Asian Paints Dealership Kaise le 2024

Join Us On Telegram

शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसने Asian Paints का नाम न सुना हो। भारत में लगभग हर घरों में जब भी हमे पेंट करना होता है तो सबसे पहला नाम Asian Paints का ही आता है। Paints के मामले में ये कंपनी भारत में सबसे आगे है। यही कारण है, करोड़ों लोग इसपर कई सालो से भरोसा करते आ रहा है, लेकिन क्या आपको पता है की Asian Paints Dealership लेकर आप बिजनेस शुरू कर सकते है।

आज के इस पोस्ट में हमने आपको Asian Paints Dealership Kaise Le से जुड़ी पूरी जानकारी दी है। साथ ही इसकी प्रक्रिया बताई है Dealership लेने की। इसके अलावा हमने और कई महत्वपूर्ण जानकारी जैसे Dealership लेने के लिए कितनी जमीन की जरूरत होती है, साथ ही इसको शुरू करने में कितना निवेश लगता है? इन सबके बार में समझाया है तो पूरा पोस्ट जरूर पढ़े, ताकि अच्छे से समझ आ सके। 

Asian Paints Dealership क्या है?

जैसे की हमने आपको बताया कि Asian Paints भारत की सबसे बड़ी और भोरोसेमंद कंपनी है। करोड़ों लोग इनके प्रोडक्ट खरीदते है। अब इतने सारे ग्राहकों तक Asian Paints कंपनी का पहुंच पाना और सभी को अपने प्रोडक्ट बेचना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

इस मुश्किल को दूर करने के लिए कंपनी ने अलग- अलग स्थानो पर लोगो को Asian Paints Dealership देना शुरू किया। इसके जरिए कंपनी अब अधिक ग्राहकों तक पहुंचकर अपनी बिक्री बढ़ा सकती है। इसकी Dealership लेने के बाद दुकानदार अपनी दुकान में Asian paints के प्रोडक्ट की बिक्री करते है।  

Asian Paints Dealership Kaise Le 2024 

Asian Paints Dealership लेना उतना भी मुश्किल काम नही है, जिसकी पूरी स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया हमने आपको आगे बताया है – 

यदि आपको Asian Paints Dealership लेना है, तो आवेदन करने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट में कहीं पर भी डीलरशिप के लिए अप्लाई करने का विकल्प नही है। इसके लिए आपको कंपनी को इमेल भेजना होता है। आपको बता दे, कि डीलरशिप के लिए आप दो तरीके से आवेदन कर सकते है, पहला ईमेल भेजकर और दूसरा कंपनी को कॉल लगाकर। इन दोनों तरीको को आगे समझाया है

Email के जरिए 

इसमें डीलरशिप के लिए आपको कंपनी को ईमेल भेजना पड़ता है, जिसकी प्रकिया कुछ इस प्रकार से है – 

आपको dealership@asainpaints.com इस ईमेल एड्रेस पर ईमेल भेजना है। ईमेल में आपको अपनी सभी जरूरी जानकारी जैसे अपना नाम, एड्रेस, फोन नंबर, दुकान जहां खोलना है, उसका पता, इत्यादि, ये सब सही से लिखकर कंपनी को भेज देना है। कंपनी को आपका ईमेल मिलते ही जल्द से जल्द आपके ईमेल को देखकर ज़वाब देने की कोशिश करेगी।  

कॉल पर बात करके 

इसके अलावा यदि आप चाहते है की आपके आस-पास के इलाके में जो asian paints के डीलर है, उनसे डीलरशिप प्राप्त करना है, तो इसके लिए आपको कंपनी में कॉल लगाकर इस बारे में बात करना पड़ता है। फिर कंपनी बताती है की डीलरशिप लेने के लिए आगे की क्या प्रक्रिया है।  

इसमें प्रॉफिट मार्जिन कितना है?

किसी भी बिजनेस में आपकी कमाई उसके प्रॉफिट मार्जिन पर निर्भर करता है। अगर ये अधिक रहेगा तो बेहतर कमाई होगी। इसलिए Asian पेंट्स की डीलरशिप लेने से पहले आप इसके प्रॉफिट मार्जिन को अच्छे से समझ ले, उसके बाद ही डीलरशिप लेने का सोचे। आपको बता दें, की जब आप अपनी डीलरशिप में Asian पेंट्स का कोई प्रोडक्ट बेचते है तो उसमे आपको लगभग 3% से 8% तक का प्रॉफिट मार्जिन मिलता है।

हालांकि, अगर आप paint brands की तुलना करे तो Asian Paints में प्रॉफिट मार्जिन थोड़ा कम है। इसका मतलब ये बिल्कुल भी नही है की आपकी कमाई कम होगी। जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया है की Asian पेंट्स बहुत अधिक प्रसिद्ध कंपनी है, और ये 40% हिस्सेदारी रखते है, पूरे भारतीय बाजार में। इससे ये साफ मालूम पड़ता है, की अन्य ब्रांड से अधिक बिक्री Asian paints की होती है। और जब बिक्री अधिक होगी तो कमाई भी अधिक होगी। 

इसके लिए कितना निवेश करना पड़ता है?

बिजनेस शुरू करने से आपके लिए यह जानना जरूरी है की Asian Paints की Dealership लेने में कितना निवेश लगेगा। उसी के अनुसार आप पैसो का इंतज़ाम करेंगे और अपना डीलरशिप का बिजनेस शुरू करेंगे। आपको बता दें, लगभग 7 से 8 लाख रुपए का निवेश करना पड़ता है। 

इसमें लगने वाले सभी तरह के निवेश कुछ इस प्रकार है – 

दुकान के स्थान के लिए किराया में 3 से 5 लाख देना पड़ेगा, जो की एग्रीमेंट के अनुसार 5 सालो का होता है। अगर जमीन खुद की है, तो ये खर्च बच जायेगा। 

Colour Mixing मशीन – 1 लाख से 1.5 लाख 

शुरू में paint के स्टॉक की खरीदारी – 3 से 4 लाख रुपए (GST के साथ)

दुकान का Interior – लगभग 1 लाख 

कंप्यूटर और प्रिंटर – 50 हज़ार 

अन्य खर्चे – लगभग 20 हज़ार 

कौन से दस्तावेज आवश्यक है?

जब आप Asian Paint Dealership लेने जाते है, तो आपसे कुछ जरूरी दस्तावेज मांगे जाते है, जिसके बाद ही dealership के लिए आप आवेदन कर सकेंगे। इन दस्तावेजों के नाम निम्न है –  

  • आधार कार्ड 
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता का स्टेटमेंट 
  • लीज का एग्रीमेंट 
  • पता प्रमाण पत्र के लिए (बिजली बिल या राशन कार्ड) 

Dealership लेने के लिए जमीन चाहिए?

Asian Paints की dealership शुरू करने के लिए आपको लगभग 500 से 1000 वर्ग फुट जमीन की आवश्यकता होती है। यदि आपके पास इतनी जमीन नही है, तो किराया में ले सकते है, लेकिन किराए पर जमीन लेते वक्त इस बात का ख़ास ध्यान रहे की कम से कम 5 साल का जमीन का एग्रीमेंट करवा ले। इससे हर महीने आपको किराया देना का झंझट नही रहता है। एक ही बार में पूरा किराया भरकर 5 वर्षों के लिए चिंता मुक्त हो जाते है। 

वहीं अगर आपकी खुद की जमीन है, तो ये और भी अच्छी बात है, जमीन में लगने वाला आपका खर्चा बच जाएगा। हालांकि, आपको बता दें, की asian paints के प्रोडक्ट बहुत बड़े नही होते है, तो उसे स्टोर करने के लिए अधिक जगह की जरूरत नही पड़ती है। बस एक छोटा-सा गोदाम, जिसके अंदर सभी स्टॉक रखें होते है। इसके अलावा एक ऑफिस की जरूरत पड़ती है, जहां ग्राहक अपने ऑर्डर देते है।

Licence और Registration की जरूरत

जिन लोगो को भी Asian Paints Dealership मिलता है, उन्हे कंपनी सर्टिफिकेट और लाइसेंस भी प्रदान करती है, जिसके बाद ही वो बिक्री शुरू कर सकते है। 

अगर इंडिया में आप एशियन पेंट्स की डीलरशिप ले रहे है तो उसके आपको लाइसेंस की जरूरत पड़ती है तभी आप डीलरशिप शुरू कर सकते है। 

  • Asian Paints का Certificate 
  • GST Registration
  • आधार कार्ड 
  • पिछले 6 माह का बैंक खाता का स्टेटमेंट 
  • अगर जमीन किराया पर लिया है, तो उसका एग्रीमेंट 
  • नगर निगम से ट्रेड लाइसेंस बिजनेस शुरू करने के लिए 

Asian Paints Dealership लेना क्यों बेहतर है?

Asian कंपनी की डीलरशिप लेने का सबसे बड़ा कारण यह है की लोगो को इस कंपनी के ऊपर बहुत भरोसा है, जो पिछले 75 सालो से चलता आ रहा है। लोगो को यह अच्छे से मालूम है की Asian paint की क्वालिटी हमेशा शानदार रहती है। यही कारण है की Paints brands के मामले में लोगो की पहली पसंद Asian Paints ही है।

इसके अलावा भारतीय paint इंडस्ट्री में Asian paints 40% की हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ी कंपनी है। अगर आप इसकी डीलरशिप लेते है तो आपको बहुत लंबा इंतजार नही करना होता है, ग्राहकों के आने का। क्योंकि ग्राहकों को इस कंपनी का पूरा भरोसा है तो आपको बिक्री भी तुरंत शुरू होने लगती है, तो Asian Paints Dealership Business शुरू करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। 

अपने बिजनेस के लिए लोन कैसे ले?

यदि आप इस डीलरशिप बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं, लेकिन पैसों की कमी के कारण नही कर पा रहे है, तो इसके लिए आप लोन ले सकते है। हमारे देश में “मेक इन इंडिया” पर सरकार काफी अधिक ज़ोर दे रही है, जिसके लिए एक एक योजना भी चल रही है, जिसका नाम “प्रधानमंत्री मुद्रा योजना” है। इसके तहत अगर नया बिज़नेस शुरू करने वाले लोगो को पैसों की दिक्कत आ रही है, और उन्हे पैसे चाहिए, तो इस योजना के जरिए वह लोन प्राप्त कर सकते है। इसमें आपको बहुत कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है। 

Asian Paints Company Dealership Contact Number

अगर फ्रेंचाइजी लेने से संबंधित आपको कोई जानकारी पता करना हो तो आप कंपनी के कस्टमर केयर से सम्पर्क करके आपके जो भी सवाल है, वो पूछ सकते है। 

ईमेल – customercare@asianpaints.com

टोल-फ्री नंबर – 1800 209 5678

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूं, जो जानकारी हमने आपको इस पोस्ट में Asian Paints Dealership के बारे में बताया है, उसे पढ़कर अब आप Asian Paints की डीलरशिप कैसे लेते है? ये अच्छे से समझ गए होंगे। फिर भी अगर इस पोस्ट से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है, तो कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। और अगर ये जानकारी आपको पसंद आई हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करना न भूले ताकि उन्हें भी डीलरशिप प्राप्त करने की प्रक्रिया समझ आ सके।

इसे भी पढ़े – McDonald’s की Franchise लेने की पूरी प्रक्रिया 

FAQs

क्या Asian Paints की dealership के लिए ऑनलाइन आवेदन होता है? 

नहीं, इसकी डीलरशिप आप ऑनलाइन माध्यम से नही कर सकते है। इसके लिए आपको सीधा कंपनी से संपर्क करना होता है। 

क्या ये डीलरशिप लेना हमारे लिए फायदेमंद रहेगा? 

एशियन पेंट्स की हिस्सेदारी में भारतीय बाजार में 40% है, यानी बिक्री बहुत अधिक होगी और आपकी कमाई भी। जिस कारण ये काफी डीलरशिप काफी मुनाफा भी देगा।

इसके लिए कितने पैसे लगते है? 

इसकी डीलरशिप लेने के लिए लगभग आपको 7 से 8 लाख रुपए तक निवेश करना पड़ता है। 

Leave a Comment