरेक्ट सेलिंग कंपनी

Join Us On Telegram

Top 10 direct selling company उन कम्पनी को बोला जाता है जो अपना व्यापार डायरेक्ट करती है बिना किसी  मध्यवर्गीय group या agency के इससे इन कम्पनी को ज्यादा फायदा होता है और धोके की संभावना भी कम रहती है।

इस तरह की डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी अलग अलग तरह की होती है जैसे स्वास्थ से जुड़ी, सुंदरता से जुड़ी पर्सनल केयर से जुडी  और भी बहुत कुछ से प्रोडक्ट्स को बेचती है  इस तरह की कंपनी घर घर (door to door) जाकर साथ ही ऑनलाइन स्टोर पर भी अपने प्रोडक्ट्स को बेच कर पैसे कमाती है।  

आज के इस लेख में हम top 10 direct selling company in india के बारे में बात करेंगे जो डायरेक्ट सेल्लिंग करके पैसा कमाती है।

ये भी पढ़े:-top high income skills

डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट इन इडिया(List of top 10 direct selling company in india)

Direct Selling उन कुछ business में से एक है जिसमें लोग अपने business को बढ़ाते हुए एक स्थिरआय अर्जित कर सकते हैं। 2021 में Direct Selling की मांग में तेजी आई। COVID-19 महामारी के कारण आर्थिक संकट, आवश्यक उत्पादों और सेवाओं के प्रत्यक्ष विक्रेताओं ने प्रत्यक्ष-से-ग्राहक बिक्री से अच्छी कमाई की।

आज हम आप को भारत में टॉप 10 डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के बारे मे बताएगे

एमवाय (Amway)

एमवाय एक multi level marketing  कंपनी है। यह कंपनी 1959 में बनी थी जो अलग अलग तरह के प्रोडक्ट्स बेचती है ज्यादातर इसके प्रोडक्ट्स स्वास्थ, ब्यूटी केयर, homecare  से जुड़े होते है ये कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग का उपयोग करके अपने प्रोडक्ट्स को बेचती है और साथ ही ढेर सारे ऑफर भी रखती है। ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट्स को ख़रीदे 2020 में इस कंपनी ने $8.5 मिलियन से भी ज्यादा का प्रॉफिट कमाया जो की 2019 से भी 2% ज्यादा है।

वेबसाइट – www.amway.in

सालाना होने वाली कमाई (revenue) – $8.5 मिलियन

वेस्टीगे मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड (Vestige Marketing Pvt Ltd)

इस कंपनी की शुरुवात 2004 में हुई थी यह दिल्ली की कंपनी है और ये भी top 10 direct selling company in india की लिस्ट में गिनी जाती है। ये कंपनी healthcare, homecare, पर्सनल केयर, आयुर्वेदा, कास्मेटिक और purifier जैसे प्रोडक्ट्स बेचती है vestige  के 25 से भी ज्यादा ऑनलाइन और ऑफलाइन दुकान है और बहुत से डिस्ट्रीब्यूटर भी है

जिनके द्वारा वेस्टीगे अपने प्रोडक्ट्स बेच कर पैसे कमाती है वेस्टीगे ने डिस्ट्रीब्यूटर्स का बहुत बढ़ा नेटवर्क बना रखा है जिसके जरिये vestige प्रोडक्ट्स का प्रचार और बेच कर अच्छे खासे पैसे कमा लेती है।

वेबसाइट – www.myvestige.com

सालाना होने वाली कमाई (revenue) – Rs. 500 crore 

टुप्पेवारे (Tupperware)

Tupperware भी एक बहुत ही मशहूर कंपनी है यह कंपनी भी अलग तरह के प्रोडक्ट्स बनती है। इस कंपनी के ज्यादा तर प्रोडक्ट्स किचन (kitchen) से जुड़े होते है यह 70 साल पुरानी कंपनी है जो 1946 में बनी इस कंपनी ने मार्किट में अपना अच्छा खासा नाम बना रखा है इस कंपनी के  प्रोडक्ट्स की  मार्किट में बहुत डिमांड रहती है लोग ज्यादातर इसी कंपनी के प्रोडक्ट्स को खरीदती है इस कंपनी ने डायरेक्ट सेल करके 1.9 बिल्लिओं डॉलर से भी ज्यादा कमाए है।

इस कंपनी के प्रोडक्ट्स किचन से जुड़े होते है जैसे प्लास्टिक वाटर बॉटल्स, माइक्रोवेव, कुकिंग से जुड़ा सामान आदि tupperware ने 80 से भी ज्यादा countriess में अपना डिस्ट्रीब्यूटर का नेटवर्क  बना रखा है उन डिस्ट्रीब्यूटर्स की मदद से ये कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को  बेच कर काफी पैसे कमाती है। 

वेबसाइट – www.tupperwareindia.com

सालाना होने वाली कमाई (revenue) – 1740 मिलियन डॉलर 

Hindustan Unilever Limited 

Hindustan Unilever Limited कंपनी 1933 में बनी थी इसका headquarter मुंबई में स्थित है। यह कंपनी भी दुनिया की top 10 direct selling company में से एक है ये कंपनी काफी अलग तरह के प्रोडक्ट्स को बेचती है जैसे साफ़ सफाई (Cleaning product) से जुड़े प्रोडक्ट्स, फ़ूड प्रोडक्ट्स, वाटर पूरिफिएर (purifier) और भी बहुत से प्रोडक्ट्स बेचती है इस कंपनी ने बहुत सी NGO को भी मदद करी है। जॉब के अवसर देकर उनका भविष्य सुधारा  है  इस कंपनी ने पिछले साल 2020 में 382 बिल्लियन डॉलर का revenue कमाया था इस कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर दुनिया के हर कोने में है जिनके द्वारे ये प्रोडक्ट्स बेच कर काफी मुनाफा कमाती है।

वेबसाइट – www.hul.co.in

सालाना होने वाली कमाई (revenue) – 382 मिलियन डॉलर

Herbalife

हेरबालिफे (Herbalife) नुट्रिशन  से जुडी एक मल्टीनेशनल कंपनी है। जो  डाइटरी सप्लीमेंट वेट मैनेज करने का सप्लीमेंट  पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स  vitamin protein  और हर तरह के स्वास्थ related सामान बेचती है इस कंपनी का मुख्य headquarter Los Angeles, California में है इस कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर्स 94 से भी ज्यादा देशो में बिज़नेस  करते है इस कंपनी ने 3.2 मिलियन डिस्ट्रीब्यूटर्स का एक बढ़ा नेटवर्क बना रखा  है जिसके द्वारा ये अपने प्रोडक्ट्स को बेचती है।

वेबसाइट – www.herbalife.co.in

सालाना होने वाली कमाई (revenue) – 5.5 बिलियन डॉलर

ओरिफ्लेम (Oriflame)

ओरिफ्लेम स्वीडिश (Swedish) की एक बढ़ी कंपनी  है ये कंपनी 1967 में established हुई ये कंपनी पर्सनल केयर,  एक्सेसरीज (accessories)  हेल्थ और नुट्रिशन से जुड़े  प्रोडक्ट्स बेचती  है। इस  कंपनी  ने 3.6 मिलियन डिस्ट्रीब्यूटर्स का अपना  एक बढ़ा नेटवर्क बना रखा है जिसकी मदद से ये कंपनी 60 से भी ज्यादा देशो में अपने प्रोडक्ट्स  को बेच क्र  व्यापर करती है इस  कंपनी ने अपना  ऑनलाइन स्टोर (online store)  भी बना रखा जिसके जरिये ये ऑनलाइन प्रोडक्ट्स को बेच कर भी पैसे कमाती  है।

 वेबसाइट – in.oriflame.com

सालाना होने वाली कमाई (revenue) – 1.2 बिलियन एयरोस (euros)

मोदीकरे(Modicare)

मोदीकारे (Modicare) एक दिल्ली की बढ़ी कंपनी है जो 1996 में बनी  इसके फाउंडर का  नाम K K Modi है। ये कम्पनी अपना बिज़नेस  नेटवर्क मार्केटिंग रेस्टोरेंट्स, ट्रेवल्स, रेटाइल्स (रिटेल), एंटरटेनमेंट, एजुकेशन  और अगरोचेम (agrochem)  में करती है कोई भी भारतीय नागरिक इस  कंपनी को ज्वाइन करके पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके पैसे कमा सकता है ये कंपनी भी डायरेक्ट  सेल्लिंग करके अपने प्रोडक्ट्स को बेचती  है।

वेबसाइट – www.modicare.com

सालाना होने वाली कमाई (revenue) – Rs. 500 crore 

एवन (Avon)

एवन ब्यूटी की नंबर वन कंपनी है यह कंपनी 1886 में established हुई इसमें काम से काम 6.4 मिलियन डिस्ट्रीब्यूटर काम करते है और इस कंपनी प्रोडक्ट्स को बेच कर पैसे कमाते है यी कंपनी ब्यूटी हाउसहोल्ड पर्सनल केयर जैसे प्रोडक्ट्स को बेचती है और जवेल्लारी (jewellary), एक्सेसरीज जैसे प्रोडक्ट्स में भी व्यापार करती है। एवन कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए विज्ञापन भी देती है और साथ ही इस कंपनी  के डिस्ट्रीब्यूटर घर घर जाकर प्रोडक्ट्स बेचते है ये कंपनी 100 से भी ज्यादा देशो में  अपने  प्रोडक्ट्स को बेचती है।

वेबसाइट – www.avon.co.in

सालाना होने वाली कमाई (revenue) – 904.40 मिलियन डॉलर

Mi Lifestyle Marketing Company 

इस कंपनी की शुरुवात chennai में हुई थी ये कंपनी लाइफस्टाइल (lifestyle) से जुड़े सारे प्रोडक्ट्स बेचती है। इस कंपनी का व्यापर करने का अपना एक बिज़नेस मॉडल है जिसमे ये बेचने वाले डिस्ट्रीब्यूटर और खरीदने वाले कस्टमर को रजिस्टर करती है ताकि बाद में मार्केटिंग के इनके पास एक सूचि (list) रहे जिसके द्वारा ये अपने प्रोडक्ट्स को दोबारा बेच सके ये कंपनी free business करने का भी अवसर देती है यानी अगर आप एक डिस्ट्रीब्यूटर बनना चाहते है। तो आपको इस कंपनी में registration करना होगा जो बिलकुल फ्री है यानी आपको कोई मेम्बरशिप फी या रजिस्ट्रेशन फी देने की कोई जरुरत नहीं है।

वेबसाइट – www.milifestylemarketing.com

सालाना होने वाली कमाई (revenue) – 325 बिलियन डॉलर

4Life 

4Life नंबर 1 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी  है जो हेल्थ से जुड़े प्रोडक्ट्स, वैलनेस, पर्सनल केयर जैसे प्रोडक्ट्स को बेचती है। इस कंपनी का मुख्यालय (headquarter) USA में है इस कंपनी के साथ जुड़ कर आप भी फुल टाइम या पार्ट टाइम काम करके पैसे कमा सकते है ये कंपनी डिस्ट्रीब्यूटर को अच्छा काम करने पर बोनस भी देती है और साथ ही कमीशन भी देती है।

वेबसाइट – www.4life.com

सालाना होने वाली कमाई (revenue) – 341 मिलियन डॉलर 

मह्त्वपूर्ण बातें 

ऊपर दी गयी top 10 direct selling company in india इन में से किसी भी कंपनी में काम करने से पहले या उस कंपनी का प्रोडक्ट बेचने से पहले एक बार उस कंपनी की सारी  जानकारी देख ले ताकि आपको संतुष्टि रहे की जिस कंपनी में आप काम कर रहे है वो सही है। 

2 thoughts on “Top 10 Direct Selling Company in India | भारत में टॉप 10 डायरेक्ट सेलिंग कंपनी”

  1. How much money This Company Invested in MAKE IN INDIA PROJECT ?

    How many Factory, Farms , Godown this Company have in India.?

    How many products they manufacture ? and hiw many they market of other company ?

    How many of this are following IDSA Rules, and are parmanenet members of IDSA AND WFDSA ?

    Sorry…. This are not TOP 10..
    I have the best
    COMPANY – With Own Research
    CEO – TOP EDUCATED, FROM IIT
    PRODUCTS – OWN PRODUCTS
    MARKETING PLAN – THE BEAT JUST IN 26 YERAS 180 COUNTRIES
    Mentor – since year 2000 with 1 Company only.
    to know more call On 7977956315

    Reply

Leave a Comment