Future Skills क्या है और हम इन्हें कैसे सीख सकते है?

Join Us On Telegram

(Future Skills) आजकल कई कार्य AI टेक्नोलॉजी द्वारा हो जाते है और आने वाले समय में इसका उपयोग बढ़ने ही वाला है। एक अच्छे करियर के निर्माण के लिए AI सॉफ्टवेयर डेवलपर, साइबर सिक्योरिटी, Cloud computing जैसी अनेक future skills है, जिन्हे आप सीख सकते है।

यदि आप भविष्य में अधिक उपयोग होने वाली स्किल्स को सीखना शुरू करते है और इसमें खुद को बेहतर बनाते जाते है, तो करियर में आगे बढ़ने में आपको बहुत सहायता मिलेगी। इनमें से जो भी future skill आपको अच्छा लगे उसका चुनाव करके सीखना शुरू कर दें।

इस आर्टिकल के द्वारा आज हम आपको future skills in hindi की विस्तार जानकारी देंगे जिसमें इन सभी स्किल्स के बारे में बताया गया तो जो आने वाले कुछ सालो में बहुत अधिक मांग रहेगी।

Future Skills क्या है? – (Future Skills in Hindi)

सरल भाषा में बात करें तो ऐसी स्किल्स जिनकी मांग आने वाले कुछ सालो बाद सबसे अधिक रहेगी, उन्हें future skills कहते है।

आजकल IT सेक्टर में कई सारी नई टेक्नोलॉजी आ रही है जिसे next generation टेक्नोलॉजी भी कहा जाता है। यदि कोई इन स्किल्स को सीखना अभी से शुरू कर देता है तो आने वाले समय में उसका करियर का भविष्य बेहतरीन होगा और नौकरी के कई अवसर खुल जायेंगे। Future skills में नौकरी कैसे पाएं?यदि इसमें आप नौकरी पाना चाहते है, तो पहले आपको किन्ही एक स्किल्स को सीखना पड़ेगा।

आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी यूनिवर्सिटी द्वारा सीख सकते है जहां छात्र छात्राओं को future skills की शिक्षा दी जाती है। इसके साथ ही talented विद्यार्थीयों को सेलेक्ट करके जॉब भी मिलता है।स्किल सीखने के बाद अब आपको उन कम्पनी में आवेदन देना है जिसमे उस स्किल की मांग है। यानी अगर कहीं cloud computing या blockchain developer की मांग है तो उसके अनुसार आप अप्लाई कर सकते है।

इसे भी पढ़े – Game Developer बनने की संपूर्ण जानकारी

Best Future Skills जिन्हे आप सीख सकते है

इसमें आपको कुछ बेहतरीन future skills के बारे में बताने वाले है जिसे यदि आप सीखते है तो आने वाले समय में अपना करियर बनाने में आपको आसानी होगी और इससे आपको बहुत लाभ मिलेगा। इन स्किल्स को सीखने के बाद कम्पनी में नौकरी लेने के लिए आपको अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

निम्न हमने high demand skills की जानकारी दी है जिनमें से आप अपने अनुसार किसी भी एक चयन कर सीख सकते है –

Artificial Intelligence (A.I)

आने वाले समय में Artificial Intelligence की मांग बहुत अधिक बढ़ने वाली है। आपने यह तो कई बार सुना होगा “आने वाला फ्यूचर A.I होगा” यदि आप यह सीख लेते है तो AI कैसे कार्य है? कैसे बनाया जाता है? इस स्किल में बेहतर बन जाते है तो नौकरी की परेशानी आपको नहीं रहेगी।

दुनिया की कई बड़ी कंपनी जैसे Google, Facebook, Amazon इत्यादि A.I प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है और टेक्नॉल्जी को और advance बनाने की कोशिश कर रही है। A.I में एक प्रोग्राम सेट किया है जिसके अनुसार वह कार्य करता है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण है, Google Assistant और Amazon Alexa जो हमारे voice command को सुनकर हमे जानकारी देता है यह भी एक A.I based टेक्नोलॉजी है।

यदि इसमें आपका interest है तो इसमें आप अपना करियर बना सकते है जो काफी फायदेमंद रहेगा।

Internet Marketing

आजकल लगभग सभी चीजें ऑफलाइन से ऑनलाइन की ओर जा रही है। ख़ासकर कोरोना काल के बाद। यह एक high paying skills है जिससे पैसे कमाने की कोई सीमा नही है। आप जितना इसमें बेहतरीन करते है उतना कमाते है।

Internet marketing को डिजिटल मार्केटिंग भी कहा जाता है जिसमें कंपनी के किसी product या service को ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, google ads, इत्यादि द्वारा मार्केटिंग करके बेचना होता है। इसकी सबसे ख़ास बात यह है की आप घर बैठे इसको कर सकते है।

डिजिटल मार्केटिंग में कई फील्ड होते है जैसे Influencer marketing, Facebook ads, Instagram Marketing, Affiliate Marketing, और भी कई है। इनमें से किसी एक में आपको स्किल्स develop करना है। आजकल डिजिटल मार्केटिंग की अनेक कोर्स फ्री में मौजूद है, जहां से आप कुछ भी सीख सकते है। आने वाले इसकी डिमांड सबसे अधिक होने वाली है। जिसके अंदर यह future skill होगी वह बहुत कामयाब हो सकता है।

Cyber Security

इंटरनेट पर करोड़ों नही बल्कि अरबों लोगो का डाटा विभिन्न स्थानो पर मौजूद है। ये डाटा अगर गलत हाथों में पड़ जाए तो इसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है। इससे बचने के लिए साइबर सिक्योरिटी स्किल की जरूरत होती है।

लगभग सभी ऑनलाइन कंपनी गूगल से लेकर अमेजन सभी में एक cyber security expert होते है जिनका मुख्य कार्य ऑनलाइन में हो रहे साइबर अटैक से कंपनी के डाटा को बचाना होता है। ऑनलाइन दुनिया में इस स्किल की मांग बहुत अधिक होने वाली है, क्योंकि सभी कंपनी को अपने डाटा की फिक्र रहती है।

ऐसे में उन्हें साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट जिन्हे एथिकल हैकर भी कहते है उनकी जरूरत होती है। इसका भी आप ऑनलाइन कोर्स द्वारा सीख सकते है। इस स्किल द्वारा आप प्राइवेट या सरकारी दोनो नौकरी मिल जाएगी।

Coding

कोडिंग स्किल की भी डिमांड आने वाले कुछ सालो मे काफी अधिक देखने मिलेगी। आजकल तो ऑनलाइन कई प्लेटफार्म मौजूद है जिसके द्वारा आप programming language फ्री में सीख सकते है। HTML, CSS, C++, Python, Javascript, ये कुछ प्रसिद्ध लैंग्वेज है।

यदि आप यह स्किल्स सीख लेते है तो आपके लिए कई नौकरी के अवसर खुल जाते है। कोडिंग स्किल में बेहतर आप तभी बनेंगे जब इसका निरंतर अभ्यास करेंगे। ऑनलाइन ऐप्स और वेबसाइट है जहां आपको Quiz दिया जाता है जिसको हल करते करते आपकी बुद्धि बढ़ेगी साथ ही सीखने भी मिलेगा।

इसकी सबसे खास बात यह है की यदि आपके पास कोई डिग्री नही है लेकिन कोडिंग आप बहुत शानदार करते है तो नौकरी पाना कठीन नही होगा।

Cloud Computing

कंपनी अपनी सभी ग्राहकों की जानकारी डेटाबेस में save करके रखती है लेकिन अब यह टेक्नोलॉजी धीरे धीरे advance हो रही है और कंपनी cloud computing की ओर बढ़ रही है। Cloud computing में हमे अधिक maintenance की आवश्यकता नहीं पड़ती, साथ ही इसको आप कहीं से भी कंट्रोल कर सकते है।

इनमें डाटा ट्रांसफर की गति कई गुना अधिक होती है। Cloud Computing की मार्केट में सबसे बड़ा नाम AWS skill builder का है, जो की अमेजन कंपनी की है। यदि आप इसको अच्छे से सीख लेते है तो आपके लिए कई करियर विकल्प खुल जाते है।

Blockchain Technology

आपने कभी न कभी bitcoin के बारे में तो जरूर सुना होगा। यह सबसे प्रसिद्ध cryptocurrency कॉइन है। यह एक डिजिटल करेंसी है, जो की blockchain टेक्नोलॉजी के ऊपर कार्य करती है। इसपर किसी भी देश या सरकार का नियंत्रण नहीं होता जिसे Decentralized system भी कहते है।

यह टेक्नोलॉजी में कई कंप्यूटर आपस में जुड़े होते है और बिटकॉइन transaction होने पर सभी कंप्यूटर द्वारा verify होता है उसके बाद ही transaction successful होता है। यानी आप कह सकते है की यह बहुत सुरक्षित तरीका है जिसे हैक कर पाना लगभग नामुमकिन है।

आने वाले कुछ सालो बाद इसकी मांग काफी अधिक बढ़ने वाली है अगर इसे आप अभी से ही सीखना शुरू कर देते है तो बहुत अच्छी बात है। यदि आप blockchain टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी रखते है तो इसके बारे में ऑनलाइन कोर्स द्वारा सीख सकते है और कंपनी में blockchain डेवलपर का पद प्राप्त कर सकते है।

Leadership Skill

एक कामयाब कम्पनी के पीछे कई लोगो की मेहनत होती है। कंपनी के अंदर लोगो का सही ताल मेल रहना आवश्यक है, जिसके लिए एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत रहती है जिन्हे leadership skill की अच्छी समझ हो।एक बेहतर लीडरशिप कोच लोगो को प्रेरणा देता है आगे बढ़ने के लिए ताकि कर्मचारियों का कार्य प्रदर्शन शानदार हो जिससे की कंपनी आगे बढ़े। ये स्किल एक या दो दिनों में सीखा नही जा सकता इसके लिए आपको सालो का अनुभव और मार्केटिंग स्किल आनी चाहिए तभी आपकी बातों को लोग सुनेंगे। अगर कंपनी को आपकी लीडरशिप स्किल अच्छी लगती है तो आप कंपनी के CEO पद तक भी जा सकते है क्योंकि वहां पर इसकी अधिक आवश्यकता पड़ती है।

Internet of Things (IOT) क्या है?

IOT यानी वो सभी device जो आपस में एक दूसरे से इंटरनेट द्वारा जुड़े हुए है और जिसके नियंत्रित करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है। इन डिवाइस को आप कहीं से भी कंट्रोल कर सकते है। आजकल तो कई प्रकार की मशीन आ गई है जिसे आप सिर्फ अपने स्मार्टफोन से ही कंट्रोल कर सकते है तो ये Internet of things के अंतर्गत आती है।

आज आपने क्या सीखा?

उम्मीद करता है जो जानकारी आपको मैने इस आर्टिकल द्वारा दी है उससे आपको future skill in hindi की अच्छी समझ आ गई होगी। यदि इससे संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो कॉमेंट बॉक्स के जरिए आप हमे बता सकते है।

1 thought on “Future Skills क्या है और हम इन्हें कैसे सीख सकते है?”

  1. थैंक यू वेरी मच सर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. आपके द्वारा बताई गई सभी स्कूल एवं जानकारी मुझे बहुत अच्छी लगी और मैं करने के इच्छुक भी हूं और करना भी चाहूंगा मैं चाहूंगा स्स्किल से जुड़ी और भी jankariyan ham logon Tak pahunchate rahe isliye aapko main fir se dhanyvad Dena chahunga

    Reply

Leave a Comment