computer shortcut keys in hindi, computer ke expert bane : कंप्यूटर आज की दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। आज के समय में लगभग सभी को कंप्यूटर चलाना आता है लेकिन जब बात speed aur perfection की हो तो सिर्फ कुछ ही लोग अच्छे से कंप्यूटर चला पाते है। अगर आप कंप्यूटर को speed के साथ चलना चाहते है तो उसके लिए आपको कंप्यूटर में उपयोग होने वाली कुछ shortcut keys के बारे में पता होना चाहिए।
आज के इस लेख में हम computer shortcut keys के बारे में ही बताएँगे जिन्हें practice करके आप भी कंप्यूटर में perfect हो सकते है।
Computer Shortcut Keys kya hai?
computer shortcut keys उन keys को बोला जाता है जिनका उपयोग करके आप किसी भी फाइल को फटाफट open कर सकते है या किसी भी प्रोग्राम (program) में जल्दी पहुंच सकते है। इससे आपका काफी समय बचता है। अगर आप MS-Office, Excel, Powerpoint ya Coraldraw जैसे सॉफ्टवेयर (software) यूज़ करते है तो इस तरह की shortcut keys के जरिये आप इन सॉफ्टवेयर में महारथ हासिल कर सकते है। अकाउंट (accounts) का काम करते समय आपने देखा ही होगा की अधिक जानकारी को कम समय में calculate करना पड़ता है वह भी इन shortcut keys के द्वारा आप अपना समय बचा सकते है।
ऊपर हमने computer shortcut keys in hindi क्या होता है ये पढ़ा, अभी आगे हम सभी shortcutkeys की list देखेंगे। इन shortcut keys का इस्तेमाल करना भी बेहद आसान होता है बस आपको दी instructions को कीबोर्ड(keyboard) पर typing करना होता है।
सभी computer shortcut keys in hindi (list of all computer shortcut keys)
‘Ctrl’ से जुड़ी shortcut keys
- Ctrl+A – इस key की मदद से आप सारे लिखे हुए text को एक साथ select कर सकते है।
- Ctrl+C – इस key के जरिये आप किसी भी element को कॉपी कर सकते है बिना माउस का उपयोग किये।
- Ctrl+X – इस कमांड का इस्तेमाल करके आप किसी भी element को cut कर सकते है यानी वो element जैसे text वह से पूरी तरह से हट जाएगा।
- Ctrl+V – ये कमांड का यूज़ करके आप copy किये element को ya cut किये element कही पर भी paste कर सकते है।
- Ctrl+P – अगर आपने खुद से नोट्स टाइप किये है और अब आप उनका प्रिंट (print) लेना चाहते है तो इस कमांड का उपयोग करके आप बढ़ी सरलता के साथ print ले सकते है।
- Ctrl+N – अगर आपको किसी डॉक्यूमेंट को blank करना है या new document ओपन करना है तो इस कमांड की मदद से कर सकते है ये कमांड notepad, wordpad, ms office, ms excel आदि में उपयोग होती है।
- Ctrl+O – अगर आपको किसी program में किसी फाइल को open करना है तो इस command का use कर सकते है।
- Ctrl+B – इस कमांड का इस्तेमाल करके आप किसी भी text को bold कर सकते है।
- Ctrl+I – ये कमांड ज़्यदातर किसी text को Italic shape देने के लिए use होती है।
- Ctrl+U – इस कमांड का उपयोग करके आप किसी text के नीचे underline लगा सकते है इससे वो text अलग से चमकने लगेगा।
- Ctrl+Z – इस कमांड को Undo बोलते है यानी अगर आपसे कुछ गलती हुई है तो आप इस कमांड का यूज़ करके वापस पीछे जा सकते है।
- Ctrl+Y – इस कमांड को Redo बोलते है इसके जरिये आप Undo से लाये text वापस आगे ले जा सकते है ये कमांड Undo बिल्कुल उल्टी है।
- Ctrl+L – अगर आपने wordpad ya notepad में कुछ नोट्स बनाये है और आप उनके text को left की sided align करना चाहते है तो इस कमांड का उपयोग कर सकते है।
- Ctrl+R – इस कमांड का यूज़ करके आप text को Right side align कर सकते है।
- Ctrl+J – यदि आप पुरे text को एकसार यानी justify करना चाहते है तब इस कमांड का यूज़ कर सकते है।
- Ctrl+E – इस कमांड का यूज़ करके आप पुरे text को centre में align कर सकते है।
- Ctrl+S – ये कमांड किसी फाइल को save करने के लिए उपयोग की जाती है।
- Ctrl+F – इस कमांड को डालने पर find की window खुल जाती है जहा आप किसी फाइल को ढूंढ सकते है।
- Ctrl+Shift+Tab – इस कमांड को enter करके Taskmanager, जहा से आप किसी भी चल रहे task को end कर सकते है।
- Ctrl+K – इस कमांड का use करके आप किसी भी selected text में hyperlink add कर सकते है।
- Ctrl+Right arrow – इस कमांड को डालकर आप किसी शब्द के दाई (Right side) तरफ जा सकते है।
- Ctrl+Left arrow – इस कमांड को डालकर आप किसी शब्द के बाई यानी left की side जा सकते है।
‘Home’ & ‘End’ से जुड़ी shortcut keys (computer shortcut keys in hindi)
- Home – आपने ये button कीबोर्ड पर देखा ही होगा इसका उपयोग करके आप किसी भी text line के शुरू में जा सकते है।
- Ctrl+Home – इस कमांड का इस्तेमाल करके आप किसी document ya page के starting में जा सकते है।
- End – इस button का उपयोग करके आप किसी लाइन के आखिर में जा सकते है।
- Ctrl+End – इस कमांड का इस्तेमाल करके आप किसी document ya page के आखिर (End) में जा सकते है।
‘F’ से जुड़ी shortcut keys
- F12 – इस कमांड के द्वारा आप किसी भी डॉक्यूमेंट को “Save As” कर सकते है।
- F1 – इस key का प्रयोग करके आप किसी भी प्रोग्राम के help section में जा सकते है।
- F2 – इस key का प्रयोग करके आप किसी भी फाइल को Rename, यानी नाम change कर सकते है।
- F5 – इस कमांड का यूज़ करके आप विंडो(Window) को refresh कर सकते है।
‘Alt’ से जुड़ी shortcut keys
- Alt+E – इस कमांड का उपयोग करके आप किसी भी document text में Edit कर सकते है।
- Alt+F – इस को enter करने पर उस प्रोग्राम का menu ऑप्शन खुल जाएंगे।
- Alt+F4 – इससे window close हो जाएगी जो खुली हुई थी।
- Alt+Tab – इस कमांड के जरिये आप किसी दूसरे program file पर जा सकते है।
- Alt+Enter – इस कमांड को डालकर आप किसी भी file, image ya folder की property पता लगा सकते है।
‘Window key’ से जुड़ी shortcut keys
- Window key+Up arrow – इस कमांड के द्वारा आप किसी भी खुली window को maximize कर सकते है।
- Window key+Down arrow – इस कमांड के द्वारा आप किसी भी खुली विंडो (window) को minimize कर सकते है।
- Window key+R – इस कमांड को डालते ही आपके सामने ‘Run’ विंडो खुल जायेगा जहा से आप बेकार की TEMP फाइल्स(files) को डिलीट(delete) कर सकते है।
- Window key+L – इससे आप कंप्यूटर को lock कर सकते है।
ये भी पढ़े :-Accountant Jobs में करियर कैसे बनाये
अंत
ये जो ऊपर हमने computer shortcut keys in hindi में discuss की है ये बेहद उपयोगी shortcut keys है जिनकी मदद से आप computer skill में स्मार्ट बन सकते है कुछ कंप्यूटर से जुड़े interviews में अक्सर इस तरह की shortcut keys के बारे में पूछ लिया जाता है इसलिए इन keys के बारे में तो सबको पता ही होना चाहिए तभी आप computer चलाने में perfect हो सकते है