Affiliate Marketing क्या है और यह कैसे काम करती है ?

एफिलिएट मार्केटिंग, Affiliate Marketing in Hindi, Affiliate Marketing Kya Hai(एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?), Affiliate Marketing se paise kaise kamaye(Affiliate Marketing से पैसे कैसे कैसे कमाए): आजकल हर कोई अपने business की मार्केटिंग करके अधिक पैसे कमा रहा है। Affiliate Marketing भी ऐसा ही मार्केटिंग का एक business model है। जहा लोग बढ़ी-बढ़ी ऑनलाइन E-commerce कंपनी के products की मार्केटिंग karke ऑनलाइन पैसे कमा रहे है। 

आज के इस आर्टिकल में हम Affiliate Marketing के बारे में बात करने जा रहे है की कैसे सिर्फ Marketing के दम पर आप अधिक पैसे कमा सकते है वो भी बिना किसी skill के। 

सुनने में तो ये बहुत आसान लगता है, की कैसे सिर्फ कुछ affiliate link add करके आप कमा सकते है। लेकिन इस profession की भी कुछ बारीकियां होती है, जिसको जानना बेहद आवश्यक है। इस article की मदद से आप वो सब बारीकियां सीख जाएंगे और affiliate marketing करके आसानी से पैसे कमा पाएंगे। 

Affiliate Marketing क्या है?(Affiliate Marketing in Hindi)

Affiliate Marketing में किसी भी बढ़ी कंपनी की वेबसाइट से उसके product के लिंक को कॉपी करके अपने ब्लॉग (Blog) या वेबसाइट (Website) पर शेयर करके प्रमोट करना होता है ताकि customer इसे ख़रीदे। Customer के product खरीदने से marketer को उसका कमीशन milta है। 

Affiliate Marketing एक तरह का sales model होता है, जिसमे affliliates ऑनलाइन platform और ब्लॉग का इस्तेमाल करते है sales बढ़ाने के लिए। 

बहुत सी ऐसी e-commerce वेबसाइट है जो अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए अलग अलग तरह के affiliate program शुरू करती है।

Affiliate programs  को आप भी join उस company के products को sell करके उस कंपनी से मुनाफा कमा sakte है। ज्यादातर top sellers ने इस affiliate marketing को अपना बिज़नेस बना लिया है। वो लोग side-by-side दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट बेचकर काफी कमीशन कमा रहे है 

Affiliate Marketing करने के benefits  

  • Affiliate Marketing करना easy होता है।  इसे karne के लिए आपको किसी skill की भी जरुरत नहीं पढ़ती। बस जैसे instagram aur facebook आदि चलाते है। ठीक वैसे ही आपको किसी प्रोडक्ट को प्रमोट(promote) और उसे sell करना होता है।
  • Affiliate Marketing करके आप अपनी side income generate कर सकते है वो भी बिना कुछ निवेश किये। 
  • Affiliate Marketing करने के लिए कोई फीस भी नहीं देनी पढ़ती आप किसी भी वेबसाइट को एक एफिलिएट के रूप में फ्री में join kar सकते है। aapko अपना थोड़ा time सोशल मीडिया पर product को promote करने के लिए dena पढता है।  
  • Affiliate Marketing (Affiliate Marketing in Hindi) को आप सिर्फ part-time ही नहीं बल्कि full-time करके भी काफी अच्छी कमाई कर सकते है और अगर आप इस काम में कामयाब हो रहे है तो आप इसे अपना बिज़नेस बना कर भी कर सकते है। 
  • ऐसी अनगिनत वेबसाइट(websites) है जैसे अमेज़न या फ्लिपकार्ट (amazon or flipkart) जिनके साथ काम करके आप पैसे कमा सकते है। 
  • Affiliate Marketing की सबसे अच्छी बात ये है की इसमें आपका कोई boss नहीं होता। और ना ही koi टारगेट (target) तो aap अपनी इच्छा अनुसार  जितना मर्ज़ी उतना kama सकते है।  

Affiliate Marketing business कैसे काम करता है? (How It Works?) 

एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) में आपको apni वेबसाइट या ब्लॉग(Website or blog) या फिर koi social media ग्रुप के द्वारा किसी दूसरी e-commerce वेबसाइट या किसी company के product link को शेयर करना ya refer करना होता है। 

जब कोई कस्टमर उस प्रोडक्ट को purchased करता है। तब उसका कुछ कमीशन(commission) उस product के link को शेयर करने वाले यानी एफिलिएट(affiliate) को मिलता है। 

इससे तीनो का फायदा होता है –  उस e-commerce dukaan का, लिंक शेयर करने वाले का साथ ही इससे customer भी खुश rehta है। 

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे स्टार्ट करे ?(Affiliate Marketing in Hindi)

Affiliate Marketing शुरू करने से पहले aapko उस वेबसाइट पर जाकर sign up करना होगा, जिसके products की आप affiliate marketing karne वाले है।

उसके बाद वह सभी details jese नाम (Name), ईमेल(E mail Id) और बैंक से जुड़ी जानकारी (Bank details) आदि डालनी होगी।

ये कार्य करने के बाद एक Dashboard खुल जाएगा। जहां आपको काफी सारे products दिखेंगे। 

अब आपको उनमे से कोई एक प्रोडक्ट select करना होगा जिसकी आप Affiliate Marketing करना चाहते है।

Product select करने के बाद आपको उस product का लिंक कॉपी करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट या सोशल मीडिया ग्रुप पर शेयर करना होगा या आप ads भी दे सकते है।

ऐसा करने से customer जब उस share किये हुए link product की खरीदी करेगा तब उसका आपको कुछ कमीशन मिलेगा।

इसी तरह आप और प्रोडक्ट्स को भी sell कर पाएंगे। आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट sell  करोगे। आपकी कमाई उतनी ही अधिक होगी।

Free Online Affilate marketing कोर्सेज़ की लिस्ट 

  • Online Business Toolkit Money Lab’s
  • YouTube Channel Doug Cunnington’s
  • Link Building Articles Glen Allsopp’s
  • Hacker Podcast The Authority
  • Affiliate Marketing Course for Beginners: Udemy:
  • Free Webinar Authority Hacker’s
  • YouTube Channel Income School’s
  • Guide to Affiliate Marketing Charles Ngo’s

Top 5 Affiliate programs 

ऊपर हमने Affiliate Marketing in Hindi में सब कुछ बताया है। लेकिन affiliate marketing करने के लिए affiliate programs कौन सा select करे। यहाँ हम इसी बारे में बात करने जा रहे है।

काफी तरह के affiliate program होते है – जैसे कोई वेबसाइट होस्टिंग कम्पनी (Hosting company) भी कई तरह के affiliate programs का ऑप्शन देती है ya koi सॉफ्टवेयर से जुड़ी company या कोई online स्टोर।

नीचे हमने कुछ वेबसाइट के नाम बताये है जहां पर जाकर आप affiliate program को join कर सकते है – 

Website के बिना Affiliate Marketing कैसे शुरू करें?(100% Working Idea)

Affiliate Marketing in Hindi: जी है अगर आपके पास वेबसाइट या ब्लॉग नहीं है तब भी aap affiliate marketing karke पैसे सकते है।

Social media groups बनाकर – Social मीडिया जैसे twitter और facebook लगभग हर कोई use karta है। आप इन प्लेटफार्म पर अपना ग्रुप बनाकर भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है इससे आपकी ब्रांड(brand) भी बनेगी। 

YouTube चैनल बनाकर – ये सबसे अच्छा माध्यम होता है affiliate marketing करने का। एक survey के मुताबिक सबसे ज्यादा लोग यूट्यूब से ही affiliate marketing karke पैसे कमा रहे है। 

Instagram page बनाकर – मान लीजिये की आपको कोई फैशन से जुड़ा कुछ product बेचना है। तो आप फैशन से related एक instagram page banakar एफिलिएट मार्केटिंग(Affiliate marketing) कर sakte है। इंस्टाग्राम में product link add करने का सिर्फ एक ही ऑप्शन होता है वो profile bio में।  

Google or Facebook ads – आप चाहे तो गूगल या फेसबुक पर ad चलकर भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है। काफी लोग ऐसे ही एफिलिएट मार्केटिंग करते है लेकिन इसमें आपको कुछ पैसे देने पढ़ते है।

Influencer – Instagram या twitter जैसे प्लेटफार्म पर बहुत से ऐसे लोग है जिनके millions में followers होते है। आप चाहे तो उनसे contact करके पार्टनरशिप में affiliate marketing कमा सकते है। 

Affiliate marketing और Network marketing में अंतर(Difference)

एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing in Hindi)नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing) 
ये तरह का sales model होता है। नेटवर्क मार्केटिंग basically network based होती है। 
Affiliate Marketing ज्यादातर online social मीडिया के द्वारा की जाती है। इसके अंदर रिलेशनशिप networks बनाये जाते है sales करने के लिए। 
इसमें नेटवर्क बनाने की जरुरत नहीं पढ़ती। network marketing करने के लिए नेटवर्क बनाना बेहद जरुरी है। 
Affiliate marketer को commision cash में दिया jaata है। Network marketing में marketers को कमीशन के रूप में ज्यादा discount पर प्रोडक्ट्स ही दिए जाते है। 

Millionaire Track Affiliate Program

यह एक प्रकार का Affiliate Marketing program है। अगर आप Online के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छी Company साबित हो सकती है। यह company आपको 98% Affilate Commession देती है आप यह अगर अच्छे से काम करते हो तो Monthly 30k से 1.50k कमा सकते हो । Millionaire track के सभी Product डिजिटल रूप में हैं जिनमें course इत्यादि सेल किए जाते हैं। आप नीचे दी गई Video से पूरा Process समज सकते हो।


एफिलिएट मार्केटिंग में क्या काम होता है??

Affiliate Marketing में किसी भी बढ़ी कंपनी की वेबसाइट से उसके product के लिंक को कॉपी करके अपने ब्लॉग (Blog) या वेबसाइट (Website) पर शेयर करके प्रमोट करना होता है ताकि customer इसे ख़रीदे। 


Kya affiliate marketing के लिए कोई skill aana अनिवार्य है?

नहीं, Affiliate marketing करने के लिए किसी स्किल (skill) की जरुरत नहीं होती।

Affiliate marketer ek mahine ke kitna kama leta hai?

Affiliate marketer बनकर आप महीने के लगभग 1000 डॉलर से 2000 डॉलर और इससे अधिक तक कमा सकते है।

Kya एफिलिएट मार्केटिंग start करने के लिए website बनाना jaruri है?

जी नहीं, अगर आपकी कोई वेबसाइट या ब्लॉग नहीं है तब भी आप affiliate marketing करके पैसे कमा सकते है।

25 thoughts on “Affiliate Marketing क्या है और यह कैसे काम करती है ?”

  1. Hello Owner, I am Kushal Heer. I am a content writer. For the last 3 years I am working as a content writer, so I have a good experience in this. I can write both Hindi and English type of content. If you are looking for a content writer then your search is over. You can take a demo of the content from me.
    Whatsapp Number-9772469958

    Reply

Leave a Comment