paise kaise kamaye online,Paise Se Paisa Kaise Kamaye,mobile se paise kaise kamaye,ghar baithe paise kaise kamaye,kaise paise kamaye,instagram se paise kaise kamaye
आज के समय में हर कोई extra कमाई करना चाहता है। ताकि अपनी इनकम को थोड़ा और बढ़ा सके। लेकिन किसी के पास वो सभी सुविधाएं नहीं होती। जिनसे वो extra पैसे कमा सके ज्यादातर लोग ऐसी ऑनलाइन जॉब चाहते है जहा वो सिर्फ अपने मोबाइल का उपयोग करके पैसे कमा सके।
आज के लेख में हम ऐसे ही कुछ बेहतरीन पैसे कमाने के तरीके बताने वाले है। जहा आप सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करके बढे ही आराम से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
अगर आप student है या 9 से 5 की जॉब से हटकर कुछ करना चाहते है। तो इस आर्टिकल में हमने वो सभी आइडियाज (Ideas) दिए है जिनके द्वारा आप side-by-side सिर्फ मोबाइल पैसे कमा सकते है या अपना startup business भी खोल सकते है।
Mobile se paise kaise kamaye
आप Mobile se paise kaise kamaye इस तरीको को जानने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स अपना सकते हैं और जल्दी अमीर बन सकते हैं –
पुराना सामान बेचकर (By selling old stuffs)
अगर आपके पास अभी तक आपका पुराना सामान है जैसे कपड़े, किताब, या कोई पुराना device जैसे कोई music system आदि। तो ऐसे बहुत से app और वेबसाइट है जहां पर आप सिर्फ मोबाइल से ही अपने किसी भी सामान को बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
पोषमार्क(Poshmark), Letgo और Decluttr जैसे ऐप्स(app) और website पर registration करके आप koi भी सामान बेचकर earn कर सकते है।
कमाई – Selling बिज़नेस में कमाई product पर निर्भर karti है।
For example – अगर आप अपना एक साल पुराना mobile sell कर रहे है। जो आपने 12000 का ख़रीदा था तो अब ये लगभग 7 हज़ार तक में बिक जाएगा।
Online survey करके
बहुत सी ऐसी ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट और app होती है जो survey पूरा करने के rewards देती है।
ऐसी companies इन survey से ये पता लगाती है की आखिर trending में लोग क्या पसंद करते है या किस तरह का प्रोडक्ट्स चाहती है। ताकि उसी के मुताबिक product या कोई service लांच और sell कर सके।
Rewards में आपको कुछ भी मिल सकता है, जैसे कुछ पैसे, cashback, coupons, गिफ्ट कार्ड (Gift cards) आदि।
ये सर्वे अलग अलग तरह से करने होते है या तो mail पढ़ के, या कोई वीडियो देख के जो दी है, सर्वे fill-up करके आदि।
सर्वे जुंकी(Survey junkie) और Inbox dollar, कुछ websites और app है जहां पर आप दिया हुआ सर्वे complete करके paise कमा सकते है।
कमाई – एक survey पूरा करने के लगभग एक डॉलर से पांच डॉलर तक मिल जाते है।
Social media marketing करके
mobile se paise kaise kamaye इस list में ये सोशल मीडिया मार्केटिंग(Social media marketing) सबसे ज्यादा पसंदीदा काम होता है।
आप अक्सर अपने facebook ya instagram पर अपनी फोटो या अपने बारे में पोस्ट करते होंगे। मगर सोचो अगर आपको फेसबुक, इंस्टाग्राम या और सभी सोशल मीडिया apps या वेबसाइट पर पोस्ट करने के पैसे मिले। फिर तो शायद बढ़िया जॉब और कोई हो ही नहीं सकता।
ऐसी ढ़ेरो companies है, जो online marketing करने के paise देती है या आप खुद भी अमेज़न या फ्लिपकार्ट (flipkart) जैसी कंपनी से किसी product के link के जरिये उस product की मार्केटिंग karke और उसे sell करके भी kama सकते है।
इस काम को आप मोबाइल फ़ोन से बढ़ी ही आसानी से कर सकते है।
Social media marketing में आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट या फिर वेबसाइट की कुछ attractive पोस्ट बनानी होती है ताकि लोग उसे देखे तो उस पर क्लिक करे और प्रोडक्ट या वेबसाइट पर visit करें। इसके बदले में आपको कुछ कमीशन (commission) मिलता है।
कमाई – एक post बनाने के 300 से 400 रुपए तक मिल जाते है
Stocks और mutual funds
यहाँ में आपको Stocks और म्यूचुअल फंड में Invest करके mobile se paise kaise kamaye ये बताने वाला हूँ। अगर आपके पास निवेश (Invest) करने के लिए कुछ पैसे है तो आप स्टॉक ट्रेडिंग में पैसे इन्वेस्ट करके भी पैसे कमा सकते है।
लेकिन इस काम में आपको थोड़ा धैर्य (patience) रखना पढता है। कौन सा स्टॉक बढ़ेगा या घटेगा इसका सही अंदाज़ा आप तभी लगा सकते है जब आपने उस कंपनी के बारे में सब कुछ जाना हो।
ये काम भी आप मोबाइल से करके आप कुछ रुपए कमा सकते है। आजकल हर कोई स्टॉक ट्रेडिंग और म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करता है ज्यादा समय तक इन्वेस्ट करने से कुछ interest भी मिलता है।
Zerodha, Groww, Upstox ya और 5 paise जैसी वेब्सीटेस या अप्प्स के जरिये आप ऑनलाइन mutual funds में इन्वेस्ट कर सकते है।
कमाई – इसमें होने वाला फायदा आपके इन्वेस्ट किये amount पर निर्भर करता है।
फोटो बेचकर (Selling photos)
अगर आपको फोटो खींचना पसंद है या आप अच्छी फोटो बना लेते है तो आप चाहे तो अपने इस टैलेंट का यूज़ करके भी काफी अच्छे पैसे बना सकते है।
mobile se paise kaise kamaye से जुड़ी ऐसी बहुत सी वेबसाइट और apps है जहा पर आप अपनी फोटोज को बेचकर पैसे कमा सकते है। इन वेबसाइट से अगर कोई आपकी फोटो को free में डाउनलोड करता है तब भी कुछ वेबसाइट उस डाउनलोड के पैसे देती है। k
Dreamstime, FOAP, Shutterstock, 500px, इन app aur website पर आप अपना registration अपनी फोटो upload करके पैसे कमा सकते है। ये वेबसाइट आपको तब pay करेगी जब आपकी फोटो कोई खरीद लेगा या कोई डाउनलोड करेगा।
कमाई – अगर आपकी एक फोटो 10 डॉलर में बिकती है तो वेबसाइट अपना कमीशन काटकर आपको 5 से 7 डॉलर तक दे देगी।
Youtube shorts video
mobile se paise kaise kamaye: आज के समय में Youtube पर हर किसी ने अपना चैनल बनाकर कमा रहे है लेकिन इसके लिए भी कभी कभी कंप्यूटर की जरुरत पढ़ती है।
लेकिन यूट्यूब(Youtube) एक और ऑप्शन देता है paise कमाने का जिससे यूट्यूब शॉर्ट्स (Youtube shorts) बोलते है। इस option में आपको सिर्फ कुछ seconds की शार्ट video डालनी पढ़ती है।
इस kaam को शुरू करने के लिए बस यूट्यूब (youtube) पर account बनाकर छोटी छोटी मज़ेदार video post करके पैसे कमा सकते है।
आप इन Youtube shorts video को google adsense से कनेक्ट (connect) करके या affiliate marketing करके हर महीने काफी पैसे कमा सकते है।
कमाई – Youtube शार्ट video से होने वाली कमाई की कोई limit नहीं है। ये views, likes aur subscribers पर depend करती है। यानी जितने ज्यादा देखने वाले होंगे कमाई के भी उतने ही ज्यादा chances है।
video content creator कैसे बने ?
NFT Token क्या है और यह Token कैसे काम करता है ?
Mobile से Online पढ़ाकर
अगर आप कोई विषय (subject) पढ़ाने में अच्छे है तो आप ऑनलाइन किसी को भी पढ़ाकर अच्छी income कमा सकते है। ऐसे बहुत से स्टूडेंट्स है जिन्हे ऑनलाइन टीचर (online tutor) की जरुरत होती है।
Online teaching job आप इंटरनेट(internet) से ढूंढ सकते है। बहुत से ऐसे job portal websites होते है जहा आये दिन टीचिंग job से जुड़ी सैकड़ो vacancies निकलती रहती है।
उसके बाद अपने फ़ोन में स्काइप (Skype) या ज़ूम (Zoom) app को install करके किसी को भी पढ़ा सकते है।
mobile se paise kaise kamaye की सूची में टीचिंग Job सबसे flexible और इसके साथ-साथ थोड़ी सी challenging भी होती है। क्योकि आपको स्टूडेंट्स के हर doubt को दूर करना होता है ताकि वो एग्जाम में अच्छा स्कोर कर सके।
कमाई – इस profession में paise घंटे के base पर दिए जाते है यानी agar आप एक घंटा पढ़ाते है तो उसके आपको approx. 300 से 400 रुपए तक की kamai हो जाती है। और monthly kamai की बात करे तो लगभग 7 से 12 हज़ार तक मिल जाते है।
Online Mobile se paise kamane ke benefits
- इसमें आप कभी भी और किसी भी जगह से काम शुरू करके कमा सकते है।
- कंप्यूटर की भी जरुरत नहीं पढ़ती , सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन से ही कमा सकते है।
- इसमें कमाई के ज्यादा चांस होते है क्योकि आप जितना ज्यादा काम करेंगे आपको उतना ही ज्यादा मुनाफा होगा।
- students के लिए ये सबसे बेहतरीन earning idea है।
Conclusion
हमने ऊपर mobile se paise kaise kamaye से जुड़ी सभी तरह की jobs के बारे में बताया है जो मोबाइल से शुरू की जा सके।
तो अगर आपके पास भी पैसे नहीं है laptop ya computer खरीदने के तो भी tension की कोई बात नहीं ऊपर बताई सभी jobs ideas आप मोबाइल से काम करके भी कमा सकते है।
हमारी वेबसाइट पर आपको ऐसे ही और भी useful articles मिलेंगे जिनको पढ़कर आप कोई भी स्किल(skill) सीख सकते है।
Daily updates के लिए हमारी website को अभी Subscribe कर ले ताकि कोई भी जरुरी article मिस न हो।
Faq
instagram se paise kaise kamaye
आप इंस्टाग्राम पर Affiliate Marketing के द्वारा,Brand को Promote करके,खुद के प्रोडक्ट को बेचकर,दुसरे के अकाउंट को प्रमोट करके,इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर पैसे कमा सकते है।
mobile se paise kaise kamaye
मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जैसे रिसेलिंग Busin,ess करके,इन्स्टाग्राम पर Reels बनाकर,टेलीग्राम Channel द्वारा,कंटेट लिखकर ऑनलाइन,शार्ट वीडियोस अपलोड करके,रेफ़रल नेटवर्क के माध्यम से और अन्य बहुत तरीकों से कमा सकते है।
youtube se paise kaise kamaye
यूट्यूब से ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जैसे Google Adsense से,Sponsorship से ,Affiliate Marketing से,Superchat और Super Sticker के द्वारा।