accountant jobs, अकाउंट में career बनाये: Account में करियर बनाने के कई options होते है लेकिन आजकल हर कोई accountant के रूप में अपना करियर बनाना चाहता है। लगभग सभी कंपनियों को accountant की जरुरत होती है। जो उनके accounts को संभाल सके। और उसी जुड़ी सभी तरह की information को मैनेज कर सके। आज के इस लेख (or Article) में हम इसी बारे में बात करने जा रहे है की आखिर accountant बनने के लिए क्या करना पडता है, कौन कौन से software आना जरूरी है और इस क्षेत्र में scope और कमाई कितनी है ये सब बातो पर bhi हम बात करेंगे।
Accountant jobs किस तरह की जॉब होती है? (accountant job profile)
Accountant Job एक बहुत ही जिम्मेदारी का काम होता है। जहां कैंडिडेट को किसी कंपनी के सभी अकाउंट की देखरेख करनी होती है ये काम करने के लिए candidate को accounts का अच्छा ज्ञान होना अति-आवश्यक होता है।
Accountant बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?(Eligibility)
- अकाउंटेंट बनने के लिए सबसे पहले तो कैंडिडेट का 12th क्लास कॉमर्स subjects पास होना जरूरी है।
- उसके बाद अकाउंट का अच्छा knowledge और समझ होना चाहिए। क्योंकि अगर अकाउंट का ही ज्ञान नहीं है तब तो अकाउंटेंट बनना बेहद मुश्किल है।
- सरकारी नौकरियों में commerce side से ही ग्रेजुएशन (graduation) की demand होती है जैसे – B.Com (Bachelor in Commerce) और minimum 50 से 60 प्रतिशत तक percentage मांगते है।
- B.Com के साथ साथ कैंडिडेट को कुछ अकाउंट के सॉफ्टवेयर का भी अच्छा knowledge होना जरूरी है। जैसे – MS-Excel, Tally और Busy अगर आपने इन सॉफ्टवेयर को चलना सीख लिया तो इसका मतलब ये है की अब आपने अकाउंट को अच्छे से जान लिया।
- इन सॉफ्टवेयर की मदद और अकाउंट की अच्छी समझ से आप एक प्रतिभाशाली अकाउंटेंट (accountant) बन सकते है।
Accountant कैसे बने? (accountant kaise bane)
accountant jobs: अगर आपने कॉमर्स side से 12th कक्षा पास करी है और ग्रेजुएट भी है तो aap accountant बन सकते है। ग्रेजुएशन में या उसके बाद आपको कुछ अकाउंट से जुड़े जरुरी सॉफ्टवेयर सीखने होंगे जैसे – MS-Excel, Tally और Busy ये सॉफ्टवेयर सीखने के लिए आप कोई बढ़िया कोचिंग इंस्टिट्यूट भी ज्वाइन कर सकते है। और वहा से कुछ महीनो में इन सॉफ्टवेयर के बारे में सब कुछ सीख सकते है। इन सॉफ्टवेयर को सीखने से पहले एक जरुरी बात याद रखे, की ये अकाउंट (accounts) से जुड़े सॉफ्टवेयर अलग अलग version में होते है। इसलिए possible हो तो सबसे latest और अपग्रेड version ही सीखे। क्योकि बढ़ी बढ़ी कंपनी में ज्यादातर नए सॉफ्टवेयर ही यूज़ होते है।
Accountant की responsibilities
accountant jobs: accountant की काफी सारी responsibilities होती है जिनके बारे में हम एक एक करके बात करेंगे –
- अकाउंटेंट किसी भी कंपनी को उसके बजट बनाने और उसको manage करने में मदद करता है। इससे उस कंपनी को अपने रुपए सही जगह invest करने में आसानी होती है।
- accountant कंपनी में tax, GST और कंपनी के सभी प्रकार से बिल का भुगतान आदि जैसे कार्य करता है।
- फाइनेंस (finance) से जुड़े सभी तरह के दस्तावेज को तैयार (ready) रखता है।
- बिज़नेस में हर महीने कितना पैसा invest हो रहा है। इन सब बातो पर भी नज़र रखता है।
- कंपनी का कहा कहा ट्रांजेक्शन हुआ है। ये भी एक अकाउंटेंट ही देखता है।
- कंपनी की सभी तरह की फाइनेंस से जुड़ी जानकारी को गुप्त रखने का काम भी accountant ही करता है। ताकि वह informaton एकदम सुरक्षित रहे।
Accountant लगभग कितने कमाता है?
इस बात का अंदाज़ा लगा पाना मुश्किल है की एक accountant कितने तक कमा लेता है। शुरू में फ्रेशर होने की वजह से सैलरी सिर्फ 20 हज़ार रुपये महीना ही मिलते है। पर जैसे जैसे अनुभव होता जाता है वैसे वैसे सैलरी में भी बढ़ोतरी होती जाती है। अनुभवशील accountant हर महीने लगभग 30 हज़ार से 40 हज़ार तक कमा लेता है। और अगर हम साल भर की कमाई की बात करे तो accountant साल भर के 6 से 7 लाख रुपये तक सालाना काम लेता है।
Fresher accountantकमाई (Salary) | 20-25 हज़ार रूपए हर महीना(per month) |
Experienced accountantकमाई (Salary) | 30-45 हज़ार रूपए हर महीना(per month) |
Accountant और Chartered Accountant में क्या अंतर होता है?
अकाउंटेंट (accountant) | चार्टर्ड अकाउंटेंट ( charterd accoutant) |
अकाउंटेंट वो व्यक्ति होता है जो बस accounting का ही काम करता है। | जो चार्टर्ड अकाउंटेंट है वो अकाउंट से जुड़ी सारी जानकारी को पक्का करता है उसका paperwork करके। |
accountant jobs का limited scope है। | लेकिन जो चार्टर्ड अकाउंटेंट (chartered accountant) का क्षेत्र होता है। वह काफी सारा scope होता है जैसे आप – जॉब कर सकते है या अपना खुद का “CA ऑफिस” खोल सकते है। |
ये approved नहीं होता। | चार्टर्ड अकाउंटेंट किसी संस्था जैसे की ICAI से एप्रूव्ड होता है। |
जो चार्टर्ड अकाउंटेंट होता है वो अपने clients को बिज़नेस advise भी देता है। | |
अकाउंटेंट बनना आसान होता है मतलब आप कुछ एकाउंट्स से जुड़ा दो तीन महीनो का कोर्स करके अकाउंटेंट बन सकते है। | चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए काफी सारे एग्जाम पास करने पढ़ते है। उसके बाद जाकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बन पाते है। |
accountant jobs से जुड़े जरुरी सवाल जवाब(FAQ)
accountant बनने के लिए योग्यता होनी चाहिए?
accountant बनने के लिए candidate का 12th क्लास कॉमर्स साइड से पास करना जरूरी है। साथ ही कैंडिडेट का ग्रेजुएट होना भी बेहद जरूरी है और account से जुड़े सॉफ्टवेयर की समझ भी होनी चाहिए। तभी जाके आप एक acche aur निपुण अकाउंटेंट बन सकते है।
accountant कौन होता है?
accountant वो होता है जो किसी भी व्यापार का लेखा जोखा रखता है। जैसे उस व्यापार में कितना मुनाफा होता है, कितना नुकसान होता है, बिल कब pay करने है या कंपनी ने कितने का transaction किया है आदि इन सब चीज़ो पर नज़र रखनी पढ़ती है।
वो कौन से software है जो एक accountant को आना ही चाहिए?
MS-Excel, Tally और Busy जैसे कुछ जरुरी सॉफ्टवेयर होते है। जो एक अकाउंटेंट को चलने पढ़ते है अपनी जॉब में इसलिए इन सॉफ्टवेयर को अच्छे से चलाना सीख लीजिये।
अकाउंटेंट(accountant) बनने के लिए कितनी percentage होना आवशयक है?
accountant बनने के लिए 12th कक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत (minimum 50%) तो होने ही चाहिए और अगर इससे अधिक है तो और बढ़िया है।
I am account experience
Job for
My age now 56 years.kya me account ka kam sikh sakta hun?
sir m post gatuate hu m accounting ka kam skina chatha hu mujay tally ms excel gst aa tha h mujay job ki jurat h pls sir
I am accounted
I am accountant
Experience 3year Excel or Tally
And GST knowledge