Self Introduction कैसे दे | अपना परिचय देना सीखे

Join Us On Telegram

Self Introduction:  अपना स्वय का परिचय देना बहुत बड़ी बात होती है क्युकी यही आपका व्यक्तित्व निर्धरित करती है सेल्फ इंट्रोडक्शन एक ऐसी पर्क्रिया है जिस से सामने वाले व्यक्ति पर इम्प्रैशन पड़ता है वो कहते है न “Fisrt Impression Is Last Impression” ऐसे में आप किसी की नजर में जैसे पेश आते है वैसे ही आपको समझा जाता है इस लेख में हम सीखेगे की अपना परिचय किस तरह से दे जिससे सामने वाले को भी अच्छा लगे |

अपना परिचय हम कई तरह से दे सकते है जैसे हमे किसी कंपनी में इंटरव्यू देना या किसी स्कूल कॉलेज में अपना परिचय देना कहने की बात यह है हम अपना परिचय हमे हर जगह  देना पड़ता है किसी भी नई जगह पर या किसी आप अनपरिचित स्थान पर अपना परिचय देना होता है Self Introduction देने के लिए हम स्टेप बाय स्टेप सारी जानकारी इस लेख के माध्यम से सीखेंगे 

Self Introduction kya hai ?

Self Introduction का अर्थ होता है आत्मपरिचय या अपना परिचय देना यानी जो आपका अपना परिचय है उसको सेल्फ इंट्रोडक्शन कहा जाता है सेल्फ इंट्रोडक्शन देते हुए आपको मुख्य रूप से चार बातें बताने होती है।  पहले आप अपना नाम बताते हैं फिर आप कहां के रहने वाले हैं,फिर आप बताते हैं कि आपने पढ़ाई कहां से की है,कहां की है,और कहां तक आप पढ़े हैं,उसके बाद आप बताते हैं कि आप प्रोफेशनली क्या करते है या क्या नौकरी आपने की है क्या-क्या अचीवमेंट प्राप्त की हैं और क्या-क्या आपने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में  किया हुआ है|

यह तो हमने जान लिया है कि सेल्फ इंट्रोडक्शन होता क्या है अब हम जानेंगे अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन कैसे दे?

पढ़ाई में मन कैसे लगाए | पढ़ाई करने का सही तरीका

Self introduction Kaise de ?

सेल्फ इंट्रोडक्शन के लिए बहुत सारी बातें महत्वपूर्ण होती है जिनका हमें ध्यान रखना चाहिए |


अपने आप को एक्टिव रखना |
कॉन्फिडेंस से बात करना  |
अच्छे कपड़े पहनना | 
अच्छे से बात करना |
आंखों में आंखें डाल कर बात करना |
बिल्कुल शांति से आराम से बात करना |
नर्वस ना होना |
इंटरव्यू के प्रश्नों को अच्छे से समझे और सरलता से जवाब दें |
अपनी रुचि और अपने शौक के विषय में बताएं |
अभिवादन करना |

अपने आप को  एक्टिव रखना – जब भी हम किसी से बात करते हैं तो हमेशा ही हमे एक्टिव रहना चाहिए | हमें अच्छे ढंग से बैठकर या खड़े होकर जैसे भी हम बात करते हैं बिल्कुल सही से हमें बात करनी चाहिए बॉडी को बिल्कुल सही आसन में रखना चाइए | जिस से सामने वाले को भी अच्छा महसूस हो | 

कॉन्फिडेंस से बात करना – जब भी आप अपना इंटरव्यू देने जाते हैं आपको पूरे  कॉन्फिडेंस से बात करनी चाहिए | आपको बिल्कुल कंफर्टेबल होकर आराम से बैठकर पूरे कॉन्फिडेंस से अपना परिचय देना चाहिए |

अच्छे कपड़े पहनना– जब भी आप अपना इंटरव्यू देने जाते हैं तो आपको अच्छे कपड़े पहनने चाहिए जिससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ता है और आप सामने वाले से अच्छे से बात कर पाते हैं |

विनर्मता  से बात करना– आपको बिल्कुल  विनर्मता  से बात करनी चाहिए सामने वाले की बात को समझ कर फिर ही उसका सरलता से उत्तर देना चाहिए | आंखों में आंखें डाल कर यानी आई कांटेक्ट बनके आपको बात करनी चाहिए |

अभिवादन करना– हाथ मिलाकर अच्छे से अभिवादन करके आपको अपने विषय अपनी रूचि आदि के बारे में बताना चाहिए | सामने वाला आपके बात को अच्छे से सुने |

यह सारी बातें थी जिनसे  हमे पता चला कि इंटरव्यू में जाने से पहले हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए अब  हम जानते हैं अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन कैसे दे | 

Verbal Communication Skill क्या है और इसे कैसे बेहतर करे ?

For Example-

  हिंदी         
 English    
नस्स्ते , सर / मैमGood Morning ,Sir / Mam
मेरा नाम आशी है |My Name Is Aashi.
मै 21 वर्ष की हूँ | I Am 21 Years Old.
मै करनाल में रहती हूँ |I Live In Karnal.
मैंने कंप्यूटर साइंस ब्रांच से अपनी बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग पूरी की है |I Have Completed My Bachelor Of Engineering.Programming .
मुझे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में रुचि है| I Am Interested In Computer 
मैं सॉफ्टवेयर डेवलपर बनना  चाहती हूं I Want to be a Software Developer.

सुप्रभात सर/मैडम ,

                          सबसे पहले मुझे अपना परिचय  देने के अवसर के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद | मेरा नाम ( आपका पूरा  नाम ) है | मै करनाल से हूँ | मै 21 वर्ष की हूँ | मैं एक मध्यम/गरीब परिवार से हूं मेरे पिताजी  किसान है और मेरी मां ग्रहणी है| पिछले साल मैंने (विश्वविद्यालय  का नाम)  बीए स्नातक की पढ़ाई पूरी की है वर्तमान में में उसे विश्वविद्यालय से  एम ए कर रही हूँ | मैं एक मेहनती लड़का/लड़की हूँ और मैं कोई भी काम पूरी ईमानदारी से करता/करती हूं मेरा लक्ष्य जीवन में एक सफल और आदर्श  बनना और देश की सेवा करना है |

 इसके अलावा मैं एक अच्छे लेखक और कवि भी हूँ  और मुझे प्रेरणादायक किताबें पढ़ने का भी शोंक है | मेरे परिचय के बारे में बस इतना ही एक बार फिर से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद |

self introduction kaise de

Self-Introduction format for freshers

        Greet- (अभिवादन करना) 

Formal (ओपचारिक)  * Good Morning 

                                * Good  Afternoon 

                                * Good Evening

  Informal (अनोपचारिक) * Hii  / Hello / Hey / What’s up

Naam– नाम बताते समय 3 तरीके यूज़ किए जा सकते हैं |

  • This is …………..
  • I Am …………….
  • My Name is …….

Place- 

  •  I Belong to ……………..
  •  I Am From ………………

Family-

  • In My Family apart from my parents.
  • I Have an elder brother and a younger sister.

Qualification-  

  •  I am pursuing graduation
  •  I am in BA 2nd year

Additional Qualification /Skills-

  • I have 6 month basic Computer
  • I have done 6 month course/diploma

Experience-  

  •  I am a fresher
  • I have 2 years Experience in website development

Hobby-  

  •  My hobby is listening to music 
  • I love singing
  • I love playing a cricket

End-

  • That’s all about me thank you,   

यह थे  कुछ Example जिन से हमने पता किया कि अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन कैसे देते हैं     

सबसे पहले आप जब भी किसी इंटरव्यू के लिए जाते है तो आपके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान होनी चाहिए। जिससे आपका Confidence बना रहता है । इससे आपके चेहरे पर ताजगी नज़र आएगी जब भी आप इंटरव्यू के लिए अंदर जाए तो सबसे पहले अभिवादन करे|

Strategic Planning क्या है ? | What Is Strategic Planning Hindi

English me apna interview kaise de ?

बहुत सारे कैंडिडेट इंटरव्यू में इंग्लिश ना बोल पाने की वजह से मायूस हो जाते है और सिलेक्शन नहीं ले पाते। हालांकि अंग्रेजी बोलना इतना भी कठिन नहीं है और आप थोड़ा बहुत तैयारी करके आसानी से इंटरव्यू पास कर सकते है। यहाँ आपको इंग्लिश में परिचय देने के लिए एक संक्षिप्त नमूना दिया गया है जिससे की आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है। यहाँ आपको यह याद रखना आवश्यक है अभ्यास ही सफलता की कुँजी है ऐसे में आपको इस अभ्यास को अच्छे से तैयार करना आवश्यक है ताकि आप बेहतर तरीके से अपना परिचय दें सकें।

Hello/Good Morning Sir/Madam

My name is Ramesh Kumar. I am 23 years old. I’m from Jharkhand. I come from a middle-class family. My father is a farmer and my mother is a homemaker. In my family, I have 2 brothers and one sister. I did my primary education from govt. primary school Korba and intermediate from Vidhya mandir Dantewada. I am pursuing my B.Tech in civil engineering from Birsa Munda institute of technology. apart from my graduation, I am interested in extracurricular activities like playing games, wandering with friends and spending time with family. cricket is my favourite sport. I want to be a Civil engineer.

अपना परिचय दें

इंटरव्यू की शुरुआत में आपको अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन  देना होगा। यहाँ आपको अपना नाम और अपनी पारिवारिक जानकारी देनी जरुरी होती है। आपको हमेशा यह कोशिश करनी चाहिए की आप परिचय को हमेशा संक्षिप्त एवं संतुलित रखे। यहाँ आपको सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी देनी आवश्यक होगी साथ ही अपने और परिवार के बारे में देते समय आपकी आवाज में कॉन्फिडेंस झलकना चाहिए। सेल्फ इंट्रोडक्शन के प्रारम्भ में आपको सहज होना आवश्यक होता है।

शैक्षिक योग्यता

अपने नाम और अन्य बुनियादी विवरणों के साथ अपना परिचय देने के बाद, साक्षात्कारकर्ता को अपनी शैक्षिक योग्यता के बारे में बताएं। हालांकि आपने अपने रिज्यूम में इसका जिक्र पहले ही कर दिया होगा, फिर भी आपको इस बात की पूरी जानकारी देनी होगी कि आपने जो भी अध्ययन किया है। अपनी उपलब्धियों के बारे में ईमानदार रहें और यह सुनिश्चित करें कि आप अपने करतब के बारे में बात करते समय अति आत्मविश्वास से कम नहीं लग रहे हैं।

पेशेवर अनुभव, यदि कोई हो

यदि आप एक फ्रेशर हैं, तो आपकी शैक्षणिक योग्यता आपकी संपत्ति है। हालांकि, यदि आप अनुभवी कार्मिक हैं, तो आपको अपने पिछले कार्य अनुभवों के सभी विवरणों का उल्लेख करना चाहिए और यह सब आपने उस समय के दौरान सीखा और हासिल किया। उन इंटर्नशिप और कार्यशालाओं के बारे में बात करें जिनमें आपने भाग लिया है। साक्षात्कार में अपना परिचय देते समय, मूल्यांकनकर्ता आपके शैक्षिक और कार्य अनुभव के विवरणों को उत्सुकता से नोट करता है।

आपके शौक और रुचियां

बातचीत को अनौपचारिक लहजे में लेने में संकोच न करें। अनुभवों के बाद, अपने शौक का उल्लेख करें और पेशेवर और व्यक्तिगत रूप से आपकी सबसे ज्यादा दिलचस्पी क्या है। सावधान रहें कि अनौपचारिकता में ग्लाइड को अधिक न लें और एक साक्षात्कार का सार बनाए रखें|

FAQ 

सेल्फ इंट्रोडक्शन क्या है ?

सेल्फ इंट्रोडक्शन का अर्थ होता है आत्मपरिचय या अपना परिचय देना यानी जो आपका अपना परिचय है उसको सेल्फ इंट्रोडक्शन कहा जाता है |

अपने बारे में 10 लाइन कैसे लिखे ?

मेरा नाम अंकित है |
मै एक स्टूडेंट हूँ |
मै एक मध्यम/गरीब परिवार से हूँ |
मेरे पिताजी किसान है |
मेरी माता जी ग्रेह्नी है|
मै एक मेहनती व्यक्ति हूँ |
मुझे किताबे पड़ने का बहुत शोंक है |
मुझे क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है |
मै अपने जीवन का लाश्य प्राप्त करना चाहता हूँ |
मुझे अपने जीवन में मेहनत करके कामयाब होना है |

लड़की से अपना परिचय कैसे दे ?

लड़की से अपना परिचय देते समय चेहरे पर हलकी सी मुस्कान बनाये रखे | आप बड़े ही प्यार और निर्मता से बात करे और उसे अपने विषय में बताये अपना नाम आप क्या करते है ईत्यादी सभी की जानकारी दे और फिर यही सब आप लड़की से पूछ सकते है |

निष्कर्ष:

उम्मीद है आप को हमारा ये आर्टिकल self introduction kaise de पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल  पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करना न भूलें।  ताकि वे भी इसके बारे में जान सकें। अंत में, मैं आपको बताऊंगा कि यदि आपके कोई प्रश्न या कोई सुझाव है तो आप नीचे Comment  कर सकते हैं।  और अगर आप ऐसे ही आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो इसे सब्सक्राइब करें।

2 thoughts on “Self Introduction कैसे दे | अपना परिचय देना सीखे”

  1. Good morning welcome
    Dear sir madam . your advice on sef introduction
    Most beautiful for public platform and relationship.
    Thank you 😌.India

    Reply

Leave a Comment