Skip to content

Skill Info:कौशल जानकारी

School Of Education

  • Home
  • स्किल्स
    • Blogging
  • करिअर
  • क्या है ?
    • योजनाएं
  • Certificate
  • Toggle search form
top 10 cleanest city of india

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022: Top 10 cleanest city of India

Posted on November 22, 2021January 11, 2022 By Sanjeev Kardwal No Comments on स्वच्छ सर्वेक्षण 2022: Top 10 cleanest city of India

top 10 cleanest city of india, Swachh Survekshan अवार्ड क्या है?: अभी हाल ही में swacch survekshan 2022 हुआ है जिसमे देश के उन शहरों को चुना गया है जो सबसे ज्यादा साफ़ है। और जहां pollution भी न के बराबर है और देश के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी(President Shri Ramnath Kovind) ने शनिवार को उन सभी शहरों को स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड(Swachh Survekshan Award) दिया। जो इस सर्वेक्षण में सबसे top पर रहे इस मौके पर Swachh Amrit Mahotsav भी मनाया गया। जिसमें उन स्वच्छ शहरों का दिल से अभिनंदन किया गया इस लेख में हम उनी शहरों के बारे में बात करने जा रहे है।

Table of Contents

  • Swachh Survekshan Award क्या है? (What is Cleanliness Survey?)
  • 10 सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची जो भारत में सबसे ज्यादा साफ़ है (list of top 10 cleanest city of india)
    • Swachh Survekshan Award देना क्यों जरूरी है
    • भारत में सबसे साफ़ शहर कौन सा है?(which is the most clean city in india?)
    • भारत के सबसे साफ़ टॉप 3 शहरों के क्या नाम है?
    • भारत के टॉप 10 शहर जो सबसे ज्यादा साफ़ है?(top 10 cleanest city of india)
    • भारत का सबसे प्रदूषित शहर (polluted city) कौन सा है?
    • भारत के किस शहर को स्वच्छ गंगा शहर घोषित किया गया?
    • महाराष्ट्र के किस शहर को “cleanest big city” घोषित किया गया?

Swachh Survekshan Award क्या है? (What is Cleanliness Survey?)

top 10 cleanest city of india 2022 की सूची(list) में इस बार इंदौर सबसे आगे रहा। Swachh Survekshan, सफाई से जुड़ा एक सर्वे को होता है जिसमे भारत के सभी शहरों का सर्वे किया जाता है। और ये पता लगाया जाता है की कौन सा शहर सबसे ज्यादा साफ़ सुथरा है। इसमें भारत के हर गांव, टाउन आदि हर जगह सर्वे(survey) किया जाता है और जब कोई शहर या गांव या टाउन सबसे साफ़ और स्वच्छ होता है। उस शहर को Swachh Survekshan अवार्ड से नवाज़ा जाता है। इस स्वच्छ सर्वेक्षण (Swachh Survekshan) को Cleanliness Survey भी बोला जाता है। 

Swachh Survekshan का first सर्वे सन 2016 में लगभग 73 cities(शहरों) में हुआ था। 2020 यानी पिछले साल(last year) ये सर्वे भारत के 4242 cities में हुआ। इससे ये साफ़ साफ़ पता चलता है की हमारा भारत देश साफ़ सफाई के मामले में जागरूक(aware) होता जा रहा है। 

ये सर्वे Quality Council of India करवाता है। और इस सर्वे को करवाते समय ये organization काफी सारे factors check करती है। जैसे – देश open defecation free (खुले में शौच करना) या नहीं, देश में सफाई अभियान ठीक से काम कर रहे है या नहीं और उस शहर के नागरिक से भी feedback लिए जाते है। जिनके जरिये Quality Council of India शहर को स्वच्छ शहर घोषित करता है। 

10 सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची जो भारत में सबसे ज्यादा साफ़ है (list of top 10 cleanest city of india)

S.No. Cleanest cityof India
1 इंदौर (Indore)
2 सूरत (Surat)
3 विजयवाड़ा (Vijayvada)
4 नवी मुंबई (Navi Mumbai)
5 पुणे (Pune)
6 रायपुर (Raipur)
7 भोपाल (Bhopal)
8 वड़ोदरा (Vadodara)
9 विशाखापट्नम (Vishakhapatnam)
10 अहमदाबाद (Ahmedabad)

इंदौर (Indore) इस बार भी सबसे नंबर वन पर ही रहा। पिछले पांच सालो से इंदौर ही हमेशा सबसे टॉप पर रहता है और इस बार भी इस शहर ने सबसे top पर बाज़ी मारी है। इंदौर को मध्य प्रदेश(Madhye Pradesh) की सबसे विकासशील city है जहा के मुख्यमंत्री (cheif minister) श्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने इंदौर के लोगो को इस मौके पे बधाई (badhai) दी। ताकि आगे भी इंदौर शहर के वासी इसी तरह शहर को स्वच्छ बनाने में अपना भरपूर योगदान देते रहे।

सूरत(Surat, Richest city of India) जो की इस बार दूसरे स्थान पर है। उसे देश का सबसे अमीर शहर माना जाता है। इसके अलावा सूरत को पुरे विश्व का डायमंड शहर(Diamond city of the world) भी बोला जाता है। 

विजयवाड़ा (Vijayvada), जिसे इस बार 3rd स्थान मिला है। पिछले साल यह शहर छठे स्थान पर था। लेकिन अपने सफाई से जुड़े प्रयासों के कारण इस शहर ने तीसरा स्थान पाया है।

इसके अलावा वाराणसी (varanasi) शहर को “स्वच्छ गंगा शहर”(Swachh Ganga City) घोषित किया गया। 

पुणे(Pune) जो की इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण सर्वे के सूची(Swachh Survekshan Survey List) में पांचवे स्थान(5th position) पर रहा, पर यही पुणे पिछले साल पंदरवे स्थान पर था। इस बात से ये साफ़ पता चल रहा है की पुणे शहर ने साफ़ सफाई रखने में कितना अच्छा काम किया।

एक जो सबसे गर्व(garv) की बात है वो ये की मध्य प्रदेश की दो cities – भोपाल और इंदौर(indore) ने स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड(Swachh Survekshan Award) जीता है। इससे ये अंदाज़ा हो जाता है की मध्य प्रदेश(Madhye Pradesh) के लोग साफ़ सफाई को लेके कितने जागरूक(aware) है। 

ये भी पढ़े :-

ये भी पढ़े :-MSME से free में online course करे

NFT Token क्या है और यह Token कैसे काम करता है 

Swachh Survekshan Award देना क्यों जरूरी है

top 10 cleanest city of india 

  • इस तरीके के स्वच्छता सर्वेक्षण से हर शहर को मौका मिलता है की वो अपने शहर को स्वच्छ बनाकर एक मिसाल कायम कर सके। 
  • जब कोई शहर स्वच्छ सर्वेक्षण में टॉप पर आता है उससे दूसरे शहरों में भी उत्साह बनता है अपने शहर को और साफ़ बनाने का।

भारत में सबसे साफ़ शहर कौन सा है?(which is the most clean city in india?)

इंदौर (Indore) शहर भारत का सबसे साफ़ शहर है। और पिछले पांच सालो से इंदौर ही सबसे साफ़ शहर का अवार्ड जीत रहा है। और इस बार भी स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड(Swachh Survekshan Award) में इंदौर ही नंबर वन पर है। 

भारत के सबसे साफ़ टॉप 3 शहरों के क्या नाम है?

इंदौर (Indore), सूरत (Surat) और विजयवाड़ा (Vijayvada) भारत के सबसे साफ़ top 3 शहर है। जो सफाई अभियान में सबसे आगे पाए गए। इन सभी शहरों में से indore शहर पहले स्थान(first position) पर रहा और Surat दूसरे स्थान पर और तीसरे स्थान पर vijaywada शहर रहा।


भारत के टॉप 10 शहर जो सबसे ज्यादा साफ़ है?(top 10 cleanest city of india)

इंदौर (Indore), सूरत (Surat), विजयवाड़ा (Vijayvada), नवी मुंबई (Navi Mumbai), पुणे (Pune), रायपुर (Raipur), भोपाल (Bhopal), वड़ोदरा (Vadodara), विशाखापट्नम (Vishakhapatnam) और अहमदाबाद 
(Ahmedabad) आदि bharat ke top10 shehar hai जिन्हें swachh survekshan 2021 का award मिला है।

भारत का सबसे प्रदूषित शहर (polluted city) कौन सा है?

अगर pollution की बात की जाए तो दिल्ली(Delhi) को सबसे ज्यादा polluted city माना जाता है। इसका air quality index इस साल 556 रहा जो की सबसे ज्यादा है।

भारत के किस शहर को स्वच्छ गंगा शहर घोषित किया गया?

वाराणसी को भारत का स्वच्छ गंगा शहर(Swachh Ganga City) का दर्ज़ा दिया गया।

महाराष्ट्र के किस शहर को “cleanest big city” घोषित किया गया?

नवी मुंबई को महाराष्ट्र की सबसे cleanest big city घोषित किया गया। वैसे तो महाराष्ट्र के दो शहरों ने इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड(Swachh Survekshan Award) जीता है। लेकिन सबसे साफ़ की बात की जाए तो नवी मुंबई चौथे स्थान पर रहा जबकि पुणे पांचवे स्थान पर रहा। 
 

क्या है ? Tags:clean city in india top 10, india top 10 cleanest city, Indore cleanest city in india, top 10 cleanest city in india 2021, top 10 most cleanest city in india

Post navigation

Previous Post: MSME से free में online course करे | Msme full form in Hindi
Next Post: Top 5 Business Idea in Hindi 2021-22

Related Posts

hyperloop kya hai Hyperloop technology क्या है ? क्या है ?
MOTIVATIONAL STORYS Top 5 Motivational Story in Hindi क्या है ?
Memory Improve kaise kare Memory Improve कैसे करे? | 11 Memory Improve Tips Hindi क्या है ?
nutrition in hindi Nutrition क्या है। Best Nutrition Course & Collage क्या है ?
nft token kya hai NFT Token क्या है और यह Token कैसे काम करता है ? क्या है ?
technical skills in hindi Technical Skills क्या होती है और हमारे जीवन मे इनका क्या महत्व होता है ? स्किल्स

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Oriflame Business की पूरी जानकारी-Plan, Product, Profile
  • Tron Thunder Token क्या है और कैसे काम करता है?
  • Pearlvine International की पूरी जानकारी-Login,Profile,Plan
  • Osmose Technology: Login Process, Profile, Plan
  • Learn new skills सीखना क्यू जरूरी है और कैसे सीखे ?

Copyright © 2022 Skill Info:कौशल जानकारी.

Powered by PressBook Grid Blogs theme