12 Name Of Months In Hindi And English: महीनों का नाम

Join Us On Telegram

(Name of months in hindi)आमतौर पर Months के नाम को जनवरी फरवरी महीनो के नाम ही जानते है, लेकिन पुराने जमाने में यह नाम नहीं हुआ करते थे। उस समय हमारे भारत देश में हिन्दू कैलेंडर के हिसाब से महीनो के नाम देखे जाते थे। महीनो के अनुसार समय का बिल्कुल सही लगाया जाता था। जैसे की अगर 6 Month  हो गए है, तो इसका मतलब है, की आधा साल पूरा हो चूका है। इसी तरह से 12 Month के पूरा होने पर एक साल का समय हो जाता था।

यह सभी चीजे बच्चो को अक्सर नहीं पता होती है। बच्चो के लिए आज हम इस artical को लिख रहें है। यह आर्टिकल सभी Class के बच्चो के लिए है। यहां पर आपको महीनो के नाम सभी Language में बताएं जायेंगे। जिससे की आपको किसी और लेख को पढ़ने की आवश्यकता ना पड़ें। आपको बता दें की 12 महिनों के नाम जनवरी के महीनो से शुरू होते है, जनवरी साल का पहला महीना होता है, और दिसम्बर साल का अंतिम महीना होता है।

इसके अलावा आपको यह भी जानकारी होनी बहुत जरुरी है, की किस महीने में कितने दिन होते है, महीनो में 28, 29, 30, या 31 दिन होते है। इसके बारे में आपको पूरी जानकारी निचे दी गयी List में मिल जायेगी। इसके अलावा कुछ लोगो को यह भी जाना होता है, की एक महीने में कितने हफ्ते(Week) होते है। दोस्तों मुझे पूरी आशा है, की अगर आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ते है,

 दोस्तों यहाँ मैं आप सभी को साल के 12 महीनों के नाम Hindi और English या Hindi महीनों के नाम English कैलेंडर और Hindu कैलेंडर (English Calendar & Hindu Calendar Months Name) दोनों के अनुसार बताने जा रहा हूँ। 

Hindi Mai Mahine ka Naam (name of months in hindi)

Januaryजनवरी
Februaryफ़रवरी
Marchमार्च
Aprilअप्रैल
May मई
Juneजून
July जुलाई
Augustअगस्त
September सितंबर
October अक्टूबर
Novemberनवंबर
December दिसंबर

12 महीनो के नाम (Months Name in Hindi and English)

Serial NoMonths Name in EnglishMonths Name in Hindiसंक्षिप्त नामNo of Days in this Month
1JanuaryजनवरीJan31
2Februaryफ़रवरीFeb28/29
3Marchमार्चMar31
4Aprilअप्रैलApr30
5MayमईMay31
6JuneजूनJun30
7JulyजुलाईJul31
8Augustअगस्तAug31
9SeptemberसितंबरSep30
10Octoberअक्टूबरOct31
11NovemberनवंबरNov30
12DecemberदिसंबरDec31

Hindu Months Name Total Days 

Serial NoHindu Months NameNo of Days
1Chaitra(30 / 31* Days)
2Vaisakha(31 Days)
3Jyaistha(31 Days)
4Asadha(31 Days)
5Shravana(31 Days)
6Bhadra(31 Days)
7Asvina(30 Days)
8Kartika(30 Days)
9Margshirsh(30 Days)
10Pausa(30 Days)
11Magha(30 Days)
12Phalguna(30 Days)

तो दोस्तों यह थी साल के महीनों  जानकारी।  यहाँ हमने हिंदी और अंग्रेजी में महीने के नाम (Names of 12 Months Hindi and English) के बारे में पढ़ा है।

इसके साथ ही हम यह भी देखा हैं कि साल के सभी Month में कितने Days होते हैं, English-Hindi दोनों भाषाओं में  की क्रम संख्या ओर महीने का संक्षिप्त नाम।

लेकिन दोस्तों अब तक हमने (Month) महीनों के बारे में सब कुछ अंग्रेजी(English) कैलेंडर के अनुसार सीखा।  हिंदी या हिंदू कैलेंडर में सभी महीनों के अलग-अलग नाम होते हैं और इसकी बदलती समय अवधि भी अलग-अलग होती है। 

पढ़ाई में मन कैसे लगाए | पढ़ाई करने का सही तरीका

Months Name in Sanskrit and Hindi

क्र. सं.संस्कृत में नामहिंदी में नामअंग्रेजी महीने (Greek)
1चैत्र:चैत्रमार्च-अप्रैल
2वैशाख:वैशाखअप्रैल-मई
3ज्येष्ठ:ज्येष्ठमई-जून
4आषाढ़:आषाढ़जून-जुलाई
5श्रावण:श्रावणजुलाई-अगस्त
6भाद्रपद:भाद्रपक्षअगस्त-सितम्बर
7आश्विन:आश्विनसितम्बर-अक्टूबर
8कार्तिक:कार्तिकअक्टूबर-नवम्बर
9मार्गशीर्ष:मार्गशीषनवम्बर-दिसम्बर
10पौष:पौषदिसम्बर-जनवरी
11माघ:माघजनवरी-फरवरी
12फाल्गुन:फाल्गुनफरवरी-मार्च

Months Name in Hindi with Festival( हिंदी महीनों के नाम व उस माह में मनाए जाने वाले त्योहारों )

1. चैत्र मास – Chaitra – (30 to 31 Days)
गणेश संकट,चतुर्थीगुढी पड़वा, श्री राम नवमी, हनुमान जयंती
2. वैशाख मास – Vaisakha – (30 to 31 Days)गणेश चतुर्थी, परशुराम जयंती, बुद्ध पूर्णिमा
3. ज्येठ मास – Jyaistha – (31 Days)विंध्यवासनी पूजा, गंगा दशहरा समाप्ति, वट पूर्णिमा
4. आषाढ़ मास – Asadha – (31 Days)दक्षिणायन, सूर्यग्रहण, आषाढ़ी एकादशी, गुरु पूर्णिमा
5. श्रावन मास – Shravana – (31 Days)नागपंचमी, रक्षाबंधन
6. भाद्रपद मास – Bhadra – (31 Days)श्री कृष्ण जयंती, गोपालाष्टमी, हरतालिका तृतीया, गौरी व्रत, ऋषि पंचमी, जन्माष्टमी
7. आश्विन मास – Asvina – (30 Days)घट स्थापना, दशहरा / विजया दशमी, बाल्मीकि जयंती, शरद पूर्णिमा
8. कार्तिक मास – Kartika – (30 Days)लक्ष्मी पूजा, दीपावली, भाई दूज, गुरु नानक जयंती, तुलसी विवाह
9. मार्गशीर्ष मास – Margshirsh – (30 Days)श्रीदत्त जयंती
10. पौष मास – Pausa – (30 Days)लोहड़ी 
11. माघ मास – Magha – (30 Days)अमावस्या – मौनी अमावस्या, वसंत ऋतू प्रारम्भ
12. फाल्गुन मास – Phalguna – (30 Days)विजय एकादशी, महाशिवरात्रि, होली, धुलेंडी

अंग्रेजी और हिंदी Month के बाद अब हमने Sanskrit  में Month  के नाम के बारे में पढ़ा है। उम्मीद है, आपको Sanskrit  और Hindi  में बताये गए नाम आसानी से समझ में आ गए होंगे। इसके अलावा आपको निचे दिनों(Days ) के नाम संस्कृत में बताएं गए है। यहाँ तक हमें महीनो और दिनों की पूरी जानकारी मिल चुकी है। लेकिनअब बात यह आती है, की किस महीने में कौन कौन सी ऋतू चलती है। आइयें जानते है, किस महीने में कौन सी ऋतू या मौसम चलता है।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन है?

Days Name in Sanskrit (दिनो के नाम संस्कृत में)

क्र संअंग्रेजीहिंदीसंस्कृति
1Mondayसोमवारइन्दुवासरः
2Tuesdayमंगलवारभौमवासरः
3Wednesdayबुधवारसौम्यवासरः
4Thursdayब्रहस्पतिवार (गुरूवार)गुरुवासरः
5Fridayशुक्रवारशुक्रवासरः
6Saturdayशनिवारशनिवासरः
7Sundayरविवारभानुवासरः

 ऋतुओं के नाम(Month Name With Season)

ऋतुओं के नाममहीनो के नाम
वसंत ऋतुMarch-April
ग्रीष्म ऋतुMay-June
वर्षा ऋतुJuly-August
शरद ऋतुSeptember-October-mid November
हेंमत ऋतुNovember-December
शीत ऋतुJanuary-February

Film Director कैसे बने | Movie Director कोर्स

निष्कर्ष:

तो प्रिय पाठकों, यह थी 12 name of months in hindi and English, सभी 12 महीनों के नाम (Hindu Calendar Month Name in Hindi) हिंदू कैलेंडर और अंग्रेज़ी कैलेंडर के अनुसार।  क्योंकि हम महीनों को मापने के लिए इस्तेमाल करते हैं और हर कोई इसका इस्तेमाल करता है इसलिए हम सभी को हिंदी में 12 महीनों के नाम और English Month Name in Hindi / Mahino ke Naam January February की पूरी जानकारी होनी चाहिए।

अगर आपको यह आर्टिकल  पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करना न भूलें।  ताकि वे भी इसके बारे में जान सकें।

अंत में, मैं आपको बताऊंगा कि यदि आपके कोई प्रश्न या कोई सुझाव है तो आप नीचे Comment  कर सकते हैं।  और अगर आप ऐसे ही आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो इसे सब्सक्राइब करें।

Faq 

एक साल में कितने सप्ताह होते है?

एक साल में 52 सफ्ताह होते है, जिसके अनुसार एक साल में 364 या 365  दिन बैठते है। इसलिए हम एक साल में 52 सफ्ताह एक दिन कह सकते है।

1 साल में 31 दिनों के कितने महीने होते हैं?

एक साल में Total सात महीने 31 दिन के होते है, जो की इस प्रकार है – जनवरी, मार्च, मई, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर, और दिसंबर।

365 दिन में कितने सप्ताह होते है?

365 दिन में 52 सफ्ताह(Week) होते है, अगर लिप ईयर के अनुसार देखा जाएँ, तो 365 दिन में 52 सफ्ताह 2 दिन होंगे। क्योकिं हर प्रत्येक चार साल में फरवरी में 29 दिन आते है।

1 वर्ष में 30 दिन के कितने महीने होते हैं?

English कैलेंडर के अनुसार एक साल में चार महीने 30 दिन के होते है, जो की इस प्रकार है – अप्रैल, जून, सितम्बर, और नवंबर।

एक साल में कितने घंटे होते है?

1 साल में 8760 घंटे और 525600 मिनट होते है।

एक साल में कितने मिनट होते है?

एक साल मे 31536000 सेकंड होते हैं।

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार साल का पहला महीना कौन सा होता है?

चैत्र (अप्रैल) का होता है।

हिंदी दिवस साल के किस महीने में मनाया जाता है?

हिन्दी दिवस को 14 सितंबर को मनाया जाता है।

Leave a Comment