अल्ट्राटेक सीमेंट का नाम तो आपने कई बार सुना होगा और कई बिल्डिंग के निर्माण कार्य में इस्तेमाल होते हुए भी अक्सर देखा होगा। अल्ट्राटेक सीमेंट भारत की नंबर 1 सीमेंट कंपनी है, जिनका व्यापार सिर्फ हमारे भारत देश में ही नहीं बल्कि अन्य कई देशों में भी फैला है। आपको बता दें, ये दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी का ही नाम आता है।
अब तक अल्ट्राटेक कंपनी के 80,000 से अधिक डीलरशिप अलग अलग स्थानो में मौजूद है, यानी आज के समय में लगभग 80,000 से अधिक डीलर्स जुड़े है। अगर आप भी UltraTech Cement Dealership लेकर कंपनी के साथ बिजनेस शुरू करना चाहते है, तो आज का ये पोस्ट आपके लिए ही है, जिसमें हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अल्ट्राटेक सीमेंट की डीलरशिप ले सकते है? इसके लिए कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है? इसको शुरू करने में कितना निवेश लगेगा? इन सभी की जानकारी पूरे विस्तार से इस पोस्ट में दिया है, तो अंत तक पढ़े ताकि अच्छे से समझ आ सके।
UltraTech Cement Dealership in India 2024
अल्ट्राटेक कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार पूरी देशभर में फैला रही है, जिसके लिए वो डीलरशिप का सहारा लेती है, क्योंकि किसी भी कंपनी के लिए यह संभव नही है, की वो हर जगह पर अपनी दुकान खोलकर ग्राहकों तक अपने प्रोडक्ट की बिक्री कर सके। इसके लिए अल्ट्राटेक कंपनी अलग-अलग स्थानो में लोगो को डीलरशिप दे रही है।
इन Dealers का काम UltraTech Cement को बेचने का होता है। अल्ट्राटेक कंपनी अपने ही नाम से कई स्थानो में डीलरशिप देकर दुकानों में अपने सीमेंट की बिक्री करवाती है। डीलरशिप द्वारा कंपनी के लिए ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचना आसान हो जाता है, जिससे उनकी बिक्री भी बढ़ती है। अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी भारत में 3 तरह के प्रोडक्ट बेचती है, जिनके डीलरशिप के लिए अलग से आपको आवेदन करना होता है।
इसका मतलब यह है की अगर आप White cement की डीलरशिप लेना चाहते है, तो डीलरशिप के लिए अलग से आवेदन करना होता है, Grey Cement की डीलरशिप के लिए अलग से आवेदन करना पड़ता है, और Ready Mix Concrete (RMC) के लिए अलग से। कुल मिलाकर बात करे तो तीनो प्रकार के अल्ट्राटेक कंपनी के तीनो प्रॉडक्ट की डेलरशिप अलग- अलग प्रदान किया जाता है।
अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी कौन कौन से प्रोडक्ट बेचती है?
अल्ट्राटेक कंपनी के एक नही बल्कि कई प्रकार के प्रोडक्ट है जिनका वो बिजनेस करती है।
इनके द्वारा बेचे जाने वाले प्रोडक्ट के नाम निम्न है –
- White सीमेंट
- Grey सीमेंट
- Ready Mix Concrete (RMC)
ये कुछ प्रोडेक्ट के नाम है, जिनकी डीलरशिप अल्ट्राटेक कंपनी देती है। इन तीनो प्रोडक्ट की डीलरशिप लेने के लिए आपको कंपनी में अलग- अलग आवेदन करना पड़ता है।
UltraTech Cement Dealership Apply Online 2024
अब हम यहाँ जानेंगे कि आप कैसे UltraTech Cement Dealership के लिए कंपनी में आवेदन कर सकते है, जो कि ऑनलाइन माध्यम से होती है। इसकी स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया हमने नीचे बताया है –
1. सबसे पहले आपको इनकी ऑफिशल वेबसाइट UltraTechcement.com पर चले जाना है।
2. वेबसाइट पर जाते ही homepage में ही ऊपर की तरफ “Contact” का एक ऑप्शन मिलेगा, इसपर क्लिक करना है।
3. इसके बाद आपको इसमें अपनी जानकारी जैसे अपना नाम, फ़ोन नंबर, एड्रेस, ईमेल, ये सभी सही से भरकर “Send Enquiry” पर क्लिक कर दे।
4. ये सब करते ही आपका आवेदन कंपनी के पास चला जाता है, फिर कंपनी को अगर उस स्थान में अपनी डीलरशिप देना चाहती है तो आपसे संपर्क करेगी और आगे आपको क्या करना है इसकी पूरी प्रक्रिया बता देगी।
UltraTech Cement Dealership लेने में कितना निवेश लगता है?
कोई भी डेलरशिप प्राप्त करने से पहले यह सवाल हमारे मन में अक्सर आता है की कितना निवेश करना पड़ेगा, इस डीलरशिप बिजनेस को शुरू करने के लिए। यदि आपकी खुद की जमीन है तो ये बहुत अच्छी बात है। इससे आपका निवेश कम लगता है। और अगर आपके पास जमीन नही है तो किराए में लेना पड़ता है, जिसमें निवेश अधिक लग जाता है। इसके अलावा कंपनी शुरू में आपसे Security Deposit Fees मांगती है, जो की लगभग 1.5 लाख से 2 लाख के बीच रहता है। ये फीस कंपनी सिर्फ एक ही बात लेती है। सभी निवेशो को मिलाकर देखे तो 8 से 10 लाख रुपए के आस पास का निवेश लग जाता है, UltraTech Cement Dealership लेने के लिए।
इसमें लगने वाले निवेश कुछ इस प्रकार से है –
जमीन – लगभग 50 लाख रुपए (खुद की जमीन है तो ये खर्च नही लगेगा)
डीलरशिप के लिए ऑफिस और गोदाम – 2 से 4 लाख रुपए
सिक्योरिटी डिपॉजिट फीस – 1 से 1.5 लाख रुपए (डीलरशिप लेते समय कंपनी इसकी जानकारी दे देती है)
स्टाफ की सैलरी – लगभग 20 से 40 हज़ार लग जाते है। ये खर्च इस बात पर निर्भर करेगा की आपके यहां कितने लोग काम कर रहे है। उसके अनुसार ये खर्च कम या अधिक भी हो सकता है।
अन्य खर्चे – 1 लाख रुपए के आस-पास
डीलरशिप प्राप्त करने के लिए कितनी जमीन होनी चाहिए?
अल्ट्राटेक सीमेंट की डीलरशिप लेने से पहले आपके लिए यह जानना सबसे जरूरी हैं की इसमें कितने जमीन की आवश्यकता पड़ती है, जहां आप गोदाम और ऑफिस खोलेंगे। इस बात का भी ध्यान रखे की जमीन जितनी बड़ी होगी, उतने ही अधिक मात्रा में आप अपने गोदाम में सीमेंट बोरी के स्टॉक रख सकेंगे, इसलिए थोड़ा अधिक जमीन लेने का प्रयास करे, जिसमें अधिक सीमेंट का स्टॉक रख सके। आमतौर पर लगभग 1000 वर्ग फुट से 1500 वर्ग फुट के बीच की जमीन पर्याप्त है इस डीलरशिप को लेने के लिए। आप चाहे तो ऑफिस और गोदाम एक ही खोले, इससे कम जमीन में ही आपका बिजनेस शुरू हो जाएगा।
आप जो स्थान ले रहे है उसमें कम से कम 400 सीमेंट बैग्स रखने की क्षमता होनी चाहिए, तभी कंपनी से डीलरशिप मिलता है।
ऑफिस के लिए – 150 से 200 वर्ग फुट
गोदाम के लिए – 450 से 500 वर्ग फुट
ये सभी जितनी भी जमीन का माप हमने आपको बताया है वो सभी न्यूनतम है। आप जितना बड़ा गोदाम रखेंगे आपको जमीन उतना ही अधिक जमीन की आवश्यकता पड़ती है।।
अवेदन करते समय किन किन दस्तावेज़ों की आवश्यकता पड़ती है?
जब कोई व्यक्ति अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप के लिए कंपनी में आवेदन करता है, तो उनसे पहले कई दस्तावेज मांगे जाते है, जिसके बाद ही डीलरशिप देने की प्रक्रिया आगे बढ़ती है। इन सभी दस्तावेजों के नाम निम्न हैं –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- वोटर आईडी कार्ड
- पता प्रमाण के लिए (राशन कार्ड, बिजली का बिल)
- अपने बैंक अकाउंट का पासबुक
- अपना फोन नंबर
- GST रजिस्ट्रेशन नंबर
- TIN नंबर
- Rent Agreement (अगर जमीन आपने rent में लिया है तो)
इन दस्तावेज के अलावा भी अगर कोई और दस्तावेज की आवश्यकता है तो कंपनी आपको इस बारे में बता देती है।
इसमें कितना प्रॉफिट मार्जिन मिलता है?
अब हम जानेंगे की अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप अगर आप लेते है तो इसमें कंपनी आपको कितना प्रॉफिट मार्जिन देती है। यह जानकारी डीलरशिप में आवेदन करने से पहले जानना अनिवार्य है। आपको बता दें की प्रॉफिट मार्जिन इसपर निर्भर होता है की आपने द्वारा कितने बिक्री हुई है। यानी की आप जितना सीमेंट की बिक्री करते है, उसके अनुसार कंपनी से प्रॉफिट मार्जिन मिलता है। शुरुआत में जब आप कंपनी की डीलरशिप लेते है, तो कंपनी हर महीने आपको लगभग 1 से 2 लाख रुपए की बिक्री करने का लक्ष्य (target) देती है। हालांकि, अगर आप ये लक्ष्य पूरा नहीं कर पाते है, तो इससे कोई दिक्कत नहीं है। आमतौर पर, कंपनी 3% से 4% का प्रॉफिट मार्जिन प्रति बैग की बिक्री पर देती है। यदि प्रॉफिट मार्जिन से संबंधित आपको अधिक जानकारी चाहिए तो कंपनी से संपर्क करके आप इस बारे में पूछ सकते है। इसके अलावा अगर आप कंपनी के साथ लंबे समय तक जुड़े रहते है तो कंपनी अपने डीलर को समय समय पर कई आकर्षक ऑफर भी देते जिनका लाभ डीलर को मिलता है।
इसे भी देखे : – जाने Asian Paints की Dealership लेने की पूरी प्रक्रिया
डीलरशिप लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?
अल्ट्राटेक सीमेंट की डीलरशिप प्राप्त करने के लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण योग्यता होना अनिवार्य है तभी आप इसकी डीलरशिप ले सकेंगे। जो की कुछ इस प्रकार निम्न है –
1. चूंकि, ये बहुत बड़ी कंपनी है, तो इसकी डीलरशिप लेने के लिए आपको अच्छा खासा निवेश भी करना पड़ता है।
2. डीलरशिप लेने के लिए आपके पास इसके लिए पर्याप्त जमीन होना चाहिए।
3. आपको 2 से 3 कर्मचारियों को रखना पड़ेगा जो सीमेंट की लोडिंग और अन्य कार्यों को करने में आपको मदद कर सके।
4. आपके पास 3 या 4 पहिया वाहन भी होना जरूरी है, जिसके जरिए आप सीमेंट के स्टॉक की डिलीवरी retailer तक पहुंचा सके। अगर आपका खुद का कोई वाहन नही हैं तो आप भाड़े (rent) में भी वाहन ले सकते है।
अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी कस्टमर केयर नंबर
अल्ट्राटेक कंपनी की कस्टमर केयर सपोर्ट सर्विस भी उपलब्ध है जिसके जरिये संपर्क करके आपके मन में डेलरशीप को लेकर जितने भी सवाल है, उन सभी की जानकारी आप इनसे पूछ सकते है।
टोल फ्री नंबर – 1800 210 3311
निष्कर्ष
उम्मीद करता हूँ कि अल्ट्राटेक डीलरशिप की जानकारी पढ़कर आपने काफी कुछ सीखा होगा और UltraTech Cement Dealership प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया अच्छे से समझ आ गई होगी। अगर ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो अपने सभी दोस्तो के साथ शेयर करना न भूले ताकि उन्हे भी अल्ट्राटेक कंपनी से डीलरशिप लेने की जानकारी मिल सके।
इसको भी पढ़े – हल्दीराम की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए कैसे आवेदन करे ?
FAQs
डीलरशिप के लिए कैसे आवेदन किया जाता है?
UltraTech Cement कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट में ऑप्शन है, जिसके द्वारा आप आसानी से आवेदन कर सकते है।
अल्ट्राटेक सीमेंट की डीलरशिप लेने में कितने पैसे लगते है?
इसके लिए आपको लगभग 8 से 10 लाख रुपए निवेश करना पड़ता है। आप जितना बड़ा गोदाम बनाएंगे, निवेश उतना भी लगता है।
क्या अल्ट्राटेक कंपनी की डीलरशिप लेना फायदेमंद है?
हां, अल्ट्राटेक कंपनी की डीलरशिप लेना फायदेमंद है क्योंकि इनकी सीमेंट की क्वालिटी पर लोग भरोसा करते है, जिस कारण बाजार में इसकी बिक्री भी बहुत अधिक है।