garrafa tupperware। tupperware login। consultora tupperware। tupperware lunch box। lunch box tupperware। tupperware bottle। vintage tupperware
Tupperware का फाउंडेशन 1946 में US के Massachusetts जगह में हुआ था। यह एक अमेरिकन based कंपनी है यह Home प्रोडक्ट बेचती है। Tupperware प्रोडक्ट बनाने से लेकर उसको स्टोर करती है तथा किचन और होम प्रोडक्ट सेल करती है 1942 में Earl Tupper नामक एक व्यक्ति ने अपना खुद का एक bell-shaped container बनाया था।
लेकिन यह ब्रांड पब्लिक तक 1946 में Introduce किया गया। लेकिन इनका पहला प्रोडक्ट 1942 में ही बनकर तैयार हो गया था। इसके Founder Earl Tupper है। इस कंपनी में 2010 में लगभग 13,500 लोग काम करते थे लेकिन यह आज इतना फैल चुका है कि आज इसके लाखो employees है जो Tupperware का काम करते है। यह एक अमेरिकन multinational multi-level marketing company है।
Tupperware Products का निर्माण World Level manufacturing processes के माध्यम से केवल 100% Virgin Plastics का उपयोग करके बनाया जाता है जो अंतिम उत्पाद को बेहतर गुणवत्ता प्रदान करता है। टिकाऊ: टपरवेयर उत्पादों के निर्माण के लिए उपयोग की जाने वाली उच्च गुणवत्ता वाला प्लास्टिक भी उत्पादों के स्थायित्व को बढ़ाता है।
प्रोडक्ट की वारंटी लाइफटाइम के साथ आते हैं जो की एक बहुत ही अच्छी बात होती है। इससे आपको दूसरा प्रोडक्ट खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी यह सालो साल तक उपयोग में लाया जा सकता है। हालाकि Tupperware की सुविधा पूरे देश भर में है लेकिन अमेरिका के Consumer को बेचने के लिए ज्यादातर प्रोडक्ट्स North Carolina में बनाए जाते है। अगर आप भी चाहते है कि आपका किचन का प्लास्टिक प्रोडक्ट्स सालों के लिए चले तो आपको जरूर ही Tupperware का समान यूज करके देखना चाहिए
Tupperware क्या है?
Tupperware एक तरह का multinational multi-level marketing कंपनी है जो कि घरों तथा किचन और ब्यूटी के प्रोडक्ट को बेचने का काम करती है Tupperware आज के समय 100 से भी ज्यादा देशों में फैला हुआ है। Tupperware इसके Well Design Focused, और उचित खाने के समान को रखने वाले डब्बो के लिए जाना जाता है Tupperware कंपनी Global Direct Selling Bussines के तौर पे New York Stock Exchange में लिस्टेड है। यह एक बहुत बड़ी कंपनी बन गया है।
कंपनी की लगभग 1.9 मिलियन कस्टमर है दुनिया भर में यह एक प्रीमियम, इनोवेटिव प्रोडक्ट, अलग अलग ब्रांड और अलग अलग कैटिगरी के समान को बेचती है। Tupperware वातावरण को भी ध्यान में रखकर प्रोडक्ट बनाता है यह disposable packaging होता है।
आज के दिन Tupperware के प्रोडक्ट सभी जगह देखने को मिल जाते है जैसे Amazon,Flipcart,Messho इत्यादि में भी इसके प्रोडक्ट बिकते है इसके Main Site पर भी हजारों प्रोडक्ट Available होते है जब भी चाहे आप खरीद कर इसके क्वालिटी को अजमा सकते है।
Tallwin Life की पूरी जानकारी-Income Plan, Product,Review
Tupperware Company History
Tupperware को 1946 में Earl Silas Tupper ने Leominster, Massachusetts में विकसित किया था उसने एक ऐसा प्लास्टिक का Container बनाया जो कि एक वायु रोधी होता है Earl Silas Tupper ने इसका पहले है बना लिया था पर Tupperware के प्रोडक्ट बहुत बाद में बिकना शुरू हुआ उसके Ideas और उसके Presentation के साथ यह ग्रोथ बढ़ता ही चला गया। Tupperware ने Tupperware Party’ के नाम से बिकने वाला एक प्रोडक्ट को सेल करने के लिए एक Direct marketing Strategy बनाया। Tupperware Party’ ने 1950 दशक के महिलाओं को घरेलू क्षेत्र में अपना ध्यान केंद्रित करके उनको पैसा बनाने में बहुत मदद किया।
Brownie Wise (1913–92) ने एक वस्तु के रूप में Tupperware की क्षमता को पहचाना और मान्यता दिया। 1950 के दशक की शुरुआत में, टपरवेयर की बिक्री और लोकप्रियता में विस्फोट हुआ, जिसका श्रेय टपरवेयर को बेचने वाली महिलाओं और कुछ प्रसिद्ध “जयंती” में टपरवेयर महिलाओं की भव्य और बाहरी थीम वाली पार्टियों में सफलता का जशन मनाने के लिए बड़े हिस्से में है। ऐसे समय में जब महिलाएं द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान काम से वापस आ गईं, उन्हें रशोई में वापस आने के लिए कहा गया।
टपरवेयर 1960 में यूरोप में फैल गया। जब Mila Pond hosted किया Tupperware Party’ को Weybridge, England में और भी दुनिया भर के कई देशों में फैल गया पूरी तरह से उस समय महिलाओं के लिए एक सख्त ड्रेस कोड बहुत जरूरी हो गई थी जिसमे महिलाएं हर समय स्कर्ट पहना करते थे और हाथ में सफेद रंग के दस्ताने पहने जाते थे। इसमें महिलाए आस पास के घरों में जाकर अपने प्रोडक्ट का प्रचार करते थे और उसमे से कुछ प्रोडक्ट छोड़ कर चले जाते थे जिससे वे उपयोग करके उसको देख पाए कि प्रोडक्ट कितना valuble है। इसका हेडक्वार्टर Orlando, Florida में है।
Tupperware प्रॉडक्ट खरीद व बिक्री
जब कोई भी व्यक्ति Tupperware से जुड़ता है तो उसको Tupperware का प्रोडक्ट खरीदना पड़ता है Tupperware से जुड़े आदमियों को MRP प्राइस से कम में दे दी जाती है जिसे वे आगे चल कर के MRP प्राइस से ज्यादा से ज्यादा प्राइस पर बेच सके और पप्रोफिट का फायदा उठा सके। जैसे हम मान लेते है की किसी प्रोडक्ट की MRP 300 रुपए है तो Tupperware अपने क्लाइंट को वह प्रोडक्ट 250 में दे देगी उसके बाद वह क्लाइंट उसको 300 में बेचकर उसको 50 रूपए का benefit दिया जाता है।
इसमें यही है कि आपको पहले Tupperware से कम दाम पर प्रोडक्ट को खरीदना है उसके बाद ज्यादा Rate पर उसको पब्लिक को सेल करना है। यह बहुत ही अच्छी तकनीक है अगर किसी को सेलिंग की टेक्नीक और कला आती है उसके लिए यह बहुत ही असान है। इस तरह से आप Tupperware में से प्रोफिट बना सकते है।
Safe Shop की पूरी जानकारी। Company details, Product, Plan
Tupperware Recruitment करना
इसमें आपको किसी दूसरे व्यक्ति को Tupperware कंपनी में जोड़ना होता है यह एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी की तरह कम करता है आपने भी MLM कंपनी के बारे में सुना होगा चाहे वो कोई भी कंपनी हो उसमे आपको यह Recruitment का process दिखाई देगा यह भी उसी तरह का एक Bussiness प्लान है।
आप जैसे ही किसी भी व्यक्ति को आपके द्वारा जोड़ते है तो आपको उसका कुछ portion प्रोफिट आपको भी होता है। अगर सामने वाला आदमी कोई प्रोडक्ट आपके द्वारा के रहा है तो ऐसे आपके नेटवर्किंग और टीम वर्क में इनकम बड़ जाता है यह आपको एक तरह का Passive इनकम देती है जो कि एक बहुत ही अच्छी बात है।
Tupperware Business से कैसे जुड़े?
अगर आप भी Tupperware marketing Bussiness प्लान में जुड़ना चाहते है तो आपको सभी तरफ से जुड़ने के लिए रास्ता तैयार होता है। Tupperware company से जुड़ने के लिए आपको सबसे पहले ऐसे किसी व्यक्ति के पास जाना होगा जो कि पहले से ही उस कंपनी में काम कर रहा है या फिर उस कंपनी का डिस्टीब्यूटर है आपको उनको अपना नाम, मोबाईल नम्बर, पता, अकाउंट इत्यादि जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट बताने होंगे जिससे कि वे आपको उस कंपनी से आपको जोड़ने में मदद कर सकें।
Tupperware company के फॉर्म को भरने के बाद आपको उस कंपनी से जोड़ दिया जाएगा उसके बाद आप उस से प्रोडक्ट कम दामों में खरीद कर ज्यादा दामों में बेच सकते है और उस बात का ध्यान जरूर रखें कि कंपनी से जुड़ने के लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना होता है अगर कोई आपसे कोई चार्ज या पैसे मांगता है तो उसे न दे क्युकी Tupperware से जुड़ने के लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगता है।
Biosash की पूरी जानकारी-Login, Business Plan, Product 2022
Tupperware India से पैसा कैसे कमाए?
Network Marketing या डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस से पैसे बनाने के लिए आपको कंपनी के Product को Sell करना होता है जिसके बदले आपको Commision दिया जाता है। इस Budsiness में आगे बढ़ने के लिए आपको अपनी एक टीम बनानी पड़ती है, जिसमें आपके नीचे काम कर रहे Member, जितने प्रोडक्ट्स सेल (Sell) करते हैं उसका भी एक Fix कमीशन आपको दिया जाता है। आपको Tupperware कंपनी से जुड़ने के बाद आपको भी अपनी टीम बनानी होगी जिससे कि आपको उसके commision का फायदा मिल सके आपको ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट सेल करने होंगे तब जाकर ही आप Tupperware में सफल डिस्ट्रीब्यूटर बंत्सक्ते है और पैसा कमा सकते है।
Tupperware India ऑनलाइन जानकारी
अगर आप Tupperware से जुड़ी किसी भी प्रकार की ऑनलाइन जानकारी चाहते है तो आप उनके वेबसाइट पर जाकर वो जानकारी हासिल कर सकते है आपको वो जानकारी वह पर मिल जाएगी उनकी साइट में जाने के लिए यहां क्लिक करे www.Tupperwareindia.com
Tupperware Product Review
Tupperware का प्रोडक्ट बहुत ही अच्छा और बढ़िया क्वालिटी का होता है ये बच्चो के लिए Toys, Home तथा किचन समान बनाते है यह बहुत बड़ी कंपनी और एक बहुत बड़ी ब्रांड है यह देश भर में इसके प्रोडक्ट को सेल करती है इन्होंने प्लास्टिक कंटेनर बनाए जैसे की हम मान लेते है की आपका बच्चा अगर स्टील के तीफिंट से अपना भोजन स्कूल ले जाए तो वह उसका तेल बाहर निकल सकता है उ
सका ड्रेस खराब हो सकता है उसका बुक खराब हो सकता है इन सब चीजों को ध्यान में रखकर इन्होंने हवा रोधी कंटेनर बनाए जो कि भोजन को एकदम सुरक्षित रखती है ओर हमे कोई भी दिक्कत नहीं झेलनी पड़ती है। इन्होंने फ्रिज से लेकर लगभग सभी प्रकार की किचन प्रॉडक्ट बनती हैं
Accsys India: नकली या असली और यह कैसे काम करता है 2022?
Tupperware Company Customer Care Number
अगर आपको किसी भी तरह की समस्या इनके MLM कंपनी से होती है या आपको जुड़ने में इनके साथ कोई दिक्कत आ रही हो तो आप इनके कस्टमर केयर सेंटर पर भी कॉल कर सकते है और समाधान पता के सकते है इनका सर्विस 24 Hours Available रहता है। आप इन्हे कॉल भी कर सकते है ईमेल के द्वारा भी आप अपना प्रॉब्लम भेज सकते है।
Mobile Number -1800 103 6678
Gmail – Info@Tupperware.com
Tupperware से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न और जवाब
क्या Tupperware MLM कंपनी है?
हाँ, Tupperware एक MLM कंपनी ही है आपको इनके प्रॉडक्ट को यूज करने के लिए पहले कंपनी के साथ जुड़ना होगा या फिर आप दूसरे साइट से भी इनके प्रोडक्ट को Purchase कर सकते है।
मैं Tupperware Product कैसे खरीद सकता हूँ?
हाँ, Tupperware एक MLM कंपनी ही है आपको इनके प्रॉडक्ट को यूज करने के लिए पहले कंपनी के साथ जुड़ना होगा या फिर आप दूसरे साइट से भी इनके प्रोडक्ट को Purchase कर सकते है।
टपरवेयर सलाहकार बनने के लिए क्या आवश्यक हैं?
Tupperware का प्रोडक्ट खरीदने के लिए आपको इनसे जुड़ना होगा आपका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा तब जाकर ही आप इनके प्रोडक्ट खरीद सकते है या बेच सकते है।
Tupperware द्वारा दी जाने वाली लाइफटाइम गारंटी क्या है?
लाइफटाइम गारंटी का मतलब है कि उनके द्वारा दिए गए प्रोडक्ट में क्रैक, ब्रेक, या किसी प्रकार प्रॉब्लम न हो इसकी गारंटी दी जाती है।