Top 5 Motivational Story in Hindi

Join Us On Telegram

Motivational Story(मोटिवेशनल स्टोरी): हम सबके जीवन में अक्सर उतार-चढ़ाव आते रहते है aise में कुछ successful लोगो से मोटिवेशन लेना बेहद जरुरी है। क्योकि वही inspiration हमे जीवन में बहुत कुछ सीखाती है। इस आर्टिकल में भी हम ऐसे ही कुछ महान लोगो की कुछ बेहद motivational stories पढ़ेंगे और जानेंगे की कैसे उन लोगो ने हर मुसीबत को चीर कर सफलता हासिल की।

गोविंद जायसवाल 

Govind Jaiswal जो की एक आईएएस(IAS) अफसर है। इनके बारे में ज्यादा लोगो को नहीं पता होगा पर ये वो इंसान है। जिन्होंने हद से ज्यादा स्ट्रगल करके अपनी मंज़िल हासिल की। इनके पिता एक रिक्शा चलाते थे और ये जहा रहते थे वहां फैक्ट्री का शोर होता था और उस शोर में पढ़ने के लिए वह कान में रुई लगाकर पढ़ते थे। ताकि एकाग्रता भंग ना हो Govind Jaiswal ने बताया की कैसे उनके पिता ने उन्हें दिल्ली भेजा पढ़ने के लिए। ताकि वह आईएएस अफसर बन सके।

और जब Govind Jaiswal का सिलेक्शन हुआ तब उन्होंने अपनी सबसे पहली कमाई अपने पिता को भेजी। फिलहाल वह अभी के दिनों में गोवा के Executive Director of Sports है। 

सत्य नडेला (Satya Nadella) 

सत्य नडेला का जन्म हैदराबाद के एक जिले में हुआ था उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा हैदराबाद से ही पूरी की उनके पिता एक आईएएस अफसर थे। उसके बाद उन्होंने अपने इंजीनियरिंग की पढाई मणिपाल यूनिवर्सिटी(ManipalUniversity) से पूरी की। इसके पश्चात वो MBA की पढली करने शिकागो यूनिवर्सिटी(Chicago University Booth School of Business) चले गए। वहां उन्होंने कढ़ी मेहनत से अपनी पढाई पूरी की और एक अच्छी कंपनी में जॉब शुरू किया। अब वह माइक्रोसॉफ्ट(microsoft) के CEO है और सहपरिवार USA में ही रहते है। 

सुन्दर पिचई (Sundar Pichai)

सुन्दर पिचई (Sundar Pichai) का जन्म 10 जून को तमिलनाडु के मदुरै(Madurai, Tamil Nadu) जिले में हुआ था। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढाई IIT Kharagpur से पूरी करी। वो सभी स्टूडेंट्स के लिए एक बढ़ी मिसाल है की कैसे एक मध्यम परिवार से होने के बावजूद उन्होंने कढ़ी मेहनत करके गूगल में CEO जॉब हासिल करी। वह पढाई में बचपन से ही अच्छे थे और जब उन्हें स्टैनफोर्ड(stanford university) से MS करने का मौका मिला तब वह जाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे।

ऐसे में उनके पिता ने अपने साल भर की कमाई लगा दी सुन्दर पिचई (Sundar Pichai) को स्टैनफोर्ड भेजने के लिए। उन्होंने अपने परिवार के इस support को बेकार नहीं जाने दिया और वह पढ़ाई पूरी करके alphabet और गूगल में जॉब हासिल की। वह जब भी भारत आते है तब IIT के सेंटर जाकर वहां के स्टूडेंट्स से अक्सर बात करते रहते है। 

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम (Dr. A P J Abdul Kalam)

Dr. A P J Abdul Kalam का जन्म अक्टूबर 1931 में हुआ था। इन्हे bharat(India) का मिसाइल man भी बोला जाता था। क्योकि इन्होने हमारे देश को nuclear में आगे बढ़ाने में बहुत बढ़ा योगदान दिया। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम भारत देश के महान लीडर, साइंटिस्ट और राष्ट्रपति रहे थे। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन बहुत संघर्ष मेह रहा। उनका बचपन से ही पढाई में बेहद रुझान था।

इसलिए लाख मुसीबतो के बावजूद भी उन्होंने अपनी पढाई नहीं छोड़ी और किसी भी तरह अपनी स्कूली पढाई को जारी रखा। इस दौरान उन्होंने अखबार भी बेचीं थी। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने 1960 में मद्रास की यूनिवर्सिटी  aerospace engineering की पढ़ाई पूरी करके साइंटिस्ट काम करना शुरू किया। 

वह डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ही थे, जिन्होंने देश को 1974 में पहला nuclear test होने दिया अपनी अगुवाई में। उसके कुछ समय पश्चात 1988 पोखरण-II (pokhran-II) हुआ और हमारे देश पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना ली। इनकी इसी motivational story ना जाने कितने लोगो को inspired किया है। 

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को बच्चों से बेहद प्यार था। इसलिए जब भी समय मिलता वह किसी स्कूल या कॉलेज चले जाते थे बच्चो से बाते करने और उन्हें inspire करते आगे बढ़ने के नए नए रास्ते दिखाते। ये हमारे देश के सबसे लोकप्रिय राष्ट्रपति रहे।

जेफ्फ बेज़ोस (Jeff Bezos)

aapne Jeff Bezos के बारे में तो suna ही होगा। जेफ्फ बेज़ोस Jeff Bezos का जन्म year 1964 में हुआ था। उनका पूरा name jeffrey preston jorgensen था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा के बाद princeton university से अपनी शिक्षा electrical इंजीनियरिंग and computer science में उत्तीर्ण की। उसके बाद उन्हें कई जॉब के ऑफर मिले। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। क्योंकि उनका रुझान व्यापार की और था वो ऐसी जॉब चाहते थे। जहां उन्हें व्यापार के बारे में सीखने को मिले इसलिए उन्होंने उसी समय शुरू हुए एक नए startup company FITEL में जॉब करना शुरू कर दिया।

उसके कुछ समय बाद उन्होंने bankar trust कंपनी join की एक product manager के रूप में। इस दौरान उन्होंने मार्किट में इंटरनेट की बढ़ती उपयोगिता के जरिये सामान बेचना भी शुरू किया। उन्होंने सबसे पहले इंटरनेट का उपयोग बुक्स बेचने के लिए किया था। जब उन्हें लगा की इस व्यापार में काफी स्कोप तब उन्होंने इसी को आगे बढ़ने का फैसला किया। और वो वहा की जॉब छोड़ कर seatle, washington चले गए। वहां उन्होंने एक गेराज में अपना एक खुद का E-commerce store शुरू किया।

जहा से उनकी इस कंपनी अमेज़न(Amazon) की शुरुआत हुई। ये सच में बेहद motivational story है की कैसे एक आम इंसान ने अपनी जॉब के साथ साथ अपना खुद का बिज़नेस कंपनी शुरू की जो आज पुरे विश्व की नंबर वन कंपनी है। 

Leave a Comment