5 skills to need in college-जो हर किसी को आनी चाहिए

Join Us On Telegram

(5 skills to need in college)-कॉलेज हर विद्यार्थी के लिए स्वतंत्र जीवन की पहली सीढ़ी होती है लेकिन स्वतंत्र जीवन के साथ जिम्मेदारी भी आती है। कॉलेज एक ऐसा शैक्षिक परिसर है, जहाँ से हम एक नए जगत के साथ जुड़ने जा रहे होते है और इस नए जगत के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए आप में स्किल होना बेहद जरुरी है। हर विद्यार्थी के लिए कॉलेज बिना किसी जोखिम के Skill को विकसित करने का एक आदर्श स्थान है और यही स्किल विद्यार्थी के शेष जीवन, पेशेवर जीवन और व्यक्तिगत जीवन के लिए बहुत उपयोगी होता है।

लाइफ में स्किल्स और एजुकेशन के बीच में सही बैलेंस बनाना बहुत जरूरी होता है और कॉलेज के दिनों में ही उज्ज्वल भविष्य की नींव रख देना जरूरी है। 

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कॉलेज के दौरान सीखने और विकसित करने के लिए 5 ऐसे स्किल बताने जा रहे है जो आपको आपके जीवन में काफी उपयोगी साबित होंगे।

कम्युनिकेशन स्किल्स

यह एक सबसे महत्वपूर्ण स्किल मानी जाती है। जब एक सफल करियर बनाने की बात आती है तो इस स्किल का विकसित होना अनिवार्य माना जाता है। पर्सनल और प्रोफेशनल कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए जितनी आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होगी उतने लोग आपसे ज्यादा आकर्षित होंगे। इस स्किल में मौखिक और रिटेन कम्युनिकेशन के साथ साथ बॉडी लैंग्वेज की भी काफी अहमियत होती है। कम्युनिकेशन स्किल में सुनना,बोलना,अवलोकन करना और सहानुभूति देने के साथ साथ आमने-सामने की बातचीत,फोन पर बातचीत और ईमेल और सोशल मीडिया जैसे डिजिटल संचार के माध्यम भी शामिल है।

एक अच्छी कम्युनिकेशन स्किल आपका कॉन्फिडेंस बढाती है और अगर आप कॉंफिडेंट होंगे तो कोई भी कठिन काम आसानी से पूर्ण कर सकेंगे।

अगर आप अपनी  कम्युनिकेशन स्किल में सुधार लाना चाहते हो तो आपको खुद का अभ्यास करना होगा। बातचीत के दौरान सरल भाषा का उपयोग करे। हमेशा  खुले और स्पष्ट तरीके से विचार करना चाहिए।  अच्छा वक्ता होने के साथ-साथ एक अच्छा श्रोता भी बने ताकि सामने वाला व्यक्ति आपकी बातों पर विश्वास कर सकें। अगर आप बात करते समय अपनी नज़रों को चुराते हैं तो कोई भी व्यक्ति आपकी बातों पर विश्वास नहीं करेगा इसलिए बात करते समय सामने वाली व्यक्ति से आई कॉन्टेक्ट बनाके रखें।

मनी मैनेजमेंट स्किल्स

एक बेहतर भविष्य के लिए इस स्किल को इसी समय के दौरान सीखना बेहद जरुरी है। अगर आपके पास सारे स्किल्स होंगे लेकिन मनी मैनेजमेंट स्किल्स नहीं होगा तो आपका भविष्य पूरी तरह ख़राब हो सकता है। कॉलेज लाइफ के दौरान विद्यार्थी का खर्च उनकी आय से कई गुना अधिक होता है जिसके परिणामस्वरूप वे महीने के अंत में अपने दोस्तों / परिवार से पैसे उधार लेते हैं। काफी स्टूडेंट के साथ प्रॉब्लम होती है की वो पैसा बचा नहीं सकते। लेकिन यह जरुरी है की आप कॉलेज समय के दौरान ही मनी फैक्टर को भी बैलेंस करना सीख ले। 

मनी मैनेजमेंट स्किल्स को सिखने के लिए आपको मंथली सेविंग करना, इन्वेस्टिंग करना और बजट फिक्स करना आना चाहिए। साथ साथ आपको टैक्स का ज्ञान भी कॉलेज लाइफ के दौरान ही ले लेना चाहिए।

अगर आप यह स्किल्स इसी समय के दौरान सिख लेते है तो आगे की लाइफ में आपको अपने पैसों को मैनेज करना आसान रहेगा, फिर चाहे आप बिज़नेस करते हो या जॉब।कॉलेज समय में भी आप अपने किसी स्किल्स का उपयोग करके पैसे कमा सकते हो और उनकी सेविंग भी कर सकते हो,जो आपको कॉलेज के बाद किसी Startup के लिए काम आ सकती है।

टेक्निकल स्किल्स

आज के डिजिटल जमाने में यह स्किल हर व्यक्ति में होना जरुरी है क्योंकि अभी जमाना presentation(प्रेजेंटेशन)का चल रहा है। जितना आपका प्रेजेंटेशन अच्छा रहेगा सामनेवाले व्यक्ति पर आपका इम्प्रैशन अच्छा पड़ेगा।

यहाँ पर हम बेसिक टेक्निकल स्किल में पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन (PPT), Excel Sheet, Graphic Designing और Email writing का समावेश कर रहे है।

कॉलेज में आपको अपने काम का प्रेजेंटेशन देना हो या फिर अगर आप कही पर इंटरशिप कर रहे है वह कम्यूनिकेट करना हो तो इन सारी टेक्निकल स्किल की आपको जरूरत पड़ सकती है।

यह जरुरी नही है की आपको इन सब में जयादा एक्सपर्ट बनना है लेकिन इन सारी चीज़ों का ज्ञान होना बेहद जरुरी है ताकि आपको कभी किसी पर निर्भर ना रहना पड़े। कॉलेज के बाद भी कॉर्पोरेट वर्ल्ड में कम्युनिकेशन बनाए रखने के लिए आज यही टेक्निकल स्किल का उपयोग होता है। 

साथ साथ आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और गूगल ड्राइव की नॉलेज, क्लाउड सर्विसेज में डाटा बैकअप लेना, ऑनलाइन प्रेजेंस बनाना , HTML में बेसिक कोडिंग स्किल, फोटोशॉप व एडिटिंग की बेसिक नॉलेज भी होना जरुरी है।

अगर आप अपनी  टेक्निकल स्किल्स में सुधार लाना चाहते हो तो अपने फ्री टाइम में इस स्किल को सीखे और जहाँ हो सके इतना इन सब टेक्निकल और डिजिटल चीज़ो का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें।

टाइम मैनेजमेंट स्किल्स

यह तो सच है की गया हुआ समय कभी वापस नहीं आता इसलिए हर व्यक्ति के जीवन में यह टाइम मैनेजमेंट स्किल्स होनी ही चाहिए। कोई भी व्यक्ति टाइम मैनेजमेंट किए बिना कभी भी सफलता हांसिल नही कर सकता क्योंकि हम सबको दिन के 24 घंटे ही मिलते है और इसी समय के भीतर ही हमें अपना व्यक्तिगत और प्रोफेशनल जीवन संवारना पड़ता है। अगर यह स्किल्स आप कॉलेज के दौरान सिख लेते हो तो आपको अपनी प्रोफेशनल लाइफ काफी आसान नजर आएंगी।

टाइम मैनेजमेंट स्किल को सिखने के लिए या सुधार लाने के लिए आप एक योजना बना ले और अपना प्रत्येक काम अपनी योजना के निर्धारित ही करें। अपना हरेक काम कल पर मत टालिये। साथ साथ मल्टीटास्किंग से बचें। हो सके इतना मन को शांत रखने की कोशिश करें और जीवन में से गलत आदतों को दूर करें।

समय पर काम करने के लिए टाइम मैनेजमेंट टूल्स जैसे की मोबाइल, कैलेंडर या चार्ट की मदद ले। रिमाइंडर लगाने की आदत डाले ताकि आपको आपका काम समय पर पूरा करने का ध्यान रहे और काम जब अपने निर्धारित समय पर पूरा हो जये तो आप खुद को छोटा या बड़ा रिवॉर्ड जरूर दे। यह स्किल्स आपके पुरे जीवन को बदलकर रख देगी।

मार्केटिंग स्किल्स

आज के ज़माने में यह स्किल्स भी होना बेहद जरुरी है क्योंकि मार्केटिंग हर टाइप्स के बिज़नेस या जॉब का बेस होता है। आज का पूरा कॉर्पोरेट वर्ल्ड मार्केटिंग पर ही टिका हुआ है। अगर हम रोजमर्रा की जिंदगी में नजर डालें तो हमारी आस पास भी मार्केटिंग ही नजर आता है।

हर टाइप के स्टूडेंट को मार्कटिंग सीखनी ही चाहिए चाहे वो नॉमल मार्केटिंग हो या डिजिटल मार्केटिंग। यह स्किल्स कॉलेज के समय में इंटरशिप में भी काम आ सकती है।

अगर आप फ्यूचर में कोई भी स्टार्टअप करना चाहते है या बिज़नेस मैन बनना चाहते हो तो मार्केटिंग का ज्ञान आपको सपोर्ट प्रोवाइड करेगा। अगर आप जॉब करना चाहते हो तो भी मार्केटिंग का नॉलेज आपको लोगों से अलग सोचने पर मजबूर कर देगा।

आज कल सबसे ज्यादा सोशल मार्केटिंग और डिजिटल मार्कटिंग स्किल की डिमांड सबसे ज्यादा है। इसके अलावा इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, क्रॉस मीडिया मार्केटिंग की भी काफी ज्यादा मांग है। डिजिटल मार्केटिंग सिखने के लिए सारी चीज़े गूगल पर मौजूद है। अगर आपके पास कोई भी क्षेत्र की स्किल या इनफार्मेशन है तो आप लोगों की मदद करने के लिए कंटेंट भी क्रिएट कर सकते हो।

निष्कर्ष

दोस्तों आपको यह सारी स्किल्स कॉलेज कभी नहीं सिखाएगा लेकिन इस प्रतिस्पर्धी जगत में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए ऐसी स्किल्स का होना बेहद जरुरी है। इन स्किल्स की मदद से आप अपने कॉलेज टाइम से कमाना भी शुरू कर सकते हो। जीवन के हर क्षेत्र में यही स्किल आपको सफलता दिलायेगी।

Leave a Comment