Top 5 Business Idea in Hindi 2021-22

Join Us On Telegram

Business Idea in Hindi, online business kaise shuru kare: आज के समय में छोटा ही सही मगर खुद का व्यापार होना बहुत जरुरी हो गया है, क्योकि चीज़ो के ऑनलाइन आ जाने से कई sectors में jobs की कमी आयी है। लेकिन इससे व्यापार के और नए रास्ते भी खुले है। जैसे की आज के समय में व्यापार खोलने के लिए जरुरी नहीं की आपको किसी दुकान या office space की जरूरत हो। यदि आपके पास एक अच्छा idea है।

तो आप घर से भी कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन के माध्यम से ऑनलाइन व्यापार(online business) खोल सकते है। आज के इस लेख(article) में हम कई सारे नए नए business ideas पर चर्चा करेंगे। और आपको ये भी बताएँगे की कैसे आप बहुत ही काम सुविधाओं में अपना खुद का व्यापार खोल सकते है।

Reselling Business (Business Idea in Hindi)

Reselling Business क्या है?

Reselling का व्यापार एक तरीके का सामान बेचने(product selling) का व्यापार होता है। बस फ़र्क़ सिर्फ इतना है, की इसमें आपको सामान बेचने के लिए कोई सामान खरीदने की जरुरत नहीं पढ़ती और न ही कोई दूकान खोलने की जरुरत पढ़ती। बस आपको किसी reselling business company websites पर जाकर वह से किसी समान के link को शेयर करके सामान बेचना होता है। 

Reselling Business शुरू कैसे करे?

इस व्यापार को शुरू करने के लिए सबसे पहले तो आपको किसी reselling shopping website जैसे meesho, amazon आदि पर एक seller के रूप में registration करना होता है। उसके बाद वहां से किसी भी सामान को बेचने का link कॉपी करके अपने दोस्तों या सोशल accounts पर शेयर करना होता है। इससे जब वो सामान (product) कोई खरीदेगा तब आपको भी कुछ commission मिलता है। 

Reselling Business में कमाई कितनी होती है?

इस तरह के व्यापार में कमाने की कोई लिमिट(limit) नहीं होती। मतलब की आप जितना ज्यादा सामान को बेचेंगे आपको उतना ज्यादा मुनाफा होगा। फिर भी एक आकड़े के तौर पे बताया जाए तो इस व्यापार में लगभग 500 से 1000 डॉलर(30 से 40 हज़ार रूपए) तक तो आराम से कमाए जा सकते है। 

Resume Writing business 

Resume Writing क्या है?

किसी भी कंपनी में किसी job के लिए apply करने के लिए resume ya CV दिखाना पढता है। क्योकि इसी रिज्यूमे(resume/cv) के मदद से employer ये जान पाता है की candidate कितना पढ़ा लिखा है। और कौन कौन से स्किल जानता है employer पर अच्छा impression पढ़े इसके लिए रिज्यूमे का सही से बना होना भी बेहद जरुरी होता है। जो इस तरह के रिज्यूमे बनाने में एक्सपर्ट होते है उन्हें resume writer बोलते है और इस तरह के व्यापार को resume writing बोलते है। 

Resume writing business शुरू कैसे करे?

इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले resume बनाना सीखना होगा। उसके बाद अपने सभी social accounts अपने स्किल का promotion करना होगा। ताकि सब ये जान सके की आप resume अच्छे से बना लेते है। और जब आप को लगे की आपके पास काफी अच्छे clients है तब आप अपनी resume writer website भी बनाकर अपने इस काम को बिज़नेस का रूप दे सकते है।   

Resume writing में कमाई कितनी होती है?

एक resume writer बनकर आप शुरू में 30 से 40 डॉलर (3 से 4 हज़ार रूपए) प्रतिदिन कमा सकते है। और साल के 4 से 5 लाख तक कमा सकते है। 

Teaching centre (Business Idea in Hindi)

Teaching centre क्या है?

Teaching centre एक ऐसा व्यापार होता है जिसमे आप कुछ बच्चो को पढ़ा कर पैसे कमा सकते है। और ये बिज़नेस आप कभी भी शुरू कर सकते है। आपको कुछ निवेश करने की भी आवशयकता नहीं पढ़ती। बस आप जिस भी विषय को पढ़ना चाहते है आपको उस विषय का भरपूर ज्ञान होना चाहिए। 

Teaching centre शुरू कैसे करे?

Teaching centre शुरू करने के लिए आपके पास कोई जगह का होना आवशयक है। वैसे आप आपने घर में भी teaching centre खोल सकते है अगर आपके पास कोई भी space नहीं है। तो आप इसे ऑनलाइन भी खोल सकते है बहुत सी ऐसी websites है जहा से आप पूरी दुनिया में किसी भी जगह के बच्चो को पढ़ाकर पैसे कमा सकते है। 

Teaching में कमाई कितनी होती है?

इस तरह के बिज़नेस में भी कमाई की कोई सीमा नहीं होती। जितने ज्यादा बच्चो को पढ़ाएंगे आपको उतनी ज्यादा इनकम होगी अंदाज़े के तौर पर आप दिन के 3 से 4 हज़ार रूपए तक कमा सकते है। 

Social media services

Social Media Services क्या है?

Social media services एक ऐसा business करियर ऑप्शन है जिसमे सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर कुछ attractive post banakar डालने होते है। जिसे देख कर लोग उस कंपनी या वेबसाइट पर आये और प्रोडक्ट purchase करे। ये कोई selling काम नहीं है इसमें सिर्फ सोशल मीडिया के लिए post create करने होते है। ये online business idea आने वाले सालो में सबसे अधिक लोकप्रिय होगा। और इसमें करियर बनाना भी बेहद आसान है आप side-by-side काम करके भी इस फील्ड में करियर बना सकते है। 

इस क्षेत्र में करियर बनाने के आपको ज्यादा educated होने की भी आवश्यकता नहीं है। 

इसे शुरू कैसे करे?

इस बिज़नेस को शुरू (start) करने के लिए सबसे पहले आपको अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जाके accounts बनाना होगा। और फिर वहां अपनी ऑडियंस या followers बढ़ाने होंगे। इसके साथ-साथ आपको freelance websites जैसे fiverr या upwork पर जाके अलग-अलग प्रोजेक्ट लेने होंगे। धीरे धीरे जब आपके पास क्लाइंट(clients) आने लगेंगे तब आप इसे एक व्यापार का नाम भी दे सकते है। 

इसमें कमाई कितनी है?

इस काम में कोई fix कमाई नहीं है तात्पर्य ये है की इसमें आपकी कमाई, आपको मिले काम पर निर्भर करती है। 

E-Dukaan खोल सकते है 

E-Dukaan क्या है?

अगर आपकी कोई दूकान है जैसे परचून की, स्टेशनरी की, रेस्टोरेंट आदि और आप इस बिज़नेस को बढ़ाना चाहते है। तो आप उस दुकान की ek वेबसाइट बनाकर उसे ऑनलाइन या EShop या E-Commerce व्यापार का रूप दे सकते है। इस तरह का व्यापार कोई भी कर सकता है चाहे वो कहीं का भी क्यों न हो। 

इस व्यापार को शुरू कैसे करे?

इसे शुरू करने के लिए आपको एक website developer की जरुरत पड़ेगी। जो आपके व्यापार को ऑनलाइन लेकर आ सके। website developer कम से कम 10 हज़ार तक में आपकी दूकान की वेबसाइट बना देगा। जहा पर आप कही से भी बिज़नेस कर सकते है। 

इसमें कमाई कितनी है? 

महीने भर कम से कम 30 से 40 हज़ार तक बढे आराम से कमा सकते है।

अंत में 

कुछ ही दिन बाद नया साल आने वाला है, ऐसे में इस article की मदद से आप भी इस नए साल के साथ अपना खुद का कोई ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते है। इस आर्टिकल में हमने लगभग सभी Business Idea in Hindi, की बात करी है। और ये सभी business आईडिया trending में है।

Leave a Comment