MSME से free में online course करे | Msme full form in Hindi

msme full form in hindi, msme kya hai, msme courses in hindi : आपने MSME के बारे में सुना ही होगा लेकिन शायद आपको ये नहीं पता की msme कई तरह के जॉब oriented skill courses में ट्रेनिंग भी देता है। वो भी बहुत ही कम पैसों में और साथ ही छोटे, बढे और मध्यम वर्गीय सभी तरह के व्यापार को support भी करता है। इस article में हम इसी बारे में बात करने जा रहे है की ये संस्था क्या है और कैसे काम करती है और ये कौन-कौन से courses करवाती है।    

MSME क्या है? (msme full form in hindi)  

MSME भारत की एक governmental organization है जो छोटे, मध्यवर्गीय और लघुवर्गीय व्यापार को बढ़ावा देती है। MSME की फुल फॉर्म “Micro Small and Medium Enterprises” है। इस संस्था को Micro Small and Medium Enterprises Development Act 2006 के तहत बनाया गया था। 

इस संस्था का मुख्य उद्देश्य होता है कि देश का हर व्यक्ति स्किल(skill) सीखे और small business शुरू करके Atmanirbhar बन सके।

यह enterprise संस्थान 2007 में established हुआ था। अभी हाल फिलहाल में, इसको संभालने वाले मिनिस्टर(Minister) का नाम ‘नारायण राणे (Narayan Rane)’ है।

ये सरकारी संस्था न केवल व्यापर को बढ़ावा देती है बल्कि इसके साथ युवाओं को अलग-अलग क्षेत्र में स्किल courses, ट्रेनिंग आदि देकर युवाओं को skilled बना रही है। हर महीने ये संस्था अलग अलग प्रकार के skill courses निकलती है। जो हर तरह का yuva कर सकते है। यानी अगर आप सिर्फ आठवीं पास है तो उस योग्यता से जुड़ा कोर्स सेलेक्ट कर सकते है या अगर दसवीं पास(10th) है या graduate है या सिर्फ basic computer सीखना चाहते है तो भी आप इस संस्था से सीख sakte है। 

संस्था (Organization)MSME 
कब बनी?(Founded in)2007 में 
मुख्यालय(Headquarter) नई दिल्ली(New Delhi) 
मिनिस्टर (Minister)नारायण राणे (Narayan Rane)
govt या private govt. है 
वेबसाइट (Website)www.msme.gov.in 

msme करती क्या है?

ऊपर हमने msme full form in hindi के बारे में जाना, अब यहाँ हम ये जानेंगे की आखिर ये enterprise करती क्या है – 

  • msme अलग अलग बैंक को funds या loan देकर support करती है। 
  • इस संस्था ने काफी सारे संस्थान(Organization) खोले हुए है अलग अलग शहरों में जहा ये skills training देकर entrepreneuship को बढ़ावा देती है।
  • msme कई प्रकार की testing facility भी देता है, यानी अगर आपको किसी product की क्वालिटी टेस्टिंग (Quality testing) करनी है, तो उससे जुड़े equipment और services भी msme प्रदान करता है। 
  • msme और भी कई कामो में support करता है जैसे अगर आपके पास किसी नए product का idea है तो आप msme ke संस्थान से भी संपर्क(contact) कर sakte hai msme इस काम में pura सहयोग करेगा yaha तक की उस product के निर्माण(manufacturing) से लेकर उसकी packaging aur distribution तक मदद करता है। 
  • msme युवाओं को रोजगार के मौके भी देता है उन्हें जॉब की ट्रेनिंग देकर उन्हें हुनर सीखाता है, ताकि वो जॉब कर सकें। 

msme का देश की economy को बढ़ाने में क्या role है?

msme full form in hindi: msme हमारे देश का बहुत ही मजबूत sector है खासतौर से देश की economy को मजबूत बनाने में इसका बहुत बढ़ा योगदान है आप ये भी कह सकते है की msme देश का socioe conomic विकास(development) करने में सबसे बढ़ा भागीदार(contributor) है – 

  • msme घरेलू उत्पाद और विदेशी उत्पाद दोनों तरह के products है और उन प्रोडक्ट के द्वारा आने वाले revenue देश को support करता है।
  • इन products को बनाने में कई सारे श्रमिकों(employees) की जरुरत पढ़ती है इससे उन श्रमिकों को भी रोजगार के मौके मिलते है। ठीक इसी तरह msme ‘एक पंथ दो काज’, मतलब की प्रोडक्ट बनाने(product manufacturing) के saath रोजगार भी देता है और सिर्फ देश को ही नहीं बल्कि देश के लोगों को भी मदद करता है। 
  • msme अलग अलग ministries के साथ मिलकर भी काम करता है। ताकि देश सभी ग्रामीण क्षेत्र का भी विकास हो सके। 
  • जैसा की ऊपर बताया है की msme छोटे व्यापार को भी बढ़ावा देता है। अब मान लीजिये की किसी बढ़ी कंपनी को कोई प्रोडक्ट बनाने में जितनी लागत लगती है, और अगर वही प्रोडक्ट msme कम लागत में बना दे तो उससे देश को कितनी बचत होगी ठीक इसी प्रकार msme काम लागत, घरेलू प्रोडक्ट को बढ़ावा देना आदि तरीके से भी देश की इकॉनमी में महतवपूर्ण भूमिका निभाती है। 

ये भी पढ़े :-Computer shortcut keys in Hindi (2021)

Online Courses By IIT

msme कौन कौन से courses करवाती है?

msme full form in hindi, इसके बारे में तो हमने ऊपर जान लिए, अब हम ये भी जानेंगे की ये संस्था किस तरह के courses में training देती है- 

  1. जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर (Junior Software Developer)
  • अवधि(Duration) – 400 घंटे
  • योग्यता (Eligibility) – स्नातक (Graduation)
  • आयु (Age) – 18 से 35 वर्ष
  • कोर्स fees – Free 
  1. Search Engine Marketing Executive 
  • अवधि(Duration) – 340  घंटे
  • योग्यता (Eligibility) – स्नातक (Graduation)
  • आयु (Age) – 18 से 35 वर्ष
  • कोर्स fees – Free
  1. वेब डेवलपर (Web Developer)
  • अवधि(Duration) – 400 घंटे
  • योग्यता (Eligibility) – स्नातक (Graduation)
  • आयु (Age) – 18 से 35 वर्ष
  • fees – Free
  1. Cloud Engineering 
  • अवधि(Duration) – 400 घंटे
  • योग्यता (Eligibility) – स्नातक (Graduation)
  • आयु (Age) – 18 से 35 वर्ष
  • कोर्स fees – Free
  1. Domestic डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • अवधि(Duration) – 400 घंटे
  • योग्यता (Eligibility) – स्नातक (Graduation)
  • आयु (Age) – 18 से 35 वर्ष
  • कोर्स fees – Free
  1. गुड्स एंड सर्विस टैक्स अकाउंट असिस्टेंट (Goods and Service Tax Accounts Assistant) 
  • अवधि(Duration) – 150 घंटे
  • योग्यता (Eligibility) – स्नातक (Graduation)
  • आयु (Age) – 18 से 35 वर्ष
  • कोर्स fees – Free
  1. Linux Administrator 
  • अवधि(Duration) – 400 घंटे
  • योग्यता (Eligibility) – स्नातक (Graduation)
  • आयु (Age) – 18 से 35 वर्ष
  • कोर्स fees – Free
  1. Multifunctional Administrative Executive 
  • अवधि(Duration) – 250 घंटे
  • योग्यता (Eligibility) – स्नातक (Graduation)
  • आयु (Age) – 18 से 35 वर्ष
  • fees – Free
  1. Baking Technician 
  • अवधि(Duration) – 240 घंटे
  • योग्यता (Eligibility) – दसवीं कक्षा(10th passed)
  • आयु (Age) – 18 से 35 वर्ष
  • कोर्स fees – Free
  1. एनिमेटर (Animator) 
  • अवधि(Duration) – 280 घंटे
  • योग्यता (Eligibility) – स्नातक (Graduation)
  • आयु (Age) – 18 से 35 वर्ष
  • कोर्स fees – Free
  1. ग्राफ़िक डिज़ाइनर (Graphic Designer)
  • अवधि(Duration) – 470 घंटे
  • योग्यता (Eligibility) – स्नातक (Graduation)
  • आयु (Age) – 18 से 35 वर्ष
  • कोर्स fees – Free
  1. ब्यूटी थेरेपिस्ट (Beauty Therapist)
  • अवधि(Duration) – 400 घंटे
  • योग्यता (Eligibility) – दसवीं कक्षा(10th passed)
  • आयु (Age) – 18 से 35 वर्ष
  • कोर्स fees – Free
  1. VFX Editor 
  • अवधि(Duration) – 280 घंटे
  • योग्यता (Eligibility) – स्नातक (Graduation)
  • आयु (Age) – 18 से 35 वर्ष
  • कोर्स fees – Free
  1. एडिटर (Editor) 
  • अवधि(Duration) – 280 घंटे
  • योग्यता (Eligibility) – स्नातक (Graduation)
  • आयु (Age) – 18 से 35 वर्ष
  • कोर्स fees – Free
  1. असिस्टेंट फैशन डिज़ाइनर (Assistant Fashion Designer)
  • अवधि(Duration) – 500 घंटे
  • योग्यता (Eligibility) – दसवीं कक्षा(10th passed)
  • आयु (Age) – 18 से 35 वर्ष
  • कोर्स fees – Free

ऊपर के courses में दाखिला लेने के लिए इनकी official website, www.nimsme.org पर जाकर apply kare

MSME की full form क्या है?

msme की फुल फॉर्म “Micro Small and Medium Enterprises” है, और इसे हिंदी में (msme full form in hindi) “सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम” होता है  

MSME किस तरह के कोर्स करवाती है?

MSME लगभग सभी तरह के स्किल(skill) courses करवाती है सभी courses के बारे में हमने ऊपर बताया है। 

MSME का headquarter कहाँ स्थित है?

MSME का headquarter नई दिल्ली(New Delhi) में स्थित है।

2 thoughts on “MSME से free में online course करे | Msme full form in Hindi”

Leave a Comment