Smart Value व APLLकी पूरी जानकारी-Plan,Product,Review

Join Us On Telegram

Smart value और APLL जो कि Asian Pacific Learning Laverage private limited company है  जिस में जूड़ने के लिए 15000 – 20000 के course sale किए जाते हैं  इनको खरीदने पर आप लोगों को 12 Books 6 DVD PLAYER दिए जाते हैं जिन DVD PLAYER की मदद से आप कोर्स को सीख पाए

ज्यादातर लोग इस कंपनी को फ्रॉड भी मानते हैं क्योंकि यहां पर आप लोगों को एक motivation और कैरियर सेटलमेंट फ्यूचर में ज्यादा कमाने के सपने दिखाई जाते हैं और उसी motivation या बहकावे में आकर लोग इनके Course खरीद लेते हैं  

जिसमें यह और अन्य लोगों को जोड़ने के लिए Affiliate Marketing के तरीके का यूज़ करते हैं जहां पर पहले आप लोगों को फसाया जाएगा उसके बाद में आपको अगर पैसे निकालने हैं तो आपको और लोगों को लाना होगा और उसी के चक्कर में और भी लोग हंसते चले जाते हैं 

Smart value में जुड़ने के लिए आप लोगों को आपकी गवर्नमेंट आईडी कार्ड भी देनी होती है जैसे कि पैन कार्ड आधार कार्ड बैंक डीटेल्स 

आइए जानते हैं यह रियल है या इसमें लोगों को फसाया जाता है और fraud कीया जाता है

Artificial Intelligence (AI) क्या है और कैसे काम करता है?

Smart Value or Apll

Company Name Smart value 
Registered Year26 Dec 2006 on (MCA)
Ownerबुड्ढों प्रसाद, रेड्डीशिवकुमार, कृष्णमूर्ति निर्मला अरोड़ा
Address New Delhi 
Phone Number08046730123

यह कंपनी Affiliate marketing कि रूल्स को फॉलो कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ में जोड़ती है और अपने product sale करती है। जहां पर इसके साथ जुड़ने के लिए किसी एक मौजूदा ग्राहक की sponsor ID से आप आसानी से जुड़ सकते हैं, जिसको आप refer and earn भी बोल सकते हैं 

लेकिन इसमें जुड़ने के लिए आप से एक मोटी रकम ली जाती है जो कि 12000 से लेकर एक बड़ी Amount 25000, तक हो सकती है जहां पर यह same प्रोडक्ट को same course अलग-अलग ग्राहकों के साथ अलग-अलग पैसों में बेच देते हैं जिससे जितने भी पैसे मिले ।

Also read: Game Developer कैसे बने?

क्या Smart Value Fraud & Scam करती है?

वैसे Smart Value जैसी किसी भी कंपनी को आप लोग फ्रॉड या स्कैमर नहीं बोल सकते क्योंकि 

यह आप लोगों को उससे कीमत के बदले अपना कोर्स या अपनी चीजें देती है हालांकि

ज्यादातर लोगों का मानना है कि वह Motivation और बहकावे में आकर के गलत प्रोडक्ट भी sell कर देते हैं 

किंतु यह लोग Affiliate Marketing Refer and Earn के मूल आधार पर चलते हैं जिस कारण से इसमें जो लोग फंसे हैं वह अपने पैसे को निकालने के लिए और लोगों को जोड़ते हैं और इसी के चलते और लोग भी फस जाते हैं 

तो यह कंपनी उसे पैसे के बदले आप लोगों को उनकी ‌चीजो  को भी देती है जिस कारण से आप लोगों के इस कंपनी को फ्रॉड नहीं बोल सकते हैं लेकिन

ज्यादातर लोग इस पर फंस जाते हैं or एक बहुत बड़ी राशि उनको दे देते हैं जिस कारण उनको आने वाले टाइम पर बहुत प्रॉब्लम आ जाती है 

इनकी policy मैं यह साफ-साफ लिखा हुआ है कि किसी भी चीज से पैसे रिफंड नहीं कर सकते

तो अगर आप लोग भी ज्यादा लोगों को नहीं जोड़ पाते हैं और कुछ सीखना नहीं चाहते हैं तो ऐसी कंपनियों से बचें 

क्योंकि यह कंपनियां सरकार की सभी Guide line को फॉलो करते हुए आप लोगों को motivation से अपनी बड़ी अमाउंट वाले प्रोडक्ट्स को sell कर लेते हैं

Read: Career in Google : गूगल में जॉब कैसे पाए?

Smart Value Income Ways 

smart value money earn की बहुत सारे effective plans है, जो कि कुछ इस प्रकार से है –

  • लोगों को जोड़ कर पैसे कमाना
  • लोगों को सामान बेचकर पैसे कमाना
  • लोगों को एक वैल्यू देकर पैसे कमाना
  • लोगों को बिजनेस में जोड़कर के कमीशन कमाना
  • बोनस के तौर पर पैसे कमाना
  • लगातार जुड़े रहेंने और ज्यादा काम करने का ज्यादा बोनस कमाना

ऐसे अनेकों Ways आप लोगों के ऊपर अप्लाई होते हैं जिनसे आप लोग Smart value से पैसे कमा सकते हैं, जहां पर आप लोग products को sell कर miles मैं पैसे कमा पाते हैं और business points मैं आप लोगों को बोनस से पैसे कमा सकते हैं जिसमें कंपनी की मुद्रा को अपनी भारतीय मुद्रा में बदल सकते हैं 

MilesBP
यहा पर आप लोगों को कंपनी के प्रोडक्ट सेल करने पर Miles दिए जाते हैं जिनकी गणना से आप लोग जितना ज्यादा सेल कर पाते हैं उतनी ज्यादा इनकम भी हो पाती हैयहां पर आप लोगों को business point दिए जाते हैं जो कि एक प्रकार का bonus होता है जिससे आप लोग जितना ज्यादा काम करेंगे उतना ज्यादा बोनस मिलेगा और आप उतनी ज्यादा पैसे कमा पाओगे 

Smart Value Refer & Earn 

जी हां हम आपको बता दें कि आप आपने दोस्तों मे refer and earn करके भी एक अच्छी अमाउंट कमा सकते हैं परंतु यहां पर आप लोगों को starting बहुत बड़ी अमाउंट से करनी होती है जिसको निकालते निकालते ही आपको बहुत सारा टाइम चला जाएगा लेकिन अगर आप लोगों ने एक बार बहुत ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ देगा तो आपकी बहुत ज्यादा इनकम भी हो सकती है 

जहां पर पैसे कमाने के लिए आप लोगों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ में झगड़ा होता है हालांकि कुछ लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं और उसी के चक्कर में कुछ लोगों की बातों में motivation मैं आकर के लोगों की झांसे पर आ जाते हैं परंतु फिर भी अपने पैसे नहीं निकाल नहीं पाते तो अगर आप लोग भी ज्यादा लोगों से नहीं करवा पाएंगे तो आप लोग ऐसी चीजों से बचें

क्योंकि यहां पर आप लोगों को हाई प्राइस में कोर्सेज एंड प्रोडक्ट्स लेनी पड़ती है और उनको दूसरे लोगों को फूल बना करके बेचना पड़ता है

Check This: Meta Force Business की पूरी जानकारी-रियल है या फेक?

Apll Smart Value Fake Marketing 

बहुत सारे लोग Smart value की मार्केटिंग को एक फेक और स्पैम भी बुलाते हैं क्योंकि इनका काफी ज्यादा जगहों पर ऐसा कांड भी हो चुका है

यह लोग फेक मार्केटिंग के द्वारा लोगों को आकर्षित कर पैसे लूटते हैं 

जबकि यह बात Smart value में होती है क्योंकि इनके ज्यादातर ऑफिस गलियों के अंदर मकानों में होते हैं वह कोई भी ऑफिस मेन रोड पर या फिर अच्छी जगह पर नहीं होते हैं 

जहां पर यह लोग कंप्यूटर के बारे में नॉलेज देने का या बात करते हैं और उसका सर्टिफिकेट भी देने की बात करते हैं यहां तक कि यह लोग बड़ी-बड़ी नौकरियों का वादा करते हैं और लोगों को उसी के जाल में फंसाते हैं

जिसके चलते लोग अच्छी नौकरी के पाने के चलते और लालच में आ जाने से इनके ऊपर ट्रस्ट करके एक बड़ी मात्रा में पैसे दे करके उनका सामान खरीद लेते हैं और इनके झांसे पर पड़ जाते हैं

जहां पर यह लोग आदमियों को जोड़ने का स्टार्टजी अपनाते हैं जोकि refer and earn के अंतर्गत आती है जिसमें आदर आप लोगों ने एक बार पैसे भर दिए तो उसको निकालने के लिए आप लोगों को और भी लोगों को इसमें फसाना पड़ता है, और Smart value‌ मे अगर आप लोग और लोगों को जोड़ते हैं तो आपको 500 और 1000 रुपए का कमीशन देते रहते हैं जिससे आप लोग लालच में आकर कंपनी में फंस जाते हैं और और लोगों को लाने की कोशिश करते हैं 

हालांकि सब लोगों को पैसों के चक्कर में पता ही नहीं चलता कि वह एक बड़ी स्क्रीन में फंसते चले जा रहे हैं जिस कारण से ऐसी कंपनियां बहुत सारा पैसा कमा लेती है 

यह लोग अपना प्लान ज्यादातर लोगों को नहीं बताते हैं बोलते हैं कि हमारे पास में क्लाइंट्स को लेकर के आओ हम उनको समझा देंगे और इसी तरह वह लोग अगर आप लोग अपनी पूरी फैमिली के साथ में भी जाएंगे तो भी आप लोगों को अट्रैक्ट कर लेंगे और नौकरी के और अच्छे पैसे कमाने के झांसे में आप लोग भी फंस जाएंगे

Forsage की पूरी जानकारी-Income Plan, Product,Review

Smart Value Products 

Smart value products मैं आप लोगों को बहुत सारे प्रोडक्ट मिल जाते हैं जिनमें से कुछ प्रोडक्ट हम आप लोगों को बताते हैं

जैसे Products in smart value. मैं मिल जाते हैं जिनकी कीमत आप लोगों को ₹6000 से लेकर के ₹30000 तक हो सकती है, और इन सभी प्रोडक्ट के कॉन्बो को अगर आप लोग सेल करवाते हैं तो उतना ज्यादा प्रॉफिट ले आते हैं

यह एक प्रकार की MLM company है जिसमें काफी सारे लोगों को smart value products की कीमत बहुत ज्यादा लग सकते हैं और इनकी क्वालिटी कम 

जिससे आप लोग इनके प्रोडक्ट्स से भी काफी अच्छा मार्जन कमा पाते हैं लेकिन फिर भी उतना ज्यादा अच्छा मार्जिन भी नहीं कमा पाते इसमें आप लोगों को बहुत ज्यादा मेहनत करनी होती है और बहुत ज्यादा लोगों के पीछे पड़ना और उनको कंवेंस करना पड़ता है, जो अगर आप करने में माहिर हैं तो आप लोग बिल्कुल ऐसी कंपनी में जुड़ सकते हैं लेकिन हम आप लोगों को ऐसी किसी भी कंपनी में जोड़ने का सजेशन नहीं देती

DXN Business पूरी जानकारी-Income Plan, Product,Review

Smart Value Company Reviews

वैसे तो हमने खुद उनकी कंपनी और गूगल पर रिव्यू बहुत सारे पढ़े हुए हैं जिनमें ज्यादातर रिव्यूस में इस कंपनी को फ्रॉड ही बताया जाता है।

यहां पर ज्यादातर लोग उनके बताए गए स्कीम्स में फंस जाते हैं और स्कीम को ले लेते हैं और ना तो उन प्रोडक्ट्स को यूज कर पाते हैं और उसमें खास करके उनका पैसा बर्बाद चला जाता है।

परंतु कुछ लोग ने इस से जुड़ कर पैसा भी कमाया हुए हैं तो उन लोगों के किस माध्यम से आप लोग भी जुड़ सकते हैं और अगर उनकी तरह आप लोग भी ज्यादा लोगों को जोड़ने की माहिर है तो आप भी कमा सकते हैं।

जहां पर हम लोगों ने बहुत सारे वीडियोस पड़े जिसमें आप लोग अगर उनके एक अटेंडेंस में भी जुड़ेंगे जो की मीटिंग मोटिवेशनल स्पीकर की तरह आप लोगों को समझाया जाता है उस में जुड़ने के लिए तक आप लोगों से पैसे चार्ज किए जाते हैं।

Apll is a Fraud

जहां पर इनके खिलाफ काफी सारी COMPLAINT और घोटाले भी सामने निकल कर के आ रहे हैं। आप लोगों को Apll के नाम पर काफी सारे Smart value के साथ में काम करने वाली कंपनी है जो कि उनकी खुद की वेबसाइट पर नहीं है 

Apll जो कंपनी अपने बहुत ही फेमस कंप्यूटर कोर्स को बहुत ज्यादा कीमत में बेचती है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश करती है

बहुत सारे लोग इन कोर्स को खरीद लेते हैं और उनको इन सभी कोर्स की वैल्यू इतनी ज्यादा नहीं लगती जिस कारण से ही वह लोग भी इन्हें एक ठग कंपनी कहने लगते हैं

जहां पर अगर आप लोग Apll Smart value के साथ जोड़ते हैं तो Starting से ही आपसे पैसे लेने शुरू किए जाते हैं जहां से सबसे पहले कीमत आप से ₹200 लिए जा सकते हैं और उसके बाद में यही आप लोगों को कन्वेंस कर दे कर दे 18000 तक के बड़े-बड़े कोर्स बेच देते हैं

Main वेबसाइट पर काफी सारी चीजें भी मेंशन नहीं हुई है और इसी के चक्कर में आकर के बहुत सारे लोग फंस जाते हैं और उसी को एक बहुत बड़ा घोटाला भी मांगते हैं जबकि यूट्यूब पर भी बहुत सारी ऐसी वीडियोस मौजूद है जिनमें लोग फंसे हुए हैं और ऐसी कंपनियों को फ्रॉड और घोटाले वाली कंपनियों का नाम लेते हैं 

तो अगर आप लोग भी ऐसी कंपनी से जुड़ने वाले हैं तो इन सभी बातों को जानकर ही आप समझ पाएंगे कि आप लोगों को ऐसी कंपनियों से जुड़ना चाहिए या फिर नहीं करना चाहिए एक-एक बात को आप लोगों को ध्यान से समझना चाहिए जिससे आप लोगों का अच्छा निष्कर्ष ले पाएंगे और आप लोग खुद समझ पाएंगे कि आप लोगों को ऐसी कंपनियों के साथ जुड़ना चाहिए या फिर नहीं 

क्या Smart Value Apll एक फ्रॉड कंपनी है

ऐसा है नहीं परंतु कुछ लोग इस को बिना जाने करने लगते हैं और उनको लगता है यह एक और कंपनी है

क्या यहां पर मोटिवेशन के नाम पर फसाया जाता है

हां यहां पर आप लोगों को काफी सारा मोटिवेशन देकर अपनी प्रोडक्ट्स बेचे  जाते हैं

क्या हम यहां से सच में बहुत ज्यादा रनिंग और नौकरी पा सकते हैं

अभी तक ऐसा कोई भी निकल कर के नहीं आया जिसकी कोई बड़ी नौकरी इस कंपनी के माध्यम से लगी हो

2 thoughts on “Smart Value व APLLकी पूरी जानकारी-Plan,Product,Review”

Leave a Comment