Top 10 Engineering Colleges in hyderabad: हाल ही में बारहवीं कक्षा का रिजल्ट आया है अब हर student अपने-अपने पसंद के कोर्स में दाखिला लेना चाहता है इंजीनियरिंग कोर्सेज हर साइंस स्टूडेंट की पहली पसंद होता है इसलिए सभी students admission पाने के लिए हर संभव प्रयास करते है ताकि उसे किसी भी तरह अपनी पसंद के कॉलेज में दाखिला मिल सके। आज के इस लेख में हम हैदराबाद में engineering से जुड़े top 10 कॉलेजेस या विश्विधालय के बारे में बात करेंगे हम इस article में उन सभी कॉलेज से जुड़ी जानकारी देंगे जैसे दाखिला प्रक्रिया, कॉलेज fee और भी बहुत कुछ अगर आप भी engineering में career बनाना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी होगा।
अलग अलग कॉलेज में दाखिले की भी अलग ही प्रक्रिया होती है लेकिन अगर आप पूरी मेहनत और लगन के साथ एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करेंगे तो वो एंट्रेंस एग्जाम आप जरूर पास कर लेंगे इससे आपको आपकी पसंद के कॉलेज में एडमिशन भी मिल जायेगा जिससे आपका आने वाला कल भी उज्जवल होगा।
Top 10 Engineering Colleges in Hyderabad
हमने यहाँ उन colleges या universities के बारे में बताया है जहां से हाल ही में बहुत से स्टूडेंट्स को टॉप की कंपनी में जॉब के लिए चुना (select) गया है।
संत मार्टिन इंजीनियरिंग कॉलेज (St. Martin Engineering College)
कोर्स – B.E, B.Tech
अवधि – 4 years
शुल्क – 80000 सालाना शुल्क
दाखिला प्रक्रिया – यहाँ एडमिशन के लिए अभ्यर्थी को EAMCAT एग्जाम पास करना पढता है।
Website – www.smec.ac.in
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (Indian Institute of Technology)
कोर्स – B .Tech, M.Tech
अवधि – 4 years
शुल्क – 2 – 5 LPA
दाखिला प्रक्रिया – यहाँ दाखिला JEE Main एग्जाम के आधार पर होता है इसलिए अभ्यर्थी का JEE Main पास होना बहुत जरुरी है।
website – www.iith.ac.in
इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग (Institute of Aeronautical Engineering)
कोर्स – B .Tech, M.Tech
अवधि – 4 years
शुल्क – 70000 – 90000 सालाना
दाखिला प्रक्रिया – दाखिला TS EAMCET एग्जाम के marks के आधार पर होता है।
Website – www.iare.ac.in
वर्धमान कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग (Vardhman College of Engineering)
कोर्स – B.Tech, M.Tech
अवधि – 4 years
शुल्क – 1.2 – 2 LPA
दाखिला प्रक्रिया – यहाँ दाखिला TS EAMCET एग्जाम के आधार पर होता है इसलिए अभ्यर्थी का TS EAMCET एग्जाम पास करना होगा।
Website – www.vardhaman.org
इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (International Institute of Information Technology)
कोर्स – B.Tech, M.Tech
अवधि – 4 years
शुल्क – 1.5 – 3 LPA
दाखिला प्रक्रिया – अगर आपको इस कॉलेज में एडमिशन लेना है तो अपना JEE Main के marks दिखाने होंगे क्योकि उसी के आधार पर आपको एडमिशन मिलेगा।
Website – www.iiit.ac.in
जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru Technological University)
कोर्स – B.Tech, M.Tech
अवधि – 4 years
शुल्क – 1 – 3 LPA
दाखिला प्रक्रिया – एडमिशन के लिए EAMCET या ECET एंट्रेंस एग्जाम के marks दिखने होंगे उसी के आधार पर एडमिशन मिलेगा।
Website – www.jntuh.ac.in
चैतन्य भरतहि इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (Chaitanya Barathi Institute of Technology)
कोर्स – B.Tech, M.Tech
अवधि – 4 years
शुल्क – 1.3 – 2 LPA
दाखिला प्रक्रिया – यहाँ दाखिला TS EAMCET एग्जाम के आधार पर होता है इसलिए अभ्यर्थी का TS EAMCET एग्जाम पास करना होगा।
Website – www.cbit.ac.in
B V राजू इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (BV Raju Institute of Technology)
कोर्स – B.Tech, M.Tech
अवधि – 4 years
शुल्क – 70000 – 120000 सालाना
दाखिला प्रक्रिया – दाखिला TS EAMCET एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होता है।
Website – www.bvrit.ac.in
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग (University College of Engineering )
कोर्स – B.Tech, M.Tech
अवधि – 4 years
शुल्क – 4 LPA
दाखिला प्रक्रिया – यहाँ दाखिला EAMCET एंट्रेंस एग्जाम के marks के आधार पर होता है।
Website – www.uceou.edu
वासवी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग (Vasavi College of Engineering)
कोर्स – B.Tech
अवधि – 4 years
शुल्क – 1 LPA
दाखिला प्रक्रिया – इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको अपना EAMCET के marks दिखाने होंगे क्योंकि उसी के आधार पर आपको एडमिशन मिलेगा।
Website – www.vce.ac.in
ये भी पढ़े :-After 12th arts courses
टॉप कॉलेज की NIRF रैंकिंग
यहाँ हम सभी Top 10 Engineering Colleges की NIRF में रैंकिंग चेक करेंगे NIRF एक प्रकार का रैंकिंग सिस्टम होता है। जो इस बात का ख्याल रखता है की सभी कॉलेज या विश्वविद्यालय अच्छी एजुकेशन दे रहे है या नहीं फिर उसी के आधार पर उस कॉलेज को एक तरह की रैंक दी जाती है।
कॉलेज/ विश्वविद्यालय | NIRF रैंकिंग |
संत मार्टिन इंजीनियरिंग कॉलेज | 297 वा |
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी | 8 वा |
इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग | 170 वा |
वर्धमान कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग | 143 वा |
इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी | 43 वा |
जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी | 57 वा |
चैतन्य भरतहि इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी | 124 वा |
B V राजू इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी | 199 वा |
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग | 88 वा |
वासवी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग | 187 वा |
Top 10 Engineering Colleges in hyderabad कोर्सेज
ऊपर दिए सभी इंजीनियरिंग कॉलेज में कुछ ऐसे कोर्सेज है जिन्हे कर के आपको एक अच्छी जॉब मिल सकती है जैसे इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (information technology), मैकेनिकल इंजीनियरिंग (mechanical engineering), मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग (metallurgical engineering), आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence), कैमिकल इंजीनियरिंग (chemical engineering), सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग (software engineering ) और सिविल इंजीनियरिंग (civil engineering)
इन सभी कोर्सेज की कॉर्पोरेट सेक्टर (corporate sector) में बहुत demand है ज्यादातर companies में इन से जुड़ी जॉब आ रही है।
Admission की प्रक्रिया
यहाँ हम उन सभी Top 10 Engineering Colleges में दाखिले की प्रक्रिया के बारे में जानेगे आप चाहे तो उनकी websites पर जाके भी चेक (check) कर सकते है। वैसे अभी covid की वजह से एडमिशन की प्रक्रिया में भी बदलाव आया है कुछ कॉलेज में दाखिले देरी से शुरू होंगे इसलिए हर रोज इन कॉलेजेस की website को अच्छे से चेक करे ताकि किसी भी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी छूट ना जाए।
ज्यादा तर कॉलेज में candidates को TS EAMCET, EAMCET, JEE Main या TS ECET जैसे एंट्रेंस एग्जाम (entrance exams) के आधार पर एडमिशन मिलेगा यानी स्टूडेंट्स को अपने एंट्रेंस एग्जाम के स्कोर कार्ड (score card) दिखाने होंगे फिर इन स्कोर कार्ड के marks को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी को कोर्स और डिपार्टमेंट दिया जायेगा।
अगर आपने ऊपर दिए गए में से कोई भी एग्जाम पास नहीं किया तो भी आप एडमिशन ले सकते है क्योकि जरूरी नहीं की हर कॉलेज या विश्वविद्यालय स्कोर कार्ड मांगे कुछ कॉलेज के अपने खुद के एंट्रेंस एग्जाम होते है जिन्हे पास करके भी आप एडमिशन ले सकते है बाकी की जानकारी के लिए आपको उस कॉलेज की वेबसाइट पर जाके चेक करना होगा।
जॉब के मौके (Jobs Opportunity)
इन सभी टॉप 10 कॉलेज (Top 10 Engineering Colleges) में बढ़ी-बढ़ी मशहूर companies जॉब देने आती है जैसे MTX, AON, Microsoft, Google, Land Rover, Apple, OPPO, Goldman & Sachs, Wipro, Jaguar आदि यहाँ एक इंजीनियर के रूप में काम करके आप अपना करियर बना सकते है और अच्छे पैसे भी कमा सकते है
इन multi national companies में प्रमोशन के भी अच्छे अवसर मिलते है अगर आप एक से दो साल पूरी मेहनत से काम करते है तो आपको एक अच्छी पोस्ट दे दी जाती है और भी बहुत से इंसेंटिव दिए जाते है।
तो आज के इस लेख में हमने Top 10 Engineering Colleges के बारे में पढ़ा और एडमिशन, जॉब्स और कोर्सेज से जुड़ी सभी जानकारी देखी इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ share करे ताकि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स की मदद हो सके और उन्हें एक अच्छा कोर्स और कॉलेज मिल सके।