online courses by iit: अगर आप कोई नया स्किल(skill) सीखना चाहते है। जो आपको जॉब दिलाने में मदद करे लेकिन आपको वह सीखने का टाइम नहीं मिल पा रहा या आप जहाँ रहते है। वहां आपके नजदीक कोई institute नहीं है तब भी आप कही से भी घर से ही किसी भी तरह का कोर्स ऑनलाइन सीख सकते है और अपना value बढ़ा सकते है। भारत की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी IIT(Indian Institute of Technology) काफी अलग-अलग तरह के ऑनलाइन कोर्सेज निकाले है। जिन में आप enrol करके सीख सकते है इनमे से कुछ कोर्सेज बिलकुल free है तो कुछ paid है। ये कोर्सेज IIt की अलग अलग branch में है जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में आगे बात करेंगे।
सभी online courses by iit
IIT, Madras
यूनिवर्सिटी – IIT, Madras
कोर्स – बैचलर डिग्री इन प्रोग्रामिंग व डाटा साइंस (Bachelor’s degree in programming and data science)
योग्यता(Eligibility) – बारहवीं कक्षा
वेबसाइट – www.onlinedegree.iit.ac.in
यूनिवर्सिटी – IIT, Madras
कोर्स – डिप्लोमा इन प्रोग्रामिंग और डिप्लोमा इन डाटा साइंस (diploma in programming aur diploma in data science)
योग्यता(Eligibility) – जिन्होंने ग्रेजुएशन कर रखी है। वो इस कोर्स के लिए apply कर सकते है।
वेबसाइट – www.onlinedegree.iit.ac.in
IIT, Bombay
IIT Bombay भी काफी सारे ऑनलाइन कोर्स करवाता है। जो आप free में कर सकते है। नीचे courses की list हमने link दिए है वेबसाइट के –
कोर्स – Programming Basics
Duration – नौ हफ्ते (9 Weeks)
वेबसाइट – www.edx.org/school/iitbombayx
कोर्स – Algorithms
Duration – छह हफ्ते (6 Weeks)
वेबसाइट – www.edx.org/school/iitbombayx
कोर्स – फाउंडेशन ऑफ़ डाटा structure (Foundation of Data Structure)
Duration – छह हफ्ते (6 Weeks)
वेबसाइट – www.edx.org/school/iitbombayx
कोर्स – Thermodynamics
Duration – बारह हफ्ते (12 Weeks)
वेबसाइट – www.edx.org/school/iitbombayx
कोर्स – Implementation of Data Structures
Duration – छह हफ्ते (6 Weeks)
वेबसाइट – www.edx.org/school/iitbombayx
कोर्स – Basic 3D Animation using Blender
Duration – चार हफ्ते (4 Weeks)
वेबसाइट – www.edx.org/school/iitbombayx
कोर्स – Hands on training on Solar study lamp assembly
Duration – चार हफ्ते (4 Weeks)
वेबसाइट – www.edx.org/school/iitbombayx
कोर्स – Basic 3D Modeling using Blender
Duration – चार हफ्ते (4 Weeks)
वेबसाइट – www.edx.org/school/iitbombayx
कोर्स – Realistic Architectural 3D Modeling
Duration – चार हफ्ते (4 Weeks)
वेबसाइट – www.edx.org/school/iitbombayx
कोर्स – Signals And Systems Part-1और 2
Duration – चार हफ्ते (4 Weeks)
वेबसाइट – www.edx.org/school/iitbombayx
कोर्स – Fundamentals of computer science
Duration – दस महीने(10 months)
कोर्स के बारे में – ये एक full-time प्रोग्राम है जहा आप कंप्यूटर साइंस की सभी जरुरी चीज़ो के बारे में सीखेंगे
वेबसाइट – www.edx.org/school/iitbombayx
कोर्स – Shell programming
Duration – पांच हफ्ते (5 Weeks)
वेबसाइट – www.edx.org/school/iitbombayx
कोर्स – Object oriented programming
Duration – चार हफ्ते (4 Weeks)
वेबसाइट – www.edx.org/school/iitbombayx
ये भी पढ़े :-top engineering colleges in Hyderabad
IIT, कानपूर
online courses by iit: IIT कानपूर भी skill-oriented ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स करवाता है। आप अपनी मर्ज़ी से कोई भी कोर्स choose कर सकते है और उसे सीख के जॉब हासिल कर सकते है। जिसके लिए आपको कुछ फीस देनी पढ़ती है –
कोर्स का नाम (Course name) | फीस |
Python programming सीखे | Rs. 4237/- |
Introduction of Artificial intelligence | Rs. 4237/- |
R programming सीखे | Rs. 4237/- |
Introduction To Machine Learning | Rs. 4237/- |
Basic computer स्किल सीखे | Rs. 4237/- |
MySQL के बारे में सीखे | Rs. 4237/- |
C++ प्रोग्रामिंग | Rs. 4237/- |
MS-Office 2016 सीखे | Rs. 4237/- |
Web development course (वेबसाइट बनाना सीखे) | Rs. 4237/- |
ExpressJS Framework सीखे | Rs. 4237/- |
CSS3 सीखे | Rs. 4237/- |
MS-powerpoint सीखे | Rs. 4237/- |
HTML, बूटस्ट्रैप(Bootstrap)और CSS3 seekhe | Rs. 4237/- |
Introduction to blockchain | Rs. 4237/- |
MATLAB सीखे | Rs. 4237/- |
TypeScript प्रोग्रामिंग सीखे | Rs. 4237/- |
prolog programming सीखे | Rs. 4237/- |
इन सभी ऊपर दिए कोर्स को सीखने के लिए या इससे जुड़ी और जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाए, www.iitb.ac.in
IIT, Roorkee
IIT Roorkee भी कुछ ऑनलाइन कोर्सेज करवाता है –
यूनिवर्सिटी/कॉलेज – IIT Roorkee
कोर्स – Advanced Certification Program In Cyber Security
अवधि(Duration) – आठ महीना (8 months)
seats – सिर्फ 75
हफ्ते में क्लास – आठ घंटे हर हफ्ते
वेबसाइट – www.iitr.ac.in
IIT ऑनलाइन course में admission कैसे ले?
- iit course में एडमिशन के लिए सबसे पहले आपको ये जानना होगा की आप किस तरह का स्किल सीखना चाहते है।
- उसके बाद iit की जो branch को स्किल सीखाती है। उस branch की वेबसाइट पर जाकर एडमिशन लेना होगा जैसा की हमने पहले भी बताया था। की कुछ कोर्स free सीखती है तो कुछ paid होते है।
- ऊपर हमने सभी skill oriented course और वो कोर्स कौन सी iit की branch करवाती है वो सब बताया है। आप ऊपर देख सकते है साथ वेबसाइट का link भी दिया है। जहा से आप official website पर जाकर भी पता कर सकते है।
online courses by iit के फायदे
online courses करने के अनेक फायदे होते है –
- ऑनलाइन courses करने से आपका समय बचता है और वो समय आप उस कोर्स या skill के अभ्यास करने में लगा सकते है। इससे आप उस skill में जल्दी निपुण होंगे। और आपको जॉब मिलने में आसानी होगी।
- कुछ लोग ऐसे होते है जो काफी दूर दूर के क्षेत्र में रहते है। जिनके आस पास कोई इंस्टिट्यूट या कोई कॉलेज भी तक नहीं होता। ऐसे में अगर उन्हें कुछ सीखना हो तो लम्बा सफर तय करके शहर जाना पड़ता है। लेकिन इन ऑनलाइन कोर्स की मदद से वो कही से भी और कभी भी इन courses को सीख सकते है। ये ऑनलाइन courses उन्हें घर से सीखने की सुविधा देता है।
- online courses कॉलेज या यूनिवर्सिटी के courses से सस्ते भी होते है। और कुछ तो फ्री भी होते है। मतलब काम पैसों में आपको एक स्किल सीखने को मिलता है।
- जो संस्था ऑनलाइन courses कराती है वो इन courses के completed होने का सर्टिफिकेट(certificate) भी देती है। ताकि आप किसी job interview में दिखा सके की आपने ये कोर्स किया है।
IIT की full form क्या है?
IIT की full form “Indian Institute of Technology” होती है ये पुरे भारत का सबसे नंबर वन कॉलेज है। जहा पढ़ने के लिए हर कोई इच्छुक है।
क्या IIT कोई सर्टिफिकेट कोर्स भी करवाती है?
हाँ IIT काफी सारे सर्टिफिकेट skill course भी करवाती है जिसमे कोई भी admission ले सकता है। अधिक जानकारी के लिए ऊपर देखे।
क्या IIT फ्री में सर्टिफिकेट कोर्स करवाती है?
हाँ IIT कुछ कोर्स फ्री में करवाती है। और कुछ कोर्स ऐसे होते है जिनके लिए आपको कुछ फीस देनी पढ़ती है।
IIT की कौन कौन branch online certificate कोर्स करवाती है?
IIT Roorkee, IIT Madras, IIT कानपूर और IIT Bombay, जैसी कुछ ब्रांच online certificate कोर्स करवाती है।