Off Page SEO क्या है और कैसे करे?

Join Us On Telegram

आजकल सभी ब्लॉगर अपने ब्लॉग को गूगल के टॉप में रैंक करवाना चाहते है। जिसके लिए वे अपने ब्लॉग को optimize करते है। Optimization के लिए दो चीजें सबसे महत्वपूर्ण है।

लेकिन, आज हम आपको Off page SEO के बारे में बताएंगे। Off page seo मतलब सिर्फ बैकलिंक बनाना ही नही बल्कि इसके अलावा भी कई चीजें इसमें शामिल है। जैसे guest posting, article submission, blog commenting, इत्यादि। इन सबके बारे में हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे।

अपने ब्लॉग की organic traffic को बढ़ाने में off page seo की भूमिका बहुत अधिक है। यदि इसको सही से किया जाए तो आपके ब्लॉग में ट्रैफिक बढ़ेगा। 

हालांकि, अगर आपकी वेबसाइट कंटेंट high quality की होगी जिसे लोगो को पढ़ने में अच्छा लगेगा, तो आपके ब्लॉग को backlinks बिना कुछ किए मिलेगा जिससे off page SEO होगा।

आज इस आर्टिकल में हम आपको off page seo kya hai? की जानकारी देंगे साथ ही यह क्यों जरूरी है और अगर आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की Off page SEO करनी है तो किस प्रकार करेगे? यह भी पता चलेगा। तो आर्टिकल में काफी कुछ सीखने मिलेगा इसलिए अंत तक जरूर पढ़ें।

इन्हे भी देखे :- Blogging सिखने के लिए बेहतरीन Books

Off page SEO क्या है? – (Off Page SEO in Hindi)

इसे “off site SEO” ने नाम से भी जाना जाता है। Off page seo एक महत्वपूर्ण ranking factor है जिसको गूगल किसी ब्लॉग को रैंक करते दौरान देखता है। 

Off page SEO आप अपनी वेबसाइट में नही बल्कि दूसरे अलग अलग प्लेटफार्म में करते है। इससे आपकी वेबसाइट की Domain Authority (DA) बढ़ती है। Off page SEO में सारी activities और techniques आप अपनी वेबसाइट के बाहर करते है SERPs में higher position पाने के लिए और रैंकिंग सर्च इंजन में बढ़ाने के लिए। 

बहुत लोग इसका मतलब सिर्फ link building समझते है जिसमें आपको सिर्फ बैकलिंक बनाने पर ध्यान देना है जबकि इसमें और भी बहुत चीजें है।

On page SEO आपके ब्लॉग के अंदर जबकि off site seo आपके वेबसाइट के बाहर किया जाता है। जैसे यदि आप दूसरे ब्लॉग पर कॉमेंट या guest posting करते हो तो आप off page seo techniques है।

यह कैसे काम करता है? – How Off Page SEO Works?

आपने off page seo के बारे में तो जान लिया अब बारी आती है की अपने ब्लॉग के लिए सही प्रकार से off page seo कैसे करे, जिससे की हमारे ब्लॉग की रैंकिंग गूगल में अच्छी रहे और organic ट्रैफिक अधिक से अधिक आए। तो चलिए जानते है कुछ सबसे मुख्य तरीको के बारे में जिससे आप off site seo कर सकते है।

Off page SEO क्यों जरूरी है? – (Why Off Page SEO Important)

गूगल हमारी वेबसाइट को रैंक करते वक्त कई ranking factors देखता है जिनमें से Off page SEO की भूमिका महत्वपूर्ण है। यदि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की off page seo strategies सही रहती है तो गूगल में आपकी वेबसाइट रैंक होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है।

हालांकि, सर्च इंजन का algorithm हमेशा बदलता रहता है। लेकिन कुछ ऐसे रैंकिंग फैक्टर जो एक समान होते है।

हालांकि, यह बता पाना की गूगल का एल्गोरिथम कैसे किसी वेबसाइट को रैंक करता है, बहुत मुश्किल है।

यह भी पढ़े: Successful Blogger कैसे बने?

13 Off-Page SEO Techniques in Hindi

कई सारी कारगर तरीके है जिसके द्वारा आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग का off seo कर सकते है। उनमें से सबसे उपयोगी तरीको के बारे में नीचे जानकारी बताई गई है – 

Forum Marketing

यह एक बेहतरीन उपाय है जिसमें आप किसी forum या Q&A वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाते है। और आपका ब्लॉग जिस टॉपिक (niche) पर है, उस ग्रुप या communities में जुड़ते है। 

वहां लोग कई तरह से सवाल पूछते है इनमें से यदि किसी का जवाब आपको आता है तो आप उसका उत्तर दे सकते है। आप जितने अधिक लोगो के सवालों के जवाब देंगे उतना ही लोग आपको पहचानेगे।

ऐसा करके आपका ग्रुप में एक पहचान बनता है। लोग आपको जानते है, सलाह भी लेते है। यदि आपसे कोई ऐसा सावल पूछा गया हो जिसपर आपने अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखा है, तो उस आर्टिकल का लिंक आप अपने उत्तर के साथ जुड़ सकते है। जिससे यदि लोगो को उसकी अधिक जानकारी चाहिए तो आपके ब्लॉग पर जाकर पढ़ सके। अब इसका मतलब यही नहीं है की आप सिर्फ अपने ब्लॉग का लिंक उस ग्रुप में लगातार शेयर करते रहे। लोगो को पहले valuable जानकारी दें जिससे उनकी मदद हो सके उसके बाद लिंक जुड़े, वरना आपको उस प्लेटफार्म से बैन कर दिया जाएगा।

ऐसा करके आपको इस forum वेबसाइट से बैकलिंक मिलता है और साथ ही वहां से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आता है।

Article Submission करे 

यदि आप अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक बनाना चाहते हैं। तो आजकल कई आर्टिकल submission प्लेटफार्म है। ये कई सारे विषयों का एक library होता है जिसमें लोग अपने अपने blog niche के अनुसार आर्टिकल सबमिट करते है और अपने ब्लॉग का लिंक देते है। आपका ब्लॉग जिस भी टॉपिक या niche पर हो उसपर आप आर्टिकल लिखकर इन प्लेटफार्म पर सबमिट कर सकते है।

कुछ popular article submission वेबसाइट के नाम – 

  • Go Articles
  • Now Public
  • Articlebiz
  • Goarticles.info
  • Ezinearticles.com
  • iSnare.com

Social Bookmarking 

इसमें आप अपनी ब्लॉग का कंटेंट promote करने के लिए famous सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे facebook, twitter, Tumbler, Reddit में अपने वेबसाइट का URL देते है। जिससे लोग आपकी वेबसाइट के बारे में जाने।

सबमिट करते वक्त आर्टिकल का title, image और अच्छा description लिखे। अगर आपका कंटेंट लोगो को देखने में अच्छा लगा तो उस लिंक पर क्लिक आयेगा और ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ेगा।

Directory Submission 

यह एक process है जिसमें आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का URL web directory में सबमिट करते हो ताकि आपको वहां से backlinks मिले और ब्लाग पर ट्रैफिक बढ़े।

यह एक off page seo techniques है जो हमारी वेबसाइट के लिए inbound links बनाते है। इससे हमारे ब्लॉग को बैकलिंक मिलता है जो मदद करती है हमारे ब्लॉग की DA, PA को बढ़ाने में।

आर्टिकल सबमिट के पहले उनकी guidelines को एक बार जरूर ध्यान से देख ले। 

Directory submission वेबसाइट पर पोस्ट सबमिट करने से पहले उसका spam score check कर ले यदि स्कोर 1% है तो कोई दिक्कत नही हैं। इससे आपकी backlinks high quality बनेगी। इससे हमारी ब्लॉग या वेबसाइट की indexing में मदद मिलती है। 

Blog Commenting

इसमें आपको उन ब्लॉग को ढूंढना पड़ता है जिनका DA, PA high हो और आर्टिकल की रैंकिंग बेहतरीन हो। ऐसे ब्लॉग पर comment करने से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है और backlink भी बनता है।

Comment करते वक्त आपको spam नही करना है, genuine comment लिखे तभी आपका कॉमेंट उस वेबसाइट में approve होगा। कमेंट में hyperlink तभी लगाए जब उस ब्लॉग में अनुमति है वरना इसका negative रिजल्ट भी दिख सकता है।

Guest Posting 

इसमें आपको अपने टॉपिक से मिलता जुलता ब्लॉग पर आर्टिकल लिखना है जिससे उस site आपके ब्लॉग को बैकलिंक मिलेगा और आपका ब्लॉग का off page optimization होगा। Guest posting करने से पहले जिस ब्लॉग के लिए आप लिख रहे है उनका DA, PA और spam score चेक कर ले, क्योंकि अगर खराब वेबसाइट पर guest posting करोगे तो कोई फायदा नही है और न ही वहां से मिलने वाले backlink की quality high होगी। 

Search Engine Submission 

अपने वेबसाइट या ब्लॉग को famous सर्च इंजन जैसे Google, Yahoo, Bing में सबमिट करे ताकि आपका वेबसाइट को जल्दी crawl करे और और रैंकिंग अच्छी मिले। 

Photo Sharing

यदि आपके ब्लॉग content में बहुत सारे images और Infographic का इस्तेमाल हुआ है तो आप लोकप्रिय photo शेयरिंग प्लेटफार्म में इन इमेज को अपलोड करके वहां से traffic अपने ब्लॉग ला सकते है। इमेज सबमिट करते वक्त आपको उसका Title और Description सही से लिखना है, और उस article का URL डाल देना है, ताकि लोग उसपर क्लिक करे और आपकी वेबसाइट पर आए।

Off Page SEO की भूमिका – (Off Page SEO Roles in Hindi)

कई सारे एक्सपर्ट के मुताबिक, गूगल के लगभग 200 ranking factors है जिसको किसी वेबसाइट या ब्लॉग को अपने SERPs में ranking position देते वक्त देखता है। यह जरूरी नही है अगर आपने इन सभी 200 factors को अच्छे से किया हो, तभी आपकी वेबसाइट रैंक होगी। ऐसा बिल्कुल भी नही है, कोई भी नहीं जानता है की ये 200 ranking factors कौन कौन से है, लेकिन कुछ ऐसा कार्य है जो अगर आप अपनी वेबसाइट पर करते है तो रैंकिंग बेहतर होती है। 

यदि कोई वेबसाइट उस फैक्टर का पालन करती है तो उन्हें अच्छी रैंकिंग और खराब करती है खराब रैंकिंग मिलती है। मुख्यता, SEO में दो सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर है, पहला ON page SEO और दूसरा off page seo इसके अलावा भी कई सारे factors है, लेकिन ये दो सबसे जरूरी है। जिसको करने की सलाह सभी SEO एक्सपर्ट भी देते है। इसलिए यदि अच्छी रैंकिंग चाहिए तो आप इस factor को भूल नही सकते।

आपने क्या सीखा?

आज हमने Off page SEO क्या है? और यह कैसे करे? ये सीखा। साथ ही off page seo हमारी वेबसाइट की रैंकिंग को किस प्रकार प्रभावित करती है, इसको भी देखा। 

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तो के साथ और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जरूर शेयर करें ताकि जिन्हे off page in hindi को समझने में दिक्कत आ रही है, उनकी काफी मदद हो सके। इस आर्टिकल से संबंधित कोई प्रश्न आपके मन में हो तो comment करके जरूर बताएं।

Leave a Comment