Skip to content

Skill Info:कौशल जानकारी

School Of Education

  • Home
  • स्किल्स
    • Blogging
  • करिअर
  • क्या है ?
    • योजनाएं
  • Certificate
  • Toggle search form
top 10 direct selling company in india

Top 10 direct selling company in india 2021

Posted on August 7, 2021August 10, 2021 By Sanjeev Kardwal No Comments on Top 10 direct selling company in india 2021

top 10 direct selling company उन कम्पनी को बोला जाता है जो अपना व्यापार डायरेक्ट करती है बिना किसी  मध्यवर्गीय group या agency के इससे इन कम्पनी को ज्यादा फायदा होता है और धोके की संभावना भी कम रहती है।

इस तरह की डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी अलग अलग तरह की होती है जैसे स्वास्थ से जुड़ी, सुंदरता से जुड़ी पर्सनल केयर से जुडी  और भी बहुत कुछ से प्रोडक्ट्स को बेचती है  इस तरह की कंपनी घर घर (door to door) जाकर साथ ही ऑनलाइन स्टोर पर भी अपने प्रोडक्ट्स को बेच कर पैसे कमाती है।  

आज के इस लेख में हम top 10 direct selling company in india के बारे में बात करेंगे जो डायरेक्ट सेल्लिंग करके पैसा कमाती है।

ये भी पढ़े:-top high income skills

Table of Contents

  • डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट इन इडिया(List of top 10 direct selling company in india)
  • एमवाय (Amway)
  • वेस्टीगे मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड (Vestige Marketing Pvt Ltd)
  • टुप्पेवारे (Tupperware)
  • Hindustan Unilever Limited 
  • Herbalife
  • ओरिफ्लेम (Oriflame)
  • मोदीकरे(Modicare)
  • एवन (Avon)
  • Mi Lifestyle Marketing Company 
  • 4Life 

डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट इन इडिया(List of top 10 direct selling company in india)

एमवाय (Amway)

एमवाय एक multi level marketing  कंपनी है। यह कंपनी 1959 में बनी थी जो अलग अलग तरह के प्रोडक्ट्स बेचती है ज्यादातर इसके प्रोडक्ट्स स्वास्थ, ब्यूटी केयर, homecare  से जुड़े होते है ये कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग का उपयोग करके अपने प्रोडक्ट्स को बेचती है और साथ ही ढेर सारे ऑफर भी रखती है। ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट्स को ख़रीदे 2020 में इस कंपनी ने $8.5 मिलियन से भी ज्यादा का प्रॉफिट कमाया जो की 2019 से भी 2% ज्यादा है।

वेबसाइट – www.amway.in

सालाना होने वाली कमाई (revenue) – $8.5 मिलियन

वेस्टीगे मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड (Vestige Marketing Pvt Ltd)

इस कंपनी की शुरुवात 2004 में हुई थी यह दिल्ली की कंपनी है और ये भी top 10 direct selling company in india की लिस्ट में गिनी जाती है। ये कंपनी healthcare, homecare, पर्सनल केयर, आयुर्वेदा, कास्मेटिक और purifier जैसे प्रोडक्ट्स बेचती है vestige  के 25 से भी ज्यादा ऑनलाइन और ऑफलाइन दुकान है और बहुत से डिस्ट्रीब्यूटर भी है

जिनके द्वारा वेस्टीगे अपने प्रोडक्ट्स बेच कर पैसे कमाती है वेस्टीगे ने डिस्ट्रीब्यूटर्स का बहुत बढ़ा नेटवर्क बना रखा है जिसके जरिये vestige प्रोडक्ट्स का प्रचार और बेच कर अच्छे खासे पैसे कमा लेती है।

वेबसाइट – www.myvestige.com

सालाना होने वाली कमाई (revenue) – Rs. 500 crore 

टुप्पेवारे (Tupperware)

Tupperware भी एक बहुत ही मशहूर कंपनी है यह कंपनी भी अलग तरह के प्रोडक्ट्स बनती है। इस कंपनी के ज्यादा तर प्रोडक्ट्स किचन (kitchen) से जुड़े होते है यह 70 साल पुरानी कंपनी है जो 1946 में बनी इस कंपनी ने मार्किट में अपना अच्छा खासा नाम बना रखा है इस कंपनी के  प्रोडक्ट्स की  मार्किट में बहुत डिमांड रहती है लोग ज्यादातर इसी कंपनी के प्रोडक्ट्स को खरीदती है इस कंपनी ने डायरेक्ट सेल करके 1.9 बिल्लिओं डॉलर से भी ज्यादा कमाए है।

इस कंपनी के प्रोडक्ट्स किचन से जुड़े होते है जैसे प्लास्टिक वाटर बॉटल्स, माइक्रोवेव, कुकिंग से जुड़ा सामान आदि tupperware ने 80 से भी ज्यादा countriess में अपना डिस्ट्रीब्यूटर का नेटवर्क  बना रखा है उन डिस्ट्रीब्यूटर्स की मदद से ये कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को  बेच कर काफी पैसे कमाती है। 

वेबसाइट – www.tupperwareindia.com

सालाना होने वाली कमाई (revenue) – 1740 मिलियन डॉलर 

Hindustan Unilever Limited 

Hindustan Unilever Limited कंपनी 1933 में बनी थी इसका headquarter मुंबई में स्थित है। यह कंपनी भी दुनिया की top 10 direct selling company में से एक है ये कंपनी काफी अलग तरह के प्रोडक्ट्स को बेचती है जैसे साफ़ सफाई (Cleaning product) से जुड़े प्रोडक्ट्स, फ़ूड प्रोडक्ट्स, वाटर पूरिफिएर (purifier) और भी बहुत से प्रोडक्ट्स बेचती है इस कंपनी ने बहुत सी NGO को भी मदद करी है। जॉब के अवसर देकर उनका भविष्य सुधारा  है  इस कंपनी ने पिछले साल 2020 में 382 बिल्लियन डॉलर का revenue कमाया था इस कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर दुनिया के हर कोने में है जिनके द्वारे ये प्रोडक्ट्स बेच कर काफी मुनाफा कमाती है।

वेबसाइट – www.hul.co.in

सालाना होने वाली कमाई (revenue) – 382 मिलियन डॉलर

Herbalife

हेरबालिफे (Herbalife) नुट्रिशन  से जुडी एक मल्टीनेशनल कंपनी है। जो  डाइटरी सप्लीमेंट वेट मैनेज करने का सप्लीमेंट  पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स  vitamin protein  और हर तरह के स्वास्थ related सामान बेचती है इस कंपनी का मुख्य headquarter Los Angeles, California में है इस कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर्स 94 से भी ज्यादा देशो में बिज़नेस  करते है इस कंपनी ने 3.2 मिलियन डिस्ट्रीब्यूटर्स का एक बढ़ा नेटवर्क बना रखा  है जिसके द्वारा ये अपने प्रोडक्ट्स को बेचती है।

वेबसाइट – www.herbalife.co.in

सालाना होने वाली कमाई (revenue) – 5.5 बिलियन डॉलर

ओरिफ्लेम (Oriflame)

ओरिफ्लेम स्वीडिश (Swedish) की एक बढ़ी कंपनी  है ये कंपनी 1967 में established हुई ये कंपनी पर्सनल केयर,  एक्सेसरीज (accessories)  हेल्थ और नुट्रिशन से जुड़े  प्रोडक्ट्स बेचती  है। इस  कंपनी  ने 3.6 मिलियन डिस्ट्रीब्यूटर्स का अपना  एक बढ़ा नेटवर्क बना रखा है जिसकी मदद से ये कंपनी 60 से भी ज्यादा देशो में अपने प्रोडक्ट्स  को बेच क्र  व्यापर करती है इस  कंपनी ने अपना  ऑनलाइन स्टोर (online store)  भी बना रखा जिसके जरिये ये ऑनलाइन प्रोडक्ट्स को बेच कर भी पैसे कमाती  है।

 वेबसाइट – in.oriflame.com

सालाना होने वाली कमाई (revenue) – 1.2 बिलियन एयरोस (euros)

मोदीकरे(Modicare)

मोदीकारे (Modicare) एक दिल्ली की बढ़ी कंपनी है जो 1996 में बनी  इसके फाउंडर का  नाम K K Modi है। ये कम्पनी अपना बिज़नेस  नेटवर्क मार्केटिंग रेस्टोरेंट्स, ट्रेवल्स, रेटाइल्स (रिटेल), एंटरटेनमेंट, एजुकेशन  और अगरोचेम (agrochem)  में करती है कोई भी भारतीय नागरिक इस  कंपनी को ज्वाइन करके पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके पैसे कमा सकता है ये कंपनी भी डायरेक्ट  सेल्लिंग करके अपने प्रोडक्ट्स को बेचती  है।

वेबसाइट – www.modicare.com

सालाना होने वाली कमाई (revenue) – Rs. 500 crore 

एवन (Avon)

एवन ब्यूटी की नंबर वन कंपनी है यह कंपनी 1886 में established हुई इसमें काम से काम 6.4 मिलियन डिस्ट्रीब्यूटर काम करते है और इस कंपनी प्रोडक्ट्स को बेच कर पैसे कमाते है यी कंपनी ब्यूटी हाउसहोल्ड पर्सनल केयर जैसे प्रोडक्ट्स को बेचती है और जवेल्लारी (jewellary), एक्सेसरीज जैसे प्रोडक्ट्स में भी व्यापार करती है। एवन कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए विज्ञापन भी देती है और साथ ही इस कंपनी  के डिस्ट्रीब्यूटर घर घर जाकर प्रोडक्ट्स बेचते है ये कंपनी 100 से भी ज्यादा देशो में  अपने  प्रोडक्ट्स को बेचती है।

वेबसाइट – www.avon.co.in

सालाना होने वाली कमाई (revenue) – 904.40 मिलियन डॉलर

Mi Lifestyle Marketing Company 

इस कंपनी की शुरुवात chennai में हुई थी ये कंपनी लाइफस्टाइल (lifestyle) से जुड़े सारे प्रोडक्ट्स बेचती है। इस कंपनी का व्यापर करने का अपना एक बिज़नेस मॉडल है जिसमे ये बेचने वाले डिस्ट्रीब्यूटर और खरीदने वाले कस्टमर को रजिस्टर करती है ताकि बाद में मार्केटिंग के इनके पास एक सूचि (list) रहे जिसके द्वारा ये अपने प्रोडक्ट्स को दोबारा बेच सके ये कंपनी free business करने का भी अवसर देती है यानी अगर आप एक डिस्ट्रीब्यूटर बनना चाहते है। तो आपको इस कंपनी में registration करना होगा जो बिलकुल फ्री है यानी आपको कोई मेम्बरशिप फी या रजिस्ट्रेशन फी देने की कोई जरुरत नहीं है।

वेबसाइट – www.milifestylemarketing.com

सालाना होने वाली कमाई (revenue) – 325 बिलियन डॉलर

4Life 

4Life नंबर 1 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी  है जो हेल्थ से जुड़े प्रोडक्ट्स, वैलनेस, पर्सनल केयर जैसे प्रोडक्ट्स को बेचती है। इस कंपनी का मुख्यालय (headquarter) USA में है इस कंपनी के साथ जुड़ कर आप भी फुल टाइम या पार्ट टाइम काम करके पैसे कमा सकते है ये कंपनी डिस्ट्रीब्यूटर को अच्छा काम करने पर बोनस भी देती है और साथ ही कमीशन भी देती है।

वेबसाइट – www.4life.com

सालाना होने वाली कमाई (revenue) – 341 मिलियन डॉलर 

मह्त्वपूर्ण बातें 

ऊपर दी गयी top 10 direct selling company in india इन में से किसी भी कंपनी में काम करने से पहले या उस कंपनी का प्रोडक्ट बेचने से पहले एक बार उस कंपनी की सारी  जानकारी देख ले ताकि आपको संतुष्टि रहे की जिस कंपनी में आप काम कर रहे है वो सही है। 

स्किल्स Tags:top 10 direct selling company, इंडिया की नंबर वन डायरेक्ट सेलिंग कंपनी कौन सी है?, टॉप 10 डायरेक्ट सेलिंग कंपनी इन इंडिया, डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट, दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी कौन सी है?, नेटवर्क मार्केटिंग में सबसे बेस्ट कंपनी कौन सी है?

Post navigation

Previous Post: Top 10 engineering colleges in Hyderabad( हैदराबाद के 10 सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज)
Next Post: IMC Business की पूरी जानकारी । Business Plan,Company details, Product

Related Posts

high income skills Computer Skills:परिभाषा और उदाहरण स्किल्स
technical skills in hindi Technical Skills क्या होती है और हमारे जीवन मे इनका क्या महत्व होता है ? स्किल्स
what is email writng skills Email Writing Skills क्या और कौन सी होती है ? स्किल्स
entrepreneurs skills hindi Problem Solving Skills क्या है और किसी भी समस्या को कैसे सुलझाएं ? स्किल्स
elon musk biography in hindi Elon Musk Biography in Hindi – एलन मस्क केस स्टडी 2022 स्किल्स
data entry jobs Data entry jobs क्या है और कैसे करे ? स्किल्स

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Learn new skills सीखना क्यू जरूरी है और कैसे सीखे ?
  • Best Online Learning Platform 2022
  • Strategic Planning क्या है ? | What Is Strategic Planning In Hindi
  • कक्षा (class) 10th 12th की मार्कशीट पर लोन कैसें लें?
  • What is Emergency Fund। Meaning & Importance?

Copyright © 2022 Skill Info:कौशल जानकारी.

Powered by PressBook Grid Blogs theme