आजकल इस बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर दिन नई तकनीक आते रहती है जो पुराने तरीको को अपग्रेड करती है. ऐसे ही एक टेक्नोलॉजी है cloud computing. जो की एक डिमांड वाली technical skill है.
कई बड़ी कंपनीया धीरे-धीरे cloud computing की ओर जा रही है.जिससे कंपनी की डाटा सिक्योरिटी और कार्य क्षमता बढ़े साथ में डाटा लोडिंग की स्पीड में भी तेज़ी हो.
Cloud computing में सभी डाटा cloud या virtually स्टोर होता है जिसको आप दुनिया में कही से भी access कर सकते है. इसका इस्तेमाल अधिकतर उन कंपनियों को होती है जिनका डाटा बेस बहुत बड़ा है.
इसकी अधिक जानकारी के लिए इस लेख में मैंने आपको AWS skill builder in hindi से जुड़ी सभी जानकारी दी है साथ ही इसमें कौन कौन से certifications होते है. इस लेख के अंत तक बने रहे जिससे आपको हर एक चीज़ अच्छे से समझ आ सके और आपके मन में मौजूद cloud computing और AWS से जुड़ी कन्फ्यूजन दूर हो सके.
तो चलिए जानते है AWS क्या है? पूरे विस्तार से…
AWS Skill Builder क्या है? – (AWS Skill Builder Kya Hai)
AWS एक cloud-based learning platform है. AWS Skill Builder के प्लेफॉर्म में 700 से भी अधिक अलग अलग प्रकार की cloud computing स्किल्स की training lessons मिलती है. इसमें AWS service, Cloud computing, data analytics और भी कई चीजों के बारे में सिखाया जाता है. इस प्लेटफार्म को अमेज़न कंपनी द्वारा साल 2006 में शुरू किया था.
इस प्लेटफार्म में System operator, Data Analyst, DevOps, Solution Architect, इत्यादि सभी प्रकार के कोर्स मिलता है। जहां से आप नई स्किल सिख या उसे बेहतर कर सकते है. इसकी सबसे अच्छी बात यह है की lessions पूरा करने पर आपको AWS certification दिया जाता है.
जो इस बात का प्रमाण है की आपको उस स्किल की जानकारी है. हालाँकि, अभी तक AWS Skill Builder में ट्रैंनिंग लेसन फ्री में है लेकिन कंपनी ने इसी साल अगस्त में एक subcription model निकाल जिसमें premium labs content को जोड़ा गया जिससे आप जो tranning lessons फ्री में है उसको तो देख ही सकते है साथ ही इसका suscriptions plan लेकर आप premium labs में मौजूद premium content को access कर सकते है.
अगर बात करे इसकी कीमत की तो Monthly subscriptions $29 और सालाना $299 रखा गया है. ट्रेनिंग lesson को access करने और सिखने के लिए पहले AWS में अपना account बनाना पड़ेगा.
AWS प्लेटफार्म में मौजूद training lessons कुल 12 भाषाओं में उपलब्ध है.
- English
- French
- German
- Korean, इत्यादि.
लेकिन, AWS cloud quest सिर्फ इंग्लिश भाषा में ही मौजूद है.
यह स्किल क्यों सीखनी चाहिए?
इस बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी के दौर में cloud computing जैसी technical skill की मांग आने वाले कुछ सालों में काफी बढ़ने वाली है. जिसे देखते हुए अगर इसे future technical skills कहा जाए तो गलत नहीं होगा. इसलिए AWS स्किल सीखना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि cloud computing की मार्केट में AWS (Amazon Web Service) सबसे बड़ी कंपनी है.
सीखने में कितना समय लगेगा?
जैसे की मैंने आपको पहले बताया कि AWS skill builder में अनेकों training lessons देखने को मिलते है जिसे देखकर ये सवाल सामान्य है की AWS स्किल को सीखने में कितना समय लगेगा?
आप AWS core services को कुछ दिनो मे ही समझ जाएंगे और सीखी हुई बातों को practically अप्लाई करके सीखने में कुछ हफ्तों का समय लग सकता है.
इसमें टेक्निकल स्किल की जरूरत हैं?
ये सबसे बड़ा सवाल जो अक्सर लोगो के मन में होता है की क्या मुझे इस स्किल को सीखने के लिए कोई IT certificate या technical skill की जानकारी होनी चाहिए?
इसका जवाब है नहीं. कोई भी व्यक्ति जिसके पास कोई टेक्निकल डिग्री नही है वह भी इस स्किल को सिख सकता है.
क्या कोडिंग की जानकारी अनिवार्य है?
इसका जवाब हां और न दोनो में ही है. AWS के basic lessons में कोडिंग उतना जरूरी नहीं होता लेकिन जैसे जैसे आप अन्य lessons की ओर बढ़ेंगे उस दौरान कोडिंग की जानकारी होनी चाहिए तभी आप उसको सही से सिख पाएंगे.
जब आप AWS के बारे में सीखना शुरू करते है तो आपको कुछ task दिए जाते है पूरा करने के लिए जिसमें कोडिंग नहीं करना पड़ता है जैसे S3 bucket को HTML files से copy paste से develop करके आप अपनी वेबसाइट आसानी से लॉन्च कर सकते है साथ ही wordpress AMI लॉन्च कर सकते है बिना कोडिंग करे.
लेकिन advanced lessons में कुछ project और कार्य होते है, जो बिना कोडिंग के नही हो सकते. उस समय अगर आपको कोडिंग आती है तो आपके लिए बेहतर होगा.
Read This: Game Developer में करियर कैसे बनाए?
AWS Certification क्या है? (AWS Certification Kya Hai)
AWS certification यह प्रमाणित करता है की आपको टेक्निकल स्किल की समझ है साथ ही Cloud computing तथा AWS स्किल आपको आती है. इसके साथ ही जब आप नौकरी की तलाश में जाते है तो उस दौरान यदि आपने इस स्किल्स को अपने resume में डालते है तो आप अपनी value काफी बढ़ जाती है और आपकी नौकरी पाने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है.
इस certification की validity 3 सालो तक रहती है. अगर आपको certification status को maintain करके रखना है तो समय समय पर आपको अपनी स्किल्स का exam देना पड़ेगा जिसे recertification कहते है. इनके सभी exam ऑनलाइन होते है.
AWS certification सबसे अधिक डिमांड वाली technical skills मानी जाती है जो आने वाले सालों में और अधिक बढ़ने वाली है. बहुत सारी Cloud based कंपनियों को ऐसे लोगो की तलाश रहती है जिन्हे यह स्किल्स आती है.
AWS Certification के कितने प्रकार है?
AWS Amazon Web Services में 11 अलग अलग training lessons और courses है जिसे 4 लेवल में बांटा गया है.
- Foundational
- Associate
- Professional
- Specialty
हमने सभी 4 levels को तो देख लिया अब जानते है की इन चारो लेवल में कितने और कौन कौन से certificate है.
AWS Foundational-Level Certifications
- AWS Cloud Practitioner
AWS Associate-Level Certifications
- AWS Certified Solutions Architect
- AWS Certified Developer
- AWS Certified SysOps Administrator
AWS Professional – Level Certifications
- AWS Certified Solutions Architect
- AWS Certified DevOps Engineer
AWS Specialty Certifications
- AWS Certified Advanced Networking
- AWS Certified Data Analytics
- AWS Certified Security
- AWS Certified Machine Learning
- AWS Certified Database
कौन सा Certifications सबसे आसान है?
इसमें AWS certified cloud practitioners (CCP) थोड़ा आसान training lesson है जो की एक शुरुआती कोर्स है सभी नए लोगो के लिए.
अगर आपको cloud computing की पहले से जानकारी नही है तो आप इस ट्रेनिंग लेसन से शुरू कर सकते है. इसमें AWS से जड़ी सभी basic concepts सिखाई जाती है जिसको बिना technical experience के भी सीखा जा सकता है, जो की बहुत अच्छी बात है.
आपके लिए सही Certification
मैंने आपको सभी certifications के बारे में बताया. अब सबसे बड़ा सवाल आपके मन में आता होगा की इनमें से कौन सा certification मुझे करना है? देखिए, ये पूरी तरह निर्भर करता है आपके करियर के ऊपर. आप करियर में कहां तक जाना चाहते है और जो आपको नौकरी लेनी है उनमें किस certification के मांग की गई है जिससे आसानी की आपके लिए कौन सा certification सही रहेगा और कौन सा नहीं .
हालांकि, cloud computing और AWS की basic जानकारी जाननी है तो AWS cloud practitioner certification आपके लिए सही रहेगा.
इसमें सभी basic concepts जैसे AWS कैसे कार्य करता है? Cloud migration क्या है? इत्यादि बताई जाती है. यह एक शुरुआती training lesson है जहां से लोग AWS और cloud computing स्किल के बारे में सीखना शुरू करते है.
लेकिन अगर आप इसमें आगे जाना चाहते है और करियर बनाने की सोच रहे है तो AWS certified solution Architect (Associate Certification) और CSA बिल्कुल सही है. इसके बाद भी advanced लेवल की जानकारी आपको दूसरे कोर्स में मिल जाएगा.
आज आपने क्या सीखा?
उम्मीद है, मेरे द्वारा बताई गई AWS skill builder की जानकारी पसंद आई होगी. इसमें मैंने AWS certifications की पूरी जानकरी और साथ ही उन सभी सवालों के जवाब जो अक्सर आपके मन में रहते है.
अगर आपको यह लेख पसंद आया तो दोस्तो के साथ शेयर करना न भूले ताकि उन्हें भी AWS skill builder in hindi और इससे संबंधित जानकारी मिल सके. इस लेख से संबंधित यदि कोई सवाल है तो आप हमे कॉमेंट बॉक्स के जरिए बता सकते है.
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद!