अगर आप कोई ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर रहे है तो उसके लिए एक वेबसाइट का होना बहुत जरूरी है जिसके जरिए हम एक ही स्थान से पूरी दुनिया के लोगो तक अपनी ऑनलाइन बिजनेस को पहुंचा सकते है। आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन या कंप्यूटर तो होता ही है जिसके जरिए वह इंटरनेट का इस्तेमाल करते है और जिस विषय में उन्हे जानकारी चाहिए होता है वो वेबसाइट से पढ़ लेते है। जैसे – आप अभी हमारा ये आर्टिकल भी वेबसाइट में ही पढ़ रहे है।
अब आपको समझ आ गया होगा की वेबसाइट इतना जरूरी क्यों है। ऐसे में कई लोगो को यह पता नही होता है की website kya hai ? और इसके कितने प्रकार होते है? इन सभी के बारे में अगर आप जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरी जरूर पढ़े जिसमें हमने website kya hota hai से जुड़ी सभी जानकारी बताई है। तो शुरू करते है बिना किसी देरी के।
Website Kya Hai
Web Pages के collections को वेबसाइट कहते है। इसे “site” के नाम से भी जाना जाता है। एक वेबसाइट में कई सारे pages हो सकते है। जैसे अभी आप हमारी website “skillinfo” पर है जहाँ आप कई web pages देखेंगे। सभी pages के अंदर अलग-अलग जानकारी है।
वेबसाइट को हम किसी ब्राउजर जैसे google chrome, firefox, इत्यादि द्वारा इस्तेमाल करते है।
वेबसाइट के हर एक पेज में कोई न कोई जानकारी मौजूद होती है। वेबसाइट में content के कई फॉर्मेट हो सकते है जैसे images, text, video, इत्यादि। उदाहरण के लिए – गूगल, अमेजन, ये सभी एक प्रकार की वेबसाइट ही है जिनमें हजारों web pages का कलेक्शन है।
हर वेबसाइट का एक उद्देश्य होता है, कोई न्यूज, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, इत्यादि पर जानकारी अपने वेबसाइट के द्वारा लोगो तक पहुंचा रहा है। किसी भी वेबसाइट का केंद्र होता है, उसका Home page, यहां से वेबसाइट के किसी भी categories और pages तक जा सकते हो।
Website के कितने प्रकार होते है ?
इंटरनेट पर अनगिनत वेबसाइट है जो अलग अलग categories में मौजूद है। वेबसाइट को मुखियता दो भागो में भांटा गया है। आप जितनी भी वेबसाइट देखती हो सही वेबसाइट इन्हे दो में से किसी एक की श्रेणी में आते है। जिसके बारे में आप विस्तार से नीचे पढ़ सकते है –
Static Website (स्थैतिक वेबसाइट)
Dynamic Website (गतिशील वेबसाइट)
आइए जानते है इन दोनों के बारे में विस्तार से –
Static Website
इस तरह की वेबसाइट आप आसानी से बना सकते है क्योकि इसको बनाने के लिए प्रोग्रामिंग या अधिक कंप्यूटर स्किल की जानकारी होना जरुरी नहीं है। CMS की सहायता से आप मिनटो में अपनी वेबसाइट बना सकते है।
इस प्रकार की वेबसाइट में यूजर कोई बदलाव नहीं कर सकता सिर्फ वेबसाइट के कंटेंट को पढ़ सकता है और कमेंट और शेयर भी कर सकता है। इंटरनेट में कई साड़ी CMS प्लेटफार्म जैसे वर्डप्रेस है जिसके द्वारा आप आसानी से वेबसाइट बना सकते है।
जैसे इस वक्त आप skillinfo वेबसाइट में कंटेंट पढ़, शेयर और कमेंट कर सकते तो लेकिन इसमें अपने हिसाब से बदलाव नहीं कर सकते। एक ही एक Static Website एक उदाहरण है। इस प्रकार का वेबसाइट सभी यूजर को एक सामान ही दिखता है।
Dynamic Website
इस प्रकार की वेबसाइट हर किसी को एक जैसी नहीं दिखती है। जो वेबपेज में मुझे दिखेंगे वो आपके वेबपेज से बिल्कुल अलग होगा। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है सोशल मीडिया प्लेटफार्म जिसमें सभी लोगो को अलग अलग चीजें दिखती है। Dynamic वेबसाइट बनाना थोड़ा कठीन रहता है। इसके लिए वेब डिजाइनर जिसे कोडिंग की अच्छी समझ है, उसकी जरूरत पड़ती है। Dynamic वेबसाइट को इस्तेमाल करने के लिए यूजरनेम और पासवर्ड की आवश्यकता होती है। इंटरनेट पर कई डायनेमिक वेबसाइट मौजूद है।
Website का इतिहास
आज से लगभग 20 साल पहले अगर कोई वेबसाइट की बात करता था तो सुनने में नामुमकिन जैसा लगता था, लेकिन आज आप देख ही सकते है। इंटरनेट पर लाखो नही बल्कि करोड़ों वेबसाइट है और हर दिन हजारों नई वेबसाइट बन रही है। इंटरनेट में सबसे पहली वेबसाइट 6 अगस्त,1991 में आया, जिसको Tim Berners-Lee ने शुरू किया था। इन्होंने ने ही इंटरनेट को www (world wide web) की परिभाषा दी। जो की सभी वेबसाइट में दिखता है।
Website से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण terms
यदि वेबसाइट के बारे में विस्तार से समझना है तो इसके कुछ महत्वपूर्ण terms की भी जानकारी आपको होनी चाहिए तभी आप अच्छे से जान पाएंगे। वेबसाइट के terms कुछ इस प्रकार –
Domain Name
जिस प्रकार हमारे घर या किसी स्थान का पता (address) होता है, ठीक वैसे ही इंटरनेट की दुनिया में भी एक पता होते है जिसे Domain name कहते है। हर वेबसाइट का अपना एक unique address होता है, जिसके द्वारा हम उस वेबसाइट तक पहुंचते है। जैसे आप अभी हमारा ये आर्टिकल पढ़ रहे, ब्राउजर में आपको हमारा एक address दिख रहा है (skillinfo) के नाम से, यदि Domain name है।
Hosting
होस्टिंग सर्वर का एक हिस्सा है जिसमे सभी वेबसाइट होस्ट रहती है। ये सर्वर इंटरनेट पर इन वेबसाइट को लाइव रखती है ताकि लोग वेबसाइट पर आ सके।
Server
सर्वर एक डिजिटल स्पेस होता है जिसमें हमारी वेबसाइट का कंटेंट और डाटा स्टोर रहता है। सर्वर और वेबसाइट दोनो एक दूसरे के साथ connected होते है। सर्वर पावरफुल कंप्यूटर है जिनमें सभी वेबसाइट का डाटा store रहता है। जब कोई हमारी वेबसाइट पर क्लिक करता है तो सर्वर उस user के request के अनुसार कंटेंट दिखाता है। इंटरनेट में कितनी भी वेबसाइट देखते है, उन सभी डाटा और कंटेंट सर्वर में ही stored रहता है। वेबसाइट के लिए तेज़ और अच्छा सर्वर जरूरी है तभी वेबसाइट की loading स्पीड अच्छी होगी।
Webpage
एक वेबसाइट कई वेबपेज से बना होता है। वेबसाइट में जितने भी pages रहते है। उन सभी प्रत्येक पेज को web pages कहते है। वेबसाइट एक किताब जैसी है जिसके हर पन्ने वेबपेज है, शायद अब आप समझ गए होंगे।
Homepage
होमपेज वेबसाइट का सेंटर होता है। Home किसी भी वेबसाइट का main page होता है जिससे आप वेबसाइट की किसी भी कैटेगरी में navigation पर क्लिक करने जा सकते है।
Content
वेबसाइट में जितनी भी जानकारी देखने मिलती है चाहे वह video, photo, text या Infographic किसी भी फॉर्मेट में हो सभी कंटेंट होते है। जैसे आप अभी ये आर्टिकल पढ़ रहे हो यह भी एक कंटेंट ही है।
SEO
किसी भी वेबसाइट के लिए SEO सबसे जरुरी होता है। SEO का प्रक्रिया जिसमें हम अपनी वेबसाइट optimize करते है, सर्च इंजन के algorithm के अनुसार ताकि वेबसाइट की रैंकिंग बढ़े और वहां से हमारीorganic ट्र वेबसाइट पर आए। SEO में कई चीजें जैसे On page, Off page, technical SEO, इत्यादि शामिल है।
वेबसाइट कैसे बनती है?
वेबसाइट बनाने के दो तरीके है पहले में प्रोग्रामिंग और टेक्निकल स्किल की समझ होनी चाहिए। दूसरे तरीके में हम CMS का इस्तेमाल करते है वेबसाइट बनाने के लिए जो काफी आसानी से बनकर तैयार हो जाती है। दोनों तरीको की पूरी जानकारी आपको आगे मिलेंगी –
CMS (Content Management System)
यह एक सॉफ्टवेयर होता है। कई सारे CMS मौजूद है इंटरनेट पर जिससे वेबसाइट बनाना बहुत आसान रहता है। जैसे वर्डप्रेस एक CMS है जो सबसे अधिक इस्तेमाल होता है वेबसाइट बनाने में। इनमे सभी फीचर्स होते है जिसको आप अपने अनुसार इस्तमाल करके वेबसाइट डिज़ाइन कर सकते है।
Coding के द्वारा
इसमें पूरी वेबसाइट का निर्माण कोडन द्वारा होता है। CSS, HTML, Javascript, Python, C++ ये सब लैंग्वेज यूज़ होते है एक वेबसाइट बनाते दौरान। हालाँकि, कोडिंग करके पूरी वेबसाइट बनाना उतना आसान नहीं होता है। कई दिन का समय लगता है। यदि आपको कोडिंग की झंझट से दूर रहना है तो आप CMS का इस्तेमाल करे।
कितने प्रकार की वेबसाइट बना सकते है
आजकल अनगिनत वेबसाइट है। सभी वेबसाइट एक जैसी नहीं होती, हर किसी को एक अलग कार्य के लिए बनाया जाता है।
E-commerce
यह वेबसाइट को ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने के लिए बनाया जाता है जिसमें तरह तरह के सामान रहते है जिन्हे आप खरीद सकते है। Amazon, flipkart, ये e commerce वेबसाइट है जिसमें कई प्रोडक्ट होते है। अपना कोई प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचने के लिए पहले एक e commerce स्टोर बनाना पड़ता है।
Non-profit
Non profit वेबसाइट बनाने का उद्देश्य डोनेशन जमा करना होता है। जिससे गरीब या असमर्थ लोगो की मदद करना है।
Brochure
इसका उपयोग अधिकतर छोटे बिजनेस करते है जहां वेबसाइट में सिर्फ कंपनी के बारे में जानकारी दी होती है। यह एक simple वेबसाइट होती है। इससे उस कम्पनी की इंटरनेट में online presence बनता है।
Blog
इस प्रकार के वेबसाइट में केवल किसी विषय की जानकारी होती है। जिसको लोगो को सीखने के लिए बनाया जाता है। अभी आप हमारा इस आर्टिकल को पढ़ रहे तो यह भी एक ब्लॉग का उदाहरण है। ब्लॉग को स्टार्ट करना बहुत आसान है।
Affiliate Marketing
Affiliate Marketing वेबसाइट उस वेबसाइट को कहते है जिसमें आप किसी सर्विस या प्रोडक्ट को प्रमोट करते है। प्रमोट करने के लिए आप अपनी वेबसाइट में affiliate link लगाते है। जब कोई user आपके लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसपर आपको commision के तौर पर कमाई होती है।
Website se paise kaise kamaye
कई तरीके है जिसके द्वारा आप अपनी वेबसाइट से अच्छी कमाई कर सकते हो, जो की कुछ इस प्रकार है –
- वेबसाइट के कंटेंट में google adsense के ads दिखाकर।
- Affiliate marketing करके जिसमें अगर कोई आपकी वेबसाइट की affiliate link के खरीदता है तो उससे आपकी कमाई होती है।
- वेबसाइट में अपना कोई सर्विस या प्रोडक्ट sell करके
- अपने वेबसाइट में दूसरो को लिंक देकर यानी बैकलिंक से भी कमा सकते हो।
- क्लाइंट के लिए वेबसाइट बनाकर यानी वेबसाइट डिजाइनिंग द्वारा पैसे कमा सकते है।
निष्कर्ष
आज इस आर्टिकल में हमने वेबसाइट से जुड़ी की कई चीजें सीखी, website kya hai, वेबसाइट के प्रकार, और साथ ही वेबसाइट के महत्वपूर्ण terms, जिसे पढ़कर वेबसाइट के बारे में काफी कुछ सीखे होंगे।
उम्मीद करता हूं, इस आर्टिकल में जो जानकारी website kya hai में बताया गया, उसे पढ़कर आपको काफी कुछ सीखने मिला होगा। अगर यह आर्टिकल पसंद आया तो दोस्तो के साथ शेयर करना न भूले। इसके अलावा अगर आपका कोई सुझाव या सवाल तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है।
FAQs
वेबसाइट बनाने में कितना खर्च आता है?
वेबसाइट को आप मुफ़्त भी बना सकते है या फिर पैसे द्वारा अपने अनुसार बना सकते हो।
वेबसाइट से कैसे पैसे कमाए ?
वेबसाइट द्वारा आप कई तरीके से पैसे कमा सकते है।