NFT Token क्या है और यह Token कैसे काम करता है ?

Join Us On Telegram

NFT Token Kya Hai in Hindi: आजकल पेमेंट करने के नए नए तरीके खोजे जा रहे है जैसे UPI से, eRUPI वाउचर से, direct digital transfer से, क्रिप्टोकोर्रेंसी आदि और भी बहुत है। इन सभी payment ऑप्शन ने pay करने के तरीकों को और ज्यादा आसान बना दिया है। कोई कहीं से भी किसी को giftcard के रूप में gift voucher भेज सकता है या कुछ ऑनलाइन गोल्ड में भी इन्वेस्ट कर सकता है या फिर ट्रेडिंग कर सकता है cryptocurrency में जिस तरह अलग अलग प्रकार के टोकन होते है ठीक वैसे ही NFT टोकन भी एक तरह का क्रिप्टो टोकन है।

बहुत से एक्सपर्ट यह भी बोलते है की NFT टोकन ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाले और कुछ का तो यह तक कहना है कि यह भी cryptocurrency की ही तरह मार्केट में धूम मचाएगा।  पर आज के इस article में हम NFT Token kya hai, इसके फायदे है क्या risk है और अन्य जानकारी पर भी बात करूँगा। 

NFT की full form

NFT की full form होती है Non Fungible token और हिंदी में इसे गैर कवक टोकन कहा जाता है।    

NFT क्या है? (NFT Kya Hai in Hindi)

NFT एक प्रकार का टोकन होता है जो एक अलग तरह की identity का काम करता है। मान लीजिये आपके पास कोई ऐसी डिजिटल चीज़ है जो बहुत ही यूनिक है मतलब की जो सिर्फ आपके पास है या जिसके मालिक सिर्फ आप है तो आप NFT बनवा सकते है जो आपकी ओनरशिप को prove करेगा ठीक इसी तरह से ये टोकन एक डिजिटल आइडेंटिटी को वेरीफाई करता है। जिस तरह सभी cryptocurrency काम करती है और blockchain से जुड़ी होती है वैसे ही NFT टोकन भी एक तरह से इनी का हिस्सा है और ये भी ज्यादातर ब्लॉकचैन से जुड़ा है या थोड़ा-थोड़ा क्रिप्टोकोर्रेंसी जैसे ही काम करता है।

अभी NFT एक दम नया concept है जिसके बारे में अलग तरह की बातें सामने आ रही है बहुत से financial experts ये बोल रहे है की ये टोकन आने वाले समय में transaction identification में बहुत मददगार साबित होगा तो कुछ लोग इस unique identification के तरीके से सहमत नहीं है उनका मानना है कि इस तरह की digital ownership अस्थाई है और इसका कोई वजूद नहीं है। NFT token को बनाने में भी उसी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जिसका उपयोग cryptocurrency में किया जाता है। 

NFT टोकन काम कैसे करता है?

  • NFT टोकन की form में अलग अलग तरह की चीज़ो को tokenized किया जाता  है जैसे कोई आर्टवर्क (Artwork), कोई गेम (Games)  या कोई वीडियो (Video) या फिर कोई भी लाइव वीडियो (Live video broadcast) सिर्फ इतना ही नहीं आप अगर अपने कॉलेज  की डिग्री की भी NFT karna चाहते है तो वो भी हो सकती है इससे आप ये प्रमाण(proof) दे पायेगे की वो आप की ही degree है। 
  • ऊपर दी हुई चीज़ो में से आपको जिसकी भी NFT करनी है आप करवा सकते है। NFT करवाने के बाद उस चीज़ के मालिक आप कहलायेंगे मालिक से मेरे कहने का मतलब है की सिर्फ जो एक प्रोडक्ट आपने ख़रीदा है सिर्फ उसके मालिक आप होंगे। 
  • उदाहरण के लिए, मान लीजिये आपने अभी अभी किसी कॉलेज से पढाई पूरी करी है और कॉलेज ने आपको आपकी डिग्री की NFT भी करके दी है इससे आपको ये फायदा होगा की जब भी आप किसी jobs interview में अपनी डिग्री का NFT टोकन उस interview लेने वाले को दिखाएंगे। इससे वो इंटरव्यू लेने वाला समझ जायेगा की इस degree के मालिक (owner) आप है और आपने अपनी पढ़ाई  पूरी करके हासिल करी है। 

NFT टोकन कैसे ख़रीदे (NFT token kaise kharide)

कोई भी NFT टोकन को बेच या  खरीद सकता है देखते है कैसे –

  • अगर आप  भी NFT खरीदना चाहते है तो उसके लिए काफी सारे अलग अलग types के online platform है जहा से आप  लोग NFT टोकन खरीद सकते है जैसे की Open Sea, Nifty Gateway, Super Rare एंड Rarible आदि प्लेटफार्म से आप NFT टोकन खरीद सकते है। 
  • आपको ऊपर दिए में से किसी भी प्लेटफार्म  पर SignUp अकाउंट बनाना  होगा उसके बाद आप चाहे तो cryptocurrency का उपयोग करके भी NFT टोकन को खरीद सकते है।   

NFT के फायदे (NFT token benefits)

NFT Kya Hai in Hindi: NFT टोकन के अनेक फायदे है हम एक एक करके यहाँ डिस्कस (discuss) करने वाले है –

  • NFT टोकन को बढ़ी ही आसानी के साथ ट्रांसफर किया जा सकता है यानी ये transferable होते है। 
  • इस तरह के टोकन बेहद ही trustworthy होते है और अगर ये एक बार आपके लिए आपके लिए issue हो जाये तो ये आपके ही रहेंगे जब तक आप चाहे यानी कोई भी इन्हे चोरी नहीं कर सकते।
  • इन NFT टोकन के जरिये आप अपनी ownership को भी बनाये रख सकते है इसका ये मतलब है की कोई भी अन्य व्यक्ति आपकी ownership से छेड़ छाड़ः नहीं कर सकता।  

NFT टोकन में risk

NFT Kya Hai in Hindi, इसको समझने के बाद ab हम यहाँ उसे जुड़े कुछ risk के बारे में बात कर रहे है  – 

  • ऐसी किसी भी digital currency की कोई गारंटी (gurranty) नहीं होती की कब तक इसकी value बानी रहेगी और कब down होगी इसलिए इसे लेने मे कुछ risk भी रहता है। 
  • अभी तक NFT टोकन एक नई currency है और ठीक से regulate भी नहीं है तो इसलिए इस पर लोग काम विश्वास करते है। 
  • NFT टोकन पूरी तरीके से digital होती है जिसे blockchain कण्ट्रोल (control) करती है पर अगर किसी कारण टेक्नोलॉजी affect हो तो इस करेंसी को check कर पाना या access कर पाना मुश्किल task है तो हम ये भी बोल सकते है की ये NFT टोकन ज्यादा सुरक्षित या safe नहीं होते।

NFT टोकन और Cryptocurrency में अंतर

NFT टोकन(NFT token)क्रिप्टोकर्रेंसी (Cryptocurrency)
ये Non Fungible Tokens है।  इन्हे Fungible Tokens भी बोला जाता है।  
ये digital assets होते है। digital करेंसी है।  
इस तरह की currency किसी  product ownership के लिए बनाई जाती  है।इस तरह की currency payment करने के  purpose से बनाई जाती  है। 

 
NFT की full form क्या है?

NFT की full form होती है Non Fungible token (गैर कवक टोकन)।

लोग NFT टोकन क्यों खरीदते है?

NFT टोकन इसलिए ज्यादा बिक रहे है क्योकि जो आर्टिस्ट होते है। वो अपने किसी भी digital product जैसे art की ownership ले सकते है। 


क्या NFT token और Cryptocurrency दोनों एक ही है?

नहीं, NFT token और Cryptocurrency ये दोनों अलग अलग होते है NFT एक तरह से digital asset है। जबकि ये जो cryptocurrency होती है वो तो digital currency कहलाती है।

NFT token का यूज़ कहा कहा होता है?

NFT token का ज्यादातर उपयोग किसी भी प्रोडक्ट की ओनरशिप के लिए होता है। अगर किसी person ने कोई प्रोडक्ट बनाया है जैसे art etc. तो NFT token के जरिये वो उस प्रोडक्ट की ओनरशिप ले सकता है। 

ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी क्या है?

ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी (blockchain technology) एक ऐसी टेक्नोलॉजी को बोलते है जहा कोई भी digital cryptocurrency या इनफार्मेशन को इस तरीके से record रख सकते है। की उस जानकारी को कोई भी हैक न कर सके, कुछ भी information कोई भी edit न कर सके वो इनफार्मेशन जैसी थी वैसे ही सुरक्षित रहेगी।

Cryptocurrency और NFT टोकन कौन सी टेक्नोलॉजी पर काम करते है?

NFT token और cryptocurrency दोनों blockchain technology पर काम करते है। 

Leave a Comment