Career in Google : गूगल में जॉब कैसे पाए?

Join Us On Telegram

Career in Google : आज की दुनिया में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसको न पता हो कि google है क्या आप में से कितने सारे लोग google पे कितने questions search करते है तो क्या आप  जानते है की google उन सारे questions का answer कैसे देता है 

Google हमारे द्वारा search किए गए questions का answer website या webpage द्वारा हमारे सामने प्रस्तुत करता है।

For example – अपने search किया what is computer तो google internet पर उपलब्ध सारे data base और website में से आपके द्वारा पूछे गए सवाल को match करेगा और इससे releted सभी data को अपने result page पर दिखाएगा। जिससे आपको अपने question का answer मिल जाएगा। कुल मिलाकर हम कह सकते है कि google एक search engine है।

अब आपको ये तो पता चल गया होगा की google क्या है।

अब हम google के बारे मे थोड़ा और जानते है जैसे

Google का इतिहास

Google की स्थापना january 1998 में larry page और sergey Brin ने कि थी। Stanford university से दोनो ने Phd की फिर दोनो मिलकर सबसे पहले world wide web को चुना फिर एलोग्रिथिम की खोज मे लग गए, जिससे सभी वेबसाइट को एक साथ लिंक किया जा सके, जिससे उनकी propelty के आधार पर उनके pages को रैंक दिया जा सके। अगले 4 साल तक दोनो ने दिन रात एक करके उन्होंने जबरदस्त रिसर्च की और  आखिर कार सितंबर 1996 में  वे ऐसे एल्रोगेथिम को खोजने में सफल हो गए ।  

Google ka naam गणित के शबद गोगूल से लिया गया है  जिसका मतलब होता है 1 अंक के आगे सौ शून्य। पहली बार जिस goggle को लॉन्च किया गया वो stan for university की वेबसाइट पर आज भी मौजूद है आगे चलकर अपने परिवार , दोस्तो और इन्वेस्टर से 10 लाख डॉलर का कर्ज़ लेकर लैरी और ब्रिन ने 1998 में  google in company की स्थापना की। और अपने unic concept और  एलोग्रिथम की वजह से google बहुत ही जल्द दुनिया का सबसे लोकप्रिय engine बन गया।

फिर यहां से लैरी और ब्रिन ने पीछे मुडकर नही देखा फिर 2004 में google को शेर मार्किट में उतारा गया जहां लोगो ने जमकर इन्वेस्ट किया और फिर ऐसे  google दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गया । you tube, brouser,Gmail, Google translate, chrome जैसे 50 से भी ज्यादा प्रोडक्ट google के पास मौजूद है।

Goggle के मालिक कोन है?

Larry Page (लैरी पेज)

Sergey Brin (सेर्गेई ब्रिन)

Google की स्थापन लैरी पेज और सेर्गेई ब्रिन द्वारा सन् 1998 में की जी थी।

Goggle के CEO कोन है?

Sundar Pichai (सुंदर पिचाई)

 Goggle के CEO sundar pichai है CEO की full form-

Chief executive officer 

(मुख्य कार्यकारी अधिकारी)

Goggle कहा कि कम्पनी है?

 Google एक अमेरिकी कम्पनी (american company) है ।

जिसका मुख्यालय (headquater)

 Mountain view, California, United States में है। 

क्या हम Google मे काम करके पैसे कमा सकते है?

जी हां Google में काम करके हम पैसे कमा सकते है google me काफी तरह से काम किया जाता है जिन से हम money earn कर सकते है ये तो आप सभी जानते हैं कि आजकल ज्यादातर काम ऑनलाइन ही किए जाते है जो सभी google के माध्यम से ही किए जाते है 

Google में काम करने के अनेक साधन है। जैसे –

Website

Playing games

Applications

Typing

Copy paste etc.

Google में जॉब कैसे पाए ?

माना की google में जॉब पाना आसान नही है। यदि आप इसमें जॉब पा लेते हैं, तो आपकी जिंदगी बिल्कुल आसान हो जाती है। क्या आप जानते है google मे जॉब पाने के लिए हर साल 20 लाख लोग आवेदन करते है, परंतु उनमें से केवल 5 हज़ार लोगों को ही नौकरी मिलती है। Google की branches दुनिया के अलग अलग देशों में साथापित है। लेकिन हमारे देश के बड़े बड़े शहरों में भी google के office  बने हुए है जैसे मुंबई, गुरुग्राम, बंगलौर, हैदराबाद। 

Google बाकी सारी कंपनियों की तरह नही है। Google company में काम करना किसी सपने से कम नहीं है क्योंकि google अच्छी salary के इलावा बहुत सारी सुविधाएं देती है ।

Google में कर्मचारी अत्यधिक आत्मविश्वासी और उत्साहित होते है इसलिए वे आपनी कम्पनी की सफलता के लिए कड़ी मेहनत करते है। और इसके बदले google उन्हें उच्च सैलरी, compersetion packeg,bonus और financially  rewards देती है। Google उजवल और  प्रतिभाशाली कर्मचारियो के selection के लिए एक placement process आयोजित करता है इसमें test और interview शामिल होते है।

Software Developer कैसे बने? पूरी जानकारी

Google मे नौकरी पाने के लिए क्या eligblity क्या होना चाहिए?

Google company का कहना है कि google के कर्मचारियों का कोई  एक type नही है। जिसमे सबमें एक जैसी स्पेशलिटी होनी चाहिए । इसलिए google को ऐसे लोगो की तलाश होती है जो google की team के लिए नए दृष्टिकोण और जीवन का अनुभव ला सके यदि आप एक ऐसी जगह कि तलाश कर रहे है 

जो आपकी जिज्ञासा,जनून और सीखने की ईच्छा को महत्व दे यदि आप ऐसे सहयोगियों की तलाश कर रहे है जो एक team के रूप में बड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है तो आप एक future googler है।

Google me नौकरी पाने के लिए qualification क्या होनी चाहिए?

Google में नौकरी पाने के लिए आपके पास  B.tech या MCA की degree होनी चाहिए। आपके पास  पूरे accedmic career में 65% marks होना जरूरी है इसका मतलब की आपके 10वी ,12वी , B.tech,MCA में 65% अंक  होने चाहिएं । आपको इंग्लिश भाषा का पुरा ज्ञान होना चहिए ।

Inerternet, web research , online advertising ,fraud detection, numerical analysis  और e commerce के बारे में अच्छा ज्ञान होना चहिए। आपको गणित में माहिर होना चाहिए reasoning,good written,verbal, और good communication skill जैसे विषय मे अच्छी पकड होनी चाहिए आपके पास अच्छी प्रोग्रामिंग स्किल होना जरूरी है जैसे  C,C++,Java इत्यादि । आपके पास computer software और hardware का भी पूरा ज्ञान होना चाहिए ।

Business Management कैसे करें-जानिए सफल तरीका

Goggle में जॉब category ?

इंजीनियरिंग

Google में software engineering, STA (static timing analysis) applications development, product management आदि शामिल है ।

बिजनेस

Goggle में non technical jobs के लिए  quantitative bussines analysis, bussines operation management,sales strategy आदि शामिल है।

डिजाइन 

 डिजाइन कैटिगरी में UI (user interface) UX (user experience) designer, UX writter ,visual designer,UX researcher आदि शामिल है।

Google में जॉब के लिए apply कैसे करना है?

Google में जॉब पाने के लिए आप 3 तरीको से apply कर सकते है

Apply online using a website.

Google में नौकरी पाने पाने के लिए आपको google की site career. google.com  पर जाकर apply करना होगा।

 वहा पर आप विभिन्न पदों और अलग अलग जगहों पर जॉब requirement देख सकते है। जो भी जॉब आपकी कुश्लता और अनुभव से मेल खाती हो आप उस पर apply कर सकते है। आप अपनी योग्यता के अनुसार पद का चुनाव करके अपना रिज्यूम भी भेज सकते है। ध्यान रहे आपका रिज्यूम प्रभावशाली होना चाहिए तभी आपके पास interveview के लिए call आएगी नही तो आपको resume reject कर दिया जाएगा।

Campus placement

Collage के placement program के लिए google कुछ प्रसिद्ध कॉलेज या यूनिवर्सिटी कॉलेज को select करता है जैसे IIT,NIT,DTU इत्यादि।

Asia Pacific (APAC) test

APAC test google द्वारा एक ऑनलाइन परीक्षा conduct की जाती है। जिससे कंप्यूटर साइंस और उससे संबंधित क्षेत्र मे young talent की खोज के लिए बनाया गया है। ये एक boarding contest होता है जिसका आयोजन googal हर वर्ष करता हैं 

जो intersted होते है वो इसमें भाग लें सकते है इस परीक्षा मे top किए गए प्रतियोगी को google पर technical जॉब के लिए iterview का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है ।

AWS Skill Builder क्या है | AWS Skill Builder In Hindi

अब जानते है कि apply करने के बाद क्या होता है?

 Online आवेदन के बाद अगर google को लगता है कि आप उनके साथ कार्य कर सकते है तो आपको interview के लिए call आती हैं। Google में interview टेलीफोन या hangout और onside दोनो type से आयोजित किया जाता है यदि recruiter किसी रोल के लिए आपके आवेदन को पसंद करता है तो उनका अगला कदम google के साथ टेलीफोन या hangout interview होता है ऐसे  इंटरव्यू  में आपके रोल से संबंधित ज्ञान का अंदाजा लगाया जा सकता है technically रोल्स के लिए आपसे इंटरव्यू में डाटा स्ट्रक्चर और एल्रोग्रिथम से जुड़े कुछ सवाल पूछे जाते है

बोहोत सारे कोडिंग और logical questions के लिए आप त्यार रह सकते है  प्रत्येक प्रश्न के पीछे आपको आकलन प्रयास किया जाता है जिस से अपकी प्रतिभा की सही सही जानकारी मिल सके टेलीफोनिक interview में पास होने के बाद आपको onside इंटरव्यू के लिए google के ऑफिस मे बुलाया जाता है जिसमे आपके सामान्य ज्ञान संबंधी क्षमता को देखा जाता है आपकी लीडर शिप की क्वालिटी भी देखी जाती है।

जो goal संबंधी सवाल के बारे पूछा जाता है जिससे पता लगाया जाता है की आप अपने काम मे expert है या नहीं । Interview के दौरान आपको काफी की situation दी जाती है जो कि आपको सुलझानी पड़ती है उसके आधार पर उनके सवाल का जवाब देना होता है यदि आप interview में पास हो जाते है। तो आपको आपके पद के अनुसार कुछ दिन की ट्रेनिंग दी जाती है उसके बाद आपको ज्वाइनिंग लेटर दे दिया जाता है।

Google में काम करने की salary कितनी होती है?

Google जितनी बड़ी कंपनी है उतने ही बडे इसके sallary package होते है 

Google employees की सैलरी 1 करोड़ रूपए सालाना होती है।

Google के द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं ?

 google में अच्छी सैलरी पैकेज के साथ साथ बहुत सारी सुविधाएं भी दी जाती है। जैसे कर्मचारियों को मुफ़्त मे भोजन, काम के stres को कम करने के लिए swimming pool, relax house, gym, medical help आदि परदान किया जाता है। google अपने कर्मचारियों को घर बैठे काम करने की सुविधा भी देता है।

Google policy के अनुसार किसी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो google उसके परिवार को उसकी सैलरी का आधा हिस्सा भी देता है। यदि उनके बच्चे छोटे हो तो उन्हे 1 हजार डॉलर per month दिया जाता है ये उनको तब तक दिय जाता है जब तक वे 19 वर्ष के होते है google मे पूरी आजादी के साथ काम करने का मोका मिलता है और यहां पर काम करने के लिए दबाव भी नही दिया जाता हर कोई google Company में काम करना चाहता है ताकि उन्हें अच्छी सैलरी भी मिले और उनका भविष्य भी अच्छा हो पाए।

तो अब अपको पता चल गया होगा की google में जॉब  कैसे पाई जाती है  अगर आपके अंदर टैलेंट है और आपके पास work experience भी है तो अपको आसानी से google में जॉब मिल सकती है।

Leave a Comment