career in bajaj finance: आपने bajaj finance का नाम तो हर जगह सुना ही होगा की कैसे ये organization अलग अलग तरह के products पर लोन देती है। खासतौर से इस festival के सीजन में जहा लोग ज्यादा सारे products खरीदते है ऐसे में बजाज finance उनको उन products पर लोन देकर उनका सपना पूरा करती है। आज के इस आर्टिकल में हम बजाज फाइनेंस में लोन नहीं बल्कि इस organization में करियर कैसे बनाये। इस बारे में बात करने जा रहे है की कैसे आप भी बजाज finance से जुड़कर एक भविष्य की शुरुआत कर सकते है और अपना करियर सुरक्षित कर सकते है।
Bajaj finance क्या है?
बजाज फाइनेंस भारत की अत्यधिक सर्वश्रेष्ठ कंपनी में से एक है जिसने फाइनेंस के क्षेत्र में अपना बहुत नाम कमा रखा है। इस कंपनी का मुख्यालय पुणे, महाराष्ट्र (Pune, Maharashtra) में स्थित है। ये कंपनी सन 1987 में बनी थी तब इस तरह की कंपनियां बहुत कम थी ऐसे समय में इस कंपनी ने फाइनेंस में अच्छी service देकर अपना नाम तभी बना लिया था। ये कंपनी एक तरह की NBFC यानी Non-Banking Financial Company कंपनी है। जिसका सिर्फ एक ही उद्देश्य है – लोगों को financially मदद (financial assistance) देना। बजाज फाइनेंस असल में बजाज फिनसर्व लिमिटेड (bajaj finserv Ltd) की ही कंपनी है।
कंपनी(Company) | बजाज फाइनेंस (Bajaj finance) |
किसके द्वारा बनी(founded by) | राहुल बजाज (Rahul Bajaj) |
साल (Year) | 1987 |
कंपनी का मुख्यालय(Main Headquarter) | पुणे, महाराष्ट्र (Pune, Maharashtra) |
मुख्य कंपनी (Parent company) | बजाज फिनसर्व लिमिटेड (bajaj finserv Ltd) |
वेबसाइट (Website) | www.bajajhousingfinance.in |
बजाज फाइनेंस में करियर कैसे बनाये (Career in bajaj finance)
बजाज फाइनेंस एक बहुत ही प्रतिष्ठित कंपनी है। जहाँ अनेक प्रकार के अवसर होते है करियर बनाने के
अगर आपने MBA की पढाई की है या आपको फाइनेंस और अकाउंट (finance aur accounts) ही अच्छी समझ है, तो आप बढ़ी आसानी से इस कंपनी में एक अच्छी जॉब हासिल कर सकते है। बजाज फाइनेंस के साथ काम करके आप कमाने के साथ आप फाइनेंस से जुड़ी और भी नयी नयी चीज़े सीखेंगे। बजाज फाइनेंस में जॉब करके आपको सैलरी के साथ और भी other इनकम benefit मिलते है।
बजाज फाइनेंस में जॉब्स – data analysis, sales department jobs and machine learning से जुड़ी जॉब्स और भी posts होती है – जैसे मैनेजर, जोनल मैनेजर (zonal manager) या ब्रांच मैनेजर (branch manager) आदि।
ये भी पढ़े :- RCM Business की पूरी जानकारी
बजाज फाइनेंस में जॉब करने के फायदे (bajaj finance job benefits)
बजाज फाइनेंस में काम करने काफी सारे benefits होते है (career in bajaj finance) –
- Sick leave – मतलब अगर आप बीमार है और आपको ऐसा लग रहा है की कुछ दिन आप काम नहीं कर पाएंगे, ऐसे में आप चाहे तो sick leave भी ले सकते है।
- Vacation – बजाज फाइनेंस में आपको अलग से वेकेशन के लिए भी टाइम दिया जाता है ताकि आप अपने परिवार के साथ घूमने जा सके।
- Maternity Leave और Paternity Leave – बजाज फाइनेंस में आपको maternity leave और paternity leave भी मिलती है। इससे वह employee अपने होने वाले बेबी का ज्यादा अच्छा ख़याल रख सकता है।
- Health insurance – यहाँ आपको हेल्थ इन्शुरन्स की भी सुविधा मिलती है जो देखा जाए तो काफी अच्छी बात है।
- Education assistance – अगर आपके बच्चे स्कूल में पढ़ते है तो उनकी एजुकेशन व्यर्थ ना हो इससे जुड़ी help भी दी जाती है।
- Skill training – Bajaj finance अपने employees को soft skill इम्प्रूव करने की प्रशिक्षण (training) भी देता है। उन्हें ट्रेनिंग देकर ताकि कस्टमर से कैसे बात करनी है ये समझ सके।
- Outings – घूमने ले जाने का भी समय समय पर प्रोग्राम बनाया जाता है, ताकि कर्मचारियों को अपने काम से बोरियत न हो।
- Free food aur transport – कंपनी में आपको फ्री में खाना और अगर आप दूर रहते है तो वह तक का ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराइ जाती है ताकि आपका समय बचे।
- Children care – आपके बच्चे के लिए भी अलग से केयर की सुविधा भी दी जाती है।
- Gymnasium और इंटरनेशनल relocation जैसी facility भी दी जाती है।
Salary
बजाज फाइनेंस में काम करने वाले हर कर्मचारी की सैलरी उसकी पोस्ट के हिसाब से तय होती है –
- Manager post की सैलरी – ये एक जिम्मेदारी का काम होता है। इस पोस्ट पर salary or CTC पुरे साल का 27 लाख या उससे ऊपर तक सैलरी दी jaati hai
- Sales manager और Sales executive पोस्ट – इस पोस्ट पर लगभग 1 लाख से 5 लाख सालाना तक की सैलरी दी जाती है।
- Collection agent सैलरी – इस पोस्ट पर Approx. 2 लाख सालाना।
- Area manager पोस्ट सैलरी – 5 से 6 लाख सालाना कमाई।
- Team leader पोस्ट सैलरी – 1 से 3 लाख सालाना कमाई।
- Supervisor post की सैलरी – 15 से 20 लाख सालाना कमाई।
- Administrative विभाग में काम करने वालों को लगभग Rs.11000 से Rs.20000 per month की सैलरी दी जाती है।
बाकी की अन्य जानकारी के लिए आप बजाज फाइनेंस की वेबसाइट पर जाके खुद से चेक कर सकते है।
बजाज फाइनेंस द्वारा दी जाने वाली services
career in bajaj finance: यहाँ हम हर उस सर्वश्रेष्ठ service की बात करेंगे जो bajaj फाइनेंस देता है अपने customers को –
- अगर आपको कोई गैजेट जैसे मोबाइल फ़ोन, टीवी, लैपटॉप जैसे product की जरुरत है लेकिन पैसे नहीं है। तो आप bajaj finserv पर जाके इन प्रोडक्ट्स को emi यानी किश्तों पर ले सकते है। इस दौरान अगर आपने सभी किश्तें भर दी उसके बाद आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ जाएगा जिससे आप भविष्य में और भी प्रोडक्ट ले सकते है।
- जो दूसरी फाइनेंस कंपनी होती है उनका EMI पर प्रोडक्ट देने का process काफी लम्बा होता है लेकिन जो बजाज फाइनेंस है। यहाँ आप तुरंत के तुरंत ही रजिस्ट्रेशन करके कोई भी प्रोडक्ट किश्तों पर ले सकते है।
- बजाज फाइनेंस का अपना वेबसाइट और app भी है। आप चाहे तो वह से भी खुद ऑनलाइन registration करके भी प्रोडक्ट EMI पर ले सकते है नहीं तो आस पास की किसी भी इलेक्ट्रॉनिक की शॉप पर जाके ले सकते है।
- बजाज फाइनेंस हाउसिंग लोन की भी सुविधा देता है। मतलब आप चाहे तो अपने घर के लिए भी लोन ले सकते है पर उसके लिए आपको इनकी वेबसाइट पर जाके देखना होगा।
- बजाज फाइनेंस हेल्थ इन्शुरन्स की भी सर्विस देता है जिसे bajaj allianz health insurance, यानी बहुत ही affordable price में आप ये इन्शुरन्स पालिसी ले सकते है। और इसके साथ ही और भी जैसे family health और पर्सनल health किस इन्शुरन्स के लिए आप पता कर सकते है।
बजाज फाइनेंस किस तरह की कंपनी है?
बजाज फाइनेंस एक financial कंपनी है। जो अलग अलग फाइनेंस से जुड़ी सुविधा देती है जैसे लोन, हेल्थ insurance आदि।
बजाज फाइनेंस का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
बजाज फाइनेंस कंपनी का मुख्यालय(Headquarter) पुणे, महाराष्ट्र (Pune, Maharashtra) में स्थित है।
क्या बजाज फाइनेंस एक अच्छी कंपनी है जॉब करने के लिए?
जी है, यहाँ काम करके आपको सैलरी तो अच्छी मिलेगी ही और साथ ही आपको फाइनेंस से जुड़ी और बारीकियां पता चलेगी। जो आपको आगे अच्छे मुकाम पर जाने में मदद करेगी।
Sir muje Bajaj finance me job karna he
Sir mujer Bajaj Finance me job karna ha mera qualification 12th complete ha
Seva mein shriman mahoday Bajaj finserv company sar main Jitendra jila badayun sar aapki company mein main kam karna chahta hun education kya hogi iske bare mein jankari dene ki kripa Karen aapki mahan kripa hogi 9410070539
Sir I want a job by your company. I have recently completed B.tech Agriculture Engineering
I want to get latest update regarding my new number has changed or not Because my old number was lost and I filled the new form to change my number last 13 days Back
Old number:9598174296
New number:7007301123
Mohit Sharma
Sir me bajaj finance me kam karna chahta hu
7004984876 call me please sir
Sir bajaj finance me job karne k liye kya karna hoga
Sir Bajaj finance me job Karne k liye Kya Karna hoga
Namber 8827840391
Job requirements
Job requirements
Maine 12th kits h + computer course bhi
Mujhe meri qualification ke hissab se job offer kare
Mujhe is company me job karana hai mera padhai hai 10th to 12th and computer course bhi mai commerce se padhai pura kiya hu
Sir mene B.sc Bio. Se ki he job mil jayegi kya sir Bajaj finance me
Sir Mujhe Bhi Bajaj Finserv Company Main Kaam Karna Hai Please Sir. I am 12th Completed. Please Sir Mujhe Kaam Ki Bahot Jarurat Hai ,Aur Maine Aapake Company Ka Bahot Naam Suna Hai . Please Sir Mujhe Kaam Ki Bahot Jarurat Hai.I am request for you
Sir mujhe bhi Bajaj finserv main kaam Krna he please sir I am 12 th complete please sir mujhe kaam ki bhut jrurt he aur mene apa ki company ka name bhut suna he to pleace sir mujhe job mil jayegi to meri preshani km ho jayegi
Sir hm graduate and post graduate bhi hai aur ccc bhi hai aur DCA bhi hai offer me job
i want to also recover agent
i want to also job my nmumnber is 8126060855
Mujhe bajaj company m job krne hh
Sir muje bajaj finance me job krna h reply kaise kro 12th pass pls urgent h
I am 12th pass i am Bajaj Finance 6 months work
Sir mane ba, completed ki h.
Job requirements.
30000
Sir mujhe Bajaj finance me job karna hai mujhe fusion microfinance pvt lmt me 6 month ka experience hai
Sir ji mujhe Bajaj finance me job karana hai
I want to work the marketing executive
Sir Mujhe Bhi Bajaj Finserv Company Main Kaam Karna Hai Please Sir. I am 12th + iti Completed. Please Sir Mujhe Kaam Ki Bahot Jarurat Hai ,Aur Maine Aapake Company Ka Bahot Naam Suna Hai . Please Sir Mujhe Kaam Ki Bahot Jarurat Hai.I am request for you
I want to Job in yr company so please contact me . I have been done MBA completed in 2014 . My mobile number is 9457460601 . I live in Bulandshahar UP.
I want to job in your company so please contact me my mobile no 8528664740. 7497009480
Personal loan department sales manager ke liye vaccancy pls contact me
Sir muje Bajaj finance me job krni h plez help me
sir mere ko bhi bajaj finance m job ki need h help me
Im interested me Bajaj finance jobs